Netflix क्या है और डाउनलोड कैसे करे?

क्या आप जानते हैं की ये Netflix क्या है? क्यूँ नेटफ्लिक्स की चर्चा आज के समय में इतने जोरो सोरों से है भारत में। ये बात शायद जानकर आपको आश्चर्य होगा की प्रतिवर्ष ज्यादा से ज्यादा भारतीय अपने Cable Connection को हटाकर ऐसे Online Streaming Connection लगा रहे हैं जो की उन्हें उनके हिसाब से Movies, Series, Television Episodes इत्यादि का विकल्प प्रदान करें। ऐसे में नेटफ्लिक्स ऐसी service प्रदान करने में सबसे आगे हैं।

जब से भारत में नेटफ्लिक्स को launch किया गया है, तब से लेकर मानो लोग इसके दीवाने बन गए हैं। इसका कारण शायद ये है की Netflix जितनी कीमत में बढ़िया से बढ़िया चीज़ें अपने Services में प्रदान कर रहा है वो शायद दुसरे कोई streaming service भारत में प्रदान नहीं कर रही है।

वहीँ ऐसे बहुत से चीज़ें हैं नेटफ्लिक्स मीनिंग इन हिंदी के बारे में जिनके विषय में जानना बहुत ही जरुरी है जैसे की Netflix के नए Plans कौन कौन से हैं, Netflix की service या connection कैसे लें इत्यादि। इन सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आज का यह article नेटफ्लिक्स क्या है इन हिंदी पूरी तरह से पढना होगा। तप फिर चलिए शुरू करते हैं।

नेटफ्लिक्स क्या है – What is Netflix in Hindi

Netflix एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा है। यह अपने ग्राहकों को ऐसी सेवा प्रदान करती है जिससे की वो काफी बड़ी variety की award-winning TV shows, movies, documentaries Serials इत्यादि अपने Mobile Devices, Computer, Laptop या अपने Smart TV में देख सकते हैं।

Netflix Kya Hai in Hindi

वहीँ नेटफ्लिक्स से आप चाहें तो enjoy कर सकते हैं unlimited ad-free viewing वो भी उन्हें इतने बड़े Online Database से।

यहाँ Netflix इतनी ज्यादा Movies, Documentaries, TV Shows, Serials को release करती रहती है की आपको हमेशा इसमें कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है। वहीँ प्रत्येक महीने बहुत से TV shows और movies को भी शामिल किया जाता रहता है जिससे की वो Customers को कभी बोर होने के लिए नहीं देते हैं।

नेटफ्लिक्स का इतिहास

यदि हम नेटफ्लिक्स की इतिहास के बारे में जानें तब, नेटफ्लिक्स की शुरुवात सन 1997 August में की गयी थी वो भी दो serial entrepreneurs Marc Randolph और Reed Hastings के द्वारा।

यह company सबसे पहले शुरू हुआ था Scotts Valley, California में और वहीँ ये बाद में दुनिया की सबसे बड़ी internet entertainment platform बन चुकी है।

जब Netflix की शुरुवात की गयी थी, तब Netflix purely एक website-based movie rental service ही था जो की लोगों को (यानि की अपने customers) को DVDs online किराये में दिया करता था।

Users उस समय अपने लिए DVD order किया करते थे जिन्हें की Post के द्वारा वो प्रदान किया जाता था। जब वो DVD देखना ख़त्म करते तब उन्हें वापस से उसे Post के द्वारा Netflix को भेजना पड़ता था।

आज के समय में पुरे दुनियाभर में 200 million से ज्यादा paid subscribers हैं Netflix के। वो भी करीब 190 से भी ज्यादा देशों के। वहीँ ये Netflix Service में आपको एक wide range की TV series, documentaries, और feature films देखने को मिलेंगी वो भी काफी ज्यादा अलग अलग genres और languages में।

नेटफ्लिक्स डाउनलोड कैसे करे?

यहाँ पर आज हम ये जानेंगे की Netflix कैसे आप Download कर सकते हैं? वैसे लोगों को ज्यादा दिक्कत इसी चीज़ में होती है की कैसे वो इसे अपने Mobile Phone में download कर सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं की कैसे आप Netflix Download कर सकते हैं अपने SmartPhone या Mobile पर, वहीँ डाउनलोड के बाद कैसे इसका इस्तमाल करें।

1। Download करें App

यदि आप चाहें तो अपने Mobile Os के हिसाब से Netflix download कर सकते हैं। जैसे की यदि आपकी Android Phone है तब आप Playstore से download कर सकते हैं। वहीँ यदि आपकी iOS है तब आप AppStore से download कर सकते हैं।

2। Install करें App

एक बार आपने Netflix App को download कर लिया तब आप इसे जरुर से Install कर लें अपने device पर।

3। Netflix App Open कर आप इस्तमाल करें

एक बार आपके फ़ोन में आपने Netflix App इनस्टॉल कर लिया तब आप चाहें तो इसे खोलकर Netflix App का इस्तमाल कर सकते हैं।

नेटफ्लिक्स कैसे यूज़ करे?

YouTube video

Netflix Services का इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें Netflix Account बनना होगा। वहीँ आप इसमें free अकाउंट बनाकर Netflix का आनंद एक महीने के लिए कर स्टे हैं। अब चलिए जानते हैं की कैसे अप Netflix का इस्तमाल करें।

इसमें आप अपने लिए सही Category का चुनाव कर Film, Movies, Series का मज़ा उठा सकते हैं।

1. Home

Netflix App को open करते हिन् आपको इसमें Home Page दिखाई पड़ेगा। वहीँ आप चाहें तो Home पर Click कर भी Home Page में भी जा सकते हैं। वहीँ इस Home Page पर आपको Recent, Popular, और बहुत सी अलग अलग category के हिसाब से फिल्म या टीवी प्रोग्राम की लिस्ट देखने को मिल जाएगी।

2. Series

यहाँ पर आपको सभी मेह्जुदा Series की list दिखाई पड़ेगी। वहीँ आपके देश के हिसाब से आप इसमें series का selection कर सकते हैं। वहीँ जिस भी सीरीज को आप देखना चाहे उस पर क्लिक कर प्ले कर सकते है। सच में ये बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।

3. Film

इस section में आप हिंदी, इंग्लिश, या अन्य दी गयी भाषा में या हॉलीवुड, बॉलीवुड के आलावा भी बहुत से सम्बंधित Category के काफी सारी रिलेटेड फिल्म देख सकते है।

4. Recently Add

यदि आपको हर दिन कुछ नया देखना पसदं हैं तब ऐसे में आप ऐसा कर सकते हैं। वहीँ Netflix में एक feature ऐसा भी है जिसमें आपको Recently Add किये गए नया प्रोग्राम या फिल्म को देखने को मिलता है। ध्यान दें की हमेशा आपको Netflix में कुछ नया जरुर से देखने को मिलता है उसे आप Recently Add पर जाकर देख सकते है।

5. MY List

यदि आपको कोई series पसदं हैं या कोई फिल्म की प्रतीक्षा आप कर रहे हैं तब उन्हें आप My List में add कर सकते हैं।

यदि आप किसी प्रोग्राम या फिल्म को Add करना चाहे तो आपको फिल्म के पोस्टर में Mouse का Cursor ले जाना होगा इसके बाद आपको यहाँ पर एक Poster Highlight Show होगा, वहीँ आपको Right Side कुछ Button दिखाई पड़ेंगे जिसमे Voice, Like, Dislike और एक Plus का Button भी Show होगा।

यदि आपको कोई video या series को इस लिस्ट में add करना हो तब आपको Plus Button पर क्लिक करना होगा, और आपकी विडियो My List में Add हो जाएगी अपने आप ही।

6. Search

यहाँ Netflix के app में आपको सर्च का बटन भी मिलता है जिसमे आप अपने मन पसदं फिल्म या प्रोग्राम को आसानी से खोज सकते हैं और उन्हें play कर देख भी सकते हैं।

7. Manage Account, Profile, and Logout

बाकि Apps के तरह ही आपको इसमें भी अपने Netflix Account, Profile को Manage या अपने अकाउंट को Sign Out करना चाहते है तो ऐसे में यहाँ Right Side Down Arrow Show होगा जिस पर click करने पर आपके सामने इनकी सभी Setting आ जाती है।

Netflix App इस्तमाल करने पर ये कितनी Data का इस्तमाल करती है?

बहुत से लोगों को लगता है की वो Netflix का इस्तमाल इसलिए नहीं कर सकते हैं क्यूंकि Netflix में काफी ज्यादा data का इस्तमाल होता है। वहीँ आपको में बता देना चाहता हूँ की ये निर्भर करता है आप किस प्रकार की Mobile या device क इस्तमाल करते हैं और सतह में आप किसी प्रकार की Internet Plans का इस्तमाल करते हैं। वहीँ आप data consumption को adjust भी कर सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं की असल में Netflix कितनी Data क इस्तमाल करती हैं, ये निर्भर करता है की आपकी Video की resolution (विडियो क्वालिटी) कितनी है :

1. Low

Basic video quality करीब 0.3 GB data per hour इस्तमाल करती है।

2. Medium

Standard video quality करीब 0.7 GB data per hour इस्तमाल करती है।

3. High

Best video quality करीब 3 GB की data per hour इस्तमाल करती है HD के लिए और 7 GB की data per hour Ultra HD के लिए।

4. Automatic

Quality को निर्धारित की जाती है आपके connection के हिसाब से।

5. Unlimited

इसमें आपको सबसे highest quality की video देखने को मिलती है जितनी की आपके device में शो हो सकता है।

Netflix Plans in Hindi

अब चलिए जानते हैं की Netflix भारतीय Customers के लिए कौन कौन से Plans प्रदान करती है। इनमें से आप अपने हिसाब से कोई भी plan का चुनाव कर सकते हैं जो की आपके लिए सही हो। वहीँ आप जब चाहें उन्हें Upgrade या Downgrade भी कर सकते हैं कभी भी किसी भी समय में।

FeaturesMobileBasicStandardPremium
Monthly Price199499649799
HD AvailableNoNoYesYes
Ultra HD AvailableNoNoNoYes
अपने Mobile Phone और Tablet में देखेंYesYesYesYes
अपने Laptop और TV में देखेंNoYesYesYes
Screens की संख्या जिनमें आप एक समय में देख सकते हैं1124
Unlimited Movies और TV ShowsYesYesYesYes
कभी भी Cancel करेंYesYesYesYes

नेटफ्लिक्स के फायदे

अब चलिए जानते हैं की Netflix के क्या फायेदे हैं, यानि यूँ कहें की Netflix के advantages in hindi

1. Netflix पर आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी फिल्म, टीवी प्रोग्राम या कोई TV Show कभी भी और किसी भी समय देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी समय का इंतजार नहीं करना पड़ता है। बस उस film को search करो और फिर आप उसे देख सकते हैं।

2. यदि आप Netflix को पहले आजमाना चाहते हैं तब इसके लिए Netflix Users को शुरू में 30 दिन का Free Trial प्रदान करता है, जिसके लिए आपको एक भी रूपए नहीं देना होता है। वहीँ यदि आप उनके service से खुश हैं तब आपको इनके paid plans लेने पड़ेंगे।

3. Netflix पर आपको काफी सारे अलग अलग Plans देखने को मिलते हैं जिसमें शामिल हैं बेसिक, मोबाइल स्टैंडर, और प्रीमियम प्लान इत्यादि। इनमें से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं अपने जरुरत के हिसाब से। वहीँ आप इन plans को Upgrade या Downgrade भी कर सकते हैं।

4. यदि आपको Movies HD Quality में देखना पसदं है तब आप Netflic में HD या Ultra HD में भी इन्हें देख सकते हैं।

5. यदि आपको Mobile में movies देखना पसदं है तब आप इन्हें Mobile Only Plans को ले सकते हैं जो की काफी सस्ते होते हैं।

6. नेटफ्लिक्स आपको एक साथ 2 या 4 स्क्रीन प्ले करने की सुविधा भी देता है, और इसके लिए आपको स्टैंडर या प्रीमियम प्लान खरीदना होगा।

7. Netflix पर आपको Movies या Series देखते समय आपको एक भी ads देखने को नहीं मिलेंगे जिससे की आप Original content का मज़ा ले सकते हैं। साथ में इससे आपको समय की बचत भी होती है।

8. Netflix में Movies देखने पूरी तरह से legal है इसलिए आपको बार बार नए movies के लिए फालतू के Apps डाउनलोड नहीं करने पड़ते हैं जिससे की आप काफी सारे illegal app से बचते हैं और साथ में आपके sytem को कोई Virus, Worms या Malware आने की संभावना नहीं होती है।

9. नेटफ्लिक्स पर आप हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, वहीँ आप दुनिया भर के किसी भी shows, movies का फायेदा उठा सकते हैं। इसके अलावा Netflix खुद भी काफी सारी Movies और Series release करता रहता है। वहीँ इन सभी की recommendation आपको Movies के नीचे दिखाई पड़ती है, वो भी आपके choices के movies के अनुसार।

10. Netflix में भारतीय ग्राहकों के लिए Hindi में Movies और Series भी देखने को मिलती है।

नेटफ्लिक्स के मालिक कौन है?

