Blog Post के लिए Free Stock Image कहाँ से लायें?

Photo of author
Updated:

Blog के लिए image कहाँ से लाये जो copyright free हो? ये सवाल मुझ से बहुत लोग पूछते है. तो आज हम उसके बारे में बात करेंगे. Blogging में अपना career बनाने और पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है. इससे जुडी हर छोटी सी छोटी basic चीजों को समझना जरुरी है और उन्हें अपने blog पर इस्तेमाल करना भी जरुरी है।

SEO, Backlinks, Google Adsense जैसी चीजों के अलावा एक और चीज है जो हमारे blog को और भी आकर्षित बनाता है और वो है image. Blogging में image का इस्तेमाल करना बहुत ही आवश्यक है. आप google में जाकर किसी भी blog को खोल कर देखिये फिर चाहे वो blog हिंदी में हो या English में आपको उस blog के हर एक page के लेख में image जरुर दिखाई देगा।

अपने blog पे अच्छे और high quality के images का इस्तेमाल करने से visitors हमारे blog के तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं. लेकिन हर blogger के मन में यही सवाल उठता है की हम blog के लिए images कहाँ से download करें और अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें।

क्यूंकि लाखों images Google में हमे आसानी से मिल जायेंगे मगर उनका इस्तेमाल हम अपनी blog पर नहीं कर सकते क्यूंकि वो copyrighted image होती है. अगर copyrighted image का इस्तेमाल हम अपनी blog पर करेंगे तो उस image का मालिक हमारे blog पर case कर सकता है और हमारा website ban भी हो सकता है।

तो एक छोटी सी गलती की वजह से अपने blog को बनाने में सारा मेहनत ख़राब हो जायेगा जो की हम ऐसा बिलकुल भी नहीं चाहेंगे।

अपने blog को हमेसा के लिए बंद होने से बचाने के लिए हमे सही जगह से image को download करना जरुरी है जो की बिलकुल मुफ्त में हमें मिल सकती है. जी हाँ दोस्तों ऐसे बहुत सारे website internet पर मौजूद हैं जिसने हम जैसे bloggers के मुश्किलों को आसन किया है क्यूंकि वो हमे बेहतरीन images free में प्रदान करते हैं।

वो website कौन सी है इसी के बारे में मै आज आपको इस लेख में बताने वाली हूँ जिससे आपको इसका जवाब मिल जायेगा की blog post के लिए free stock image कहाँ से लायें?

Free Stock Image क्या होते हैं?

Free Stock Image उन images को कहा जाता है जो की इस्तमाल करने के लिए आपको किसी की अनुमति नहीं लेनी पड़ती है। इन images को आप अपने किसी भी काम में उपयोग कर सकते हैं। कोई फोटोग्राफर या मालिक जो की उस image का असल में मालिक है वो इस image को इस्तमाल करने का अधिकार सभी को प्रदान किया हुआ है। इसलिए इन images का स्वतंत्र रूप से उपयोग किया जा सकता है।

ऐसे images का उपयोग मुख्य रूप से ब्लॉग में सबसे ज़्यादा होता है। वहीं बहुत से ऐसे ही website आपको देखने को मिल जाएँगे जहां से की आप फ़्री में ऐसे Free Stock Image डाउनलोड कर सकते हैं।

Blog के लिए Image Download करने के Best Websites


जैसा की मैंने पहले ही कहा की blogging में images की बहुत जरुरत है, images के बिना visitors आपके blog का लेख पढना ज्यादा पसंद नहीं करेंगे. क्यूंकि images के वजह से ही हमारे blog की खूबसूरती बढ़ जाती है जिससे ज्यादा visitors आने की सम्भावना भी बढ़ जाती है।

blog ke liye image

इसलिए अपने blog post के लिए free stock images download करने के best websites के बारे में मैंने यहाँ बताया है जिसका इस्तेमाल से आप अपने blog में images को आसानी से रख सकते हैं।

ये सारे images Creative Commons license के अन्दर आता है, जिसका मतलब ये है के आप इन्हें बिना कोई copyright issue उसे कर पाएंगे।

1) Unsplash

Unsplash Blog के लिए image download करने के लिए ये एक बढ़िया website है. यहाँ आपको सारे images high resolution के मिलते है।

अगर आप इसके newsletter को subscribe करते है तो आपको हर 10 दिन में 10 images आपके email में मिल जायेगा और इसके सारे images CC0 license के अन्दर आता है. इसका ये मतलब है के आप इन images को मनचाहे उसे कर सकते है. [link]

2) Flickr

Flickr एक बहुत ही मसहुर website है जहाँ से free में images को search कर download किये जा सकते हैं. इस website पर लाखों अच्छे अच्छे images हमारे blog के content के हिसाब से आसानी से मिल जाती है।

आपको किसी भी प्रकार के images इस website से मिल जायेगा क्यूंकि दुनिया भर के हजारो photographers अपने खिचे हुए photos को इस website पर हर दिन upload करते हैं।

Flickr से images download करने के लिए आपको account खोलने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी. flickr का app भी smartphone के लिए मौजूद है तो कोई भी इसे अपने मोबाइल पर play store से install कर सकता है. [link]

3) Stock Snap

StockSnap website से सबसे खुबसूरत और high quality images को पाने का ये एक सबसे बढ़िया तरीका है।

बिना किसी के इजाजत के आप यहाँ से लाखों images download कर अपने blog पर इस्तेमाल कर सकते हैं और यहाँ पर copyright images होने की समस्या बिलकुल भी नहीं है. हर हफ्ते 100 से ज्यादा photos इस website पर upload किये जाते हैं. [link]

4) Pixabay

Pixabay website को बगुत सरे photographers के community द्वारा बनायीं गयी site है जहाँ high quality images इन्ही photographers न upload किये हैं. ये मेरी favorite website है।

यहाँ एक category बनायीं गयी है जहाँ अलग अलग photographers के नाम से अलग अलग image का कलेक्शन रखा गया है. आप इन सभी images को free में download कर इस्तेमाल कर सकते हैं. [link]

5) Pexels

Pexels पर आपको High-quality और पूरी तरह से free stock photos, Pexels license के साथ उपयोग के लिए मिलता है। इनके पास हज़ारों Stock photos हैं और हर दिन नए free photos upload किए जाते हैं।

Pexels, Web और App Designers के बीच ज्यादा Popular है। इन तस्वीरों को विभिन्न प्रकार के free image sources से Upload किया जाता है ताकि आपको केवल सबसे अच्छे Images मिलें।[link]

6) DesignersPics

DesignersPics website को एक इंडियन blogger Jeshu John ने बनाया है और इस website पर पाने वाले सभी images इन्होने ने ही उठाया है।

और ये website हमें अपने blog में इस्तेमाल करने के लिए images free में प्रदान करता है. इस website पर हर दिन 4000 से ज्यादा visitors आते हैं और high resolution images download करते. [link]

7) SplitShire

SplitShare free images download करने की एक बहुत अच्छी website हैं जिसे एक web designer ने बनाया है उनका नाम है Daniel Nanescu।

इसकी सभी photos बहुत ही attractive है जिसका इस्तेमाल आप personal या professional कमों के लिए कर सकते हैं. [link]

8) Picjumbo

Picjumbo website में आपको बहुत सारी category की images free में मिलेंगे जैसे की fashion, nature, technology, Food, animals और भी बहुत कुछ. इस website के photo बहुत ही अच्छे quality के होते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने blog के लिए कर सकते हैं।

हर दिन बहुत सरे photos इस website upload किये जाते हैं और image download करने के लिए किसी भी तरह से रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस website के photos को अपने दोस्तों के साथ social networking site पर share करने का option भी मौजूद रहता है. [link]

9) Morgue File

Morgue file एक ऐसा website है जहाँ एक proffesional photographer या फिर कोई भी व्यक्ति अपने images upload कर सकता है ताकि इसका इस्तेमाल दुसरे लोग अपने कामो के लिए कर सकें. इसलिए इस website में 300,000 से ज्यादा images की कलेक्शन है।

इस website की एक खाश बात है की यहाँ आप image को download करने से पहले edit कर सकते हैं और यहाँ सभी images free में download कर सकते हैं. [link]

