iPhone से पानी कैसे निकले, इन तरीको से सर्विस सेंटर का खर्चा बच जायेगा

क्या आपका iPhone भी पानी में गिर गया है? आप भी दूसरों के तरह ही परेशान हैं। यदि हाँ तब आपके सभी परेशानियों का हल आज इस आर्टिकल के अंत तक आपको मिल जाने वाला है।

iPhone Se Pani Kaise Nikale

बहुत बार अनजाने में हमारा फ़ोन पानी में गिर जाता है, शायद आपके साथ भी ये हुआ होगा। लेकिन अगर आप एक iPhone User हैं और आपके साथ भी ऐसा हुआ हो तो क्या आप जानते हैं की अपने iPhone से पानी कैसे निकाले? मुझे मालूम है की अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं इसका मतलब की आपके साथ भी ऐसा हो चुका है और आप सही सुझाव की तलाश में आए हैं।

चिंता करने की कोई भी ज़रूरत नहीं है क्यूँकि यदि accidentally भी आपका iPhone किसी कारणवस पानी में गिर गया हो या आपके iPhone Camera, Speaker, या lightning port में पानी चला गया हो तब भी आप कुछ तरीक़ों का इस्तमाल कर अपने iPhone को ख़राब होने से बचा सकते हैं।

इसी विषय में हम आज के इस पोस्ट “iPhone Se Pani Kaise Nikale” में जानेंगे। वहीं इसके साथ ये भी जानेंगे की आपको ऐसी कौन सी सावधानियाँ हैं जिससे खुद को पहले से ही सतर्क रखना चाहिए। यहाँ से पढ़िए iPhone में Call Recording कैसे करे

iPhone Charging Port Se Pani Kaise Nikale

यदि एक iPhone की बनावट को देखें तब charging port की opening सबसे बड़ी होती है। इसमें से ही सबसे ज़्यादा और जल्द पानी आपके iPhone में अंदर जाता है। ऐसे में यदि आप अपने फोन को चार्ज करते हैं तब पानी की वजह से आपका iPhone permanently damage भी हो सकता है। वहीं आपका charging cable भी ख़राब हो सकता है।

अगर आपका iPhone detect करता है आपके charging port पर पानी है, तब आपको एक warning message दिखा सकता है की आपको अपने phone को charge नहीं करना चाहिए। ऐसे में सवाल उठता है की iPhone Charging Port से पानी कैसे निकालें?

ऐसे में दो तरीक़े हैं जिससे की आप अपने charging port से पानी निकाल सकते हैं: एक है gravity और दूसरा है time।आपको अपने फ़ोन को कुछ ऐसा पकड़ना होगा जिससे की उसका charging port नीचे के तरफ़ हो और ऊपर से एक दो बार आप उसे Tap कर सकते हैं। इससे होगा ये की जो की पानी यदि charging port पर होता है तब वो नीचे गिर जाता है।

वहीं दूसरा तरीक़ा यह है की आपको अपने फ़ोन को किसी सूखे जगह पर छोड़ देना चाहिए जो की काफ़ी ज़्यादा well-ventilated और dry हो। ऐसा आपको क़रीब 2 से 3 घंटे तक छोड़ देना चाहिए। ऐसा करने पर अपने आप ही पानी सुख जाता है।

YouTube video

वहीं आप चाहें तो ऐसे जगह में रखना चाहिए जहां की काफ़ी बढ़िया airflow हो, वहीं आप इस device को किसी Fan के सामने भी रख सकते हैं जिसमें हवा काफ़ी तेज आ रही हो इससे सूखने की प्रक्रिया जल्द हो जाती है।

कभी भी अपने iPhone को चावल में डालकर नहीं रखना चाहिए, इससे चावल आपके फ़ोन के भीतर भी घुस जाने का ख़तरा बना रहता है।

iPhone Se Water Kaise Nikale (App)

