Hacking क्या है और Ethical Hacking Legal है या Illegal?

आज हम जानेंगे के Hacking क्या है (What is Hacking in Hindi) और कितने प्रकार के hackers होते है. आज कल Computers और Smartphones का demand इतना बढ़ गया है की लोग इन दोनों चीजों के सिवा अपना काम पूरा नहीं कर सकते।

चाहे हम अपना खुद का व्यापार करें या फिर किसी company या bank में काम करें हर जगह पर Computers का इस्तेमाल किया जाता है. एक company को चलाने के लिए या फिर एक business को चलाने के लिए computer का इस्तेमाल करना अनिवार्य है क्यूंकि इसकी मदद से हम ढेरों काम और calculations चंद मिनटों में कर लेते हैं. जैसे हर काम को पूरा करने में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ता है वैसे ही Computers में भी काम करते वक़्त बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Cybercrime के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा, अगर नहीं सुना है तो मै बता देती हूँ. Cybercrime एक ऐसा crime है जिसमे hackers Computers का इस्तेमाल कर दुसरे लोगों की Computers से जरुरी data और personal files को चुरा लेते हैं और उनको blackmail कर उनसे ढेर सारे पैसे की मांग करते हैं. Cybercrime की वजह से हर साल बहुत से organisations जिनका data चोरी हो गया होता है उन लोगों को अपने data को बचाने के लिए लाखों करोडो रूपए की कीमत चुकानी पड़ती है।

Computer की दुनिया में ये crime बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में सभी को अपने अपने company और business की जरुरी files को इन hackers से बचा कर रखने की जरुरत है. मगर यहाँ पर सवाल ये उठता है की आखिर Computers में रखी गयी जरुरी files को चोरी होने से कैसे बचायें. आपको इस सवाल का जवाब जानना है तो ये लेख जरुर पढ़िए की Hacking क्या होता है? और ये legal है या illegal है?

हैकिंग क्या है (What is Hacking in Hindi)

Hacking का मतलब होता है Computer system में से कमजोरी को ढूँढ निकालना और फिर उसी कमजोरी का फ़ायदा उठा कर उस Computer के मालिक को blackmail करना। Hacking एक इंसान Computer के जरिये करता है जिसको हम hacker कहते हैं और उसे Computer का और Computer knowledge का भरपूर ज्ञान होता है इसलिए वो दूसरों की Computers से data चुराने में माहिर होता है।

Hacking का नाम सुनते ही पता चल जाता है की ये एक गलत काम है क्यंकि ये illegal होता है और ऐसा करने से एक व्यक्ति को सजा भी हो सकती है। लेकिन हर बार hacking करना गलत नहीं होता क्यूंकि सभी hackers एक जैसे नहीं होते, कुछ अच्छे hackers होते हैं और कुछ बुरे hackers होते हैं. अच्छे और बुरे hackers कौन होते हैं और वो क्या करते हैं चलिए आगे इसके बारे में जान लेते हैं।

Hacking Kya hai Hindi

Hacking का इतिहास और Hacking में क्या किया जाता है

पिछले कई दशकों से Hacking एक बहुत ही बड़ा हिस्सा रहा है computing का. यह एक बहुत ही broad discipline है, जो की एक wide range के topics को cover करता है. अगर हम सबसे पहले कब ये hacking हुआ था खोजें तब हमें ये मालूम पड़ेगा की ये सबसे पहली बार सन 1960 में MIT, इस्तमाल हुआ था और उसी समय ही ये शब्द “Hacker” का भी जन्म हुआ और जो बाद में बहुत famous भी हुआ।

यदि technically में Hacking के process की बात करूँ तब इसमें जो मुख्य काम करना होता है वो ये की किसी भी computer network या computer system में possible entry points को ढूंडना होता है और बाद में finally उसमें enter करना होता है. Hacking में usually किसी computer system या Computer network में unauthorized access gain करना होता है. इसका उदेस्स्य या तो system को नुकशान पहुँचाना होता है या फिर system में मेह्जुदा sensitive information को चुराना होता है।

Hacking अक्सर तब तक legal होता है जब तक कोई hacker उसे किसी computer system या computer network के weaknesses को ढूंडने में लगाता है testing purpose के लिए. इस प्रकार के hacking को Ethical Hacking कहा जाता है।

एक computer expert जो की खुद ये hacking करता है उसे ” Ethical Hacker” कहते हैं. Ethical Hackers वो होते हैं जो की हमेशा अपने ज्ञान का इस्तमाल knowledge प्राप्त करने के लिए करते हैं, कैसे systems operate करते हैं, वो कैसे design किये गए होते हैं, और कभी कभी system की security strength को परखने के लिए।

Hacking (हैकिंग) के प्रकार

Hacking को हम अलग अलग categories में बाँट सकते हैं, इसके लिए हम ये नज़र करेंगे की क्या चीज़ hack हुआ है. आपको समझाने के लिए में आप लोगों को कुछ उदहारण प्रस्तुत करती हूँ

