कार्ड सत्यापन कोड CVV क्या है और कैसे काम करता है?

CVV का मतलब होता है Card Verification Value, यह एक ऐसा नम्बर होता है जो की अक्सर कार्ड के पीछे में लिखा होता है। ये नम्बर काफ़ी ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है online transactions को पूर्ण करने के लिए। साथ में इन्हें कभी भी किसी के साथ share नहीं करना चाहिए।

क्या आप जानते हैं की CVV क्या है (What is CVV in Hindi) और क्यों इसके विषय में जानकारी रखना इतना जरुरी है? इसी के विषय में अधिक जानकरी प्राप्त करने के लिए आपको ये post CVV क्या है पूरी तरह से पढना होगा और मुझे उम्मीद है की आपको इसे पढ़कर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

जब आप कभी shopping करते हैं किसी retail store में तब आपको अपना credit card या debit card प्रदान करना होता है, लेकिन क्या आप जानने की कोशिश करते हैं की उस card में क्या लिखा हुआ है. जैसे की CVV Number क्या है, card की expiration date इत्यादि. अकसर हम इन cards को आगे payment करने के लिए बढ़ा देते हैं. और सामने वाले आपके cards को terminal में swipe करके आपका payment confirm कर देता है।

वहीँ जब आप अपना credit card या debit card internet या phone पर इस्तमाल करते हैं तब आपको transaction को पूर्ण करने के लिए इन तीन चीज़ों के विषय में अवस्य जानना होगा :

जब कोई phone agent, mail catalog company या online checkout के दोरान आपसे security code के विषय में पूछा जाता है, तब वो इसी CVV, या Card Verification Value या code को ही refer करते हैं।

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को CVV Code क्या है या CVV का कैसे इस्तमाल करे के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे की आपके मन में इससे सम्बंधित कोई भी संका न रहे. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

CVV क्या है (What is CVV in Hindi)

क्या आपको पता है के CVV का मतलब क्या है? CVV का Full Form होता है Card Verification Value. ये एक नया authentication procedure है जिसे की credit card companies के द्वारा establish किया गया है जिससे की internet transactions के दोरान कम से कम fraud हो और इन्हें रोका जा सके।

इसके लिए Card Holder को transaction time के दोरान CVV number enter करना होता है अपने card को verify करने के लिए. ये CVV code एक ऐसा security feature है जिसे की “card not present” transactions (जैसे की Internet transactions) के लिए इस्तमाल किया जाता है, और अभी तो ये प्राय सभी major credit और debit cards में उपलब्ध होता है।

CVV Kya Hai Hindi

ये नयी feature एक three या four-digit code होती है जो की एक cryptographic check प्रदान करती है, Card के information के लिए. इसलिए ये CVV code उस card number का एक हिस्सा नहीं है बस एक security check है।

इस CVV code हमें actual card holder के विषय में सही जानकारी प्रदान करते हैं. इससे ये मालूम चलता है की customer जो की order place कर रहा है वो ही Card का असली मालिक है और वो card account का सही तरीके से इस्तमाल कर रहा है।

प्रत्येक credit card company की अपनी एक नाम होती है CVV code के लिए, लेकिन ये काम एक समान ही करते हैं चाहें वो किसी भी बड़े company के card हों. उदहारण के तोर पे – VISA अपने code को CVV2 कहती है, वहीँ MasterCard इसे CVC2, और American Express इसे CID के नाम से परिचित कराती है.

Visa/MasterCard cards के back panel में एक full 16-digit account number रहता है, जिसके बाद इसमें CVV/CVC code भी रहता है. कुछ banks केवल last four digits आपके account number के ही show करते हैं जिनके पीछे code रहता है।

Credit Card के गलत इस्तमाल को रोकने के लिए हमें 3 या 4 वाले digit code जो की credit card के पीछे रहता है उसकी जरुरत होती है. जब भी आप अपने credit card या debit card के information को save करते हैं तब आपके data को Secure Socket Layer (SSL) technology जो की certified होता है एक digital certificate से सुरक्षित रखा जाता है।

Card में CVV Code कहाँ होता है?

आपको ये तो समाजग आ गया होगा के CVV Code क्या होता है, पर ये सवाल लोग अकसर पूछते हैं की CVV code card में किस स्थान पर पाया जाता है. इसका बहुत ही सरल सा जवाब है की ये Card पिछले या सामने पैनल में पाया जाता है।

ये Code 3 या 4 letters वाला एक numeric code होता है, जिसे की आपके Card number के बाद स्थान दिया जाता है. ये वहां पर बहुत सुरक्षा प्रदान करता है जहाँ की हमें physically card की जरुरत नहीं होती है transaction के लिए।

यहाँ पर user को न केवल अपने card number और expiration date की जानकारी होनी चाहिए बल्कि उसके साथ आपको transaction complete करने के लिए CVV code भी पता होता अनिवार्य है. इससे ये पता चलता है की card प्रदान करने वाला व्यक्ति ही card का असली मालिक है।

CVV Code आपका PIN नहीं है

लोग अक्सर card के pin number और CVV code को लेकर परेशान हो जाते हैं. क्यूंकि दोनों code एक समान प्रतीत होते हैं. लेकिन यहाँ पर एक ध्यान देने वाली जो बात वो ये की CVV code का आपके PIN number से कोई भी संपर्क नहीं है।

PIN number का इस्तमाल ATM Machine में आपके credit और debit card account को access करने के लिए किया जाता है. इसलिए ये ध्यान दें की कभी भी अपने PIN number वहां enter न करें जहाँ की आपको CVV code के विषय में पूछा गया है और अपने CVV code को वहां enter न करें जहाँ की आपको PIN number माँगा गया हो. नहीं तो आपको असुविधाएं का सामना करना पड़ सकता है।

CSV Code क्या होता है?

CVV Code Kya Hai Hindi

CSV का full form होता है “Card Security Value”, और ये CVV के तरह ही एक तिन या चार digit वाला unique security number होता है. ये Card के front में या फिर back में पाया जाता है।

ये CVV Code के तरह का ही एक code होता है जिसे की security purpose से ही बनाया गया है. अलग अलग payment systems में इसी number के different official names होते हैं।

CVV और CVC Number में क्या अंतर है?

वैसे देखा जाये तो Card Verification Value (CVV) और Card Verification Code (CVC) में कोई बहुत अंतर नहीं है बल्कि ये प्राय समान ही है।

दोनों में ये numbers card के पिछले हिस्से में ही print किया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य security verification processe है. जिससे इसके इस्तमाल से Credit Card या debit card Frauds को बहुत हद तक रोका जा सकता है।

CVV या CVC को मुख्य रूप से दो codes में विभाजित किया गया है जो की है CVC1/CVV1 और CVC2/CVV2.
जहाँ CVC1/CVV1 का इस्तमाल card present transactions के लिए किया जाता है. इसके द्वारा ये पता चलता है की Card Holder ही card का इस्तमाल कर रहा है।

वहीँ CVC2/CVV2 का इस्तमाल online merchants के द्वारा किया जाता है transaction complete करने के लिए जब card holder किसी call, mail या internet में स्तिथ हो. (जब cardholder physically present नहीं होता है)।

क्या सभी Internet merchant को CVV Code की जरुरत होती है?

नहीं. CVV code का इस्तमाल mandatory नहीं है, और ये आपके internet merchant के ऊपर निर्भर करता है उन्हें ये CVV code की जरुरत है भी की नहीं।

लेकिन प्राय सभी online merchants को ये code चाहिए, इसके अलावा आपके credit card number और expiration date की भी जरुरत होती है जिससे transaction और ज्यादा secure बन जाता है।

CVV number का इस्तमाल कहाँ किया जाता है ?

सभी financial institutions जो की credit या debit cards issue करते हैं उन्होंने एक ऐसे system को develop किया है जो की प्रत्येक card को एक unique CVV code प्रदान करता है।

इस code का इस्तमाल monetary transactions को complete करने के लिए किया जाता है जो की उस card से किये जाते हैं. CVV number Card अक्सर card के back side में स्तिथ होते हैं magnetic strip के ऊपर. इससे ये पता चलता है की Card physically असली user के पास स्थित है जब transaction चल रहा होता है।

CVV कैसे Fraud होने से आपकी रक्षा करता है?

Debit और Credit cards का मुख्य उद्देश्य online transactions और दुसरे virtual payment gateways में payment processing होता है. इन portals को आपके information जैसे की card number, CVV number को save करने की permission नहीं है क्यूंकि ये उनके Per Payment Card Industry Data Security Standards के खिलाप है।

इसलिए भले ही आपके vendor के पास आपके card के सारे details मेह्जुद हों लेकिन फिर भी वो आपके CVV number को access नहीं कर सकते हैं. इससे आपके card की misuse होना impossible बन जाता है।

इसलिए अगर कभी भी data security company पर attack होता है जो की credit card या debit card issue करता है, तब चूँकि आपका CVV नंबर उनके databases में store नहीं होता है इसलिए आपके credit card के information की जानकारी leak होने के वाबजूद भी वो CVV के न होने से transaction complete नहीं कर सकते हैं।

CVV के Drawbacks क्या है?

इसका केवल एक ही drawback जो होता है वो ये की अगर कभी credit card को पूरी तरह से duplicate कर दिया जाये जिसमें उसके magnetic stripe भी present हो तब fraudster आपके card के CVV code को भी access कर सकते हैं और इसका गलत इस्तमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को CVV क्या है? और ये कैसे काम करता है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को CVV का सही इस्तमाल के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख CVV क्या है (What is CVV in Hindi) और ये कैसे काम करता है? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (21)

  1. आपने ये नहीं बताया कि cvc कोड atm card में कँहा होता है ?

    Reply
  2. ATM card to hum sabhi use karte hai aur CVV no bhi use karte hai lekin is CVV ke bareme itna kuch jankari nahi tha, tahnks ji hum logo ke sath ye jankari share karne ke liye

    Reply
  3. good explanation to the ccv information this good post thanks sir is tarh ke information batane ke liye

    Reply
  4. Article aapko bakhoobi likhna aata hai!
    Meri ek problem hai bhai! Help me.
    Mujhe meri new site pe adsense aproval nhi mil rha! Alreay have an account aa rha hai!
    New site or new adsense ke liye usi computer pe kaam krna chahiye ya PC change krna chahiye mujhe! Plz help

    Reply
    • 2 chiz ho sakta hai, ya to pehle se us domain par adsense approval liya gaya tha, ya fir apke email account se kabhi apply kiya gaya tha.
      Aap ek baar nay account khol ke try karen.

      Reply