Dailyhunt से Rs.1000 Free Recharge कैसे करे

Photo of author
Updated:

आज हम जानेंगे के “Free recharge kaise kare”, और “Mobile se paise kaise kamaye”. जिनके पास computer है उनके लिए Internet से पैसे कमाना थोडा आसान हो जाता है, पर mobile users भी पैसे कमाने के बारे में search करते रहते है. में ये नहिं कह रहा के आप mobile से पैसे नहिं कमा सकते, पर इसमें कुछ limitations है. आप एक smartphone से बस इतना पैसे कमा सकते है के जिससे आपके हर महीने की mobile खर्चा निकल सके. आप यकीं नहिं करेंगे मैंने पिछले साल से अपने phone पे एक रूपया का भी recharge नहिं किया और हमेसा मेरे पास Rs.500 से ज्यादा balance रहता है. आप चाहे तो इससे भी ज्यादा income कर पाएंगे, पर आपके इसमें थोडा ज्यादा मेहनत लगेगा. आज के इस लेख में आप जानेंगे के, free mobile recharge kaise kare – फ्री मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

दुनियाभर में लोग computer से ज्यादा mobile इस्तिमाल करते है और smartphone का fashion दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. अगर आप जानना चाहते है के Mobile se paise kaise kamaye – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, तोह इसका ये जवाब है के आप mobile के income से आप बस free recharge कर सकते है. तोह आज के इस tutorial में हम इसी सम्बंधित बिसय में बात करेंगे.

Dailyhunt se Rs.1000 Free Recharge Kaise Kare

आप सबने Dailyhunt के बारे में सुना ही होगा, अगर नहीं जानते तोह चलिए में बता देता हूँ. ये एक Indian news application है जो India में मोह्जुद ख़बरों के बारे में अलग अलग local भाषा में जानकारी देता है. पहले इसका नाम Newshunt था पर अब ये बदल के Dailyhunt हो गया है. तोह आज में आपको बताऊंगा के आप Dailyhunt के जरिये कैसे Rs.1000 का mobile recharge कर सकते हैं. ये एक refer and earn programme है जो हर एक refer में Rs.20 देता है. तोह चलिए सुरु करते हैं.
Dailyhunt se Free Recharge Kaise Kare
1) पहले Google play store में जाइये और वोहाँ पे Dailyhunt search करिए या फिर आप निचे दिए गए link से direct download कर सकते हैं.

[button color=”blue” size=”large” type=”” target=”_blank” link=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eterno&hl=en”]Download Dailyhunt[/button]

2) एक बार download हो जाये तोह आपने mobile से Dailyhunt application को खोलिए और आपना language select कर के continue button पे tap करिए.

3) Headlines tab में आपको Earn Rs.1000 का एक poster दिखेगा. वोहां पे tap करिए.

4) आपकी browser में एक नया link खुलेगा जहाँ आपको एक referral code देना होगा. अगर आप referral code नहीं देते है, तोह आपको Rs.20 नहीं मिलेगा. मैंने निचे referral code डाल दिया है, उससे use करके आप तुरंत Rs.20 पा सकते हैं.

[button color=”pink” size=”large” type=”square_outlined”]Code: P9YLPDQ[/button]

5) Code डालने के बाद आपको, आपके friends को WhatsApp, SMS, e-mail, facebook या फिर twitter के जरिये invite कर सकते हैं. जो भी आपका referral code use करेगा उससे और आपको दोनों को Rs.20 का balance मिलेगा.

जब आपका earning Rs.80 हो जाए, तब आप “Redeem Now” button पे tap करके recharge कर सकते हैं. आपने दोस्त लोगों को invite करिए और उन्हें आपका referral code use करने को कहिये. इससे आप दोनों को ही फायदा मिलेगा. अगर आप ये पहली बार use कर रहे हैं तोह हमारा code उसे करना न भूलें. अगर आप अधिक जानना चाहते हैं फ्री रिचार्ज कैसे करे और Dailyhut की तरह कुछ शानदार apps के बारे में तो आप इस लिंक पे देख सकते है.

यही था Dailyhunt se Rs.1000 Free Recharge Kaise Kare का तरीका. आसा करता हूँ आपको ये पसंद आया होगा. धन्यबाद.

Leave a Comment

Comments (69)

  1. सर जी मै पेटी एम से अकाउंट में 100 ₹ ट्रांसफर कर रहा था लेकिन ट्रांसफर नही हुआ ।और पैसा भी काट लिया अपना पैसा कैसे रिफंड करे ।

    Reply
  2. sir mujhe ek simple sa site banana hai aur usme mere dwara banaya gaya page add karna hai usse related apki help chahiye thi kaise v karke meri help kijiye plz….

    Reply
  3. दोस्त मेरा एडसेन्स खाता ब्लॉक हो गया।
    उसमे एक मैसेज आ रहा है।
    Your Payment On Hold.
    क्या होगा अब

    Reply
  4. sar mujhe uninour Bihar me net free ka trick baty Bihar me koi trick hi nahi kam karts hai Bihar me net free chalane ka trick batay sir

    Reply
  5. tv channel create karne ki liye kitna khorcha huta hai ? aur kisi se permission Lena padti hai kiya TV channel create karne ke liye ?

    Reply
  6. बहुत खूब। डेली हंट के बारे में बहुत अच्‍छी जानकारी दी है आपने। जब यह न्‍यूज हंट के नाम से चलता था, तब मैं इस पर खोजबीन करके एक आर्टिकल प्राप्त करने की कोशिश कर रहा था।

    Reply
    • जब 2011 में मेरे पास एक Nokia का smartphone था, में तबसे Newshunt use कर रहा हूँ.
      हमारा blog visit करने केलिए धन्यबाद.

      Reply