ये सवाल की High Quality Content क्या है, अक्सर सभी Bloggers को बहुत ही ज्यादा परेसान करता है. क्या Quality Content लिखना चाहिए या ज्यादा Quantity वाला post होना चाहिए. इन दोनों में से किसको ज्यादा अहमियत देनी चाहिए. ऐसे बहुत से सवाल आपके दिमाग में भी आये होंगे .
आपने ये तो सुना ही होगा की Content is the King, या किसी article में उसका Content ही राजा होता है. और ये सरासर ठीक भी है. लेकिन यहाँ बात उठता है की सिर्फ content या quality content.
आज के दोर को देखा जाये तो इस Content marketing की दुनिया में इन दोनों चीज़ों (Quality और Quantity) को लेकर बहुत बहस होती है. मुद्दा यह रहता है की क्या article में ज्यादा content और कम Quality होनी चाहिए या ज्यादा Quality पर ध्यान देनी चाहिए और quantity कम भी हो तो चलेगा. बहुत लोग पहले से ही किसी एक पर अपनी सहमति जता लेते हैं बिना किसी सोच समझ के.
लेकिन बिना कुछ सोचे समझे किसी एक को ही सही मान लेना बिलकुल भी बुद्धिमानी नहीं है, क्यूंकि इसका उत्तर इतना भी आसान नहीं है. लेकिन घबराये नहीं आज में आप लोगों को High Quality Content क्या है के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस करूँगा. तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं.
High-Quality Content क्या है?
अब सवाल उठता है की आकिर ये High Quality Content क्या है? इसके बारे में सभी bloggers को क्यूँ पता होना चाहिए. तो मैं आपको बता दूँ की ये content सिर्फ एक Blog Post नहीं है जिसे आप अपने Blog में post करते हैं.
हकीकत में ये वो जानकारी है जिसे आप Search Engines में Submit करते हो ताकि Internet में खोजने वालों को ये जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके.
- India के Best Hindi Blogs List जो हर Reader ढूंढता है
- Free Web Hosting क्यों नहीं इस्तमाल करना चाहिए?
- Blog केलिए Best Domain Name Selection कैसे करें?
Quality Content वो है जिसे की Google सोचे और decide करे की इस चीज़ को जरुर share करना चाहिए. ये असली लोगों के सवालों का असली जवाब होता है. इसे किसी business के मकसद से लिखा नहीं जाता. ये वो content होति हैं जिसे की लोग बड़ी आसानी से पढ़ सकें, समझ सकें, ये उन्हें अपना सकें.
ये उनको बताए की चीज़ों को कैसे इस्तमाल किया जाता है, उनको ये बताए की कैसे कुछ चीज़ों को कहाँ पाया जा सकता है, इसके साथ साथ उनकी knowledge को भी बढ़ाये.
इसके अलावा ये ऐसी information होती हैं जिसे लोग अपने जीवन में इस्तमाल कर सकते हैं, जिन्हें वो दूसरों के साथ Share कर सकते हैं, इन्हें quote कर सकते हैं और ऐसे बहुत कुछ कर सकते हैं. वहीँ इसके अलावा भी ये Content अपने आप में पूर्ण हो या Complete Content हो.
इसे ही असली अर्थ में Quality Content + Complete Content कहते हैं.
ऐसे ही सभी Bloggers को Quality Content बनाना चाहिए जिससे वो इसे बड़े ही आसानी से Google में rank कर पायें और इसे लोग में बहुत पसंद करेंगे.
7 कारण क्यूँ Quality Content जरुरी है आपके ब्लॉग के लिए
सबसे मुश्किल है की किसी के attention को अपनी तरफ लाना. ये काम और भी ज्यादा कठिन हो जाता है अगर आपके पास high quality content नहीं है तब. मैंने कुछ कारणों को निचे दरसाया है.
-
- आप जितनी भी कोशिश कर लो लेकिन google को उल्लू नहीं बना सकते. अगर आपके पास quality content नहीं है तब आपको Google से कोई नहीं बचा सकता क्यूंकि Google आपके blog पे हो रहे सभी गतिविधियों को ध्यान से analyze करता है और उसे बड़ी आसानी से ये बात पता चल जाएगी.
- Content ज्यादा देर तक जिन्दा रहती है और वो भी अच्छी content तो और भी ज्यादा. आपके पुराने और अच्छे content ही ज्यादा visitor लाते हैं. तो आपके brand को बजाये रखने के लिए आपके quality को भी maintain रखना पड़ेगा.
- आपके Content Quality से ही आपके आपकी Brand Valuation होती है. और अगर आपको अपनी leadership बजाय रखनी है तब आपको आपके competitors से बेहतर quality content प्रस्तुत करने होंगे.
- एक single high quality content से आपके valuation पर काफी असर पड़ता है. और इसी content के आधार पर आप और भी अच्छे content लिखने को प्रोत्साहित होते हैं.
- Reseach से ये पाया गया है की ज्यादा content के बजाय high quality content में ज्यादा return value होता है. जिसका मतलब है की users high quality content ज्यादा पसंद है ज्यादा Content के बजाय.
- High quality content से लोगों का विस्वास आपके ऊपर और भी ज्यादा बढ़ जाता है जिससे की आपको नए business मिलने के और भी ज्यादा chance हैं.
- यदि आपको अपनी fan base या visitors को बजाय रखना है तब आपको नियमित ही high quality content तैयार करने होंगे ताकि उन्हें आपके ऊपर पूरी तरह से विस्वास आ जाये की उनके सवालों का जवाब उन्हें आपसे जरुर मिल जायेगा.
इसी कारण content marketers quantity के ऊपर quality को चुनते हैं. लेकिन ये ध्यान रखना भी बहुत जरुरी है की quantity (मात्रा), quality (गुणवत्ता) की कीमत पर नहीं आनी चाहिए.
Quality Content लिखते वक़्त किन चीज़ों का ख़ास ख्याल लेना चाहिए?
Quality Content लिखते वक़्त मुख्य रूप से तीन चीज़ों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए. जो की है की आपका article क्या है, ये क्यूँ आपके Users के लिए जरुरी है और ये कैसे आपके Users को मदद प्रदान कर सकता है.
यदि आप इन तीन चीज़ों को जो की हैं क्या, क्यूँ और कैसे को अपने article में इस्तमाल करेंगे तब आपका article जरुर से एक complete article और एक High Quality Article कहलाया जायेगा.
कंटेंट आईडिया कहाँ से लें?
यदि आप भी औरों के तरह ही एक नए Blogger हैं और आप ये नहीं समझ पा रहे हैं की आखिर Quality Content लिखने का idea कहाँ से आप ले सकते हैं तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ऐसे मुख्य रूप से तीन Sources हैं जहाँ से की आप idea ले सकते हैं.
1. Google
Google में आपको सभी प्रकार के Content Ideas देखने को और पढने को मिल जायेंगे. आपको जिस भी topic पर article लिखना है उसके विषय में search करें गूगल पर. इससे आपको वो सभी लोगों के articles पढने को मिल जायेगा जिन्होंने की उस topic पर article लिखा है. अब आपको उन सभी articles को ध्यान से पढना होगा और अपने शब्दों में उनसे बेहतर quality content तैयार करना होगा.
[su_note note_color=”#fffcde” text_color=”#000000″]कोशिश करें की आपको जिस field में knowledge हो केवल उसी topic पर ही article लिखें इससे आप उन articles को बेहतर रूप से उपस्थापित कर सकते हैं या समझा सकता है.[/su_note]
2. Question Answer Sites
Question Answer Sites जैसे की Quora, Reddit में आपको बहुत से लोगों के genuine सवाल देखने और पढने को मिलेंगे. वहीँ एक topic पर आपको संभावित बहुत से सवाल पढने को मिल जायेंगे जिन्हें की आप अपने article में उनके जवाब प्रदान कर सकते हैं.
3. YouTube
YouTube का content थोडा बहुत भिन्न होता है Blog के content के तुलना में. असल में इसके content का representation थोडा अलग होता है. इससे आप जरुर से ये अंदाजा लगा सकते हैं की आप अपने article में किस प्रकार के चीज़ों को cover कर सकते हैं.
ये थी तीन basic sources जहाँ से की आप अपने articles के लिए content ideas ले सकते हैं.
High-Quality Content कैसे लिखे?
आज में आप लोगों को कुछ ऐसे tips बताने जा रहा हूँ जिसका इस्तमाल कर के आप बहुत ही अच्छे high quality content post लिख सकते हैं.
1. पहले अपने Readers को जानो
Articles लिखना बड़ी बात नहीं है, ये तो हर कोई कर सकता हैं लेकिन आपको वही लिखना है जो की आपके readers को पसंद है. तो सबसे पहले अपने readers को जानो की उन्हें क्या चाहिए, उसके सवालों के उत्तर दो, उन्ही सवालों या उनके comments को ध्यान से पढो और जानो की उन्हें क्या चाहिए और उसी के हिसाब से लिखो.
2. उन्ही के भाषा में बात करो
कहते हैं की keyword research सबसे ज्यादा important है, ये बात तो सही भी है लेकिन इसे खोजने के लिए आपको किसी tools की जरुरत नहीं है बल्कि आपको बस आपनी आँखें खोलने की जरुरत है, इसके लिए आप दुसरे group या forum में देख सकते हो की आकिर लोग क्या पूछ रहे हैं या वो क्या comment दे रहे हैं उसी के हिसाब से अपने article को लिखो तो वह automatically optimize हो जायेगा और आपके visitors को भी अपना जवाब मिल जायेगा.
3. Focus readers पे होना चाहिए न की Business पे
सबसे पहले अपने readers के साथ अपने trust को बढाओ फिर business अपने आप ही होने लगेगा. अपने blog post के मदद से readers की सभी सवालों का जवाब दो ताकि उनका विस्वास आपके ऊपर अधिक हो, याद रहे की ये आपका blog आपके सम्बंद को मजबूत करने का एक जरिया है इसमें business कर के इसके बर्बाद न करो.
4. अपने निर्धारित topic और उसके आस पास के topic पर article लिखो
जब भी आप कोई article लिख रहें हैं तब ये ध्यान में रखें की आप अपने topic के आस पास के topic के बारे में भी कुछ अंतराल के बाद लिखें ताकि आप बहुत ही अच्छी तरीके से अपने customers के सवालों का जवाब दे सकते हैं.
5. नियमित अंतराल में article लिखो
जितना नियमित आप article लिखोगे उतना ज्यादा अच्छा तरीके से आपके post भी रैंक होंगे. इसके साथ साथ आपके ऊपर आपके viewers का ट्रस्ट बढेगा जो की बाद में आपके लिए फायेदेमंद साबित होगा.
6. हट के सोचो
यदि आपको अपने competitors को पीछे छोड़ना है तब आपको कुछ अलग सोचना होगा. जिससे की viewer ज्यादा आपके पास आयेंगे क्यूंकि उन्हें आपके पास कुछ हट के मिलेगा जो की उन्हें चाहिए. थोडा creative बनो और बहुत ही
high quality content देना प्रारंभ करो.
Content की Quality और Quantity में किसका चयन करें
मेरे हिसाब से ये बहुत ही आसान सा सवाल की हमें किसका चयन करना चाहिए Quality या Quantity का.
मुझे लगता है इसका जवाब है दोनों. ये मान लेना की ज्यादा लिखने से उन article में कुछ अर्थ ही नहीं होता ये बिलकुल गलत बात है. और ये भी सोचना की कम quantity लेकिन quality वाले article में ज्यादा कुछ पढने को नहीं होता, ये भी गलत है.
देखा जाये तो दोनों अपनी अपनी जगह में ठीक है. हमें बस अपने Readers (Blog) या Viewers (Videos) को समझना है उसी हिसाब से काम करना है. और बस यही करना है की दोनों को इस्तमाल कर अच्छे अच्छे article लिखने हैं और देखिये आपको इसका परिणाम बहुत ही जल्दी मिल जायेगा और वो भी अच्छा ही होगा.
आज आपने क्या सीखा?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को High Quality Content क्या है (What is Quality Content in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को High Quality Content कैसे लिखे के बारे में समझ आ गया होगा.
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं.
मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Quality Content कैसे लिखें कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”
आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.
