Instagram से पैसे कैसे कमाए (8 आसान तरीके)

Photo of author
Updated:

इसी लेख में हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बात करेंगे? आजकल सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग होने लगा है, क्योंकि हर कोई नए-नए सोशल मीडिया में अलग-अलग अकाउंट बनाकर दुसरे लोगों से और अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया का काम तो लोगों तक जानकारी पहुंचाना तथा लोगों से बात करने के लिए होता है, परंतु जैसे-जैसे सोशल मीडिया लोगों तक पहुंच रहा है वैसे वैसे इसका इस्तेमाल करने का तरीका भी बदल रहा है।

लोग इसका उपयोग अपने विभिन्न कार्यों के लिए करने लगे हैं, यह कार्य जानकारी, लोगों से बात, Audio calling, video calling, brand का प्रचार, Marketing, विज्ञापन से पैसा कमाने का तरीका आदि के रूप में लोग उपयोग करने लगे. आज हम इन्हीं उपयोग में से किसी एक के बारे में आपको बताएंगे।

वहीँ जानेंगे की कैसे आप सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं. यहाँ इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाते हैं टॉपिक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।

इंस्टाग्राम क्या है?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो लोगों engage करके रखता है. इसमें आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है परंतु इसमें कुछ अलग सुविधाएं मिलती है. जिससे इसको अलग look देता है।

instagram se paise kaise kamaye hindi

यह एक एंड्राइड ऐप है जो लैपटॉप तथा आपके एंड्राइड मोबाइल में चलाया जा सकता है इसे आप प्ले स्टोर के माध्यम से बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसे 2010 में लांच किया था।

इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फेसबुक का भी follower बढ़ा सकते हैं यह आपको कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है जैसे फोटो वीडियो तथा अन्य ऑडियो क्लिप शेयरिंग का मौका देता है।

इंस्टाग्राम बहुत ही जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसमें रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं अभी तक इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुका है. आज हम इंस्टाग्राम हम आज आपको इंस्टाग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक समझाएं तथा इससे कैसे पैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में भी बताएं।

इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर अभी के समय में Reels बनाने के पैसे मिलते हैं। इसके साथ एक दूसरा तरीक़ा भी है, जिसमें अगर आपको पैसे कमाना है, तो आपको थर्ड-पार्टी का सहयोग लेना होगा. उनके मदद से आप पैसे कम सकते हो. आपको निचे इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगा।

अगर आपको कोई यह बता रहा है के आप इंस्टाग्राम से सीधे तरीको से पैसे कमा सकते है, तो वोह आपको झूट बोल रहा है. इंस्टाग्राम से लोग लाखो कम रहे है, पर उसके लिए आपको बहुत सारे चीजों को समझना होगा।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024

यहाँ इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे यह आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है. जिसके माध्यम से आप बड़े आसानी से पैसा कमा सकते हैं. अगर आपको जानना है के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, तो इसे जरुर पढ़े. आप निम्नलिखित तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जो इस प्रकार है,

#1. अपने Instagram Account को Professional Account

अब आप अपने इन्स्टग्रैम अकाउंट से भी पैसे बना सकते हैं उसे Professional Account में तब्दील कर। तो इसलिए एक पैसा कमाने वाला इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Normal Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा,

जब आप अपने Normal Instagram Account को Professional Account में बदलेंगे, तो आपको वहां पर आपको दो आप्शन देखेने को मिलेगा, जो इस प्रकार होता हैं |

  • Creator Account
    • Business Account

अब जैसा की आप दो आप्शन को देख पा रहे हैं, यह दोनों आप्शन आपको अपने नोर्मोल इन्स्ताग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch करने पर ही आता हैं। अब यहाँ पर अगर आपका कोई बिजनेस हैं तो आप Business Account वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे, ठीक वैसे ही अगर आप एक Creator हैं तो आप Creator Account वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे।

#2. किसी Brand को Sponsor करके

साथियों आज दुनियाभर में बहुत से ऐसे brand बन चुके हैं जो अपने brand का प्रचार प्रसार करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम है आप भी किसी ब्रांड का प्रचार प्रसार करके पैसा कमा सकते हैं. आपको इसके लिए किसी product का प्रचार करना होगा।

इंस्टाग्राम में कंपनी अपने brand का प्रचार करने के लिए कुछ व्यक्तियों को चुनते हैं, जिनके इंस्टाग्राम account में follower ज्यादा होते हैं. आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में उनके ब्रांड का फोटो अथवा वीडियो लोगों के साथ share करना होगा. जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं. यह पैसे आपके इंस्टाग्राम account के follower पर निर्भर करती है. जितने ज्यादा follower होगे उतने ज्यादा आपको पैसे दिए जाएंगे।

