क्या आप जानते हैं की कृत्रिम बुद्धिमत्ता या आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) क्या है? जब से computers का आविष्कार हुआ है तब से इंसानों ने इसका इस्तमाल काफी बढ़ा दिया है। वो इन्हें अपने सारे काम करने में लगा देते हैं जिससे हमें उनपर ज्यादा depend होना पड़ता है।
इससे उनकी dependancy का exponential growth हुआ है। मनुष्यों ने इन मशीनों की capability को काफी हद तक बढ़ा दिया है जैसे की उनकी speed, उनका size और उनकी कार्य करने की क्ष्य्मता जिससे की ये हमारे काम बहुत ही कम समय में कर सकें जिससे की हमारे समय की बचत होगी।
आपने भी शायद ये लक्ष्य किया होगा की आजकल जिसे देखो Artificial Intelligence की बस तारीफ किये जा रहा है। यदि आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तब आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आज में आप लोगों को Artificial Intelligence क्या है और ये इतना जरुरी क्यूँ है के बारे में पूरी जानकरी देने जा रहा हूँ। जिससे की आपके मन में उठ रहे सारे सवालों के जवाब इस article के समाप्त होने तक आपको मिल जायेंगे।
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्या है – What is Artificial Intelligence in Hindi
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या AI एक प्रकार की बौद्धिक क्षमता होती है जिसे की बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई होती है। इसे आप एक सिस्टम का कृत्रिम दिमाग़ भी समझ सकते हैं।
AI का full form है Artificial Intelligence या हिंदी में इसका अर्थ है कृत्रिम होशियारी या कृत्रिम दिमाग। ये एक ऐसा simulation है जिससे की मशीनों को इंसानी intelligence दिया जाता है या यूँ कहे तो उनके दिमाग को इतना उन्नत किया जाता है की वो इंसानों के तरह सोच सके और काम कर सके।
ये खासकर computer system में ही किया जाता है। इस प्रक्रिया में मुख्यत तीन processes शामिल है और वो हैं पहला learning (जिसमें मशीनों के दिमाग में information डाला जाता है और उन्हें कुछ rules भी सिखाये जाते हैं जिससे की वो उन rules का पालन करके किसी दिए हुए कार्य को पूरा करे), दूसरा है Resoning (इसके अंतर्गत मशीनों को ये instruct किया जाता है की वो उन बनाये गए rules का पालन करके results के तरफ अग्रसर हो जिससे की उन्हें approximate या definite conclusion हासिल हो) और तीसरा है Self-Correction।
अगर हम AI की particular application की बात करें तो इसमें expert system, speech recognition और machine vision शामिल हैं।
AI या Artificial Intelligence को कुछ इस प्रकार से बनाया गया है की वो इंसानों के तरह ही सोच सके, कैसे इंसानी दिमाग किसी भी problem को पहले सीखती है, फिर उसे process करती है, decide करती है की क्या करना उचित होगा और finally उसे कैसे solve करते उसके बारे में सोचती है।
उसी प्रकार की artificial intelligence में भी मशीनों को भी इंसानी दिमाग की सारी विसेश्तायें दी गयी हैं जिससे वो बेहतर काम कर सके।
- Voice Recognition System क्या है और कैसे काम करता है
- BS4 और BS6 Engine में क्या अंतर है
- Android Operating System क्या है
Artificial Intelligence के बारे में सबसे पहले John McCarthy ने ही दुनिया को बताया। वो एक American Computer Scientist थे, जिन्होंने सबसे पहले इस technology के बारे में सन 1956 में the Dartmouth Conference में बताया।
आज ये एक पेड़ की तरह बहुत ही बड़ा हो गया है और सारी robotics process automation से actual robotics तक सभी चीज़ें इसके अंतर्गत आती हैं। विगत कुछ वर्षों में इसने बहुत publicity gain कर ली है क्यूंकि इसमें big data की technology भी शामिल हो चुकी है और इसकी दिनबदिन बढती हुई speed, size और variety of data business से बहुत से companies इस technology को अपनाना चाहते हैं।
अगर में AI की बात करूँ तो इसकी मदद से raw data में pattern को identify करना काफी आसान हो गया है वहीँ इंसानों द्वारा बहुत गलतियाँ होती हैं, इससे companies को कम समय में अपने data के ऊपर ज्यादा insight प्राप्त होती है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार
AI के प्रकार की बात करे तो यह बहुत प्रकार के होते है। निचे आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ मुख्य प्रकार के बारे में बताया गया है।
Rule-based AI
ये AI नियम-आधारित व्यवस्था (Rule Based System) के आधार पर काम करता है जो हम इसे सिखाते हैं। ये सिस्टम कुछ खास नियमों को फॉलो करता है जैसे कि अगर एक के साथ B है, तो हमें C को चुनना चाहिए। Rule-based AI, काफी बेसिक लेवल का होता है और इसका प्रयोग एक सीमित वातावरण के लिए किया जाता है।
Machine Learning (ML)
ये AI एल्गोरिदम को सिखाता है कि कैसे डेटा के आधार पर निर्णय लेने हैं। मशीन लर्निंग में, कंप्यूटर एल्गोरिदम को डेटा दिया जाता है जिसे अपने आप से सीखना होता है। मशीन लर्निंग का प्रयोग काफी जगों पर किया जाता है जैसे कि सर्च इंजन, इमेज रिकग्निशन, स्पीच रिकग्निशन, और कस्टमर सर्विस में।
Deep Learning
डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग का एक एडवांस लेवल है। ये AI एल्गोरिद्म को सिखाता है कि कैसे एक कॉन्सेप्ट्स के पदानुक्रम का निर्माण करें, जिससे मशीन लर्निंग से भी बेहतर परिणाम मिले। इसके लिए, डीप न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह से, डीप लर्निंग का प्रयोग इमेज रिकग्निशन, स्पीच रिकग्निशन, और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में किया जाता है।
Natural Language Processing (NLP)
एनएलपी का उपयोग मशीनों को मानव भाषा समझने और उसपर काम करने की शक्ति देने के लिए किया जाता है। इसके लिए, मशीन को व्याकरण, शब्दार्थ, और व्यावहारिकता की समझ होनी चाहिए। एनएलपी का प्रयोग चैटबॉट्स, ग्राहक सेवा, और भाषा अनुवाद में किया जाता है।
Computer Vision
कंप्यूटर विजन का यूज मशीन को विजुअल डेटा (इमेज और वीडियो) को एनालाइज करने के लिए किया जाता है। इसमें, मशीनों को इमेज और वीडियो को विश्लेषण करना सिखाता है और उसके बाद उससे निष्कर्ष निकला जाता है। कंप्यूटर विजन का प्रयोग स्वायत्त वाहन, छवि पहचान, और वीडियो निगरानी में किया जाता है।
इन सभी AI प्रकार का प्रयोग हमारी जिंदगी को काफी आसान करने में किया जाता है। ये मशीन और कंप्यूटर को हमारे जैसा सोचने और समझने की शक्ति देते हैं। एआई के इस तारकी से हम और भी सारे प्रयोग मिल सकते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग आज-कल काफी जगहोन पर हो रहा है। इसके कई मौके हैं जो हमारे जीवन को आसान और समृद्ध बनाते हैं। कुछ ऐ के फायदे हैं…
Safer Environment
AI का प्रयोग सुरक्षा और निगरानी के लिए किया जाता है। सीसीटीवी कैमरे और सेंसर से ली गई डेटा को एआई से विश्लेषण किया जाता है जैसे सुरक्षा सेंध, अपराध और आपदा को डिटेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्वायत्त वाहनों में भी ऐ का प्रयोग किया जाता है, जिस दुर्घटना और मौत को कम किया जा सकता है।
Better Healthcare
AI का प्रयोग सटीक निदान और उपचार के लिए किया जाता है। मेडिकल डेटा को एनालाइज करने के लिए मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे डॉक्टर्स को सटीक रिजल्ट मिलते हैं। एआई की सहायता से मेडिकल प्रोफेशनल्स को बीमारी को पहले से ही पता लगाने और उनका इलाज शुरू करने में मदद मिलती है।
Improved Customer Service
AI का प्रयोग ग्राहक सेवा में भी किया जाता है। चैटबॉट और वर्चुअल असिस्टेंट जैसे AI के टूल्स से ग्राहकों की पूछताछ और शिकायतों को हल किया जा सकता है। इसे ग्राहक सेवा की गुणवत्ता में सुधार होता है और इसका खर्च भी कम होता है।
Business Efficiency
AI का प्रयोग बिजनेस एफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाने में भी किया जाता है। डेटा एनालिसिस और ऑटोमेशन के लिए एआई का इस्तेमाल किया जाता है जिसे काफी टास्क को ऑटोमेट किया जा सकता है। इस्से टाइम और रिसोर्सेज की बचत होती है और बिजनेस के रिजल्ट्स इम्प्रूव होते हैं।
