इसी लेख में हम Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बात करेंगे? Facebook क्या है ये तो शायद सभी Internet users को पता ही है. पर क्या आपको Facebook se paise kamane ke Tarike के बारे मैं पता है? जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना की Facebook से बिलकुल पैसे कमाया जा सकता है. ये बात सुनकर बहुतों को आश्चर्य हो रहा होगा पर यकीन मानिये मैं झुठ नहीं बोल रहा हूँ. आज हम इसी के बारे में पूरी तरह से जानेंगे की आखिर कैसे हम Facebook से पैसे कमा सकते हैं।
शायद आपने कभी facebook का इस्तमाल likes और shares करने के सिवा किसी दुसरे तरीके से नहीं किया। कैसे लगेगा आपको यदि आप facebook का इस्तमाल कर अपने लिए free के पैसे कमा सको. देखा जाये तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तमाल कर आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं. जिनके बारे में आज हम जानेंगे।
एक चीज़ तो हमें पहले से ही पता है की अगर किसी चीज़ को करने में आपको मज़ा आता है तो यकीन मानिये उस काम को करने से आपको ये कभी नहीं लगेगा की आप कोई काम कर रहे हैं. बल्कि ऐसे काम करने में आपकी रूचि और बढ़ेगी।
इसके साथ साथ अगर उस काम को करने से आपको पैसे भी मिल जाये तो क्या बात है। Facebook का इस्तमाल हम सभी लोग रोजाना करते हैं तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को ये बता दिया जाये की फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
Facebook क्या है?
ये नाम बड़ा ही जाना सुना है “Facebook”. ये एक Social Network है जिसका इस्तमाल कर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से online में जुड सकते हैं. यूँ कहे तो ये एक जरिया है दुसरे लोगों से जुड़ने का. जैसे की हमें पहले से पता है की facebook बिलकुल ही free है, इसमें हम free में account बना सकते हैं, page बना सकते हैं और जितना चाहे इसका इस्तमाल कर सकते हैं।
- Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे Internet से पैसे कमाने के तरीके
- व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए
एक बात में आपको अभी से बता देना चाहता हूँ की कोई भी काम करने के Facebook आपको कभी भी पैसे नहीं देगा लेकिन हाँ ये बात भी उतना ही सच है की हम इसका इस्तमाल कर पैसे जरूर कमा सकते हैं. क्यूंकि Facebook में करोंड़ों लोगों का account बना हुआ है और जिन तक हम बड़ी आसानी से पहुँच सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं की कैसे हम facebook से पैसे कम सकते हैं।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2025
यहाँ मैं आप लोगों से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनका इस्तमाल करके कोई भी Facebook से अच्छे पैसे कमा सकता है. आगे बढ़ने से पहले एक बार paise kamane wala app download करके देखिये।
यह खंड फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके पर ध्यान केंद्रित करेगा। फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन यह खंड मुख्य रूप से सबसे लोकप्रिय तरीकों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो उत्पादों का विज्ञापन और बिक्री कर रहे हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने का पहला तरीका है विज्ञापन। विज्ञापन कई अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है जैसे प्रायोजित पोस्ट, प्रचारित पोस्ट या न्यूज़फ़ीड पर विज्ञापन।
Step 1: सबसे पहले Niche ढूंढे
आपको पहले ये सोचना होगा की आप किस topic के ऊपर ज्यादा ज्ञान है. उसी के अनुशार ही आप उस niche में ही अच्छा लिख सकते हैं और आपका उसमें ज्यादा interest हो. यदि आपका interest किसी दूसरी चीज़ में होगी तब आप कभी भी एक दुसरे topic में अपना काबिलियत नहीं दिखा सकते. तो सबसे पहले अपना niche decide करो।
Step 2: अपने Facebook Page में content publish करो
कहा जाता है की facebook page से बहुत ही काम organic traffic आती है. हाँ ये बात तो सही है लेकिन अगर आप निरंतर मात्रा में अच्छे content publish करोगे तब आपके visitors का आपके ऊपर विस्वास होगा और जिसकी बदोलत आप धीरे धीरे ज्यादा viewers को अपने तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
हर दिन article publish करना सबके लिए मुमकिन नहीं है इसलिए आपके पास articles की reserve होनी चाहिए, ताकि आपका काम कभी रुक न जाये. इसके साथ साथ आप post schedule भी कर सकते हैं।
Step 3: दूसरों के साथ Relationship बनायें
अगर हम marketing की बात करें तब relationship building बहुत ही जरुरी है. क्यूंकि अगर आपका page बहुत ज्यादा popular है तब तो आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्यूंकि इससे दुसरे advitisers आपके page में अपना ad publish करने के लिए आपको पैसे देंगे।
इसके साथ आपका उसके साथ अच्छा relationship भी बन जायेगा और जिसका इस्तमाल आप भविष्य में कर सकते हैं. जिसे की sponsored post कहते हैं. इसके साथ साथ आप दुसरे brands के भी ad publish कर सकते हैं।
Step 4: Make More Money
जैसे जैसे आपका fan base बढ़ता जायेगा वैसे वैसे आपके ज्यादा पैसे कमाने के रास्ते भी खुल जायेंगे. जैसे की affiliate marketing जो की online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है।
1# Products को बेचकर कैसे पैसे कमाए
आप facebook की make an offer का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं products बेचकर।
इसे करने के लिए आप किसी product का link अपने link box में दे सकते हैं और उसके साथ coupon code भी दे सकते हैं ताकि जो उस चीज़ को ख़रीदे उसे उसमें discount भी मिले।
इसे साथ आप दुसरे e-commerce site के affiliate link भी इस्तमाल कर सकते हैं जो की अच्छी commission प्रदान करती हो, जैसे आप Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसे website की affiliate programme इस्तमाल कर सकते हैं।
2# Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए
आप एक Facebook Marketer बनकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन एक बेहतरीन Facebook Marketer बनने के लिए आप में कुछ विसेस्तायें होनी चाहिए जैसे की
- आपको Facebook के statistics पढने आना चाहिए. इसका मतलब है की आपको ये पता होना चाहिए की किस प्रकार के post को कब publish करने से वो ज्यादा बेहतर perform करती है.
- आपके अच्छी strategy बनाने की समझ होनी चाहिए क्यूंकि कोई भी campaign को successful करने के लिए एक अच्छी Strategic planning बहुत जरुरी है.
- आपमें अच्छे facebook friendly content लिखने की कला होनी बहुत जरुरी है. क्यूंकि इसे से ही पता चल जाता है की किस प्रकार के post को लोग ज्यादा पसंद करने वाले हैं.
- आपको ये हमेसा से पता होना चाहिए की किस type की content कब ज्यादा अच्छा perform करती है.
3# Facebook Apps से पैसे कमाए
अगर आपको Apps develop करना पसंद है तब तो आप बड़ी आसानी से facebook से पैसे कमा सकते हैं. आप चाहें तो Facebook के साथ मिलकर काम कर सकते हैं या फिर आप अकेले भी ये काम कर सकते हैं. App develop करने के बाद उसमें आप Banner ads या दुसरे companies के ads डालकर भी पैसे कमा सकते हैं।
4# Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
ये एक trend सा बन गया है की आप अपने पुराना Facebook Account को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. इन accounts को दुसरे marketers ज्यादातर खरीदते हैं क्यूंकि इन accounts जो की पुराने होते हैं उन्हें Facebook ज्यादा preference देती है. और अगर आपके account में अच्छे fan following पहले से हों तो फिर इनकी कीमत और भी ज्यादा होती है।
5# Facebook Group से पैसे कमाए
इसके लिए आपको पहले Facebook Group बनाना पड़ेगा. और कोशिश कीजिये की इसमें 10 हज़ार से ज्यादा members हों और सबसे important बात है की वो सारे members active होने चाहिए. अपने group के members को हमेशा engage कर के रखना चाहिए. इसके लिए आप relevant questions, blog post, images और polls की मदद ले सकते हैं।
यहाँ आप निचे लिखे तरीकों का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं।
6# PPC Network से पैसे कमाए
PPC (Pay per click) या Cost per click (CPC) एक internet advertising model है, जिसे की websites में traffic लाने के लिए किया जाता है, और जब भी viewers द्वारा ads पर click होता है तब advertisers publishers को पैसे देते हैं।
ऐसे बहुत से network मेह्जुद हैं जैसे Viral9, Revcontent इत्यादि. इसके लिए आपकी ऐसे network में signup करना होता है, फिर उनके contents को share करना पड़ता है और clicks के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं. और अगर आपके Fans टियर 1 countries से हुए तो फिर आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
7# PPV Program Join करें
ये भी PPC के तरह ही है लेकिन इसमें Views के पैसे मिलते हैं. इसमें आपको कोई भी PPV program को join करना पड़ता है जैसे की Vidinterest, उनके videos को share करना पड़ता है, और जितनी ज्यादा traffic होगी उतनी ज्यादा views होगी और जितना ज्यादा views उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।
8# PPD Program Join करें
ये भी PPV के तरह ही है लेकिन इसमें downloads के पैसे मिलते हैं. इसमें आपको कोई भी PPD program को join करना पड़ता है, उनके products को downloads करना पड़ता है, और जितनी ज्यादा traffic होगी उतनी ज्यादा downloads होगी और जितना ज्यादा downloads उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।
इसके अलावा आपके पास भी कोई business है या कोई blog या website है तो आप अपना भी promotion कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक Facebook Page बनाना पड़ेगा और निरंतर उसमें नयी नयी जानकरी देनी पड़ेगी जिससे की आप पर लोगों का trust बढेगा और वो लगातार आपके blog को पढने लगेंगे।
मैंने जो भी तरीके आप लोगों से share करी वो सारे काम में ला सकने वाले तरीके हैं. पर जो याद रखने वाली बात हैं वो ये है की सबसे पहले Page को अच्छे तरीके से बनाने की सोचो फिर उससे कमाने की. आपका मकसद ये होना चाहिए की कैसे आप बेहतर से बेहतर जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और न की सिर्फ advertisement links share करें।
क्यूंकि लोगों को मुर्ख समझने की गलती न करो, उन्हें आपसे ज्यादा समझ है. जब तक आप अच्छे content publish करते रहोगे तब तक वो आपसे जुड़े रहेंगे और जब उन्हें लगा की आप और quality content publish नहीं कर रहे हो तब वो भी आपको छोड़ किसी दुसरे Page के तरफ रुख करेंगे।
Facebook के कितने Followers पर कितने पैसे मिलते है?
ये सवाल अक्सर लोगों के मन में ज़रूर होता है जो की फ़ेस्बुक से पैसे कमाना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको 10k Followers या इससे भी ज्यादा Followers की जरूरत होती है।
इतना ही नहीं, इसके इलवा आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 60 दिनों में 30k Views होने चाहिए उसी के बाद आपकी Earning शुरू हो जाती है और जितने ज्यादा View आयेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक लाइक पर पैसे पैसे नहीं देता।
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको 10k Followers या इससे भी ज्यादा Followers की जरूरत होती है। और साथ में आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 60 दिनों में 30k Views होने चाहिए। उसी के बाद आपकी Earning शुरू हो जाती है और जितने ज्यादा View आयेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी
फेसबुक की 1 दिन की कमाई कितनी है?
Facebook का 2022 का प्रॉफिट था 49.3 बिलियन डॉलर। आज के रेट के हिसाब से देखा जाए तो फेसबुक ने हर मिनट लगभग 80 लाख रु मुनाफा कमाया। अभी फेसबुक एक दिन 4 मिलियन डॉलर की कमाई कर रही हैं।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Facebook से पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख अपने Facebook से पैसे कैसे कमाए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
Mangal
सच में, मुझे आपके ब्लॉग पर हर बार कुछ Genuine जानकारी ज़रूर मिलती है। इस आर्टिकल में भी आपने काफी सारी Genuine और मजेदार जानकारी दी है। आपने फेसबुक से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके बताए हैं।
लेकिन फेसबुक से पैसे कमाने के लिए और भी तरीके हैं। मुझे लगता है कि आपको यह आर्टिकल और अपडेट करना चाहिए।
Sir mera khud ka ek blog hai per mujhe idea nhi hai ki article kaise likhna hai aap mera kucch help ker sakte hai please sir
Facebook se about kaise milta hai aur amount kaise milta hai
Facebook se aapko amount lene ke liye aapko payout setup karna hoga jisase aap ki jo bhi earning hogi vo payout ho jayegi
Jyada jankari ke liye ye blog dekh sakte ho।
Main Apne account kaise banaa sakta hun details
प्यार और पैसा दोनों इंसान को शांति से जीने नहीं देता ओम् नमः शिवाय राईटर मोहन बाड़मेरी
मेरी खामोशियां मेरी मोहब्बत है, चाहने वालों को चाहत का समंदर नहीं मिलता,यह एक मोहब्बत है जो खुदा से मिलाती है ओम् नमः शिवाय राईटर मोहन बाड़मेरी
Balvant
Meri madad karo main Facebook se Paisa Nahin Kama raha hun Mujhe Paisa Kamana hai
Mehant karo bhai results par focus mat karo
बहुत अच्छा जानकारी दी है sir
आपका लेख मुझे बहुत पसंद आया सर पर मैं इतना पढ़ा लिखा नहीं हूं मेरा भी बेलोग आईडी है परंतु समझ में नहीं आता है चार्ज मांग रहा है उसमें 1 महीने के लिए कितना चार्ज लगेगा ऐसे लिखकर आ रहा है उसमें
Facebook kaise kiya ja sakta hoon
Agar ham Kisi language se translate krke post karte h to kya copyright aa skta h
Ji nahi bas aapka word thoda change hona chahiye
Haa aasakta hai
Amazing article
फेसबुक से पैसा कमाने वाले ट्रिक्स पसंद आये धन्यवाद
आपने जो भी फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बताए है क्या उनकी मदद से एक स्टूडेंट पैसे कमा सकता है क्या जरूर बताएं?
ji kama sakte hain lekin aapko pateince ke sath kaam karna hoga.
Need to make a backlink for my website sir
Its not possible now Ram
Hello sir home Facebook par video apload kar ke paise kama sakte he kya please sir information me
ji han.
Sir me bhi ek blog bnana chahta hu kya krna h kitna kharcha hoga kese blog run krega plz guide me
Parashuram ji is wisay mein jankari aapko hamare youtube channel :Hindi Me Jankari par mil jayegi.
Facebook कमाने के लिए आपने लगभग सभी तरीके बताया है मुझे पढ़कर बहुत अच्छा लगा आपका आर्टिकल है
Ji thanks
Sahoo ji bahut hi achchha se samjhaya hai aapne. samajhkar aanand aa gya. parntu hmare bank ke acount me paise kaise aayenge. yah prakriya bhi samjha dete to aur aananad aa jayega.
Hello Gupta ji, Facebook aapko paise nahi dega lekin aapko sahi client paise jarur dega. Batayi gayi cheezon ka istamal jarur karen.
मेरे पास फेसबूक पेज हैं जिन में लाखो की संख्या में लाइक है लेकिन मैं पैसे नहीं कमा पा रहा हूँ मेरी मदद कर दिजिये
7905062223
Kis topic pr bna hua hai
Facebook page pe dedicated hokr kaam kare to kitne din me paisa kama sakte hai
My name is santosh sahani l am join 30 April and spotted sir and my fans lam join Facebook earn money spotted all members and sir please help me thanks every body thanks
My name is santosh sahani l am join Facebook Arne money what are doing please help me please coments
Thanks for your information..
Hindi blogs
Nice information Sir Thanks for Sharing
Mjhe apki post bhot pasand aai apne asan bhasha me poori baat samjhai hai
Thanks for this artical
Nice information bro mene bahut sare article pade is topic se related but aapne sabse achchha aur detail me samjhaya ha
Dhanyawad Satya ji.
