iPhone 8, 8 Plus और iPhone X के बारे में पूरी जानकारी

क्या आपने हाल ही में ही release हुए iPhone 8 के बारे में सुना है? क्या आप जानते हैं की आखिर ये क्या है और क्यूँ ये अब इतनी सुर्ख़ियों में है ? आजकल जिसे देखो iPhone 8 की रट लगाये हुए है. बस इन्ही सभी सवालों का जवाब लेकर आज में आप लोगों के सामने यह article प्रस्तुत की है, जिसमें की मैं आपको iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X से सम्बंधित सारी जानकरी देने की कोशिश करूँगा. यदि आपको इसके बारे में पहले से ही पता है तब तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन मेरे ख्याल से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हें की iPhone 8 और दुसरे iPhones के बारे में कुछ भी जानकरी नहीं होगी.

वैसे मैं आपको बता दूँ की Apple प्रत्येक साल एक नया Product इसी समय में launch करता है. पिछले साल इसी समय में Apple ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus को launch किया था और इस साल भी उसने iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को launch किया. इसी कारण आज में आप लोगों की इन्ही नए iPhones के बारे में जानकरी प्रदान करने वाला हूँ जिसे आप किसी और को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं की आखिर ये iPhone 8 में ऐसा क्या नया है और ये इतना popular क्यूँ है.

iPhone 8 और iPhone 8 Plus में क्या अंतर है?

iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X

अगर में इनकी पहले वाले version यानि की iPhone 7 की बात करूँ तो ये उससे ज्यादा अलग नहीं है बस कुछ अलग और नए features इसमें add कर दिए गए हैं. वैसे अगर में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के भीतर अंतर बताऊँ तो दोनों में जो major difference है वो है इनकी size. इसके साथ iPhone 8 Plus में दो नए lens हैं जिनकी aperture हैं 1.8 और 2.8. इसके साथ इसमें ज्यादा sharper details मेह्जुद है और इसके साथ इसमें ज्यादा Lighting option भी हैं. और नए feature में Potrait Lighting की सुविधा भी है. इसमें आप Lighting के अन्य features को भी इस्तमाल कर सकते हैं.

Phone की Appearance

यहाँ पर मैंने आपको Phone के बाहरी appearance के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है जिससे आपको इसके बारे में अच्छे तरीके से पता चल सके. Appearance कुछ इसप्रकार हैं.

  • Glass दोनों तरफ front और back में मेह्जुद हैं
  • Aluminum band पुरे Phone को एक बढ़िया finish प्रदान कर रहा है
  • ये silver, space gray, and new gold finishes में उपलब्ध हैं
  • इस बनाने में aerospace-grade aluminum का इस्तमाल हुआ है
  • 7-layer color process glass की परत मेह्जुद है
  • 50% ज्यादा deeper strengthening layer मेह्जुद हैं (क्यूंकि glass ज्यादा durable होता है किसी SmartPhone नज़रिए से)
  • HD screen True Tone के साथ जो की Automatically adjusts करता है white balance ताकि वो अपने आसपास के light के साथ Match हो सके

iPhone के भीतरी features (Insides)

  • इसमें 4.7-inch 5.5 Retina HDR display
होता है जिसमें की True Tone tech और dual-domain pixels का इस्तमाल होता है ताकि better viewing at any angle और कोई भी Surrounding में ये चीज़ हो सके
  • Two performance cores जो की 25% faster काम करती हैं A10 Fusion की तुलना में
  • Four high-efficiency cores जो की 70% faster काम करती हैं A10 Fusion की तुलना में
  • Apple ने ऐसा GPU designed किया है जो की 30% faster काम करती हैं A10 Fusion की तुलना में
  • Faster image processor
  • Improved pixel processor
  • New stereo speakers जो की 25% louder हैं iPhone 7 की तुलना में और जो ज्यादा boast deeper bass प्रदान करता है
  • नयी iOS 11

इसके Camera के Features

  • 12MP camera
  • Deeper pixels
  • Now color filter
  • Optical Image Stabilization for greatly improved low light capture
  • 83% more light
  • Better color saturation
  • Wider and more dynamic range of color
  • Lower noise in your photos and videos
  • Improved portrait mode sharper foregrounds के लिए और more naturally blurred backgrounds
  • Newly-added Portrait Lighting effects
  • Optical zoom
  • Digital zoom (10x for photos, 6x for videos)

Video के नए features

  • Video encoder जिसमें की faster frame range
  • Better image and motion analysis
  • 1080p 240FPS support, जो की double frame rate प्रदान करती हैं previous devices की तुलना में

The Augmented Reality (AR)

  • Each phone custom-calibrated होती हैं
  • Immersive graphics up for 60FPS
  • Real-time lighting estimation on the ISP
  • A11 bionic chip for powering AR

The Wireless Charging

  • नए glass back अच्छा काम करते हैं wireless charging के साथ
  • इसमें Qi wireless standard का इस्तमाल होता है
  • Mophie और Belkin ने announce किया है की वो भी wireless chargers बनायेगें iPhone 8 के लिये

कितनी होगी इनकी कीमत

iPhone 8 :

  • 64GB
  • 256GB
  • $699 or Rs.64000

iPhone8 Plus:

  • 64GB
  • 256GB
  • $799 or Rs.75000 onwards

iPhone X के बारे में पूरी जानकारी

यहाँ पर मैं आप लोगों को iPhone X के बारे में कुछ ऐसी जानकारी देने वाला हूँ जिसके बारे में शायद आप पहले से न जानते हों क्यूंकि अफवाह में कोई सच्चाई नहीं होती. सुनने में तो आप iPhone X के rumours या अफवाह पहले ही सुन चुके होंगे लेकिन आज में आप लोगों को उन सारी Features के बारे में बताने वाला हूँ जो की नए iPhone X में फ़िलहाल मेह्जुद हैं.

1. New status bar

इस बार नए Status Bar के साथ Apple ने iPhone X को launch किया है. बायीं side की Status Bar में आप समय देख सकते हैं वहीँ दायीं side की Status Bar में आप Wi-Fi, cell signal, and battery life देख सकते हैं. इस नए design में status bar के लिए ज्यादा जगह न होने के कारण Apple ने एक नए Animation का सहारा लिया है जिसमें की आप different icons में switch कर सकते हैं.

2. एक नए design का Side button

इस बार iPhone X में Side button का भार बढ़ गया है क्यूंकि इस बार Home Button को design से पूरी तरह से निकाल दिया गया है. आप अभी Side Button को दबाकर और Hold करने से Siri को activate कर सकते हैं और उसे ही Double press करने से Apple Pay और Wallet को इस्तमाल कर सकते हैं. ये Features प्राय Apple Watch के जैसे ही है.

3. Face ID

यदि आपको Phone को unlock करना है तब आप Face ID का इस्तमाल कर सकते हैं जिसमें की आपको पहले अपने face या चेहरे को अच्छे तरीके से scan करा देना होगा जिससे की आपका Phone आपके चेहरे को अच्छी तरीके से पहचान ले और जब आप अपनी phone को unlock करना चाहें तो आपकी चेहरे को scan करके ये Phone को unlock करे. ये है नए Security Feature Face ID के बारे में पूरी जानकरी.

4. A11 chip और 3GB of RAM

इस बार iPhone X और iPhone 8 में A11 chip का इस्तमाल किया गया है और इसमें 3GB RAM भी install किया गया है जिससे की iPhone के performance में बढ़ोतरी होगी. माना की ये Android phone के तुलना में कुछ भी नहीं है लेकिन पहले के iPhone के तुलना में ये बहुत अच्छा कदम रहा है.

A11 chip की बात करूँ तो इसमें 4 + 2 core arrangement रहा है: जिसमें की four cores general use के लिए, और two low-power cores specific tasks के लिए और phone को lower-power state में भी काम करा सकता है. इससे Battery Life और भी ज्यादा चलेगी और Users को Battery के चक्कर में ज्यादा परेसान नहीं होना होगा.

5. नए Camera की details

जैस मैंने पहले भी कहा है की इन नए iPhones में आपको अच्छे Camera मिलने की उम्मीद है. और ये बात सही भी हुई. क्यूंकि अच्छे camera के साथ साथ अच्छे Features भी मिलें हैं जैस की Portrait Lighting जो की virtually lighting बदल सकती हैं.

इसके साथ बहुत ही enhanced video capture modes भी मेह्जुद है जैसे :

  • 1080p HD at 240 fps 480 MB with 1080p HD at 240 fps
  • 4K at 24 fps (Footer) 270 MB with 4K at 24 fps (film style) (HEVC Footer) 135 MB with 4K at 24 fps (film style)
  • 4K at 60 fps (Footer) 450 MB with 4K at 60 fps (higher resolution, smoother) (HEVC Footer) 400 MB with 4K at 60 fps (higher resolution, smoother)

6. Animoji

इस बार iPhone X में 3D face sensors की मदद से आप custom 3D animated emoji भी बना सकते हो जिसमें की आपके expression और emotions को capture किया जायेगा और जिसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हो emoji के format में. ये नया iOS 11 code उन “‘custom animated messages” को आपके Voice और facial expression की मदद से Animoji में तब्दील कर देगा.

7. New wallpapers

इस बार iPhone ने नए WallPapers को अपने Phone में जगह दिया है. ये Software update की खास feature ये है की ये प्रत्येक दिन आपकी WallPapers को बेहतरीन Pictures से update करेगा.

iPhone X का Release date

अब आप सोच रहे होंगे की iPhone X आखिर कब तक market में उपलब्ध होगा. तो में आपको बता दूँ की ये बाकि iPhone की तुलना में थोड़ी देर बाद उपलब्ध किया जायेगा. इसके Pre Order 27 October से सुरु हो जायेंगे और इसके Offical release 3 November पर होना तय किया गया है.

iPhone X price या कीमत कितनी रखी गयी है

जैस की पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था की ये सस्ती नहीं रहेगी उसी तरह इसकी कीमत $999 या Rs.89000/- रखा गया है 64GB Model के लिए. वहीँ 256GB Model के लिए Rs.10000 के करीब कीमत तय किया गया है.

किन किन Colors में उपलब्ध होंगी ?

ये मुख्यत तिन रंगों में उपलब्ध होंगी वो हैं Silver, space gray, और sharp gold finish!

तो ये थी Apple की नयी पेशकश iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के बारे में पूरी जानकारी, उनमें क्या नए features आये हैं और उसके सम्बंधित सारी जानकारी. मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को iPhone 8 क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को iPhone 8 के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख iPhone 8 क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”

आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (7)

  1. Yr apple ko ab xiaomi bhi takkar dera hai…..agr mjhe mi mix or iPhone 8 me se kisi ek chunna ho to defiantly mai xiaomi mi mix ko chununga….

    Reply
    • Hello Rawat ji, aapne bilkul sahi kaha hai kyunki Apple ke phones kewal brand ke liye jyada rates mein bikti hain.

      Reply
  2. #help_adsense_hosted_account
    kya hosted :- “youtube” account ko website se bina verify ki ham apne webiste per ad laga sakte hai hosted account me kya hosted account ko verify bina kare adunit bana kar lagegne to show hogi ad.??

    Reply