Personalization
AI की सहायता से वैयक्तिकृत अनुशंसाएं और सामग्री को वितरित किया जा सकता है। ये एक ग्राहक के हितों और वरीयताओं को विश्लेषण करके उन्हें व्यक्तिगत सिफारिशें और सामग्री प्रदान करने में मदद करता है।
AI के फायदे और भी काफी हैं। इसका प्रयोग हमारे जीवन को आसन और कुशल बनाता है। लेकिन, इसका सही प्रयोग और कार्यान्वयन भी जरूरी है। इसलिए, हमें ऐ के प्रयोग में रुकवत या नुक्सान को अवॉइड करने के लिए सावधान रहना चाहिए।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान
AI के फायदे के अलावा नुक्सान भी हैं जो AI के सही प्रयोग और कार्यान्वयन ना होने की वजह से हो सकते हैं। कुछ AI के नुक्सान हैं…
Job Displacement
AI का प्रयोग काफी जॉब्स को ऑटोमेट करने में किया जाता है, जिससे काफी लोगों को जॉब लॉस का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐ के प्रयोग का सही ध्यान न रखा जाए तो ये नुक्सान और भी बड़ा हो सकता है।
Data Privacy
AI का प्रयोग पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करके किया जाता है। अगर इसका सही प्रयोग ना किया जाए तो ये डेटा प्राइवेसी को नुक्सान पहुंच सकता है। इसलिए, हमें अपने पर्सनल डेटा का सही उपयोग और सुरक्षा को सुनिश्चित करना जरूरी है।
Dependence
AI का प्रयोग ज्यादा होने से लोगों की निर्भरता हम पर बढ़ती जाती है। अगर ये मशीनें और कंप्यूटर काम नहीं करने लगे तो लोगों को काफी नुक्सान हो सकता है। इसलिए, हमें अपने ट्रेडिशनल स्किल्स और नॉलेज को भी मेंटेन करना जरूरी है।
Bias
AI का प्रयोग किया जाने वाला डेटा बायस्ड भी हो सकता है। इसकी वजह से, एआई के रिजल्ट में भी पूर्वाग्रह आ सकता है। इसलिए, डेटा को एनालाइज करने से पहले इसकी सही वैलिडेशन और वेरिफिकेशन होना जरूरी है।
Safety Issues
AI के प्रयोग से काफी सेफ्टी इश्यू भी हो सकते हैं। स्वायत्त वाहन, ड्रोन, और रोबोट जैसे एआई से चलने वाले मशीन और कंप्यूटर के सही तरीके से डिजाइन और कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना जरूरी है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक कौन है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक अलेन ट्यूरिंग (Alan Turing) माने जाते हैं।
क्या मुझे 2023 में एआई सीखना चाहिए?
हां, 2023 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सीखना बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को AI क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता या आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (What is Artificial Intelligence in Hindi) के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।
आपको यह लेख Artificial Intelligence क्या होता है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
Ai application kaisa hoga or dikhne me kaisa lagega plz aap hume bataiye application kis tarhan ka hai ji
Chat GPT jaisa
Artificial Intelligence के बारे में बहुत ही शानदार जानकारी है, साधुवाद|
SANDAR sir
Best’ knowledge
Such a knowledge full information..thanks
Very Nice information
Ap mere guru ho Bhai Mai kafi achi tarah Sikh paya
Thank you 🙂
Nice information please iske or topic b Hindi m likhe
Nice
Nice
Your last point is most important that we have to keep some control on robots so that can protect our self from upcoming problems.
The content is useful and very good. Article has best and important information. Thank you for sharing an informative and helpful article.
This blog has very good information. The content is very good. Thank you for sharing an informative and helpful article. About artificial intelligence and how does it work is explained nicely.
