Blogspot Blog का Complete Backup कैसे करे?

Photo of author
Updated:

आज हम सीखेंगे के Blogspot blog का complete backup कैसे करे. कोई भी blogger, जो blogging platform को तरी करना चाहता है वो पहले Google का blogspot platform चुनता है. ये सबसे popular free blogging platform है जहाँ आप बिना domain ख़रीदे Adsense के जरिये पैसे कमा सकते है।

पर self hosted WordPress की तरह यहाँ इतने features नहीं मिलते और बहुत सारे limitations भी है. अगर आपने अपने blog पर spamming contents डाले जो BlogSpot TOS के खिलाफ हो तो Google आपको बिना चेताबनी दिए आपका blog delete भी कर सकता है।

इसीलिए में हमेशा self hosted WordPress use करने का सलाह देता हूँ – जो blogging as a career को ले कर serious है. Blogspot blog को hack करना लगभग ना मुमकिन है, पर अगर किसी कारन से आपका blog delete हो जाता है तो आप आपके सारे posts, images, comments और template को खो देंगे. इसीलिए blog का regular backup बहुत ही जरुरी है।

एक smart blogger वोही है जो अपने blog की सुरक्षा का ध्यान रखता है और हप्ते में या फिर महीने में एक बार blog का complete backup करता है. अगर आप ज्यादा post करते है तो week में एक बार backup करिए या फिर monthly एक बार भी कर सकते है।

Backup करने से आपके दो फायदे होंगे,

  • अगर आपका blog कभी delete भी हो जाता है तो आप उसे फिर से Restore कर पाएंगे
  • अगर आप Blogspot से WordPress में migrate करना चाहते है, तो उसके लिए आपको आपके blogspot blog का backup लेना होगा.

Blogspot Blog का Complete Backup कैसे करे?

चलिए जानते हैं की Blogspot Blog का Complete Backup कैसे करे?

कोई भी blogger Export feature का इस्तिमाल करके अपने blogspot blog का backup ले सकता है. ये एक .xml file होता है जिसे आपको आपके computer में save करके रखना पड़ेगा. WordPress की तरह आप ये process को automatically नहीं कर सकते. जब भी आपको backup की जरुरत पड़ेगा आप निचे दिए गए procedure को follow करके कर सकते है।

ये process को मैंने दो हिस्सों में divide कर दिया है. पहेल हिस्से में आपको आपके template का backup लेना बताया हूँ और दुशरे हिस्से में आपके posts, pages और comments की backup के बारे में जानकारी है. तो चलिए जान लेते है।

1# Blogspot Template का Backup कैसे करे?

Blogspot blog template backup

Template होता है आपके blog का design. इसका backup लेना इसीलिए जरुरी है के, अगर आप अपने design में कुछ changes करते है और कुछ गलत हो जाता है तो आप इसी backup के जरिये पुराने design को फिर से प्राप्त कर पाएंगे। अगर आपको आपके design किसीको बेचना या आपके दुशरे blog में इससे apply करना है तो भी आप इसी process से कर पाएंगे.

1) Blogger.com पे जा कर login करिए।

2) उसके बाद आपको Template option में जाना होगा. यहाँ आपको right side के top में “Backup/Restore” का button दिखेगा. वहां पे click करिए।

3) एक नया popup window खुलेगा. यहाँ “Download template” button पे click करिए।

Click करते है आपका template .xml file में आपके computer पे download हो जायेगा।

2# Blogspot Posts, Pages और Comments का Backup कैसे करे?

Blogspot blog complete backup

पहले की तरह ये भी एक आसान प्रक्रिया है, बस आपको पता होना चाहिए के कहाँ से करना है. तो चलिए जान लेते है.

1) अपने Blogspot blog के “Settings” पे जाईये और उसके बाद “Other” पे click करिए।

2) Page के ऊपर आपको दो button दिखेंगे. आपको “Back up content” button पे click करना है।

3) एक नया window खुलगे. वहां पे आपको “Save to your computer” button पे click करना है।

ऐसा करते ही आपके सारे posts और comments एक .xml file में आपके computer में store हो जायेगा. अगर आपको इससे Restore करना है तो “Import content” button का इस्तिमाल कर सकते है. ये एक simple process है और एक जिम्मेदार blogger के तौर पे हर किसीको इसे follow करना चाहिए।

YouTube video

आज आपने क्या सीखा?

ये था Blogspot blog का complete backup कैसे करे का procedure। आशा करता हूँ आपको पसंद आया होगा. में हर हप्ते में एक बार अपने blog का backup लेता हूँ, क्यूँ की हर दिन एक जैसा नहीं होता।

आप उसे backup को अपने computer के साथ साथ cloud drive में भी store करिए. अगर आपके computer में कुछ problem होता है तो आप cloud से उसे download कर पाएंगे।

Leave a Comment

Comments (24)

  1. Hello sir
    Mera blog 21stcentury of homeopathy blogspot.com h mai apne blog ki them change krte smay kya problem hui jisse meri theme layout setting show to ho rha h lekin work nhi kr rha h or puri theme hi distrb ho gyi ab mai kya kya kru
    Help me.
    sir aap ki blog bhut acchi lagi thanks .

    Reply
  2. Thanks for sharing this information i really appreciate your knowledgeable content i hope other readers also like your blog and Article

    Reply
  3. चंदनजी बहुत अच्छी जानकारी दी आपने….
    मेरा एक प्रश्न है कि ब्लॉग यदि डिलीट हो जाए तो बैकअप लेना तो अच्छा है पर पुराने रीडर्स और गूगल सर्च से दुबारा कैसे आयेंगे पाठक

    Reply
    • Aआप अपने बैकअप को उसी डोमेन में रिस्टोर कर के फिर से वो कंटेंट पा सकेंगे.

      Reply
  4. Bahut acha likha hai apne. Is article se sabhi ki PTA chlega kaise bachup krte hai. Agar Kisi article backup Na ho or vo delete ho jaye to sari mehnat khraab ho jaati hair. Thanks brother for sharing this huge informative article with us. Thanks brother

    Reply
  5. Bahut important janakri ke bare me apne hume bataya iske liye apka dhanaywad… Mai apse ek aur baat pta karna chahta hu. kya aap bata sakte hai Template ka Footer name kaise change karte hai.

    Reply
  6. Dear Chandan Ji ,main blogspot me free blog writing kna chahta hu .plz mujhe bataiye ki m free me blog kese banau aur paise kese earning kru.
    plz mujhe free me blogspot me blog banana (without buy domin ) aur jyada se jyada visitor kese aaynge.
    youtube ki bhi details batao plz

    Reply
  7. Respected Sir,
    Ek hi article bahut saare website pe hota hai.Maan li jye adsense account kaise banaye?
    to fir copyright issue se bachane ke liye kya kare ??
    kya is post ko sabse alag likhe ?? please bataye
    thanks.

    Reply
    • Concept to same rehta hai, par presentation sabka alag rehta hai. Apko humesha sabse kuch alag likhna hoga. Agar apka content unique hai to copyright issue nahi hoga.

      Reply