  • Website Hacking – इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी web server और उसके associated software जैसे की databases और दुसरे interfaces के ऊपर unauthorized control प्राप्त करना.
  • Network Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी network के ऊपर सभी information प्राप्त करना और जिनके लिए कई tools हैं जैसे की Telnet, NS lookup, Ping, Tracert, Netstat, इत्यादि. ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य केवल network system और उसके operation को नुकशान पहुँचाने का है.
  • Email Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की इसमें hacker बिना owner के permission के ही उसके email account पर unauthorized access प्राप्त कर लेता है. बाद में जिसे वो अपने illigal कामों के लिए इस्तमाल करने वाला होता है.
  • Ethical Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी system या network के weakness को पहचानना और उसे ठीक करने में owner की मदद करना. ये एक safe hacking process हैं जिसमें owner के देखरेख में सभी कार्य किये जाते हैं.
  • Password Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें secret passwords को recover किया जाता है data से जिन्हें की computer system में store किया या transmit किया जाता है किसी computer system के द्वारा.
  • Computer Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें की hacker किसी computer system के computer ID और password को जान जाता है hacking methods के इस्तमाल से एयर जिससे वो किसी computer system पर unauthorized access प्राप्त कर लेते हैं. इससे owners को अपने data के चोरी होने का खतरा होता है.

Hackers कितने प्रकार के होते हैं?

Basically hackers तिन प्रकार के होते हैं, उनमे से दो hacker बुरे होते हैं जो बुरा काम कर लोगों को नुक्सान पहुचाते हैं और एक hacker अच्छा होता है जो इन दोनों बुरे hackers से हमे बचाता है. अच्छे hacker को White hat hacker कहते हैं, बुरे hacker को Black hat hacker कहते हैं और जो इन दोनों के बिच आता है मतलब जो अच्छा और बुरा दोनों काम करता है उसे Grey hat hacker केहते हैं।

1# Black Hat Hacker

Black hat hacker वो होते हैं जो बिना आपके इजाजत के आपके computer में घुश जाते हैं और आपके personal data को चुरा लेते हैं जैसे corporate data, fund transactions details, ATM card details इत्यादि जैसी बहुत सी चीजें जो Computer में हम रखते हैं जिसको ये hackers चुरा लेते हैं और हमारी मज़बूरी का गलत फ़ायदा उठा कर हमसे फिरौती मांगते हैं. Black hat hackers बहुत ही बुरे होते हैं और ये अपने फायदे के लिए दूसरा का नुक्सान करते हैं।

2# White Hat hacker

White hat hackers वो लोग होते हैं जो Black hat hacker का पूरा उल्टा काम करते हैं यानि की ये hackers इजाजत लेकर computer की security को check करते हैं, वो सिर्फ ये जानने के लिए करते हैं या किसी company की मदद करने के लिए करते हैं की उनका system का security कितना मजबूत है और क्या उस security को आसानी से तोडा जा सकता है या नहीं. White hat hackers को हम Ethical hacker भी कहते हैं।

3# Grey Hat Hacker

Grey hat hacker वो होते हैं जिनका व्यक्तिगत रूप से कोई इरादा नहीं रहता है की वो दुसरो की Computer के data के साथ कुछ खिलवाड़ करें या उनके system को ख़राब करें और उनके बदले में उन्हें पैसे भी नहीं चाहिये होते हैं. लेकिन फिर भी बिना इजाजत के दूसरों की Computer को अपने skills का इस्तेमाल कर hack करने की कोशिश करते हैं. वो सिर्फ hacking कैसे करते हैं वो सिखने के लिए ऐसा करते हैं इसलिए उनका मकसद बुरा नहीं होता इसलिए वो Black hat hacker नहीं है और उन्होंने बिना permission के Computer को hack करने की कोशिश की इसलिए वो White hacker भी नहीं है, तो ऐसे hacker को हम Grey hat hacker कहते हैं.
इसके अलावा भी कुछ अलग प्रकार के Hackers होते हैं, जिनके बारे में निचे जानकारी प्रदान करी है।

4# Miscellaneous Hacker

Hackers के दुसरे class को छोड़कर उन्हें उनके hacking तरीकों के लिए भी बांटा जाता है. तो चलिए इसके विषय में अधिक जानते हैं।

Red Hat Hackers

Red hat hackers उन्हें कहा जाता है जो की दोनों black hat और white hat hackers का मिश्रण हैं. वो मुख्य रूप से government agencies, top-secret information hubs, और उन सभी चीज़ें जो की sensitive information से ताल्लुक रखती है उन्हें ये hack करने के लिए target करती हैं।

Blue Hat Hackers

Blue Hat Hackers उन्हें कहा जाता है जो की अक्सर freelancer होता हैं और किसी companies के लिए काम नहीं करते हैं लेकिन उन्हें Network security, apps, software के विषय में पूरी जानकारी होती है. ऐसे hackers का इस्तमाल companies अपने products के loopholes को जानने के लिए करते हैं, इसके लिए वो इन्हें products के beta verison प्रदान करते हैं और आख़िरकार वो companies को इस काम में काफी मदद करते हैं. Companies भी इन्हें काफी अच्छा पैसे प्रदान करती हैं. कई companies ऐसे ही कई competitions का आयोजन करती हैं ऐसे blue hat hackers को प्रोत्साहना देने के लिए।

