आधार कार्ड कैसे निकाले?

बैंक में खाता खोलने, भर्ती के लिए आवेदन करने या किसी भी स्कीम का लाभ उठाने हेतु आधार कार्ड होना जरूरी है। तो यदि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख में नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले इस विषय में आपको जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीँ कुछ दूसरी चीज़ें भी जानने को मिलेंगी जैसे की बिना नंबर के आधार कार्ड कैसे निकलें? और बहुत सी जानकारी मिलने वाली है।

आधार कार्ड किसी भी नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है जिसके बिना सरकार द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली कल्याणकारी सुविधाएं प्राप्त नहीं की जा सकती। अतः सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके समीप एक वैलिड आधार कार्ड होना अत्यंत आवश्यक हो चुका है।

aadhar card kaise nikale hindi

इसलिए मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को आधार कार्ड कैसे निकालें इस विषय में विस्तारपुर्वक जानकारी प्रदान की जाये। तो फिर आइए जानते हैं।

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले

यदि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो आप अपने मोबाइल से ही आधार कार्ड डाउनलोड करके इसे Print करवा सकते हैं तो क्या है पूरी प्रक्रिया, Step By Step जानते हैं। उससे पहले आप आधार कार्ड कैसे चेक करें जरुर पढ़े।

Step 1: सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: साइट पर आने के बाद इस पेज को scroll करें और Download Aadhar के बटन पर क्लिक करें।

Step 3: फॉर्म भरें. I have Aadhar number को सेलेक्ट करने के बाद आधार डाउनलोड करने से पूर्व एक फॉर्म दिखाई देगा जिससे आपको भरना होगा।

  • तो सबसे पहले 12 डिजिट का अपना आधार नंबर डालें
  • अब यहां दिए गए i want a Masked Aadhar के चेक बॉक्स पर Tap करें.
  • और अंत में नीचे दिए गए Captcha को ध्यानपूर्वक देख कर भरें.

Step 4: अब अंत में Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।

Step 5: अब आधार कार्ड में Registerd मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उस 6 डिजिट के OTP को यहां पर Enter कर दें।

Step 6: अब आपको एक सर्वे Fill करना होगा तो आप इस सर्वे को पढ़कर किसी भी ऑप्शन को Select कर ले।

Step 7: पेज को scroll करें, और Verify and Download के बटन पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार आपके डिवाइस में आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। जिस पर Tap करके यदि आप इसे ओपन करते हैं तो आपसे एक पासवर्ड पूछा जाएगा।

आधार कार्ड के पासवर्ड में क्या डालें?

आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम की शुरुआत के 4 Letters और डेट ऑफ बर्थ से मिलकर बना होता है। उदाहरण के लिए अगर आपका नाम है MANISH और आप की डेट ऑफ बर्थ है वर्ष 1999 तो पासवर्ड होगा MANI1999

Enrollment ID से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?

आधार कार्ड डाउनलोड करने का एक दूसरा ऑप्शन है Enrollment id अगर आपने हाल ही में आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है तो आप Enrollment id से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक Receipt मिली होगी उसमें आपके आधार कार्ड के लिए इनरोलमेंट नंबर दिया गया होगा। साथ ही Date & time की भी जानकारी उस रिसिप्ट में होगी। जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

1. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप UIDAI के आधार कार्ड डाउनलोड पेज पर जाएं।

2. अब यहां I have Aadhar Number की जगह enrollment ID को सेलेक्ट करें।

3. अब रिसिप्ट को देखकर enrollment ID भर दीजिए।

4. उसके बाद date & time भरना है जो enrollment slip में दिया गया है।

5. उसके बाद Captcha fill करे।

6. और Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।

अब आगे की प्रक्रिया ऊपर बताए गए Steps के अनुसार पूरी करके आप अपने मोबाइल से आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

अगर आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर याद नहीं है, तो भी आप नाम और जन्म तिथि डालकर ऑनलाइन ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) कर सकते हैं। इसके लिए, आपको UIDAI की वेबसाइट से अपना आधार नंबर निकालना होगा। ये कैसे करें, इसके लिए नीचे तरीका बताया गया है:

  1. अपने गुमे हुए ईआईडी या आधार नंबर को फिर से पाने के लिए (https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid) आधार की वेबसाइट पर जाएं
  2. अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें
  3. अब ”Send One time Password” बटन पर क्लिक करें
  4. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालें  और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें
  5. स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है
  6. एक बार जब आपको अपने मोबाइल पर अपना आधार एनरोलमेंट नंबर (Aadhaar Enrollment Number) मिल जाए , तो UIDAI वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाएं
  7. “I have Enrolment ID option” पर क्लिक करें
  8. आधार एनरोलमेंट नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, कैप्चा इमेज डालें (एक फोटो जिसमें आपको कई तस्वीरों को सलेक्ट करना होगा)
  9. “One Time Password” पर क्लिक करें
  10. आपको OTP मिलेगा। उसे डालें और आधार डाउनलोड करने के लिए ‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले?

आधार कार्ड डाउनलोड करते समय जो OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है, उसकी मदद से ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन अगर नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो क्या करें? आइए जानते हैं।

आपके पास एक ऑप्शन है आप आधार card को Reprint प्रिंट करवा सकते हैं जिसमें आपके ₹50 लगेंगे और आप अपना आधार कार्ड वापस पा सकते हैं। यह तरीका तब इस्तेमाल करें जब आपका आधार कार्ड गुम हो चुका हो।

1. तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

2. My Aadhar के टैब पर Aadhaar Reprint Order के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. एक नया Page ओपन होगा इसमें अपना आधार नंबर या फिर वर्चुअल आईडी डालें।

4. उसके बाद सिक्योरिटी कोड fill कर दें।

5. अब I dont have Mobile number के चेकबॉक्स पर Tick करें और नंबर न होने की पुष्टि करें।

6. फिर आपको एक नया मोबाइल नंबर Enter करने को कहा जाएगा तो अब यहां अपना एक नया मोबाइल नंबर डालें।

7. और Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।

8. अब आपके मोबाइल नंबर पर आए इस ओटीपी को भरें और फिर Submit के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

9. अगले चरण में यहां आपको Preview का एक ऑप्शन मिलेगा जहां से आप अपने आधार कार्ड की जानकारी चेक कर सकते हैं।

10. सब कुछ ठीक है तो आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Make Payment के बटन पर क्लिक करें। और यहां ATM कार्ड, नेट बैंकिंग ,वॉलेट किसी भी मेथड के जरिए ₹50 की फीस ऑनलाइन पेमेंट करें।

पेमेंट सक्सेसफुल होते ही आपको एक रिसिप्ट मिल जाएगी। जिससे आप अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आपको SMS के जरिए भी रिक्वेस्ट नंबर की जानकारी मिल जाएगी जिससे आप आधार card के डिलीवरी स्टेटस को चेक कर पाएंगे।

अब 10 से 15 दिनों के बाद आपको अपना यह आधार कार्ड मिल जाएगा। इस प्रकार आप आधार कार्ड रिप्रिंट करवा कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर न होने या फिर आधार कार्ड के चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में अपना आधार कार्ड वापस पा सकते हैं।

खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले

अगर आप अपना आधार नंबर भूल चुके हैं लेकिन आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आसानी से आधार नंबर अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते हैं।

1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यूआईडीएआई के Lost forgotten पेज पर जाएं।

2. अब यहां फॉर्म भरे जिसमें अपने आधार कार्ड में पूरा नाम डालें!

3. फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा (Captcha) फिल करें।

4. और अब अंत में send OTP पर क्लिक करें।

5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसको यहां fill करें और login के बटन पर क्लिक करें।

और कुछ ही सेकंड में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा। जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड डाउनलोड करने तथा अपने आधार कार्ड की अन्य जानकारियां UIDAI की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा मोबाइल नंबर UIDAI से रजिस्टर्ड नहीं है, क्या मैं अपना आधार डाउनलोड कर सकता हूं?

नहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर UIDAI में रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।

आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होगा?

अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है और आप अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

क्या आधार कार्ड खो जाने पर नया आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं?

जी हां अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या फिर नष्ट हो गया है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड नंबर की मदद से पुनः अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (3)