JioMart Pre-Registration ऑनलाइन कैसे करे और पायें Rs.3,000 का लाभ

रिलायंस की कंपनी जिओ मार्ट ने अब पूरी तरह से enter कर चूका है online grocery market में. Reliance की sub-brand Jio ने आखिर में अपनी बहुप्रतीक्षित project को launch कर ही दिया जिसमें वो बड़े e-commerce और online grocery brands जैसे की Amazon, Flipkart, Big Basket, Grofers और दुसरे के साथ compete करने वाले हैं. August 2019 में, मुकेश अम्बानी जी ने अपने इस platform के बारे में बताया हुआ था और आखिर में ये JioMart के रूप में हमारे सामने हैं.

वैसे शुरुवाती दौर में यह केवल एक online grocery platform ही हैं लेकिन Jio आगे चलकर इस platform को extend करने वाला है जिससे की आप इस platform का इस्तमाल कर ज्यादा से ज्यादा चीज़ें खरीद सकते हैं यहाँ से. JioMart की tagline दी गयी है “Desh Ki Nayi Dukaan”. यह platform असल में आधारित हैं O20 (Online-to-Offline) business model के ऊपर.

अब तक तो आपको ये पता चल ही गया होगा की आखिर ये Jio Mart क्या है? चलिए अब जानते हैं की JioMart Pre Register कैसे करे? वहीँ साथ में हम ये भी जानेंगे की कैसे आप इसमें JioMart Pre-registration कर Rs.3,000 की savings कर सकते हैं. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

जिओ मार्ट प्री रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

jiomart pre register kaise kare hindi

यदि आप भी जानना चाहते हैं की JioMart Pre-Registration कैसे करे, तब आपको यहाँ पर बताई गयी steps को ठीक ढंग से पालन करना होगा.

1. सबसे पहले आपको जाना होगा JioMart Official Site.

2. आपको आपको वहां पर सभी जरुरी details को भरना होता है.

3. याद रखें की आपको सठिक ढंग से सभी correct details को भरना होता है क्यूंकि आपको OTP भी verify करना पड़ता है.

4. सभी प्रकार के details को भर लेने के बाद, वहीँ OTP को verify कर लेने के बाद आपका registration complete हो जाता है.

5. ऐसे में आपको एक confirmation message प्राप्त होता है.

JioMart के प्रमुख लाभ क्या हैं?

चलिए अब जानते हैं जिओ मार्ट के प्रमुख Benefits क्या है.

1. इसमें आपको देखने और चुनने को मिलेगा 50,000+ grocery products वो भी एक ही platform में.

2. इसमें आपको Free home delivery की सुविधा प्रदान की जाती है.

3. वहीँ कोई भी minimum order value नहीं होती है इसमें.

4. साथ में इसमें आप Rs.3,000 की savings कर सकते हैं.

5. इसमें आपको किसी भी प्रकार का सवाल नहीं पूछा जाता है return policy के अनुसार.

6. वहीँ आपको Express delivery की सुविधा प्रदान की जाती है.

7. वहीँ इसमें आप online या offline mode में खरीदारी कर सकते हैं.

JioMart App कहाँ से डाउनलोड करे Registration करने के लिए?

आप चाहें तो JioMart App registration आसानी से कर सकते हैं. लेकीन यदि आप download करना चाहते हैं JioMart app वो भी Android या iOS प्लेटफार्म के लिए तब ऐसे में आपको आपको wait करना होगा इसके लिए.

ऐसा इसलिए, क्यूंकि JioMart की application अभी के समय में available नहीं है Playstore या Apple Store में लेकिन ये काफी जल्द ही available हो जायेगा Playstore और Apple Store में.

JioMart Registration कर Rs.3000 कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

JioMart registration process काफी ज्यादा आसान है, आपको बस जाना होगा JioMart site पर जहाँ पर की जाकर आपको अपनी सभी details को भरना होगा जिसमें शामिल हैं First & Last Name, Pin Code, Mobile Number, और E-mail ID.

एक बार आपने सभी details को fill कर दिया तब आपको generate करना होगा OTP जो की आपके द्वारा भर्ती की गयी mobile number पर ही आएगी और फिर आपको verify करना होगा OTP.

अब Finally, आपको मिलेगी एक confirmation message वो भी अपने screen पर. इस तरह से अगर आप JioMart Pre Registration करें तब आपको Rs.3,000 की benefits भी प्राप्त होगी आपके JioMart Account में launch के दौरान.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जिओ मार्ट प्री रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को देश की नई दुकान के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post जिओ मार्ट डाउनलोड कैसे करे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (7)

  1. सर मुझे अपने एरिया में जिओमार्ट खोलना है आप हमारी मदद करें कुछ कैसे हो सकता है

    Reply
  2. Nice work done Prabhanjan, I am very glad to see you people working hard actually i have seen interview of Chandan Sahoo also so i request you to kindly provide your contact details, I would like to meet you people personally and want to talk to you directly.
    With Regards,
    S Dijenn,
    ASSAM

    Reply