Elite Hackers

ये एक social status है hackers community के बिच, जो की केवल उन्ही चुनिन्दा hackers को प्राप्त होती है जिनके पास exceptional skill मेह्जुद होता है. यूँ कहे तो वो अपने काम में सबसे माहिर खिलाडी होते हैं. सभी Newly discovered exploits इन्ही hackers के पास सबसे पहला होता है।

Script Kiddie

एक script kiddie उसे कहा जाता है जो की अपने field में बिलकुल ही non-expert होता है और वो किसी के computer systems को घुसने के लिए pre-packaged automated tools का इस्तमाल करते है जिन्हें की किसी दूसरों के द्वारा लिखी गयी हों. इन्हें उन tools के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं होती है की वो कैसे काम करता है, और इसीलिए ही उन्हें Kiddie (बच्चा) जाता है ।

Neophyte

ये वो hackers हैं जो की “n00b”, या “newbie” या फिर “Green Hat Hacker” होते हैं. ये लोग अक्सर hacking के field में नए होते हैं जिन्हें की hacking और उसके technologies के विषय में कुछ भी नहीं पता होता है।

Hacktivist

एक hacktivist उस hacker को कहा जाता है जो की technology का इस्तमाल social, ideological, religious, or political message को hack करने के लिए किया जाता है. इसमें ज्यादातर लोग website defacement और denial-of-service attacks का इस्तमाल करते हैं।

भारत के कुछ Best Ethical Hackers कोन हैं?

आपको सुनने में बड़ा आश्चर्य लग सकता है लेकिन ये सच है की भारत के कुछ Ethical Hackers पुरे विस्व में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं. हाँ दोस्तों ये सही बात है क्यूंकि हमारे hackers ethical hacking के field में सबसे आगे हैं. तो चलिए इन्ही Ethical Hackers के विषय में जानते हैं. ऐसे लोग जो की हमारे देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं।

  • Rahul Tyagi
  • Ankit Fadia
  • Trishneet Arora
  • Manan Shah
  • Vaidehi Sachin
  • Sahil Khan

ये हैं कुछ प्रसिद्ध Ethical Hackers भारत के वैसे मैंने कुछ और भी hackers के विषय में यहाँ पर mention नहीं किया है क्यूंकि यहाँ केवल कुछ को ही mention किया जा सकता है. लेकिन बाद में एक दूसरा article में इन्ही के विषय में लिखा जायेगा. दुनिया के सबसे बड़े हैकर के बारे में क्या आपको पता है, अगर नहीं तो इसे जरुर पढ़े।

Ethical Hacking की Basic Terminologies

यहाँ पर हम जानेंगे Ethical Hacking से सम्बंधित कुछ basic terminologies के विषय में जिन्हें की इस hacking field में काफी इस्तमाल किया जाता है और सभी नए hackers को इसके विषय में जानना बहुत ही जरुरी है।

