Jio SpaceFiber क्या है, जो देगा Satellite से हर घर तक Internet सेवा

इस वर्ष के IMC (Indian Mobile Congress 2023) event पर Jio ने अपनी एक नयी Service Jio Space Fiber को लॉंच करी है। लेकिन बहुत ही कम लोगों को मालूम है Jio SpaceFiber क्या है के बारे में। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम JioSpaceFiber Technology से जुड़ी सभी छोटी बड़ी चीजों के बारे में जानेंगे।

वैसे आपके जानकारी के लिए बता दूँ की ये technology का मूल लक्ष्य है भारत के सबसे अंधरूनी इलाक़ों तक Internet की सेवा पहुँचानी है, जो की अक्सर काफ़ी ज़्यादा पिछड़ा हुआ है। Jio SpaceFiber इस्तमाल करती है satellite-based gigabit fiber technology की, जिससे ये बड़ी ही आसानी से सबसे निर्जन इलाक़ों तक भी Internet की सेवा पहुँचाने में सक्षम है।

वहीं Jio ये भी प्लान कर रहा है की यह नयी service को देश भर में सभी जगहों तक पहुँचाया जा सके वो भी काफ़ी सुलभ मूल्य में। अब चलिए गौर करते हैं की कैसे हमारा देश इस नयी Jio Space Fiber technology से लाभान्वित होगा। Jio Space Fiber की पूरी जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा। तो फिर चलिए शुरू करते हैं।

Jio Space Fiber क्या है?

Jio SpaceFiber एक ऐसी satellite-based broadband internet service है जिसके मदद से भारत के पिछड़े और अंधरुनी इलाक़ों तक आसानी से Internet पहुँचाया जा सकता है। Jio SpaceFiber को ख़ास तोर से design किया गया है जिससे की ये high-speed internet access प्रदान कर सके भारत के remote और वंचित क्षेत्र तक जहां पर की fiber optic या wireless networks का access नहीं है।

Jio SpaceFiber Kya hai

ये इस्तमाल करता है है low-earth orbit (LEO) satellites की Fleet को जिससे की ये Users को internet connectivity deliver कर सके। कुछ महीने पहले ही, Jio ने अपनी Jio AirFiber wireless broadband service launch की थी जो की अभी के समय में केवल कुछ cities में ही उपलब्ध है।

Jio SpaceFiber अभी के समय में लगभग 1 Gbps तक की Speed प्रदान करने वाला है, जो की काफ़ी बेहतर और faster है traditional internet services की तुलना में। वहीं इसमें काफ़ी कम latency होने की उम्मीद है, जो की महत्वपूर्ण है real-time performance के लिए जैसे की Video Conferencing।

Jio SpaceFiber की Service उपलब्ध होगी दोनों residential और commercial users के लिए वहीं इसकी कीमत अन्य इंटरनेट सेवाओं की तुलना में काफी कम होने वाली है।

YouTube video
ServiceJio SpaceFiber
TechnologyMedium earth orbit (MEO) satellite technology.
Speed up to 1 Gbps
Launched ByJio and SES (at IMC 2023)
CompetitorStarlink (Elon Musk)
CostNA
Available Gir, Gujarat
Korba, Chhattisgarh
Nabarangpur, Odisha
Jorhat, Assam
Prime Target450 million Indians (Remote Location)

Jio SpaceFiber के Key Features क्या हैं?

चलिए जानते हैं की Jio SpaceFiber के Key Features क्या क्या हैं…

High speeds

इसकी Speed up to 1 Gbps की होने वाली है, जो की काफ़ी तेज है दूसरे traditional satellite internet services को देखा जाए तब।

Low Latency

इसमें काफ़ी कम latency होने वाली है, जो की काफ़ी ज़रूरी होती है online gaming और दूसरे applications के लिए जिसमें की real-time performance की ज़रूरत होती है।

Wide Coverage

Jio SpaceFiber क़रीब क़रीब सभी भारतवासीयों तक पहुँचाया जाएगा, यहाँ तक कि दूर दराज के इलकाओं तक भी जहां तक की अभी भी fiber optic या wireless networks की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Competitive Pricing

Jio SpaceFiber की Pricing को काफ़ी ज़्यादा competitive रखा जाने की उम्मीद है। इससे लोगों को इसे ख़रीदने में दिक़्क़त नहीं होने वाली है।

ये सब देखने और जानने के बाद ऐसा मालूम होता है की Jio Space Fiber एक बड़ा बदलाव लाने के तैयारी में है जिससे की पूरे भारत में internet access घर घर तक पहुँचाया जा सके।

Jio SpaceFiber Service कहाँ पर उपलब्ध है?

अभी के समय में ये सेवा अपने शुरूवाती दौर से गुजर रहा है, लेकिन इसके वाबजुद भी इसे भारत के कुछ बहुत ही remote locations में beta testing के रूप से test किया जा रहा है।

ये beta testing अभी इन चार इलाक़ों में testing phase में है।

  • Gir, Gujarat
  • Korba, Chhattisgarh
  • Nabarangpur, Odisha
  • Jorhat, Assam

Jio SpaceFiber की कीमत क्या हो सकती है?

Jio SpaceFiber की कीमत को लेकर आधिकारिक तोर पर Jio ने कुछ घोषणा नहीं करी है। वैसे इसे काफ़ी ज़्यादा Competitive रखने की उम्मीद है, जो की महजुदा Internet Service Providers की तुलना में काफ़ी कम रहने वाली है।

कंपनी ने इस बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है कि यह सेवा जनता के लिए कब उपलब्ध होगी। वहीं कंपनी ने कीमत के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी। हालाँकि, ब्रांड का दावा है कि User किफायती कीमत पर इंटरनेट कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। क्यूँकि इस सेवा का लाभ मुख्य रूप से गाँव के लोगों तक पहुँचाना है।

Jio SpaceFiber Vs Starlink

ऐसा लगता है की Jio Space Fiber, Elon Musk की Starlink जैसे global players से काफ़ी ज़्यादा प्रेरित होते हुए दिखायी पड़ते हैं। जहां पूरे दुनियभर में Starlink ने global coverage के लिए अपने satellite internet को लोकप्रिय किया है, वहीं भारत में Reliance Jio भी उसी concept को भारत में अमल में लाने की कोशिश करता हुआ नज़र आ रहा है।

भारत में मुझे लगता है Jio SpaceFiber को टक्कर देने में Starlink काफ़ी पीछे होने वाला है। क्यूँकि Jio की पहले ही इस मार्केट में पकड़ उसे एक extra advantage देने वाला है मूल्य निर्धारण करने में। वहीं सरकार की पसंद में Jio भी सबसे आगे हैं।

Jio SpaceFiber का मूल्य क्या रखा गया है?

अभी तक Jio SpaceFiber का मूल्य निर्धारित नहीं किया गया है आधिकारिक तौर पर।

Jio SpaceFiber Service को भारत में कहाँ लॉंच किया गया है?

Jio SpaceFiber Service को भारत में एक Testing के तोर पर चार जगहों। में लॉंच किया गया है Gir (Gujarat), Korba (Chhattisgarh), Nabarangpur (Odisha), Jorhat (Assam)।

Jio SpaceFiber के लिए किस प्रकार की Satellites का इस्तमाल किया गया है?

Jio SpaceFiber के लिए low-earth orbit (LEO) satellites का इस्तमाल किया गया है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको Jio SpaceFiber क्या है के बारे में पूरा ज्ञान मिल गया होगा। जब से Jio SpaceFiber की खबर आयी है तब से मानो पूरे हिंदुस्तान में Digital Seva को लेकर काफ़ी जागरूकता नज़र आयी है। Jio SpaceFiber के साथ Jio ने पहले की services, जैसे की JioFiber और JioAirFiber पर एक ओर सेवा से Internet सेवा में क्रांति लाती हुई नज़र आ रही है।

इसके आने से जो लोग अभी तक भी Internet सेवा प्राप्त करने से वंचित थे व इसका खूब लाभ उठा सकते हैं। वहीं Jio Space Fiber रूरल और remote areas में भी इंटरनेट की पहुँच को enhance कर रहा है। इससे भारत में डिजिटल अधिकार की दिशा में एक नई सोच का आरंभ हो रहा है।

यदि अभी भी आपके मन में Jio SpaceFiber की जानकारी को लेकर कुछ संदेह है तब आप हमें नीचे comment लिखकर अपने सवाल पूछ सकते हैं।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment