म्यूचुअल फंड क्या है – पूरी जानकारी हिन्दी में

Photo of author
By: Gnyana
Updated:

Mutual Fund क्या है? म्यूचुअल फंड एक ऐसी कम्पनी होती है जो की अलग अलग लोगों से पैसे इक्कठा करती है, जिसे वो stocks, bonds और दूसरे फ़ायनैन्शल assets में निवेश करती है। उस कम्पनी की इन सभी मिलित holdings (stocks, bonds और दूसरे assets) को उस कम्पनी की portfolio कहा जाता है। प्रत्येक म्यूचूअल फंड को एक asset मैनेजर देख रेख करता है।

म्यूचुअल फंड से पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है। इसमें निवेश करने के लिए आपके पास हज़ारों रुपये हो ये जरुरी नहीं, बल्कि आप मात्र 500 रुपये हर महीने की दर से भी इसमें निवेश कर सकते है।

आज की इस पोस्ट से हम जानेंगे की आखिरकर ये म्यूचुअल फंड का अर्थ क्या है हिंदी में और कैसे इसमें हम safely निवेश कैसे कर सकते हैं?

म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है – What is Mutual Fund in Hindi

म्युचुअल फंड (Mutual Fund) विभिन्न निवेशकों से पैसे एकत्र करके एक फंड में निवेश करने का एक तरीका होता है। इस फंड की तदारेख एक फंड मैनेजर के द्वारा की जाती है, जो की विभिन्न निवेशकों से इकट्ठा किए गए पैसे को Bond, Share Market में निवेश करता है। निवेशक को उसके पैसे के लिए यूनिट आवंटित कर दिए जाते हैं।

इस यूनिट को NAV कहा जाता है।  

Mutual Fund Kya Hai in Hindi

म्यूचुअल फंड में निवेशक निवेश की लागत और लाभ को साझा करते हैं। निवेशक तय करता है कि वे कितना जोखिम उठाना चाहते हैं, और उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि निवेश कितना अच्छा प्रदर्शन करता है।

म्यूचुअल फंड को निष्क्रिय या सक्रिय रूप से प्रबंधित किया जा सकता है। एक सक्रिय प्रबंधित फंड से रिटर्न अधिक होता है, लेकिन इसमें उन निवेशकों के लिए अधिक जोखिम भी होता है जो उस विकल्प को चुनते हैं।

आसान शब्दों में कहें तो Mutual Funds बहुत सारे लोगों के पैसे से बना हुआ फण्ड होता है. जिसमे लगाया गया पैसे अलग अलग जगहों पर निवेश करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और कोशिश की जाती है की निवेशक को उसकी रकम से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दिया जाए। उम्मीद है के आप म्यूचुअल फंड क्या है हिंदी में समझ गए होंगें।

पेशेवर फंड मैनेजर कौन होता है?

Fund को प्रबंधित करने का काम एक पेशेवर व्यक्ति द्वारा किया जाता है जिसको पेशेवर फंड मैनेजर (Professional Fund Manager) कहा जाता है।

Proffesional fund manager का काम म्यूचुअल फंड की देख रेख करना व फण्ड के पैसे को सही जगह पर लगा कर अधिक मुनाफा कराना होता है। अगर आसान शब्दों में कहें तो इसका काम लोगो के लगाये गए पैसो को मुनाफे में बदलना होता है।

म्यूचुअल फंड में SEBI की क्या भूमिका होती है?