App के इस्तमाल से भी आप iPhone से पानी निक़ाल सकते हैं। एक app है जिसका नाम है Sonic App जिसका इस्तमाल कर आप अपने iPhone Speaker से पानी निकाल सकते हैं। चलिए जानते हैं की कैसे आप इस App का इस्तमाल कर सकते हैं।

  1. Install करें free Sonic App अपने iPhone पर और इसे launch करें।
  2. फिर आपको अपने iPhone को एक flat या एक थोड़े से tilt वाले जगह पर रखना है वहीं phone का lightning port नीचे के तरफ़ मुहं किया हो।
  3. फिर आपको Tap करना है water drop icon पर हो की Screen के center पर होता है, जिससे की आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके।
  4. अब आपके App को run करें क़रीब 10 seconds तक और फिर tap करें STOP पर।
  5. आगे आप अपने Speakers को Test कर सकते हैं।
YouTube video

इस प्रक्रिया को आप अपने हिसाब से बार बार repeat का सकते हैं जब तक की Speakers से पानी बाहर न आ जाए।

iPhone Ke Speaker Mein Se Pani Kaise Nikale

आप लोगों ये बात शायद मालूम हो की Apple Watch से आप बड़ी ही आसानी से पानी निक़ाल सकते हैं उसके speaker grilles से। इसमें पहले से ही ये सुविधा होती है जिससे की आप Sounds को play कर के पानी को निकाल सकते हैं speaker के माध्यम से, वहीं ये काफ़ी effective भी होता है।

वहीं, iPhone में इस प्रकार की built-in methods देखने को नहीं मिलती हैं। लेकिन आप चाहें तो Siri shortcuts जो की दूसरे iPhone users द्वारा बनाया गया है उसका इस्तमाल कर iPhone speaker से पानी बाहर निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए Steps का पालन करना होगा।

#1. सबसे पहले आपको enable करना होगा installation of untrusted shortcuts को अपने iPhone में। फिर आपको जाना होगा Go to Settings -> Shortcuts और वहाँ पर toggle on करना होगा “Allow Untrusted Shortcuts” option को। यहाँ पर आपको आपका passcode माँग सकता है जिसे की आपको confirm करना होता है आगे बढ़ने के लिए।

#2. अब आगे, download करे “Water Eject” shortcut को इस link से और उसे add कर दें आपके iPhone पर। अब आगे आपको नीचे के तरफ़ scroll करना है “Add Shortcut” page के नीचे तक और फिर आपको tap करना है “Add Untrusted Shortcut” button पर। ये असल में एक shortcut है जिसे की किसी User के द्वारा create किया गया है, आप चाहें तो उसके दूसरे shortcuts भी देख सकते हैं।

#3. उसके बाद आपको open करना है Shortcut app और जाना है “My Shortcuts” tab पर। यहाँ पर आपको tap करना है “Water Eject” shortcut पर। फिर आपको Choose करना है “Begin” उस menu से जो की pop up किया हो, और आगे shortcut अपने आप ही काम करना शुरू कर देगी। आपको बहुत से प्रकार के sounds सुनायी दे सकते हैं जब ये shortcut run कर रही हो, वहीं आप देख सकते हैं की पानी अपने आप ही Speaker से बाहर निकलती हुई नज़र आएगी।

YouTube video

बेहतर Results पाने के लिए, आपको अपने iPhone’s speaker को ज़मीन के तरफ़ रखना चाहिए जिससे गुरुत्वाकर्षण शक्ति इसमें आपकी काफ़ी मदद करती है।

iPhone Mein Se Pani Kaise Nikale (Website)

एक दूसरा जगह भी है जहां से की आपके iPhone में पानी घुस सकता है ओर वो है speakers। यदि आपके phone में पानी घुस गया हो तब आपके Speaker से ख़राब sound निक़ल रही होती है। इसका मतलब है की आपके स्पीकर में पानी है।

