Instagram Threads क्या है, कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करे?

इस लेख में हम “Instagram Threads क्या है” पर चर्चा करेंगे। Tech Giant “Meta” ने हाल ही में Instagram Threads App को 100 से ज्यादा देशों में लॉंच किया है। यह Twitter का rival माना जा रहा है, जिसमें बहुत सारे नए features शामिल हैं। Instagram Threads App की मदद से users अपने दोस्तों और creators को follow कर सकते हैं, उनके साथ chat कर सकते हैं, और उनकी stories और reels देख सकते हैं।

User को अपने Instagram के account से इस App को access करने का option मिलता है। इस App में user text updates, post links, reply या report messages, और public groups में join होने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप Instagram Threads App के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Instagram Threads App क्या है?

Threads, एक नयी text-based microblogging platform है जिसे Facebook parent company “Meta”, के द्वारा develop किया गया है। यह नयी platform आगे चलकर महजुदा प्लाट्फ़ोर्म “Twitter” के साथ compete करने वाला है।

Instagram Threads Kya Hai

यह नया app इनके popular photo और video sharing app, Instagram के साथ link है। इसलिए Instagram users को sign up करने और अपनी नयी profile create करने के लिए prompts मिलते हैं।

Threads App अभी EU में उपलब्ध नहीं है, पर Meta का कहना है कि वह जल्द ही इस क्षेत्र के users को भी launch करेगा। Meta ने यह भी कहा है कि users को Instagram पर मौजूद safety tools और features मिलेंगे, और accessibility features पहले से ही enable हैं।

App NameThreads
DeveloperMeta
CategoryTechnology
Launch DateJuly 6, 2023
Launch Time10 AM ET
PlatformsiOS (App Store), Android (Play Store)
IntegrationLinked to Instagram, use Instagram handle to log in, access to Instagram followers and network
CompetitionTwitter, BlueSky, Mastodon

Threads App के Features

Threads में आपको मिलने वाला है बहुत से features जो की Instagram और Elon Musk के platform पर उपलब्ध है। चलिए इन सभी Features के बारे में जानते हैं।

Availability और Accessibility

Threads अभी के समय में दोनों ही मेजर प्लाट्फ़ोर्म App Store वो भी iOS users के लिए और Play Store वो भी Android users के लिए उपलब्ध है।

अभी के समय में Threads को केवल Mobile device में ही इस्तमाल किया जा सकता है, अभी के समय में इसे desktop पर access नहीं किया जा सकता है।

Limit and Media Sharing

Threads, ठीक Twitter के तरह ही, अपने user को ये सुविधा प्रदान करता है जिससे की वो post कर सकते हैं threads जिसमें maximum 500 characters महजूद होते हैं।

इस प्रकार के concise format से यूज़र अपने thoughts, ideas, or updates को काफ़ी संक्षिप्त ढंग से पेश कर पाएँगे।वहीं ये support करता है photo sharing, ठीक Instagram के तरह ही।

वहीं इसमें आप post कर सकते हैं videos वो भी क़रीब ५ minutes तक लम्बी ही, इससे ये यूज़र के बीच काफ़ी ज़्यादा लोकप्रिय होने वाला है।

Integration with Instagram

इसकी एक बहुत ही बेहतरीन feature यह है कि Threads बहुत ही सहजता के साथ Instagram के साथ integrate हो जाता है।

अगर आपके पास पहले से ही Instagram account महजूद है, तब आपको Threads के लिए कोई नयी account बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। जब आप इस app को download करते हैं और open करते हैं, तब आपकी Instagram handle इसमें automatically ही दृश्यमान होने लगेगी, जिससे आप आसानी से login का सकते हैं।

जब तक आपके फ़ोन पर Instagram हैं और आप logged in हैं, तब तक आपको किसी भी प्रकार की कोई additional passwords देने की ज़रूरत नहीं है।

Privacy Settings

जैसे ही आप login करते हैं Threads पर, तब आपको दिखायी पड़ती है एक complete list वो भी उन लोगों की जिन्हें की आप follow करते हैं Instagram पर।