नेटफ्लिक्स के मालिक Reed Hastings और Marc Randolph है और इसकी शुरुआत 29 अगस्त 1997 में हुई थी यह अमेरिका की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है. NetFlix कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है यह टीवी सीरियल और मूवी देखने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। इसकी पिछले साल की कमाई करीब 2500 डॉलर थी।

नेटफ्लिक्स की शुरुवात किसने की थी?

Netflix की शुरुवात August 1997 में दो serial entrepreneurs Marc Randolph और Reed Hastings के द्वारा की गयी थी.

क्यूँ नेटफ्लिक्स को Netflix कहा जाता है?

आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके मन में ये सवाल जरुर से आया होगा की आखिर Netflix का नाम Neflix क्यों रखा गया है। वैसे आपको में ये बता देना चाहता हूँ की Netflix असल में combination होता है “Net” (जो की एक common इस्तमाल किया जाने वाला abbreviation है internet का” और “Flix” (जो की एक common abbreviation है “flicks” का जिसका मतलब होता है फिल्म, वहीँ इसे एक slang के तोर पर भी इस्तमाल किया जाता है एक movie या film के लिए).

नेटफ्लिक्स किस देश की कंपनी है?

यह अमेरिका की फिल्म और विडियो प्रोडक्शन कंपनी है जो अमेरिका के अलावा भी कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.

नेटफ्लिक्स का CEO कौन है?

NetFlix के सीईओ Ted Sarandos है जो 16 जुलाई 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है। इससे पहले सितम्बर 1998 से Reed Hastings इस पद का कार्य संभाल रहे थे.

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख नेटफ्लिक्स क्या है (What is Netflix in Hindi) जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को नेटफ्लिक्स मीनिंग इन हिंदी के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post नेटफ्लिक्स क्या है इन हिंदी और इसका account कैसे बनायें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (15)

  1. Sahoo ji agar mere mobile me phone pay,goggle pay es tarah ke mere pass koi bhe app na ho to fir me Netflix ka istemal kaise karu plz battaye ‍♂️

    Reply
    • Girdhar ji aap Netflix app to install kar sakte hain lekin uske subscription lene ke liye aapko kuch UPI apps ko install karna padega. warna yadi koi dost ka ID Password aapke paas ho tab aap kewal login karke bhi film series dekh sakte hain.

      Reply
  2. Netflix अपनी लिखी स्टोरी को कैसे पब्लिस करें
    क्या करना होगा
    कैसे करना होगा
    सिरीयल
    फिल्म
    स्क्रिपट
    शायरी
    गज़ल
    गाने

    Reply
  3. पढ़कर काफी कुछ समझ आया है मुझे श्रीमान जी कृपया बताएं की नेटफ्लेक्स इन हिंदी कोई अलग से ऐप है या नेटफ्लिक्स को ही इन हिंदी समझा जाए अर्थात नेटफ्लिक्स डाउनलोड करना ही नेटफ्लिक्स इन हिंदी होगा। उत्तर की प्रतीक्षा
    ।।

    Reply
  4. very useful knowledge provide us but Hypothesis and it’s simple and scale par bhi information hindi main provide kijiye. Thank you

    Reply
  5. Bahut hi aaxi trah se samajh aa gaya ki Netflix Kya hai. Mujhe aur site pe iske bareme janneki koi jaruri nahi. thanks dost bahut hi aaxa article….. Isi tarah naya naya technical article late rahena ….

    Reply
    • ji jarur pradeep ji. aapko koun se article padhne hain hame comment mein likhkar puch sakte hain. Thanks for reading.

      Reply
  6. नमस्कार श्रीमान,
    मैं काफी समय से आपकी वेबसाइट देख रहा हूँ। इसमें काफी अच्छी जानकारियों का समावेश है। इन्ही से प्रेरणा लेकर आखिरकार मैने अपनी एक YOUTUBE VIDEO DOWNLOADER वेबसाइट बना ली है। कृपया इस पर मुझे अपना फीडबैक दें तथा किसी तरह के सुधार का परामर्श दें। धन्यवाद!

    Reply
  7. बहुत ही साधारण तरीके से यह उम्दा जानकारी तारिफेकाबिल है

    Reply