हेलो सर आपने बहुत सरल भाषा में समझाया है मुझे आपका लिखा बहुत अच्छा लगा मैं भी एक हिंदी ब्लॉगर हूं मैंने भी इसी विषय में एक पोस्ट लिखी है. उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं
kafi achhi post hai.
Hi Prabhanjan Sir,
Mai Apke Article Daily Padhta hu. Aap Bahut Accha Content Likhte Hai.
Thanks Mohit ji. Sunkar achha laga.
Sir me apne blog ke adsense account par page CTR kitna rakhu ..Taki Adsense safe rahe
Maximum 10.
Nice post aapne bhut hi accha lika he
kafi achha article hai,,,,, nice
Kya baat hai bhai aap Facebook se paise kaise kamaye Ki Jankari bahut achhe se bataye hai dhanywaad
Very nice article hai sir
में एक लेखक ह और अपनी कहानिया और कंटेंट फेसबुक के जरिये लोगो तक पहुचाना चाहता हु और ये भी चाहता हु कि कुछ कमाई हो जाए कृपया मार्ग दर्शन करे
इसके लिए एक ब्लॉग अच्छा रहेगा. आप अपने लिए एक पेज भी बना लीजिये.
nice information about the facebook ads
i am also a blogger
Supeb information
भाई साहब यह पोस्ट देकर ऐसा लगा कि कोई मेरा दोस्त मुझे समझ रहा हूं फेसबुक के बार में
Thanks Bhai.
Kese or k itna kam sakte he
Nitesh ji, aap jitna mehnat karenge utna kama sakte hain. Baki kaise kamaye article mein likha hua hai.
Bahut achhi Post hai bro
Bhai ki ek help kardo yar Post ko top par kaise laye
facebook se paise kaise kamaye is post Very nice and good helpful information, thanks for sharing.
Sir apne abhi tk kitne pese kma liye h. Ek mota mota anuman bta de to ek real example mil ske
facebook से ट्रैफिक प्राप्त करें और अधिक पैसे कमाये
Par kaese
bhai Facebook ne page reach bahut Kam kardi h mere to ek dost ka 4lakh ka page bhi delete kar diya h jiski usse bahut acchi earning ho Rahi thi to kya aise m page banana thik rahega please reply jarur de.
Page aise delete nahi hote.
Kuch unusual activity hua hoga, ya fir koi report kiya hoga.
Bhai report kisi chij ki hoti thoda explain karoge
पोस्ट वाकई में अच्छा है|
कोई भी इन्टरनेट यूजर जो इन्टरनेट मार्केटिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं भी जानता हो वो भी इस पोस्ट को पढकर आसानी से सीख सकता है कि फेसबुक से पैंसे कैसे कमाए जायें|
थैंक्स फॉर शेयरिंग
बहुत सुंदर भाई मुझे बहुत अच्छा लगा
Thank your for sharing artical.
Nice Options to Earn Money by Facebook.
Aapne bahut hi achhi Information Share ki thanks.
Thanks Rikki.
Hello Sir Nice Article Likha Hai Apne 🙂
And mera iske sath ek off Article Question hai ki Google Me Domain ko rank milne ke baad kyaaa baad Me Down Bhi ho sakti hai 🙂
Hello Ravi, thanks for your comment. Mein aapko ye clear kar dena chahta hun ki aapke domain ko rank milne ke baad bhi wo up down hote rehta hai. Aapka blog ya website jitna achha perform karega us hisab se uska rank decide hota hai.
Han …Bilkul … Visitors Ke Uper Hai … Kam Ya Jyada Hone Par Rank Bhi Kam Jyada Hoga.
Very Nice info
Bahut Achi Post Hai
Thanks Dilip. Mujhe khusi hui ki aapko mera yeh post Facebook से पैसे कैसे कमाए pasand aaya.
Thank you very much for sharing this valuable article.
Thanks Vikas. Please stay tuned to our blog for more such updates.
Nice post
Hello Kunj, mujhe khusi hui ki aapko mera post Facebook से पैसे कैसे कमाए achha laga. Please keep in touch.