  • Adware − Adware एक ऐसा software है जिसे की ऐसा design किया गया है जिससे की ये pre-chosen ads को screen में display करने के लिए बाध्य करता है.
  • Attack – यह एक action है जिसे की system में किया जाता है उसे access करने के लिए और sensitive data extract करने के लिए.
  • Backdoor – ये back door, या trap door, एक hidden entry होता है किसी computing device या software में जो की सभी security measures, जैसे की logins और password protections को bypass करने में मदद करता है.
  • Bot – एक bot ऐसा program होता है जो की किसी action को automate करने में मदद करता है उस काम को repeatedly higher rate और बिना error के किया जा सकता है जो की किसी human operator के द्वारा करना संभव भी नहीं है वो भी बहुत समय तक. उदहारण के लिए HTTP, FTP या Telnet को send करना higher rate में और calling script में जिससे ये higher rate में object create करते हैं.
  • Botnet − Botnet, को zombie army भी कहा जाता है, यह एक computers के group को कहा जाता है जिसे की owner के knowledge में किया जाता है. Botnets का इस्तमाल spam send करने के लिए या denial of service attacks करने के लिए किया जाता है.
  • Brute force attack – एक brute force attack automated होता है और ये किसी system या website पर access gain करने का सबसे simplest method होता है. ये usernames और passwords के different combination को तब तक बार बार try करता रहता है जब तक की इसे सही combination न मिल जाये.
  • Buffer Overflow − Buffer Overflow एक प्रकार का flaw होता है जो की तब होता है जब ज्यादा data को किसी block of memory, या buffer में लिखा जाता है, इसमें buffer को allocated space से ज्यादा hold करने के लिए instruct किया जाता है.
  • Clone Phishing − Clone phishing एक प्रकार का modification है existing, legitimate email को किसी false link के साथ जिससे recipient को trick किया जाता है जिससे वो अपनी सभी personal information प्रदान कर दे.
  • Cracker – एक cracker उसे कहा जाता है जो की software को modify करते हैं उसके protected features को access करने के लिए. ये ऐसे features होते हैं जो की copy protected होते हैं.
  • Denial of service attack (DoS) – ये denial of service (DoS) attack उसे कहा जाता है जब की कोई malicious attempt के द्वारा server या कोई network resource को कुछ समय के लिए available किया जाता है जो की पहले users के लिए unavailable होते हैं. Usually, इसमें उस services जो की Host के साथ connected होते हैं, को temporarily interrupt या suspend किया जाता है.
  • DDoS – ये Distributed denial of service attack होता है.
  • Exploit Kit – ये exploit kit एक software system होता है जिसे की web servers में run होने के लिए design किया गया होता है, इसका मुख्य उदेस्स्य होता है client machines के software vulnerabilities को identify करना और उन vulnerabilities को exploit करना जिसके लिए ये malicious code को client में upload कर देता है execute होने के लिए.
  • Exploit − Exploit एक software का piece होता है, data का chunk होता है, या sequence of commands होते हैं जो की किसी bug या vulnerability का फायेदा उठता है किसी computer या network system को compromise कर सकते हैं.
  • FirewallFirewall एक प्रकार का filter होता है जिसे की design किया जाता है unwanted intruders को आपके computer system या network से दूर रखता है जिससे ये safe communication प्रदान करता है systems और users के बिच किस firewall के भीतर.
  • Keystroke logging − Keystroke logging एक process है keys को track करने के लिए जो की press किये गए होते हाँ किसी computer में (और जिस किसी touchscreen points का इस्तमाल किया गया होता है). ये simply computer/human interface का एक map होता है. इन्हें grey और black hat hackers के द्वारा login IDs और passwords को record करने के लिए किया जाता है. Keyloggers को अक्सर secretly किसी device में install किया गया होता है किसी Trojan का इस्तमाल कर phishing email में.
  • Logic bomb – यह एक virus होता है जिसे की secretly system के भीतर डाला जाता है और ये तब trigger होता है कुछ certain condition met करते हैं. ये सबसे common version का time bomb है.
  • Malware − Malware एक umbrella term है जिसका इस्तमाल बहुत से प्रकार hostile या intrusive software, जिसमें computer viruses, worms, Trojan horses, ransomware, spyware, adware, scareware, और दुसरे malicious programs को refer के लिए किया जाता है.
  • Master Program – एक master program ऐसा program होता है जिसे की black hat hacker के द्वारा इस्तमाल किया जाता है जिससे वो remotely command transmit कर infected zombie drones को active कर देते हैं, इसके साथ Denial of Service attacks या spam attacks को करने के लिए भी किया जाता है.
  • Phishing − Phishing एक प्रकार का e-mail fraud method है जिसमें की sender ऐसे email भेजते हैं जो की एकदम से legitimate-looking emails के तरह दिखते हैं, जिसका मुख्य लक्ष्य उनके personal और financial information gather करना होता है recipients से.
  • Phreaker − Phreakers को अक्सर original computer hackers माना जाता है क्यूंकि वो किसी telephone network को illegally break कर, उसका इस्तमाल free long distance phone calls या किसी के calls को tap करने के लिए इस्तमाल करते हैं.
  • Rootkit − Rootkit एक प्रकार का stealthy type का software होता है, जो की typically malicious होता है, और उसे कुछ इसप्रकार से design किया गया है जिससे ये आम security softwares के द्वारा detect न हों और वो अपने काम कर सकें.
  • Shrink Wrap code − A Shrink Wrap code attack ऐसा act है जिसका इस्तमाल unpatched और poorly configured software के holes को exploit करने के लिए किया जाता है.
  • Social engineering − Social engineering का मतलब है की जानबुझकर लोगों को बहकाना जिससे वो अपने सारे details आपको प्रदान कर दें जैसे की personal information, like credit card details, usernames और passwords इत्यादि.
  • Spam − Spam simply एक unsolicited email, जिसे की junk email भी कहा जाता है, और जो की बहुत सारे recipients को उनके मर्जी के खिलाप ही भेजा जाता है.
  • Spoofing − Spoofing एक ऐसा technique है जिसका इस्तमाल दूसरों के computers में unauthorized access gain करने के लिए किया जाता है. यहाँ पर intruder computer को messages भेजती हैं ज्सिमें IP address होती है जिससे ये प्रतीत होता है की वो message trusted host से आई है.
  • Spyware − Spyware एक software होता है जो की मुख्य रूप से किसी person या company के information को gather करने के लिए किया गया होता है. लेकिन इसमें target को इस बारे में थोड़ी भी भनक नहीं होती है और वो न चाहते हुए भी सभी information प्रदान कर देते हैं.
  • SQL Injection − SQL injection एक प्रकार का SQL code injection technique होती है, जिसे की data-driven applications को attack करने के लिए ही बनाया गया होता है, यहाँ पर malicious SQL statements को entry field में insert किया जाता है execution के लिए (उदहारण के लिए database के contents को attackers के सामने dump करना).
  • Threat – Threat एक possible danger होता है जो की कोई मेह्जुदा bug या vulnerability को exploit कर सकते हैं जिससे कोई भी computer और network system को comprise किया जा सकता है.
  • Trojan − A Trojan, या Trojan Horse, एक प्रकार का malicious program होता है जो की एक valid program के तरह प्रतीत होता है लेकिन disguised form में, जिससे की इसे एक program से distinguish करना इतना आसान नहीं है. लेकिन इसे ख़ास तोर से design किया गया है files को destroy करने के लिए, alter information, steal passwords जैसे काम करने के लिए.
  • VirusVirus एक प्रकार के malicious program या एक piece of code होता है जो की खुद को copy करने के लिए capable होता है और इसमें detrimental effect भी होता है जिससे ये कोई भी system को corrupt करने की क्ष्य्मता रखता है और इसके साथ data को destroy भी कर सकता है.
  • Vulnerability − Vulnerability एक प्रकार का weakness होता है जो की Hackers को allow करते हैं किसी computer या network system के security के साथ compromise कर सकता है.
  • Worms − Worm के प्रकार का self-replicating virus होता है जो की files को alter कर सकते हैं, लेकिन ये active memory के भीतर present होता है और खुद को duplicate करता रहता है.
  • Cross-site Scripting − Cross-site scripting (XSS) एक प्रकार का computer security vulnerability होता है जो की typically web applications में पाए जाते हैं. XSS attackers को enable करती है जिससे वो client-side script को web pages में inject करते हैं जिसे की बाद में users के द्वारा view किया जाता है.
  • Zombie Drone – एक Zombie Drone को आप hi-jacked computer भी कह सकते हैं जिन्हें anonymously एक soldier या ‘drone’ के लिए इस्तमाल कर सकते हैं malicious activity के लिए. उदहारण के तोर पर distributing unwanted spam e-mails.