अब आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं की किन्हे आप follow करना चाहेंगे Threads app पर वो भी आपके preferences के हिसाब से। यह आपके ऊपर है की आप कितने लोगों को फ़ॉलो करना चाहते हैं।

इसमें भी आपको अपने Profile की privacy settings में customise करने का अवसर प्रदान होता है, जिससे आप इसे public या private रख सकते हैं अपने preferences के हिसाब से।

Ad-Free Experience (For Now)

अभी के समय में, Threads एक ऐसा प्लाट्फ़ोर्म है जिसमें की आपको किसी भी प्रकार की advertisements अभी के समय में दिखायी नहीं पड़ती है। इससे यूज़र को काफ़ी अच्छा अनुभव मिलने वाला है।

लेकिन Threads की बढ़ती popularity और user base के कारण Meta आगे चलकर भविस्य में ads अपने प्लाट्फ़ोर्म पर ला सकता है। अभी के समय में कोई भी advertisements देखने को नहीं मिलता है।

Instagram Threads App Download

यदि आप download करना चाहते हैं Instagram Threads App in Hindi app वो भी Android या iOS प्लाट्फ़ोर्म के लिए, तब आपको नीचे बताए गए steps को follow करना होगा।

Instagram Threads APK for Android

चलिए जानते हैं की कैसे आप Instagram Threads App को अपने Android Phone में download कर सकते हैं।

  1. अपने Android Mobile Device में Google Play Store को खोलें।
  2. Search bar पर “Instagram Threads” लिखकर ढूंढें।
  3. Official Threads app को चुनें और उस पर tap करें।
  4. “Install” button पर tap करके app को download और install करें।
  5. App download और install होने तक प्रतीक्षा करें।
  6. App install होने के बाद, Threads app को खोलें और अपने Instagram account credentials से log in करें।
Instagram Threads App Download Link (Androids)Download

Instagram Threads for iOS

चलिए जानते हैं की कैसे आप Instagram Threads App को अपने iOS Phone में download कर सकते हैं।

  1. अपने iOS device/iPhone पर App Store को खोलें।
  2. Search tab में “Instagram Threads” लिखकर ढूंढें।
  3. Official Threads app को चुनें और उस पर tap करें।
  4. “Get” या “Download” button पर tap करके app को download करें।
  5. अपने Apple ID password, Face ID, या Touch ID की सहायता से app को install करें।
  6. App install होने के बाद, Threads app को खोलें और अपने Instagram account credentials से log in करें।
Instagram Threads App Download Link (ios)Download

क्या Meta की Thread Twitter का एक Competitor बन सकता है?

Meta का Threads Twitter के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकता है। यह app news publishers, politicians और दूसरे high-profile individuals का attention आकर्षित कर सकता है। हम मान सकते हैं कि इसे Twitter को compete करने के लिए ही बनाया गया है।

Threads App, Twitter का एक alternative बनने का प्रयास करता है, जिससे कुछ users नाराज होकर दूर हुए हैं। यह app user-friendly interface और features जैसे reposting और moderation प्रदान करता है, जो user को सोशल मीडिया पर बेहतर अनुभव देता है।

YouTube video

Instagram Threads App को कब launch किया गया था?

Instagram Threads App, जिसे की develop किया गया है Meta के द्वारा, इसे launch किया गया है July 6, 2023, at 10 AM ET को।

क्या Instagram Threads उपलब्ध है download करने के लिए?

जी हाँ दोस्तों, यह app अभी के समय में दोनों ही प्लाट्फ़ोर्म App Store (iOS) और Google Play Store (Android) पर download करने के लिए।

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस Instagram Threads क्या है पोस्ट को समाप्त करते हैं। उम्मीद है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी पसंद आई होगी इसी तरह और भी अच्छी से अच्छी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए हम आपको सभी जानकारी आसान भाषा में देते रहेंगे।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment