Emergency Call Se Lock Kaise Tode (Step By Step)

Photo of author
Updated:

बहुत बार ऐसा होता है की हम अपना Password भूल जाते हैं और ग़लत password के वजह से lock हो जाते हैं। ये सच में काफ़ी तकलीफ़दायक अनुभव है। क्या आपको पता है की Emergency Call Se Lock Kaise Tode?

एक बहुत ही सरल तरीक़ा है जिसका इस्तमाल कर आप भी बड़ी ही आसानी से केवल Emergency Call से ही Lock को आसानी से खोल सकते हैं। इसमें emergency call function का इस्तमाल कर Phone के Lock Screen को bypass किया जाता है। आज के इस पोस्ट में हम इसे कैसे करते हैं उस विषय में विस्तार से जानेंगे।

आपको बताए गए निर्देशों का सही तरीक़े से पालन करना होगा जिससे आप भी बड़ी ही आसानी से अपने Phone के Lock को तोड़ने में सक्षम हो सकेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Emergency Call Se Lock Kaise Tode

कुछ Android devices में आप Emergency Call का इस्तमाल कर Lock screen को आसानी से Bypass कर सकते हैं। आपको तो ये अवस्य ही मालूम होगा की कोई भी Device lock होने के वाबज़ुद भी आप उससे emergency call अवस्य से कर सकते हैं। चलिए इसी तकनीक का इस्तमाल करते हैं Lock तोड़ने के लिए।

Emergency Call Se Lock Kaise Tode

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Android device को खोलना होगा। यदि आप Password भूल गए हों तब आप इसे केवल turn on ही कर सकते हैं, lock नहीं खोल सकते। आपको इसमें Screen के नीचे में स्तिथ buttons का इस्तमाल कर emergency call window को open करना होता है।

Step 2: अब आपको यहाँ पर कुछ Type करना है। उदाहरण के लिए, आप दस asterisks enter कर सकते हो। फिर आपको highlight करना होगा वो text जिसे आपने type किया है (double-tap करें text को highlight करने के लिए) और फिर चुनें Copy उसे करने के लिए।

Step 3: अब Tap करें उसी समान field को एक बार और फिर paste करें उस text को जिसे की आपने replicate किया था ऊपर के Step 2 में। इससे अब number of characters खुद double हो जाएगा।

Step 4: फिर से आपको repeat करना होगा steps 2 और 3 जब तक आप text को हाइलाइट नहीं कर सकते। इसे Repeat करें क़रीब 11 बार इसे पूर्ण करने के लिए।

Step 5: अब आपको वापस जाना होगा lock screen में। फिर Swipe left करें वो भी Camera को launch करने के लिए, और उसी समान समय में, swipe करें top of the screen से जिससे की आप notification drawer को pull out कर सकें।

Step 6: अब Tap करें “Settings” icon (जो की gear mark के तरह दिखता है) पर। इससे आपके सामने password input screen दिखायी पड़ जाएगा।

Step 7: इसी password field में, आपको long tap करना होगा उस Text Copied (Step 2) को paste करने के लिए । अब आगे आपको ऐसे ही letters को paste करते रहना है जितना बार हो सके। सुनिश्चित करें कि कर्सर वर्तमान स्ट्रिंग के अंत में हो, और फिर दूसरा character paste करें।

Step 8: ऐसे ही Repeat करें Step 7 जब तक की system crash न हो जाए और फिर Bottom में स्तिथ soft button अपने आप ही अदृश्य हो जाएगा। Lock Screen को कैमरा स्क्रीन के साथ बढ़ाया जाना चाहिए। Camera crash होने तक की प्रतीक्षा करें। अब सामने आपके home screen प्रकट होती जाएगी।

अंत में, आपके फ़ोन की home screen दिखायी पड़ जाएगी, जिससे आप आसानी से अपने Phone को access कर सकते हो। इस प्रक्रिया से आप अपने Phone को unlock कर सकते हो Emergency Call से।

यदि आपका Android फ़ोन पर OS Android 5.0 या उससे कम वाला Os run कर रहा हो तब ये तरीक़ा आपके Android Phone में काम कर सकता है। यदि इससे ज़्यादा अप्डेटेड Os version काम कर रहा हो तब ये trick उस पर शायद काम न करे।

Emergency Call Se से Lock न खुलने पर क्या करें?

यदि आप कोई ऐसा Phone इस्तमाल कर रहे हों जिसमें की Latest Android version, run कर रहा है तब आप ये security loophole को exploit नहीं कर सकते हैं। मतलब की ये तरीक़ा आपके लिए काम नहीं करेगा।

चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, ऐसे में आप कुछ Premium Apps का इस्तमाल कर सकते हैं अपने Phone के Lock को खोलने के लिए। जैसे की dr.fone – Screen Unlock (Android) या फिर UltFone Android Unlock। ये दोनों ही काफ़ी बढ़िया क़िस्म के screen lock bypass app हैं।

ये दोनों ही बेहतरीन Android unlock tool हैं जो की आके device के सभी locks को हटाने में सक्षम हैं फिर चाहे वो pin, password, pattern, fingerprint, या कोई दूसरा क्यूँ न हो।

क्या आप बिना PIN code के Phone Unlock कर सकते हो?

जी हाँ, आप चाहें तो बिना PIN code के Phone Unlock कर सकते हो लेकिन इसमें Data Loss होने का ख़तरा बना रहता है।

क्या Emergency Call से Lock तोड़ा जा सकता है?

जी हाँ, Emergency Call से Lock तोड़ा जा सकता है। इसके लिए आपको ऊपर दिए गए Steps का पालन करना होगा।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे पूरा यक़ीन है की आप इस पोस्ट को पालन कर बड़े ही आसानी से Emergency Call Se Lock तोड़ सकते हो। अब तक आप ये समझ चुके होंगे की कैसे आप Android lock screen को bypass कर सकते हो emergency call के इस्तमाल से।

यदि अब भी आपके मन में कोई सवाल हो “Emergency Call Se Lock Kaise Tode” को लेकर तब आप नीचे comment में हमें वो पूछ सकते हैं। ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें अवस्य ही Follow करें।

Leave a Comment