Daman Me Recharge Kaise Kare (Step by Step)

Daman Me Recharge Kaise Kare: हाल ही में ही Daman Games नामक एक App काफ़ी ज़्यादा Popular हो रहा है। इस App के मदद से लोग घर बैठे ही पैसे कमा पा रहे हैं। लेकिन दिक़्क़त तब आ रही है जब कोई User इस Daman App में Recharge कर रहा है। कई बार payment successful हो जाने के बाद भी Balance में वो show नहीं हो रहा है।

ऐसी स्तिथी में आपको क्या करना चाहिए और कैसे आप सही तरीक़े से Daman Game App Me Recharge करें उस विषय में पूरी जानकारी आपको इस article में प्रदान की गयी है। यदि कोई इस article में बताए गए steps का सही तरीक़े से पालन करे तब आपको Daman Me Recharge करने में कोई भी दिक़्क़त नहीं आएगी। तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं।

Gaming AppDaman
CountryIndia
Registration Date30 Mar, 2010
Ratings3.1/5
Game TypesCasino, Spin & Crash game
Earning MethodsRefer, Games Points, Login, Gift code, Promo code

Daman App Me Recharge Kaise Kare

यदि आपको Daman app में Recharge करने का सही तरीक़ा जानना है तब यहाँ नीचे में बताए गए Steps को ज़रूर से पढ़ें और उसे हुबहू पालन करें।

daman me recharge kaise kare

Step #1: Daman Gaming App पर Login करें

सबसे पहले आपको अपने Daman App में login कर लेना है अपने Phone पर या फिर आप Daman Game का Website का भी इस्तमाल कर सकते हैं। यहाँ पर आप अपना Registered Phone Number और Password enter कर login कर सकते हैं।

Step #2: Account Section तक जाएँ

Login हो जाने के बाद आपको सामने Account Dashboard दिखायी पड़ेगा। यहाँ नीचे में आपको दाहिने ओर Account का विकल्प दिखायी पड़ेगा। उसे क्लिक करना है।

Step #3: पैसे Recharge करने के लिए Deposit विकल्प का इस्तमाल करें

आगे Recharge करने के लिए आपको सामने Deposit वाला Option दिखायी पड़ेगा उसे आपको click करना है। इसे क्लिक करते ही आपको Payment के कई सारे विकल्प नज़र आयेंगे जैसे की Local UPI Bonus, Fast Pay, PayTm, UPI, USDT इत्यादि।

यहाँ पर आपको PayTm का चुनाव करना है। क्यूँकि PayTm से Recharge करने पर आपका पैसा फ़सने का chance काफ़ी कम हो जाता है।

Step #4: PayTm का चुनाव करें

यहाँ पर PayTm का चुनाव कर लेने के बाद आपको थोड़ा समय wait करना है। फिर नीचे screen को scroll करना है, नीचे आपको Select Channel दिखायी पड़ेगा। यहाँ पर आपको पहले वाला विकल्प DPay को चुनना है। मेरे हिसाब से यही सबसे बढ़िया रहता है payment के लिए। वैसे आप किसी दूसरे विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं।

Step #5: Deposit राशि भरें

फिर नीचे scroll करने पर आपको Deposit Amount दिखायी पड़ेगा उसे आपको चुनना है और वहाँ पर जिस राशि का आप recharge करना चाहते हैं वो enter करना है। फिर Deposit वाले विकल्प पर click करना है।

Step #6: QR Code का Screenshot लाइन

यहाँ पर आपको PayTm का QR Code नज़र आएगा। आपको उस QR Code का एक screenshot ले लेना है। फिर सामने Click To Pay पर click करना है payment करने के लिए। अब इस screen को minimize कर लें, back न करें।

Step #7: PayTm App से Payment करने

अब आपको PayTm का App Open करना होगा। यहाँ पर Scan & Pay पर click करना है। वहीं नीचे तीसरे विकल्प पर click करना है “Scan From Gallery” पर। यहाँ पर आपको पहले से लिए गए Screenshot को upload करना है। अब आपको यहाँ पर payment कर देना है PIN डालकर। आपको payment successfull का message दिखायी पड़ेगा।

Step #8: UPI Ref No Copy करें

वहीं जब आपने Payment complete कर लिए तब आपको screen में Date और Time दिखायी पड़ेगा उसे click करना है। तब आपको Payment का सारा details आगे नज़र आ जाएगा। यहाँ पर ऊपर आपको UPI Ref No है उसे आपको copy करना है। ये Number 12 Digits का होता है। ये नम्बर आपको सभी UPI Platform जैसे की Phonepe, GPay इत्यादी में ही देखने को मिल जाएगा।

Step #8: Payment पूर्ण करें

आगे हमें वो screen open करना है जिसे की हमने Minimize किया हुआ था। यहाँ पर आपको Submit UTR का विकल्प दिखायी पड़ेगा। उसे click करना है और copy किए गए UPI Ref No को यहाँ पर paste करना है। ये Payment Confirmation के लिए काफ़ी ज़रूरी है।

यहाँ पर थोड़ा wait करना है जब तक की हमें Payment confirm होने तक। यहाँ पर back button को click नहीं करना है वरना आपका payment फँस सकता है। इसमें आपको २ से ३ minutes का समय लगता है।

Step #9: Balance check करें

अब आप अपने Account Dashboard पर जाएँ तब आपको अपने Balance में Deposit किया गया Amount दिखायी पड़ जाएगा।

Step #10: Recharge में दिक़्क़त होने पर Customer Service से सम्पर्क करें

यदि आपका payment Balance में show नहीं कर रहा है तब आप नीचे 24/7 Customer Service से भी बात कर सकते हैं Live। वो आपके issue को जल्द से जल्द ठीक कर देंगे।

Daman App में minimum कितना recharge करना होता है?

Daman App में minimum Rs.100/- का recharge करना होता है।

Daman Me Recharge करने पर भी Balance में payment show न होने पर क्या करें?

Daman Me Recharge करने पर भी Balance में payment show न होने पर आपको Customer Support से सम्पर्क करना चाहिए। वैसे Payment को show होने में 10 से 15 Mins का समय तो लगता ही है।

आज क्या नया सीखने को मिला?

उम्मीद है कि आपको आज का यह article Daman Me Recharge Kaise Kare ज़रूर से पसंद आया होगा। यहाँ पर दी गयी जानकारी आपके सवालों का जवाब देने में ज़रूर से सक्षम होने वाली है। यदि इसके वाबजुद भी आपके मन में Daman Me Recharge करने को लेकर कोई सवाल हो तो हमें आप इसके बारे में पूछ सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे blog को अवस्य से follow करें। वहीं यदि किसी विषय में आपको जानना है तब आप हमें ज़रूर से सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment