4G

4G असल में एक collection होता है fourth-generation cellular data technologies का.

ये technology के मामले में succeeds करता है 3G को और इसे “IMT-Advanced,” या “International Mobile Telecommunications Advanced” भी कहा जाता है.

4G लोगों के इस्तमाल के लिए available हुआ early 2005 में वो भी South Korea में उस समय इसे WiMAX कहा जाता था. फिर अगले कुछ वर्षों में इस बहुत से यूरोपीय देशों में भी release किया गया.

वहीँ ये सन 2009 में available हुआ United States में, जहाँ की Sprint वो पहला cellular network बना जो की offer करता था 4G cellular network.

सभी 4G standards ये जरुर से confirm करना पड़ता है की वो एक set of specifications को follow करें जिन्हें की बनाया गया होता है International Telecommunications Union के द्वारा.

उदाहरण के लिए की सभी 4G technologies की peak data transfer rates at least 100 Mbps से ज्यादा होनी ही चाहिए. वहीँ actual download और upload speeds vary कर सकता है signal strength और wireless interference के आधार पर. ये पाया गया है 4G data transfer rates सच में cable modem और DSL connections की speed को आसानी से surpass कर सकता है.

3G के तरह ही, 4G की भी कोई एक single standard नहीं होती है. बल्कि, अलग अलग cellular providers इस्तमाल करते हैं अलग अलग technologies का अपने 4G requirements को conform करने के लिए.

उदाहरण के लिए, WiMAX एक बहुत ही popular 4G technology है जिसे की Asia और Eastern Europe में इस्तमाल किया जाता है, वहीँ LTE (Long Term Evolution) बहुत ही ज्यादा popular है Scandinavia और United states में.

« Back to Wiki Index