चलिए म्यूचुअल फंड में SEBI की भूमिका के बारे में जानते हैं। Mutual Funds SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के अंतर्गत पंजीकृत हैं जो कि भारत में बाजार को नियंत्रित करता है।

निवेशकों के पैसो को बाजार में सुरक्षित रखने का काम SEBI के द्वारा किया जाता है. SEBI द्वारा सुनिश्चित किया जाता है की कहीं कोई कंपनी लोगों के साथ धोखा तो नहीं कर रही।

Mutual Funds भारत में बहुत लंबे समय से मौजूद है पर आज भी लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. शुरूआती समय में लोगों की धारणा थी की Mutual Funds केवल अमीर वर्ग के लिए है।

पर ऐसा बिलकुल नहीं है और आज के समय में ये धारणा बदलती हुयी नजर आ रही है. लोगों का रुझान Mutual Funds की तरफ बढ़ा है. आज के समय में Mutual Funds केवल अमीर वर्ग के लिए नहीं है।

बल्कि कोई भी व्यक्ति मात्र 500 ₹ हर महीने की दर से Mutual Funds में निवेश कर सकता है. Mutual Funds में निवेश की न्यूनतम राशि 500 रुपये है।

अगर आपको म्यूचुअल फंड की प्राथमिक जानकारी चाहिए, तो इसे जरुर पढ़ें।

म्यूचुअल फंड का इतिहास

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारत सरकार की पहल पर भारत पर यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) के गठन के साथ भारत में म्यूचुअल फंड उद्योग 1963 में शुरू हुआ था।

इसका मुख्य उद्देश्य था छोटे निवेशकों को आकर्षित करना और उन्हें निवेश तथा बाजार से सम्बंधित विषयों से अवगत कराना।

UTI का गठन संसद के एक अधिनियम के तहत 1963 में किया गया था. इसकी स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा की गयी थी. और शुरूआती समय में इसने RBI के अंतर्गत काम किया।

1978 में UTI को RBI से अलग कर दिया गया. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) को आरबीआई के स्थान पर विनियामक (Regulatory) और प्रशासनिक नियंत्रण (Administrative control) का अधिकार मिला. और UTI ने इसके अंतर्गत काम करना शुरू किया ।

भारत में Mutual Funds के विकाश को कई चरणों में बांटा जा सकता है. जैसे की पहला चरण 1964 से 1987 तक का था जिसमे UTI के पास 6700Cr ₹ का fund आ चूका था।

इसके बाद 1987 से दूसरा चरण शुरू होता है इसमें public sector फण्ड की entry शुरू हुयी. इस समय में बहुत सारे बैंको को Mutual Funds बनाने का मौका मिला।

SBI ने पहला NONUTI mutual fund बनाया. दूसरा चरण 1993 में खत्म हुआ पर दूसरा चरण के खत्म होते होते AUM यानी की Assets under management ₹6700Cr से कहीं ज्यादा बढ़कर ₹47004CR हो गया. इस चरण में निवेशकों के मध्य म्यूचुअल फंड में काफी उत्साह देखने को मिला।

तीसरा चरण 1993 से शुरू हुआ जो की 2003 तक चला. इस चरण में private sector funds को मंजूरी मिली. इसी चरण में निवेशकों को Mutual Funds के ज्यादा विकल्प मिले . इस चरण का अंत 2003 में हुआ।

चौथा चरण 2003 से शुरू हुआ जो अब तक चल रहा है. 2003 में UTI को दो अलग चरणों में बाँट दिया गया. पहला SUUTI और दूसरा UTI mutual fund जो की SEBI MF के नियमो के अनुसार काम करते थे. 2009 की आर्थिक मंदी का असर पूरी दुनिया पर पढ़ा।

भारत में भी निवेशकों का काफी नुकसान हुआ. इससे लोगों का भरोसा म्यूच्यूअल फंड्स से थोडा सा कम हुआ. पर धीरे धीरे ही सही यह उद्योग वापस पटरी पर आने लगा. 2016 में AUM ₹15.63 trillion हो चूका था. जो की अब तक का सबसे ज्यादा था।

निवेशकों की संख्या लगभग 5 CR के ऊपर हो चुकी है और हर महीने लाखों नए निवेशक जुड़ रहे है. यह चरण म्यूच्यूअल फंड्स के लिए सुनेहरा साबित हुआ है।

म्यूचुअल फंड के प्रकार

म्यूच्यूअल फंड्स कई प्रकार के होते है. इनको हम 2 श्रेणियों में बांट सकते है. पहला संरचना के आधार पर म्यूचुअल फंड के प्रकार और दूसरा asset के आधार पर Mutual Funds के प्रकार।

A) संरचना के आधार पर Mutual Funds के प्रकार

  • Open Ended Mutual Fund
  • Close Ended Mutual Fund
  • Interval Funds

यह निवेशकों को पूर्व–निर्धारित अंतराल (Interval) पर funds का कारोबार करने की अनुमति प्रदान करता है. तथा उस निर्धारित अवधि पर funds की trading की जा सकती है।

ये तो बात हुयी संरचना के आधार पर Mutual Funds के प्रकार की, अब हम बात करेंगे की asset के आधार पर Mutual Funds कितने प्रकार ले होते है।

B) एसेट के आधार पर म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार

  • Debt Funds
  • Liquid Mutual Funds
  • Equity Funds
  • Money Market Funds
  • Balanced Mutual Funds

इस प्रकार के फंड निवेशकों को जहाँ एक ओर तो आय में स्थिरता देते हैं दूसरी ओर आय वृद्धि को भी गति प्रदान करते है।

इन फंड्स के अलावा भी कई तरह के फंड्स होते है पर मुख्य रूप से और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाये जाने वाले फंड्स यही है।

म्युचुअल फंड सही है या गलत?

म्युचुअल फंड सही या ग़लत सीधे तरीक़े से कह पाना आसान नहीं है। क्यूँकि सभी चीजों के दो पहलू होते हैं, लेकिन हाँ म्युचुअल फंड के पक्ष में ज़्यादा अच्छे मत है लोगों के। वहीं आपको जब भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की बारी आएगी तब वहाँ पर आपको ये समझना होगा आप उतना ही पैसा निवेश करें जितनी आपकी क्षमता हो।

साथ में हमेशा खुद की रीसर्च करें किसी भी म्यूचूअल फंड में निवेश करने से पहले। किसी के बहकावे में आकार निवेश न करें।

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करे?

वैसे तो Market में आपको ऐसे कई सारे Android App मिल जायेंगे जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से Mutual Fund में invest कर सकते हैं. उनमें कुछ ख़ास हैं जैसे की Groww, MyCams, InvesTap, KTrack Mobile App, IPRUTouch App इत्यादि।

YouTube video

वहीँ मेरी सलाह माने तो आप Groww Mutual Fund App का इस्तमाल कर सकते हैं. क्यूंकि मैं बहुत समय से इस app का इस्तमाल कर रहा हूँ और मुझे अभी तक भी कोई दिक्कत नहीं हुई है।

क्या आप Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं?

यदि आप Mutual Funds में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Groww” पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Mutual Fund Account खोल उसमें अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। निचे इसकी link दी गयी है।

Groww Account

इस link के जरिये आपको पहले Groww App में sign up करना होगा अगर आपके पास पहले से account नहीं है तब. वहीँ एक बार आपने account बना दिया तब आप आसानी से इस app के माध्यम से Mutual Fund में पैसे invest कर सकते हैं।

सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है?

चलिए अब जानते हैं की, अभी के समय की वो 5 बेहतरीन Mutual Fund कौन कौन सी है जिसमें आप निवेश सकते हैं।

  • एक्सिस ब्‍लूचिप फंड (Axis Bluechip Fund)
  • मिराए एसेट Midcap फंड (Mirae Asset Midcap Fund)
  • पराग पारेख लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड (Parag Pareikh Long Term Equity Fund)
  • कोटक स्‍टैंडर्ड मल्‍टीकैप फंड (Kotak Standard Multicap Fund)
  • एक्सिस मिडकैप फंड (Axis Midcap Fund)

म्यूचुअल फंड के फायदे

वैसे तो Mutual Funds के कई फायेदे हैं लेकिन जो महत्वपूर्ण फायेदे हैं उसके बारे में में आज में आप लोगों को पूरी जानकारी देने ही कोशिस करूँगा।

1. Professional Management

आपके द्वारा म्यूच्यूअल फंड्स में लगाया गया पैसा म्यूच्यूअल फंड्स विशेषज्ञों द्वारा उनके अनुभव और उनके हुनर के साथ manage किया जाता है।

2. Diversification (विविधता)

सुरक्षित निवेश का मूल मंत्र है की अपने पैसे को एक जगह न लगा कर बहुत सारी जगहों पर बाँट दो और कई सारी जगहों पर निवेश करो. हर mutual फण्ड पैसे को अलग अलग जगहों पर निवेश करता है।

3. Variety (विकल्प)

Mutual Funds में आज हर तरह के व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ है. ज्यादा रिटर्न्स की चाहा रखने वालो के लिए ज्यादा रिटर्न्स वाले, अधिकतम सुरक्षित निवेश की इच्छा रखने वालो के लिए अधिकतम सुरक्षित फंड्स से लेकर हर तरह के फंड्स मौजूद है।

4. Convenience (सुविधा)

आप बड़ी ही सरलता से Mutual Funds में निवेश कर सकते है. उतनी ही सरलता से आप फंड्स से पैसे निकाल भी सकते है. निवेश करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जो की आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों या कहीं पर से भी भर सकते है।

5. Affordable (सस्ता)

बड़ी कंपनियों के शेयर की कीमत काफी ज्यादा होती है. बहुत बार आप उन कंपनियों में पैसा लगाना चाहते है पर आपका बजट कम होने की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते. जबकि Mutual Funds में बहुत सारे लोगों का पैसा एक साथ होता है तो आपके पैसे से बड़ी कंपनियों में निवेश किया जाता है।

6. Tax Benefits

जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए टैक्स देना पढता है. पर Mutual Funds में आपको टैक्स पर छूट मिलती है।

Mutual Funds में निवेश करने से पहले सारे दस्तावेज और फंड्स से जुडी सारी जानकारी एकत्रित कर ले. किसी भी नुक्सान के आप स्वयं ज़िम्मेदार होंगे।

म्यूचुअल फंड का अर्थ क्या है?

म्यूचुअल फंड स्टॉक, बॉन्ड और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश हैं जो सार्वजनिक एक्सचेंजों पर व्यापार करते हैं। एक म्यूचुअल फंड इन प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए निवेशकों के पैसे को एक साथ रखता है।

म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है?

म्यूचुअल फंड कई निवेशकों के पैसे को एक साथ जमा करके और उस जमा धन का उपयोग प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए करते हैं।

आज आप ने क्या सीखा?

हमने अपनी इस पोस्ट के जरिये आपको म्यूचुअल फंड क्या है (Mutual Fund in Hindi) की जानकारी हिंदी में प्रदान करने की कोशिश की है।

हम आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट पसदं आई होगी तो इसे अभी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी से जुडी कोई भी समस्या है या जानकारी चाहते है तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें जिससे हम आपकी समय में मदद करने की कोशिश कर सकते हैं।

Leave a Comment

Comments (64)

  1. Sir.
    Mera name: Suraj kumar, hai or mai
    B.com, kar raha hu or mai mutule fund mai 500rup. Har mahine 5year.tak invest karna chahta hu 5year pure hone par mughe return kitna milega sir
    Or kya mera invest paisa kabhi dubega to nahi n sir :Ripley to the massage sir:

    Reply
  2. Mutual funds mein investment karna chahata
    Hun esme ekhte ek amount kar sakte h ya
    Kist per kar sakte h aur konsi skim mein fayada jada h

    Reply
  3. Sir Mera name Naresh h m Mathura (UP) se hu or m 32 saal ka hu or sir m mutaul funds me invest karna cahata hu me keval 500 rupe montaly invest karsakta hu 10 saal me waapas Lena caha ta hu or me cahata hu ki 10 saal baad me 50 lakh Lena cahata hu sir muje btao ki me mutual funds me ke invest karu please sir Ripley me must ya call please sir my mobile no. 8791983115

    Reply
  4. Sir mai anil jaiswal, sir mai matual fund me paise jama kar raha hu agar to mere paise fir vapas lene honge to kya aur kaise milenge, agar 5 saal ke liye karu invest to,
    aur sir suppoes 500 rs. mahina jama karu to 5 saal baad kitna return mil sakta hai,

    Reply
  5. Sir Kya mutual fund me nibesh kiye huye rakam gayab to nahi honge na sir?Jo invest kiye huye rakam!!!!,labh na hone par bhi aapna invest Kiya hua rakam wapas to milega na sir?

    Reply
    • ji milenge, wo gayab nahi honge. maine khud ismein kafi invest kiya hua hai. sahi mutual fund mein hi invest karen.

      Reply
  6. Sir ji mera name jabbar singh h meri age 44h mujhe10saal baad 30lakh ki jarurat padegi me konsa fund lu or kitana p.m invest hoga sir ples. Reply me

    Reply
  7. sir mera question y hai ki main first time groww app s invest kr rha hu kya jb main reedem krunga amount to mujhe demat account ki jrurt pdegi ki nhi ki direct mere account main rs. aa jayega ?

    Reply
  8. Sir Mera name imran he me raajstha she hu or me 19 saal ka hu or sir me mutaul funds me invest karna cahata hu me keval 500 rupe montaly invest karsakta hu 10 saal me waapas Lena caha ta hu or me cahata hu ki 10 saal baad me 50 lakh Lena cahata hu sir muje btao ki me mutual funds me ke invest karu please sir Ripley ya coll please sir my mobile no. 7742752512

    Reply
    • सर मैं 1साल के लिए मासिक 5000रूपाए जमा करने पर मुझे कितना मिलेगा

      Reply
  9. श्रीमान जी
    मैंने आपका लेख पढ़ा यह अच्छा है। एक छोटा सा सवाल क्या मैं कुछ अच्छी राशि का निवेश म्यूच्यूअल फण्ड में करता हूं और फिर मैं पोस्ट ऑफिस एमआईएस जैसी मासिक राशि प्राप्त कर सकता हूं। अगर है तो कृपया बताये की किस्मे और ये सुविधा बैंक में है या नहीं

    Reply
  10. Sir Hum Kis Trake sa mutual fund ko choose ush k liya hum kya dekhn chaiye , kis sector k compnay ko kaisa choose kare company k choose kare samay kya dekhna chaiye job hum logo k liya best ho

    Reply
  11. Sir I’m Mahendra Singh from jaipur. I want to invest in Mutual fund one time invest is Rs 50000/- sir pl tell me about best returns in mutual fund sip for forthcoming 5 years.
    A nd sir pl advice me that
    I have completed my rd in post office this month what can I do withdrawal or continue
    My Rd is 3600 per month
    I think that Rd maturity amount withdrawal and invest in MF
    Pl suggest me sir

    Reply
    • Mahendra, you have taken a right decision in investing in mutual fund. But we don’t promote any mutual funds here so you can do your own research. Again you can cross check with various website and read the reviews Also take into account the performances.

      Reply
    • Hello sir,

      SAINIK FINANCIAL SERVICES is providing mutual funds investment services. To get better advies for your investments feel free to Call/ Whatsapp us on 8889501881.

      Regards
      NAVDEEP SINGH
      (SAINIK FINANCIAL SERVICES)

      Reply
  12. Es विषय के संदर्भ me etani saral aur etani achi जानकारी pradaan करने के liye aapaka bahut bahut DHANYAWAD….

