Meter Recharge Kaise Kare Online / App 2024

Photo of author
Updated:

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर आता है की Smart Meter Ka Recharge Kaise Kare? चूँकि Online इसकी जानकारी उतनी ज़्यादा उपलब्ध नहीं है इसलिए लोगों तक सही जानकारी नहीं पहुँच पाती है। सरकार द्वारा ग्राहकों और बिजली विभाग के बीच में पारदर्शिता लाने के लिए इन Smart Meter की व्यवस्था चालू की गयी है।

ख़ास तोर से बिहार के राज्य में इसे प्रायः सभी घरों में लगाया जा रहा है। वहीं वर्ष 2025 के अंत तक इस smart prepaid meter को लगभग सभी घरों में Install करवा दिया जाएगा। लेकिन अभी भी लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है की कैसे वो इन Meter को Recharge करें?

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम इन Electric Smart Meter को Recharge करने के तरीक़े के बारे में जानेंगे। साथ में दोनों Apps या Website के ज़रिए कैसे घर बैठे आप ये कर सकते हैं उस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं।

पोस्ट का विषय Bihar Smart Meter Recharge Online
बिल भरने का प्रकारOnline (App & Website)
Smart Meter लाने का उद्देश्य क्या है?बिहार बिजली Prepaid Smart Meter योजना का यही उद्देश्य है कि राज्यों में जो भी बिजली की चोरी हो रही है उसे रोका जा सके।
संक्षिप्त जानकारी Bihar Smart Meter Recharge Online कैसे भर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

Smart Prepaid Meter Online Recharge करने का तरीक़ा?

Smart Prepaid Meter को Online Recharge करने का दो तरीक़ा है।

Meter Recharge Kaise Kare
  1. पहला है App के ज़रिए जिसका नाम है “Bihar Sugam Smart Meter
  2. दूसरा है website के ज़रिए

आगे हम दोनों ही तरीक़ों के बारे में जानेंगे।

Bihar Bijli Smart Meter Recharge Kaise Kare

वैसे अगर आप App के ज़रिए Meter Recharge करना चाहते हैं तब आपको पहले Google Play Store से इस App को download करना होगा।

इस App की link आपको नीचे में देखने को मिल जाएगी।

App NameLink
Bihar Sugam Smart MeterGoogle Playstore

Step #1: App को Install करें

आपको ऊपर दिए गए link से इस App को अपने Phone में Install कर लेना है। एक बार installation पूर्ण हो जाए फिर आपको उस App पर log in करना है जिसके लिए आपको अपना consumer number और registered mobile number enter करना है वो भी सही जगहों पर।

Step #2: Dashboard Open करें

एक बार आप App पर login हो जाएँ फिर आपको उसके Dashboard को Open करना है। आपको यहाँ पर Top पर अपना available balance दिखायी पड़ेगा और side by side एक recharge button भी दिखायी पड़ेगा। चूँकि आप इस App को पहली बार खोल रहे हो इसलिए आपको ये Balance negative या null भी दिखायी पड़ सकता है।

Step #3: Recharge Option का चुनाव करें

अब आपके आपको recharge button पर click करना है। इससे आप एक नए page पर redirect हो जाएँगे, वहाँ पर आपको recharge amount को भरना है। वहीं आपके सामने काफ़ी सारे Recharge Option भी दिखायी पड़ेंगे। अपने सुविधा के अनुसार आप उनमें से एक को चुन सकते हैं।

Step #4: Payment पूर्ण करें

आगे आपको अपना Payment पूर्ण कर देना है। इसके बाद आगे आपको एक ओर विकल्प भी दिखायी पड़ेगा इस page में जिसका नाम होगा “Recharge History”, इसके माध्यम से आप check कर सकते हैं सभी different recharges जिन्हें की आपने आपने account से किया है।

Bihar Prepaid Meter Recharge Kaise Kare

आप चाहें तो Website के माध्यम से भी Smart Prepaid Meter Recharge कर सकते हैं।

Step #1: Account Create करें

Recharge प्रक्रिया को शुरू करने से पहले, आपको अपने लिए एक account create करना होता है। एक बार आपने उस ऊपर वाले link को click किया फिर आपको account create करने के लिए register button पर जाना होगा।

उस Register button को click करने के बाद, सामने आपके एक portal open हो जाएगा आगे की registration को शुरू करने के लिए। यहाँ पर आपको fill करना होगा अपना consumer number, mobile number, और email address।

Step #2: Login करें

एक बात का ख़ास ख़्याल रखें को आपको उसी registered mobile number का इस्तमाल करना होगा जिसका इस्तमाल आपने अपने Electric Connection लेते वक्त किया था electricity department में।

अब जब सभी चीजें आपने भर दी है फिर आप अपने Account में Login कर सकते हो।

Step #3: Payment पूर्ण करें

अब Login कर लेने के बाद आपको सामने Dashboard में pending amount दिखायी पड़ रही होगी। इसे आपको pay now पर click कर के पूर्ण करनी होती है। इससे payment successfull होने के बाद ही आपका payment पूर्ण माना जाएगा।

तो ये थी वो दो ऐसे तरीक़े जिनका उपयोग कर आप अपने smart prepaid meter online recharge करवा सकते हैं। अगर आपको कोई दूसरा तरीक़ा भी पता है तब आप हमें नीचे comment में इसका सुझाव दे सकते हैं।

Bijli Smart Meter Recharge Kaise Kare?

इसके लिए मैंने आपको ऊपर प्रोसेस समझा दी है आप उसे फॉलो करे।

क्या नए स्मार्ट बिजली मीटर में UPI से रिचार्ज कर सकते है?

जी हाँ, आप नए स्मार्ट बिजली मीटर में UPI से रिचार्ज कर सकते है।

आज क्या सीखने को मिला?

उम्मीद है कि आप सभी पाठकों को Bihar Bijli Smart Meter Recharge Online के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने में मैं समर्थ हो पाया हूँ। यदि आपको यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को आप ज़रूर से follow कर सकते हैं। वहीं किसी दूसरे टॉपिक पर यदि आपको जानकारी चाहिए तब नीचे आप हमें वो बता सकते हैं।

Leave a Comment