#3. Affiliate Marketing

यदि आप E commerce website से जुड़े हैं तो आप भी Affiliate marketing कर सकते हैं. आपको फ्लिपकार्ट अथवा अमेज़न जैसे बड़े E commerce website में अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके माध्यम से आपको product link तथा photo को अपने अकाउंट के माध्यम से promote करना होगा।

जैसे लोग आपके दिए गए link पर क्लिक करते हैं तो और उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसका कुछ commission आप को दिया जाता है. इस तरह से आप Affiliate marketing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं यह सुविधा इंस्टाग्राम में दी गई है।

#4. कोई Product Sell करके

आपकी खुद की कोई कंपनी अथवा आप कोई product बेचना चाहते हैं तो आप भी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको केवल प्रोडक्ट की फोटो तथा उसका प्राइस description में लिखकर अपलोड कर देना है ध्यान रहे आप प्रोडक्ट के बारे में पूरा details लिखें. इससे आपके follower को संतुष्टि मिलती है, और वह सोचते हैं कि यहां सही price में दिया जा रहा है।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए. जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को देखें और उसके बारे में जानकारी हासिल करके ही खरीदें आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि और मैसेज का reply आप जल्द से जल्द दें इसलिए आपको इंस्टाग्राम में ज्यादातर time active रहना होगा।

#5. Photos Sell करके

बहुत से लोगों को फोटोग्राफी का बहुत शौक होता है. लोग दूर-दूर तथा देश विदेश में घूम कर अपने उच्च कोटि के कैमरों के माध्यम से फोटो खींचते हैं और उनका एक कलेक्शन तैयार करते हैं. आप इन खींची गई बेहतरीन फोटो को अपने इंस्टाग्राम में डालकर पैसा कमा सकते हैं।

आपको केवल यह करना होगा कि इंस्टाग्राम में विज्ञापन के तौर पर अपने फोटो में watermark के साथ अपना contact number लिखकर उस फोटो को अपलोड कर दें. जिससे कि लोग यह सोचेंगे कि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है जिसके पास बहुत सारी फोटो का कलेक्शन रखा हुआ है वह अपने कंपनी तथा अन्य ब्रांड के लिए फोटो का उचित कार्य देकर आज से खरीद लेंगे इस तरह से आप फोटो भेज कर भी पैसा कमा सकते हैं।

#6. इंस्टाग्राम Account की Selling करके

यह सुविधा आपके लिए बेहद फायदेमंद है अगर आपके इंस्टाग्राम account में follower ज्यादा है तो आप अपना account sell कर सकते हैं और इस सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों नहीं होगी तो आपका अकाउंट कोई भी नहीं खरीदेगा ज्यादा follower तथा engagement होने के वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं इस तरह आप अपना इंस्टाग्राम account sell करके भी पैसा कमा सकते हैं।

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे इंस्टाग्राम account तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं इंस्टाग्राम आपको कई सारी opportunity देता है. जिसका आप फायदा उठा सकते हैं हमने आपको इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी दे दी है. आप इन माध्यमों का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं।

#7. अपने Product को बेच कर

यदि आप चाहें तो अपने ही किसी product को भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर promote करके पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी ebook को सेल कर रहे हैं तो आप उसे अपने इंस्टाग्राम पेज से promote करके Instamojo पर list करके पैसे कमा सकता हैं।

यह एक बहुत ही बढ़िया तकनीक है अपने प्रोडक्ट के साथ साथ अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए। वहीं इससे आपको प्रमोशन का खर्चा भी नहीं होगा, वहीं आप अपने प्रोडक्ट में अच्छा ख़ासा revenue कमा सकते हैं।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने प्रोडक्ट का नाम और description की copy writing अच्छे से करें ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा खरीदे।

#8. दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए

जब आपके पास इंस्टाग्राम में Follower की संख्या अच्छी होगी तो आप दुसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं।

आपने भी देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Popular Creator दुसरे के अकाउंट को Follow करने के लिए कहते हैं वे यह सब फ्री में नहीं करते हैं इसके बदले में वे अच्छी – खासी रकम वसूलते हैं. दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

#9. Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए

ऐसे बहुत से influencer आपको देखने को मिल जाएँगे जो की किसी specific ब्रांड के चीजों को ही अपने अकाउंट से प्रमोट करते हैं। ऐसा इसलिए क्यूँकि ये influencer उन ब्रांड के Brand Ambassador बनकर ऐसा करते हैं। इसके लिए उन्हें एक लम्बे समय तक अच्छा पैसा भी मिलता है।

ये चीज़ Sponsored Posting से काफ़ी ज़्यादा अलग है। क्यूँकि Sponsored Posting में आपको केवल एक या दो बार ही प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है, वहीं Brand Ambassador बनकर आपको ऐसे प्रमोशन बार बार करना होता है। इसमें आप दूसरे ब्रांड के चीजों को प्रमोट नहीं कर सकते हैं। अन्यथा आपको पेनल्टी भी देना पड़ सकता है।

इंस्टाग्राम के संस्थापक कौन हैं?