Youtube video ke liya unique content kaha se laye plz …answer this question
Ek unique content kaha se dhunde
Google
Youtube
Facebook
Instagram
..ye kahi aru plz reply sir
Youtube videos ke liya unique content kaha se laye …..please answer this question sir
Quora sabse best hai.
sir aapke blog ke footer me sticky ads laga hai vah kaise lagaye
This article is very nice. I got information to improve my blog traffic. Thank you very much
Nice information provided in Hindi
Hello sir
aapka content mah aak jagha galat type huwa ha uper sa 2nd paragrapg last line
दे के जगह देर होगा
तो फिर दे किस बात की
तो फिर देर किस बात की
or aak mistake ha Go to the paragraph of (Creating high quality content) of 1st paragraph last tw line one sentence are repeated two times okk sir.
or aak mistake jo aap na 7 reasons bataya ha usma 2nd and 7th usko please aak baar read kar lajiya ga okk sir
usma aak jagha बजाये likaha ha uska jagha बताये होगा okk sir same problem ha dono mah
or aak jagha mistake ha 7 reasons ka 3rd line ko aak baar paar kar correction kar lajiya ga ok sir.
धन्यवाद जी. आप लोगों की मदद करने के लिए हमने एक हिंदी फ़ोरम की शुरुआत की है। इसमें आप अपने सभी सवाल पूछ सकते हैं, वहीं इसका जवाब फ़ोरम में स्तिथ मेम्बर्स और हम देंगे जिन्हें की उस विषय में जानकारी होगी। चूंकि सभी सवालों का जबाव कॉमेंट में देना संभव नहीं है इसलिए ये हमारी एक कोशिश है आपको मदद प्रदान करने की।
https://ask.hindime.net/
वहीं इस फ़ोरम में कैसे ज्वाइन करना है उसकी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://youtu.be/XuRw7nqswxY
V Nice knowledgeble Content
Sir Mai environment ke bare me artical like sakta Hun Kya
Kyunki environment me interested Hun
You can reply my Post
Thanks sir ………..
ji jarur likh sakte hain kyunki ismein bahut hi kam blogs hain hindi mein.
thank you sir! Sir mujhe ye janna h ki mere dost ki ek web dvlopment ki cmpny h to use kis type k post krne chaiye
kese content likhne cahiye eske bare mai thodi guid kijiye and aapki ye post bahut bahut acchi h
…..thank you
Website me jo content likhte hai kya google uske words ko bhi seo me search karta hai or agar esa hai to kya hame content me ese words use karna chahiye jisse seo me ham top ranking me apaye
Ji han. Apne bilkul sahi kaha.
nice blog
क्या पोस्ट है मज़ा आ गया । आपने बहुत ही हाई क्वालिटी पोस्ट पब्लिश की है इसके लिए आपको थैंक यू । आप ऐसे ही पोस्ट पब्लिश करते रहे यही आपसे मेरा विनती है ।
Sir aap bahut hi badhiya likhte hai mujhe aap ki har post aasani se samjh me aati hai. Thank for the valuable contents.
Welcome bro.
Sir apne itna long post likha aur isme ek ek baat detail se apne batai hai. Iske Liye apka Bahut bahut dhanyabad
धन्यवाद Mahaveer जी.
Prabhanjan bhai me apse ek jankari lena chahta hu ki google me jb hm search krte he to kuch web result me AMP likha rhta he esa in website pr hi kyon likha hota he
Hello Raj, jis website pe AMP show karta hai wo AMP enabled kiye hue hote hain jiske karan aisa show karta hai. Han AMP kewal Mobile view mein hi show karega.
sir aapke article bhut ache hote hai.mujhe kafi kuch janne ko mil jata hai.sir ek request hai mujhe structure data ke error ko lekar problem aa rhi hai..koi trika bataiye ki kaise mai in errors ko solv kru
Hello bhai, aapki comment delete nahi hui hai. Mein solution hi khoj raha tha. Iske liye aapko Moz ki website par jana hoga aur usme ek bahut hi badhiya article hai jisse aapko aapke problem ka solution mil jayega. Iske alawa aap youtube mein bhi dekh sakte hain. Thanks for contacting.
बडिया जानकारी दी है , लेकिन ये दोनो बातें हमारे बिजनेस के उपर है कि आपका बिजनेस कैसा है |
धन्यवाद Gokul.