    Reply
  13. Sir m matual fund me offline nivesh karna chahta hu kya m lagbag Rs 5000 ki sip 20 to 30 years ke liye chalana chahta hu Acha sa plan btaye jo muje ache return de ske

    Reply
    • Hello Vinod ji, aap free mein mutual fund 3rd party se le sakte hain, lekin kuch company jyada transactions ya badi transaction ke liye charge karti hain. isliye pehle unke website me jakar check kar lein. ek best website hai Groww. ye free mein service deta hai. आज से आप लोगों को प्रतिदिन एक नया article पढने को मिलेगा. ये वाकई आपके Knowledge को बढ़ाने में मददगार साबित होगा. Article पढने के लिए धन्यवाद् और अच्छा लगे तो share जरुर करें.

      Reply
      • Sir main mf invest krna chahta hu. But iski jaankari adhik nhi h. Vaise to aapka article pda h Or muze thoda bahut samjh aaya fir bhi mera yah sawal h ki mf m montly invest kr monthly nikal skte h ya nhi, Or yadi esa nhi kr skte to yearly kam se kam kitne saal tk mf m invest kre, muze aasa h ki aap muze santoshjanak uttar denge, dhanyavaad sir ji

        Reply
  14. आपने अच्छी पोस्य लिखी है, और mutual fund को सही से समझाया भी है.
    मेने भी एक पोस्ट इसी topic पर लिखी है. Have a Look.

    Reply
  15. Hlo sir mai Tarun Lucknow s ho. Sir mai ek student ho Aor Mujhe mutual fund m invest krna hh. Pr Mujhe y nhi samjh m Bilkul nhi a Rha ki isme kaese invest kiya Jaye. Please Sir..

    Reply
  16. Hallo sir , mai patna men rhta houn aur mai mutule fund ke SIP men par month 1000 , 5 years ke liye jma karna chata houn .keln mujhe ye nhi pata hai ki aapke dobara bataye gye plane men se kisme invest karoun ki mujhe adhik se adhik munafa ho aur risk bhi na ho .aur ye fund kiske madhem se chalta hai aur apne najdik men kisse sampak karoun ki mera mutul fund SIP khul jaye.. Thanks sir.
    N

    Reply
    • Hello Nitish ji, aap pehle best SIP ke bare mein khud research karen. Phir unmein se ek achha sa plan choose karen unke past records ke performance ko dekhkar. ek baat jan lijiye ki Mutual Funds mein SIP ek long term investment hai. aap jitna jyada samay ke liye invest karenge aapko utna achha return milega. Mutual Fund mein do tarah ke plan hote hain Regular Plan aur ek Direct plan. Regular mein aapko broker ko commission dena padta hai wahin direct mein aapko commission dena nahi padta kyunki aap direct fund manager se deal karte hain. Regular ke liye aap broker se sampark karna padata hai wahin Direct ke liye aap online apply kar sakte hain. eg maine Kotak Select Focus Fund – Direct Plan – Growth mein ek SIP chalu kiya hai wo bhi online dwara. iske wisay mein aap youtube mein video dekh sakte hain.

      Reply
  17. Sir Kya mutual fund me nibesh kiye huye rakam gayab to nahi honge na sir?Jo invest kiye huye rakam!!!!,labh na hone par bhi aapna invest Kiya hua rakam wapas to milega na sir?

    Reply
    • Hello Ajit ji, Mutual Funds ke rakam kabhi bhi gayab nahi honge. iske liye aapko sahi aur jani suni company mein hi invest karna hoga. Mere hisab se aapko Direct funds mein invest karni chahiye, na ki regular plan mein. aisa karne se aapko broker ko paise dene nahi padte hain, yahan par aap directly fund house se sampark karte hain. Aaj kal to aap online bhi Mutual Fund mein invest kar sakte hain, iske liye aapke paas Pancard, Online Banking ki suvidha honi chahiye. Meri manen to apne amount ko SIP (Systematic Investment Plan) se hi bharen, isse aapko lambe samay ke liye achha return milega.

      Reply