10) Jay Mantri

Jay Mantri website से आपको दुनिया भर के अलग अलग जगहों से सुन्दर और शानदार view के images मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने projects या हीर personal कमों में कर सकते हैं।

इस website में हर हफ्ते सात नए images जोड़े जाते हैं और यहाँ आपको search करने के लिए option नहीं मिलेगा और आप निचे निचे scroll करके आपके जरुरत के हिसाब से image को चुनकर free में download कर सकते हैं. [link]

11) Foodies Feed

Foodies feed website उनलोगों के लिए हैं जिनका blog cooking से रिलेटेड है या फिर किसी ने अपने restaurant के लिए एक website बनाया है।

इस website में सभी प्रकार के food की photos आपको मिल जाएगी जो की बहुत high quality की image होगी और वो दिखने में भी बिलकुल असली लगेगा और जिसे देख कर देखने वाले के मुह में पानी आ जायेगा. इस website से भी आप images को free में download कर सकते हैं. [link]

12) Gratisography

Gratisography website पर हमें fresh और free stock images प्राप्त होते हैं. हर हफ्ते इस website पर नए और सुन्दर images upload किये जाते हैं।

इस site पर सारे images category wise रखी गयी है. किसी भी image पर click कर आप उसे download कर सकते हैं. [link]

Royalty Free Vs Copyright Free

अब चलिए जानते हैं की Royalty Free और Copyright Free image में क्या अंतर हैं।

Royalty Free कभी भी Copyright Free नहीं हो सकता हैं। इसे और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिये Table को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

SNRoyalty FreeCopyright Free
1.मुफ्त(Free) नहीं होती है. इसे एक बार खरीदना होता है
कॉपीराइट फ्री नहीं होते हैं।
बिल्कुल मुफ्त होती है
2.नहीं बेच सकते हैं और ना ही एडिटिंग कर सकते हैंPublic Domain में होने के कारण जनता के लिए उपलब्ध होती है
3.कॉपीराइट फोटोग्राफर के पास सुरक्षित रहती है|इसका किसी के पास कॉपीराइट नहीं होता है या फिर एक्सपायर होता है
4.उपयोग करने के अनुसार से अधिकार खरीदना होता हैउपभोक्ताओं से लाए जा सकते हैं परंतु बेच नहीं सकते हैं।
5.इस्तेमाल करने के लिए ShutterstockIstockphoto से खरीद सकते हैंFree में मिल जाती है। इसके लिये नीचे पढ़े

दुसरे Free Stock Photos Websites download करने के लिए

अब चलिए कुछ ऐसे Free Stock Images Websites के विषय में जानते हैं जिनका उपयोग कर आप अपने Blogs के लिए Free Copyright Images download कर सकते हैं।

1. http://gratisography.com/

2. http://picjumbo.com

3. https://pixabay.com/

4. http://nos.twnsnd.co

5. http://freelyphotos.com/

6. http://deathtothestockphoto.com

7. http://www.bigfoto.com/

8. http://limelanephotography.com.au/

9. http://snapwiresnaps.tumblr.com/

10. http://www.freepik.com/popular-photos

11. http://turbophoto.com/Free-Stock-Images/

12. http://negativespace.co/

13. https://www.splitshire.com/

14. https://stocksnap.io/

15. http://libreshot.com/

16. http://www.freeimages.com/

17. http://viintage.com

18. http://kaboompics.com/

19. http://www.unprofound.com/

20. http://jaymantri.com/

21. http://olddesignshop.com/

22. https://freerangestock.com/

23. http://stokpic.com/

24. http://www.creattor.com/

25. http://www.designerspics.com/

26. http://isorepublic.com/

27. https://morguefile.com

28. http://www.gettyimages.in/

29. http://picography.co/

30. http://publicdomainarchive.com/

31. http://www.photogen.com/

32. http://photopin.com/

33. http://www.pdphoto.org/

34. http://www.creativeconvex.com

35. http://fancycrave.com/

36. https://foodiesfeed.com/

37. http://imagebase.net/

38. http://travelcoffeebook.com/

39. https://goodstock.photos/

40. https://realgraphy.org/

क्या Pixabay एक Free Stock Image वाली वेब्सायट है?

जी हाँ दोस्तों, Pixabay एक Free Stock Image वाली वेब्सायट है।

क्या Free Stock Image इस्तमाल करने के लिए पैसे देने होते हैं?

जी नहीं, Free Stock Image इस्तमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भुक्तान नहीं करना पड़ता है।

आज आपने क्या सीखा?

इस लेख में बताये गए सभी website से आप आसानी से अपने blog post के लिए free में stock images download कर सकते हैं।

लेकिन कोई भी images को download करने से पहले उसके terms and conditions जरुर पढ़ ले और समझ लें ताकि आगे जाकर आपको copyrighting की समस्या बिलकुल भी ना झेलनी पड़े।

आशा करती हूँ की आपको ये लेख पसंद आये अगर आप भी अपने blog के लिए किसी दूसरी website से free में image download करते हैं तो हमारे साथ share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (83)

  1. मैंने अभी छत्तीसगढ़ योजना से रिलेटेड ब्लॉग बनाया है, मैं कैनवा के माध्यम से फोटो डिजाईन करता हूँ, क्या मैं छत्तीसगढ़ govt का लोगो कैनवा के माध्यम से एडिट करके use कर सकता हूँ ?

    Reply
  2. mein instagram se images liya hai or muje ads ka approve nhi mil rah hai policy volation ka pb arah to mein vo images nikal du kya? or google image le sakte hai kya

    Reply
  3. मैडम जी , मैं Google से फोटो डाउनलोड करना चाहता हूं लेकिन कैसे करूं ।
    इस पर एक पोस्ट लिखने की कोशिश करें प्लीज

    Reply
  4. मैंने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट बनाई हैं तो मैं गूगल से फ़ोटो लेकर उसमें क्रेडिट दे रहा हूं तो कोई दिक्कत हो सकती है क्या कृपया उत्तर दीजिए मुझे डर कही बाद में कोई दिक्कत न हो

    Reply
  5. नमस्ते मैडम आपका ये लेख बहुत अच्छी जानकारी दे रहा है ,मैंने भी एक साल से एक ब्लॉग manojki awaaz.com से बनाया है ,ज्यादातर इमेजेज ggoogle के फ्री reuse आप्शन से सेलेक्ट करता था जिसमे सिर्फ बच्ची हुई पिक्चर होती है इन वेबसाइट में फ्री picture से down load करने में सहायता मिलेगी। धन्यवाद कृपया मेरे ब्लॉग की एक दो पोस्ट में कमेंट करें तो महान दया होगी।

    Reply
  6. Sir ek question tha ki aap kitna kama lete ho reply Karna ( aap blog bahut accha likhte h sir mja aa gaya aapne meri muskil hal kr di kyu ki mai bhi blog suru kr rha hi thank you

    Reply
  7. Hye muje ek bat puchni thi agar mera koi Bollywood post h toh mai celebraties ki images kaha se lu jo copyright free ho and kya mai Instagram se pic le sakta hu ya vo copyright hogi tell me plzzz

    Reply
  8. Dear admin
    CC0 लाइसेंस क्या होता है, मैने कुछ इमेजेस की वेबसाइट पर इसे देख है, क्या इस वेबसाइट से इमेज उसे करने पर कॉपीराइट आ सकता है।

    Reply
  9. namaskar mam, m ye puchhna chahta hu jab hum apni post ko share karte hai to kuchh log hamari post ki image ke sath chhedchhad kar sakte hai aur aage permote kar sakte h to ese me hamein samasya ka saamna karna pad sakta hai kya , reply jarur dijiyega kafi preshan hu es cheez se, kyonki ye website esa nhi karne ko bolti hai ,

    Reply
  10. सर बहुत अच्छी पोस्ट है मुझे आपका ब्लॉग पसंद आ गया

    Reply
    • bhai ye sir ne nahi mam ne likha hai so aap ko mam ka sukriyada karna chayia, Darashal hmm yahi sochte hai ki koi v ladki ye sab nhi likh sakti toh ye mansakti k karan humse ye likha jata hai.

      Reply
  11. Chandanbhai Ek awal aur hai. mere blog pe adsense aprove nahi hai. isliye muje paiso ki thodi problem hai. pixabay se free me photo download karke use kar raha hu. pixabay ko pixabay ko paise nahi deta hu. to mere paas copyright ka issue aa sakta hai?.. ek baar paisa kama lunga to pixabay ko dekar hi photo download karunga. abhi paisa nahi hai isaliye free me download karke use kar raha hu. koi copyright issue ho sakta hai kya.. please help…..

    Reply
  12. Sabina sister me pixabay se photo download karke blog me use karta hu. to us photo ke saath pixabay ka link add nahi kare to chalega?. please.. help..

    Reply
  13. jab mai template download karti hu to zip file me download hota hai to fir mai kaise xml me convert kru aap pls btao sir filhal mai blogspot pr hu template sahi nhi hai mera jiski wajah se kuch post nhi kr rhi hun.

    Reply
  14. Sabina ji agar hum google se koi photo le ya kisi site se photo le aur sourse photo ke niche likh de to kya ye bhi copyright me ayega. free images website se hum photo lete hai to wo bhi to kisi ke dwara khichi gai photo hogi to kya usem problam kyu nahi ati.

    Reply
  15. Chandan ji Maine blog ka tital Adhyapak samachar diya hai our search adress sikshaksamachar diya hai but Tital k naam se to search ho raha hai per adress k naam se nahi na hi adress dikh raha hai.
    Krapya batayen ki ub kya karna hoga…..

    Our blog ko desine karne me v problem ho rahi hai.samajh nahi aa raha hai ki Headings, Samachar Titals etc. Kaha se kaise de hindi me dena hai.

    Reply
  16. Sir meri prablem he ki mai apne compuer pe project aption me jakar (project only) pe jakar clic kiya tha to hmara monitor no singnal hone lga aur hmara cpu chalu he plz solv problem

    Reply
  17. अपने बहुत ही अच्छी जानकारी दिया है. मई भी अपने ब्लॉग पर Pixabay और Flickr के Images को ही अधिकतर यूज़ करता हु. कृपया आप कोई ऐसे ऑनलाइन Tool या Website के बारे में बताये जिससे Word और Images को Use करके Images को Develop किया जा सके.

    Thank you.

    Reply
    • जरुर Utsav जी.
      बहुत जल्द में इसके बारे में details में एक post लिखूंगी.

      Reply
  18. Mujhe bhi kaafi comments aate hain ki agar google se koi image copy karenge to weh copyright ho jata hain to aakhir image kaha se laye to yeh aapne bahut hi acchi jankari sahre kari hain un sabhi Blogging Beginners ke liye.

    Reply
  19. sir..mere khne ka mtlb h k mjhe smjh nhi aa rha k mai kaise koi post kru jo alg alg catogry m aaye.. jo mere frnt page m h
    jaise maine ak post kiya business k bare m to mai kaise set kru k wo home page k business lebel k niche aaye..

    Reply
    • Agar aap blogger platform pe hai to label set kariye aur agar WordPress pe hai to Category set kariye. Aise service keliye WordPress hi best hai.

      Reply
  20. sir meri help kijiye mai ak site bna rha hu jiska themes ( http://gooyaabitemplates.com/livepreview/aerial ) h,
    sir mjhe y prblm aa rhi h k is themes m jo home page k frnt pr catogry h, jaise bunissnes, fashion, sports.. usme mai apna latest post kaise dalu.. jaise k agr mai fashion k bare m koi article post kru to wo frnt page k fashion catogry k thik niche aaye.. sir aap ak bar mere diye huye link ko kholkr dekhe to smjh aa jaega k mai kya khna chahta hu,, sir plx plz meri help krodo plz

    Reply
  21. Sabina ji, mai aapse janana chahta hu ki aapne jo theme use ki hai wo kaha se li hai kya mai bhi iss theme ko apne blog par use kar sakta hue….

    Reply
  22. Thank you so much for this incredible article. I’ve been on the hunt for such websites for my blog and didn’t know about many of these great sources. Thanks again.

    Reply