इंस्टाग्राम के Founder हैं Kevin Systrom. सन 2010 में Kevin Systrom जी ने इस कंपनी की स्थापना की थी. अप्रैल 2012 में Facebook ने नगद $ 1 Billion रूपए देकर इंस्टाग्राम को खरीद लिया था.

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?

मशहूर सेलेब्रिटी काइली जेनर इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाती है वह एक पोस्ट करने के लगभग 1266000 अमेरिकी डॉलर कमाती हैं. जो भारतीय रूपए में 9,42,51,421 रुपए होते है.

इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है?

Instagram अमेरिका की कंपनी है।

YouTube video

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Instagram Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख Instagram se paise kaise kamate hain पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (52)

  1. This article of yours is wonderful. We got a lot of information from reading this article. I will also share this article with my friends.

    Reply
  2. आज हम बात करेंगे “Google Ads Language Targeting Settings” की जो की आपके लिए जरूरी है अगर आप google ads को अच्छे से सीखना चाहते है। गूगल ads मे एक language settings होती है जो आपको मिलती है campaign लेवेल ऑप्शन setting के टाइम। तो आज हम यहाँ सीखने वाले है language setting क्या होती है और किस तरीके से हम language सेटिंग का उपयोग करते है google ads मे। जब हम कोई नया कैम्पेन बनाते है तो हमे language setting का ऑप्शन मिलता है।

    Reply
  3. मैं एक स्टूडेंट हूं और मैं पैसा कमाना चाहता हूं

    Reply
  4. हैलो Prabhanjan सर, में आपके ब्‍लाँँग का पाठक हूं आपकी हरेक पोस्‍ट बहुत ही ज्ञानवर्धक,उच्‍च स्‍तर की नॉलंज और कटेट वाली होती है, सर मंने भी एक ब्‍लाॅग बनाया है, कृप्‍या आपनी व्‍यवस्‍तता से समय निकालकर हमारे ब्‍लॉंग और पास्‍टो को वजि‍ट करें और अपने बहुमूल्‍य सुझाव दें ।

    Reply
  5. Excellent work must always be recognized and differentiated as such. High performers are intrinsically motivated by doing excellent work and producing something that impresses others. When that credit is not given, over time they will redirect their effort and contributions towards work that does meet that need for high achievement.

    Reply
  6. Sir aapka bahut bahut dhanyavad instagram se paisa kaise kamate hein ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir “keep it up”.

    Reply
  7. Ha chandan sir,
    Aapne bhut ache sai video mai btaya tha ki article kaise lekhe bilkul vese hi aarticle h but aap ek achi amp theme suggest kijiye

    Reply
  8. इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

    Reply
    • Gentleman, I have advise for you, If you want to sell your Instagram Account, then You should atleast have Engagement , Real and Active Followers moreover Niche is the real key factor so it’s better to contract to someone related to your same niche.

      Reply
  9. क्या हम एक यूट्यूब चैनल बनाकर ब्लॉग पर वीडियो शेयर कर सकते है।
    यूट्यूब के लिए अलग से id से बनाना होगा कि ब्लॉग वाले ही id से

    Reply
    • Aap ko dono jagah account banane honge ,chahe to aap ek hi name use kr skte hai.lekin apko video post krne ke liye dono jagah account hona jruri hota hai.

      आशा करता हूं ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। thanks

      Reply
  10. इस आर्टिकल से ये जानकारी मिली कि अपने affliation लिन्क को इंस्टाग्राम में लगाकर कुछ पैसे कमा सकते है ,
    बहुत अच्छा लगा इस आर्टिकल को पढ़कर ,सभी लोग जो इंस्टाग्राम में एक्टिव रहते है उनको इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए,लाभान्वित होना चाहिए।

    Reply
    • Ha Agar aap beginner ho to sikhne ke liye kar sakte ho uske baad Jab aapko lge ki aap Sikh gye ho to fir Domain Name aur hosting le sakte ho

      Reply
  11. धन्यवाद सर इस पोस्ट को शेयर करने के लिए। मैंने भी कुछ आर्टिकल लिखें है, कृपया अपनी कृपा दृष्टी बनाये रखें।

    Reply