Ethical Hacking क्या है? ये Legal है या Illegal?

Hacking के तिन प्रकार को तो आपने जान लिया और ये भी पता चल गया होगा की Ethical Hacking करना legal है क्यूंकि ये hacker पूछ कर Computer को hack करता है और system के security को बेहतर बनाता है. Ethical hacker system को hack करने के लिए कुछ rules को follow करता है जो बहुत जरुरी होता है जैसे computer के owner से पहले इजाजत लेना होता है, Computer की privacy को protect करता है ताकि कोई और hack ना कर सके, Computer की कमजोरी को खोज कर सभी details उसके मालिक को report बनाकर देता है।

ये सभी काम कर Ethical hacker एक व्यक्ति या एक Company को बुरे hacker की नज़र से बचा कर रखता है और नुक्सान होने से भी बचाता है. बड़े-बड़े Companies अपने जरुरी files और corporate data को सुरक्षित रखने के लिए Ethical hacker को अपने कंपनी में काम पर रखते हैं और उन्हें अच्छी तनख्वाह भी देते हैं।

Advantages of Ethical Hacking

तो चलिए अब Ethical Hacking के कुछ advantages के विषय में जानते हैं।

  • इससे आप अपने lost information को recover कर सकते हैं, especially जब आप अपने password भूल जाते हैं.
  • इससे हम penetration testing perform कर सकते हैं जिससे हम किसी computer या network security की strength की जाँच कर सकते हैं.
  • इससे हम security breaches को रोकने के लिए adequate preventative measures ले सकते हैं.
  • इसे सिखने पर हम अपने computer को malicious hackers से बचाने में इस्तमाल कर सकते हैं.

Disadvantages of Ethical Hacking

तो चलिए अब Ethical Hacking के कुछ disadvantages के विषय में जानते हैं।

  • सबसे पहले ये की Ethical Hacking सिखने पर लोग पैसों के लालच में आपके गलत काम करने लगते हैं.
  • इससे हम किसी के system पर Unauthorized access प्राप्त कर उनके private information को जान सकते हैं.
  • इससे हम Privacy violation भी कर सकते हैं.
  • यदि उल्टा इस्तमाल किया गया तब किसी system operation को नुकशान भी पहुंचा सकते हैं.

Ethical Hacking का Purpose क्या है ?

चलिए यहाँ पर जानते हैं की आखिर Ethical Hacking का main purpose क्या है और क्यूँ आजकल सभी इसके पीछे पड़े हुए हैं।

  1. कई लोग दूसरों को अपने hacking knowledge show off करने के लिए करते हैं.
  2. कुछ लोग केवल मनोरंजन करने के लिए करते हैं.
  3. ऐसे भी बहुत लोग है जो की इसे किसी company के security को check करने के लिए भी करते हैं.
  4. कैसे लोग computer systems और networks के security को check करने के लिए करते हैं.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको हैकिंग क्या है (What is Hacking in Hindi) ये समझ में आ गया होगा. इस लेख को पढ़कर आपकी क्या राय है ये हमे जरुर बताइए या फिर इससे जुडी कोई भी doubt आपके मन में है तो आप निचे comment कर पूछ सकते हैं।

यदि आप चाहें की Ethical Hacking in Hindi से सम्बंधित ये जानकारी और लोगों तक पहुंचे तब इस post को social media में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करना मत भूलना. यदि आप चाहते हैं की Hacking से सम्बंधित और जानकारी हम आपको प्रदान करें तब हमारे Blog के लिंक को Bookmark करना मत भूलना।

About the Author

Priyanka Das

Priyanka Das

Priyanka, शिक्षा, करियर, नौकरी, और कौशल के बारे में अपने अनुभव और ज्ञान को लिखती हैं। वह अपने पाठकों को उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत उन्नति में मार्गदर्शन देती हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (190)

  1. company के security को check करने के लिए
    India from cybercrime security How can it be done and I am walking with this excitement

    Reply
  2. जब मैंने इस ब्लॉग को पढ़ा। यह वास्तव में एक शानदार और महत्वपूर्ण विषय को समझाता है।
    “Ethical Hacking” उस रास्ते का परिचय कराता है जहां तकनीकी निपुणता को उच्चतम मानकों के साथ उपयोग करके सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार किया जा सकता है।

    मैं इस ब्लॉग की सिफारिश करता हूँ और Ethical Hacking के बारे में अधिक सूचना प्राप्त करने के लिए इसे पढ़ने का समय निकालें।

    इसके माध्यम से आपको इस महत्वपूर्ण और दुरुस्त क्षेत्र में एक नई दृष्टिकोण प्राप्त होगी।

    Reply
  3. Mere dosto hacking shikh ne ke liye koi course karan jaru ri nahi hota he uske liye jazba ho na chahi he aur aap home par bhi hacking karna shikh sakte ho

    Reply
  4. Do you need expert help in gaining access/passwords to Facebook, gmail, Instagram, bbm, yahoo-mail, snap-chat, twitter, Hotmail, badoo, zoosk, various blogs, icloud, apple accounts etc. Password retrieval,bitcoins hack and recovery breaching of bank accounts: (for local and international banks, block transfers, make transfers), clear debts, pay for bills at give a way rates also provide cheap Holiday booking, breach of web host servers, firewall breaches, application cracks, change of school grades, professional hacking into institutional servers, clearing of criminal records, mobile airtime recharge, keylogging, smartphone,tablet portable device hacks, pc hacks on any OS and ip tracking and general tracking operations……….contact([email protected]) whatsapp +1 (424) 209-7204

    Reply
  5. Hlo sir. Let me also learn computer hacking: please tell me some way how soon hacker has become a college, what should i do now my mobile number 9300667249 thanks

    Reply
  6. sir my name is satish ….mai hacking sikhna chahta hu but kaise sikhu aur kya karu ……iska koi knowledge nahi hai …..my number is 9555532009

    Reply
  7. sir my name is satish ….mai hacking sikhna chahta hu but kaise sikhu aur kya karu ……iska koi knowledge nahi hai …..my number is 9140995018

    Reply
  8. Ma’am ji I m Ratnesh Kumar.
    I want to be Ethelic hacker.
    Ma’am ji hame course karaiye.
    Jisse hum India me ek or hacker ho jay.
    Two types of hacker:-
    1.Black hat hackers.
    2.white hat hackers.
    3. Grey hat hackers.

    Reply
  9. Sir’ i am in 11 class my hobby and its my dream hacking mai support kar sakhu logo ko aur all hacking typa sikh jau plz call me my mo.no 7499339167
    plz call me
    Sir

    Reply
  10. M ethical hacker banna chahta hu
    Jisse m govt. Ki help krr sku
    Please aap mujhe bataya ki m ek achha ethical hacker kse bn skta hu

    Reply
    • Iske liye aapko programming, coding, algorithms ko thik se samajhna hoga. aap ethical hacking ki courses kar sakte hain.

      Reply
  11. Thanks mam itni information share krne ke liye
    but mam hacking ke class jion krene ke liye kya krana hoga mam..plz mam reply kro

    Reply
  12. Mem kuch logo ne mere se 43000 rs dokhe se le liye h . please mem help me.
    Unke mo.8605644306 h or
    Unka account no.34459566776 h.
    IFSC sbin0000115 h.
    Please sir please help me.

    Reply
    • Dear Shyam Lal Saini Thus Is A Sant Kabir Nagar Khalilabad sbi branch .
      Contact: TEL:05547-222039/ 222119
      Pls Contact And Fir Lodge Cyber Crime .

      Reply
  13. FN carrier karake h bol rahe 60 days m hacking sikha denge nhi money back guarantee
    Ye fake to nhi h
    Suggest me pls

    Reply
  14. Mam please give advice..
    How to become a complete Ethical Hacker.
    Hacker banne ke liye Frist steps kya kya kar na hoga .

    Reply
  15. mujhe hacker bnna he kya kro mene abhi 12th ki he ……………?

    avor khase karna cha hiye hacking ka corsssss………..?

    Reply
    • aapko programming, algorithms padhni hogi kyunki ye bahut hi jyada important hain hacking sikhne ke liye. Aap chahen to kuch hacking course kar sakte hain ya ebook padh sakte hain jo ki available hain internet par.

      Reply
      • सर कौन सी बुक है कृपया नाम बताए हिंदी इंग्लिश

        Reply
  16. Mera whatsapp hack kiya tha kisi ne KY bo pata pad sakti hh ki kis ne kiya h agar hh to pls meri help kar do pls sir

    Reply
  17. thank you very much i really like your thoughts about hacking plz tell me where is hacking course run in india near up plz quickly send me your reply i am waiting plzzzz……..

    Reply
  18. first of all thanks for this infomation ……….
    as you know mam my name is sachin..
    mam i want to be a hacker…
    can i be an hacker????
    if yes so plz …. help me
    i make an account on cybrary.it …….
    username:- a1.hacker……..
    is cybrary site is safe or not….
    and is there any other site plz tel me…..
    thank you again for such infrmation

    Reply
  19. Thanks
    आपकी इस information के लिए i shall ever greatful तो you,

    Reply
    • Hello Ramananda ji, thanks. unke nayi website hai https://anokharishta.com/ aap wahan check kar sakte hain. आज से आप लोगों को प्रतिदिन एक नया article पढने को मिलेगा. ये वाकई आपके Knowledge को बढ़ाने में मददगार साबित होगा. Article पढने के लिए धन्यवाद् और अच्छा लगे तो share जरुर करें.

      Reply
  20. Mujhae facebook haking sikhna h uske liyae mujhae Kya sb padhna parega aur Kya karna parega plz mujhae batayae

    Reply
  21. Help sir.
    Meko hacking ki knowledge chiye h jise ki m aache s smj aayi ..
    Kya aap maeko koi aachi site kya bta pogaii jjise meko aachii knowledge mil paaye.

    Reply
    • Kartik ji, hacking koi website se aap sikh nahi sakte hain. iske liye aapko pehle computers, networking, AI, Software enginnering ke wisay mein knowlwedge hona aawasyak hai, baki aapki mehnat.

      Reply
  22. Sir mujhe ethical hacker banana hai. Mujhe kaun kaun see book se pAdana chahie. Mera name Sunil Kumar mandavi hai. Mai abhi B.sc I ki padai Kar rha hoo.

    Reply
    • Hello Sunil ji, Hacking ke liye aapko programming mein strong hona hoga. iske liye aapko C, C++, Data structure, Networking, AI jaise wisayon ko thik se padhna hoga. iske sath CSS, HTML jaise networking language bhi padhna hoga.

      Reply
  23. sir my name is santosh im 14 year old main white hat hacker banana chahata hun please kuch help kijiye

    Reply
  24. बहुत अछी जानकारी आपने ने शेयर की है but मेरा एक सवाल है मैं अपने ब्लॉग में athical hacking के बारे में पोस्ट लिखता हूँ पर क्या गूगल adsense approvel देगा? धन्यवाद

    Reply
    • Hello Manish ji, aapki website to kafi achhi hai , waise ethical hacking ke wisay mein jankari pradan karna galat nahi hai. wahin google ke niyamon ke bhitar kaam karne se aapko google koi penalty nahi degi.

      Reply
  25. Hii my name is Rahul me ek pink hacker hu ……kIsee ko meri help chaiye to mujse bol sakte he oky.friends

    Reply
  26. Hay sir & mem
    Mera naam Raja Patel
    Me janana chahta hu ki hacking Sikhne Me Kitna time Lagta hai and Kya prefet English aani chaheye

    Reply
  27. Apka article muze achha laga sir .
    But muje 1 question tha ki agar muje ye ethical hacking complete karne ke liye konsa course karna achha rahega .

    Reply
    • Hello,
      My is white devil
      Brother c language hi ek akeli nhi haii hacking me aap
      Other languages bhi shikha sakte haii
      C only knowledge ke liye haii pahle aap
      HTML sikhe or bad me aap python ya java script sikhe
      Ye aap dono sikhe satha haii

      Reply
  28. Me Ye Kehna Chahta Hu Ki Hacker Ke Liye 12th Ke Baad Kya Karna Padta Hain
    Or Ethical Hacker Ki Kya Salary Hoti He
    Plz Tell Me

    Reply
  29. Great share sir ab aap kuch hacking tricks ke bare me bhi ek article likhe jinse hme thodi knowledge aur ho jaye hack karne ke bare me

    Reply
  30. hello!!!!!!!!!!!
    mam & sir
    mera naam faizal hai muje computer ke bareme todi bhout jaankari hai but ye progamming sikhna jruri hota hai kya ???????

    Reply
    • Hello Faizal ji, agar aap Programming mein apna carrier banana chahte hain tab aapko programming sikni padegi anyatha nahi.

      Reply
    • yah,
      my name is ankur verma agar apko HACKING sikhna hai to aapko C-language per complete command krna hoga tabhi ye possible hoga

      Reply
  31. hello!!!!!!!!!!!
    mam
    mera naam faizal hai muje computer ke bareme todi bhout jaankari hai but ye progamming sikhna jruri hota hai kya ???????

    Reply
    • Hello Faizal chunki Hacking mein sara kaam programming ka hai isliye programming sikhna bahut jaruri hai.

      Reply
    • Hello Vijay ji, security reasons ke karan hum apna contact numbers kisi ko nahi dete. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
      जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply
    • Hello Vijay ji, Hacking ek sikhne ka wisay hai jisse aap online safe reh sakte hain, iska istamal dusron ke bhalayi ke liye karen nahi ki kharabi ke liye.

      Reply
  32. Your Article Tooo Good I love It
    Mam Main Ethical Hacker Kaise Ban Sakta Hu Or Main Abhi Class 12th Mai Hu Pr Mujhe Computer Ki ABCD Nhi Aati Bus Dimag Main Baith Gya Hai ki Ethical Hacker Ban Ke Rahunga Give Me All InFormation from Ethical Hacker

    Reply
    • Hello Sateesh ji, agar aapko ek achha ethical hacker banna hai tab aapko kuch achee course online mein karne honge. baki aapko online mein achhe video bhi dekhne honge. Aur baki aapki khud ki mehnat.

      Reply
  33. my name is shivam. mujhe hacking ke best book chaiyaan . hacking ke best book name…………………………… plz……………………

    Reply
    • Hello Shivam, Hacking Sikhne ke liye aap Google ka istamal kar sakte hain. Aur iske liye koi fixed book nahi hai kyunki Hacking ki information hamesha update hoti rehti hai.

      Reply
  34. Hi mam apane hacking ke bare me bohat hi achitaraha sent samjaya he
    Mene computer repair ka course keya he aor me hacking sikhana chahataho
    Yah course karne me liy kitani fis lag sakti he please reply .

    Reply
  35. hello guys agr kisi ko hacking course se reletive koi topic smj me nahi aa rha hai to vo muje topic ka name whatsapp kare 968035164 yha pr meri kosis rhegi ki me vhi topic aapko better trike se explain kr sku thanq

    Reply
  36. HLLO SIR I AM VISHAL SHARMA MUJHE HACKING SEEKHNE KA MAAN KARTA HAI LEKIN KYA KARU MUJHE BADIYA SA INSTITUTE NAHI MIL RAHA PLEASE MUJHE BADIYA SA INSTITUTE BATAY.

    Reply
  37. Muhtrma asslam malekum . m shabbeer khan hu , ek youtuber . shabbeer khan ke naam se chennal g mere youtube par . madam meri whatsapp par ek contact h truecaller uski id ethicak hacking police aget officer bta rha h . madam mujhe bahoot dar rha h. M kya karu . pleawe mujhe abato ki kya yeh mere liye shai h ya ya galta. Drar lag rha h mujhe bahoot jyada . muhve koi problem to nahi aame wali h na . olease please please reply soon .

    Reply
  38. Hihihihahahaha Hacker gande ni ha but koi koi hota h… hm h na me bta rha hu. Koi hacker apni pehchan ni btata ok chalta hu kam bhot h… Bank hack karna h

    Reply
  39. Hello,sir,and madam
    Muje bahut acha lgta hai
    To madam muje detail me btaye ki iske liye kon sa course krna pdega or sbse jayada value kiski hai plz mam fully detail me btana…?
    Thanku madam or sir

    Reply
  40. tell me 1 thing muja programming aati ha but ma confuse hu ki hacking ka course konsa institute se complete kero ma delhi se hu and ap muja kisi institute ka name sejest ker skta huo kyu ki kuch institute earning kerna ka liya vao knowledge nahi deta tao muja pta nahi nahi ha ma kis institute ma admission lu
    plz help me

    Reply
  41. Mere v Dream mam ki me b Hacker banu but muje ni pta ki Hacking ka sub se pahle kya karna hai computer course ya fer Kush or kar na hai mam plz help me……..

    Reply
  42. Mam aapka diya gaya content bahut hi accha hai Mam Mai ehthical hacker ka course karna chahata hu is liye plz aap mujhe advise dijiye

    Reply
  43. Kya aap mujhe yah bhi batayege ki Tanasinn.com is website ko kisne Aur kyo banaya hai aur to isme kuch samajh me nahi aa raha hai
    Isme Tex bhi ajeeb bhasha me hai
    Kya yah aapko ajeeb nahi lagta

    Uttar jaroor deejiye Please

    Reply
  44. Hi my name is shubhankar may aap se ye pucchna chat ho ki kya mobile se computer ka basics seekh sakte he AGR ha to kese plz aage ka Perosis aap bataaye

    Reply
  45. Ethical hacking ke course ko kitne time me pura kiya ja skta h .or iska best coaching center kha-kha h??

    Reply
  46. प्रोग्रामिंग समझ में नहीं आता है आप कुछ हेल्प कर सकते है या आप आसान तरीका बता दीजिए

    Reply
    • PROGRAMMING 1 2 MAHNE ME SAMAJ NAHI ATI APP JITNA JYADA CODE KARENGE UTNA JYADA APKO SAMAJ AYEGA KI PROGRAMMING, OR CODING KYA HOTA HE?

      Reply
    • Web server ke baare me humara article hai aap “hosting” search kariye mil jayega.
      HTTP ek protocol hai to client ko server ke sath jodta hai.

      Reply
  47. बहुत ही शानदार पोस्ट …. bahut hi badhiya …. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂

    Reply