What are the two effect implied on the words artificial intelligence??
Really help ful information thank you so much
Also visit it its all about real intelligence
mstrainmind.blogspot.com
Awesome knowledge…
thanks a lot sir for giving such knowledgeful information
Welcome Shankar ji.
Al ki limitatios kya h hindi me bta de please
The term AI got demystified for me after reading your write up. Thank you .
You provide a beneficial information about the IE I am interested in this career
Bahot Acha laga padhke….
Me is course ko karne ki icha rakhta hu aap bata sakte hai ki iske liye kya yogyata or kitna fees lagegi or center kaha hai.
Pankaji ji courses ki fees institute decide karti hai. yadi advanced course kar rahe hon tab aapko jyada paise lag sakte hain.
Really it is a good and informative article.
Prabhanjan Ji Bhut hi sahi information aap ke dwara di jati hai aap ke es website par me aap ka thedil se dhanywad karta hui, aur aash kartha hui ki aap aur aage jain es field me, so good luck.
Dhanyawad Ranjeet ji. Bas aap jaise logon ki complimet chahiye. Ho sake to jyada se jyada logon tak ye free informative articles share karen. Sabka sath sabka vikas.
nice information. helpful in gadring information about ai technology. very nice
Dhanyawad Akansha ji. Sunkar achha laga. keep reading and do share it if you like.
Sir your information is outstanding I like your post excellent plz post more related article.
भाई इतना बड़ा Article लिखना जरूरी है क्या? बिच बिच में बकवास लिखते हो.. मुख्य मुख्य चीजे लिखो ताकि पढ़ने में भी अच्छा लगे।
Bilkul sahi kha
Hello! Sir Very nice Information You are great
Thank you so much sir
To provide A fantastic and Very useful artical
Very Very Very nice artical
This artical is help to MY exam
Thank you so much sir
Sir ham kis site per AI ko sekh sakte hai
Ye technology bahut hi achhi hai
thanks Aakil ji.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हम कैसे सीख सकते हैं और अच्छी कैसे सीख सकते हैं कहां पर सीख सकते हैं कि क्या साइड है इसके बारे में कुछ बताइए
ये algorithms होते है.
आप गूगल में सार्क कर सकते है या फिर youtube पर.
Bahut achha likhate hai aap bro
Like it
Keep it up
Thanks Dhaval ji.
ब्रदर आपने सुपर अमेजिंग जानकारी दी भाई बहुत बढ़िया आप ने समझाया है बट मुझे एक छोटी सी शिकायतें आपसे हैआपने इंग्लिश शब्दों का ज्यादा उपयोग किया है मेरे जैसे बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें इंग्लिश कुछ भी नहीं आती प्लीज भाई अगर आप हिंदी मैं जानकारी दे रहे हैं तो आप पूरी जानकारी हिंदी में प्लीज दीजिए ..सर फिर एक बार फिर से पूरी जानकारी के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं आपने बहुत अच्छा समझाया.. भाई मेरी बात का बुरा ना मानिएगा
आपका बहुत बहुत धयांबाद ilyas जी.
हम बस English word को की English में लिखते है. क्यूँ की अगर हम उन्हें हिंदी में लिखेंगे, तो कभी कभी उसका मतलब बदल जाता है.
Nice post
बहूत बढ़िया किया है आपने ये पोस्ट लिखकर, इससे लोगो को सही जानकारी मिली है। धन्यवाद…
Bhayi post title se date remove kaise kare blogger html se plz bhayi mughe pura din ho gaya phir bhi use remove nhi kar paya. Ab aap hi kuch upay batao plz
Hello Ajay ji, date ko remove karne ke liye aapko iske coding part mein jana hoga aur alag alag design ke liye ye code bhi alg hota hai.
Very nice Articale good work
bro. piease my site review
Thanks Sonu.aapka website sahi lekin usmein kuch sudhar jaise ki achhi design, jyada fast karne ki, aur color selection karne ki jarurat hai.
bro mene apjo follow karke website tyaar ki hai bro plaese muje btaye ki koi kami to nhi reh gayi.plaese dekhiye or jroor btaye.
Blog aapka achha lekin iske colors ke upar thoda dhyaan dijiye, aur page bhi jaldi open nahi ho rahe hain.Images ko thoda optimize kijiye.
Hello