एक उपाय है जिससे की आप भी पानी निकाल सकते हैं और वो है एक Website की मदद से। इस Website का नाम है Fix My Speakers। अब चलिए जानते हैं की कैसे आप इस Website के मदद से iPhone से पानी निकाल सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने iPhone के Web Browser में जाना होगा Fix My Speakers website तक।
  2. अब आपको अपने iPhone की volume up को maximum तक ले जाना है वो भी अपने device के volume keys के इस्तमाल से।
  3. अब अपने iPhone को flat पकड़कर रखना है कुछ इस तरह की उसका lightning port नीचे के तरफ़ face कर रहे हो।
  4. Tap करें उस button पर जिसमें की आपको हवा और पानी वाली emojis दिखायी पड़े।
  5. अब आपको इंतज़ार करना होगा कुछ seconds जब तक की वो Sound आना बंद न हो जाए।
YouTube video

अब फिर से आप अपने speakers को check कर सकते हैं की उसमें कुछ improvement हुई या नहीं उसकी sound quality में। आप इस प्रक्रिया को repeat भी कर सकते हैं अगर दिक़्क़त वहीं बनी रहे तब।

iPhone Ka Pani Kaise Nikale (Service Center)

अगर ऊपर बतायी गयी तरिकें बिलकुल ही काम न करें तब आपको सीधा अपने iPhone को निकटवर्ती Apple Store या certified service center तक ले जाएँ।

आपको वो Apple Repair Experts ज़रूर से मदद करने वाले हैं क्यूँकि वो इस चीज़ को ठीक करने में expert होते हैं। आपको उन्हें सब कुछ सही तरीक़े से बता देना चाहिए जिससे की उन्हें आपके इस दिक़्क़त के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। उन्हें छुपाकर आपको कुछ फ़ायेदा नहीं होने वाला है, बल्कि नुक़सान ही होगा।

आपको कभी भी अपने iPhone को किसी external heat source की मदद से सुखाना नहीं चाहिए या उसमें किसी एक foreign object को Lightning या USB-C connector में घुसाना भी नहीं चाहिए।

आईफोन को पानी में गिराने के बाद क्या करें?

यदि आपका आईफोन गलती से पानी में गिर जाए तब आपको तुरंत निकटवर्ती Apple Service Center तक ले जाना चाहिए यदि आप थोड़ा सा भी रिस्क नहीं लेना चाहते हो तब। वरना ऊपर बताए गए तरीक़ों का इस्तमाल कर सकते हो।

आईफोन से पानी निकालने में कितना खर्चा आता है?

आईफोन से पानी निकालने में क़रीब Rs.2000 से 5000 तक का खर्चा आ सकता है। लेकिन ये निर्भर करता है की उस पानी ने आपके iPhone को कितना ज़्यादा damage किया है।

क्या आईफोन को सुखाने के लिए चावल का इस्तमाल करना चाहिए?

नहीं, आपको आईफोन को सुखाने के लिए चावल का इस्तमाल नहीं करना चाहिए। इसमें ख़तरा रहता है चावल के आपके आईफोन में घुस जाने का।

आज आपने क्या सीखा

अब तक आपको ये समझ तो ज़रूर से आ चुका होगा की “iPhone Se Pani Kaise Nikale“। यहाँ पर जो भी तरीक़े बताए गए हैं वो सभी इस्तमाल किए हुए हैं और खूब बढ़िया परिणाम प्रदान करते हैं। यदि आपको कुछ ऐसा पता हो जिसमें हमने यहाँ पर discuss नहीं किया है तो आप अपना सुझाव नीचे दे सकते हैं।

एक बात आप ज़रूर से समझ लेनी चाहिए की iPhone को ठीक करने में हड़बड़ी बिलकुल भी न करें, वरना आपको ही बड़ा नुक़सान उठाना पड़ सकता है। वहीं यदि अब भी आपके मन में हमारे तरीक़ों से सम्बंधित कुछ जानना है तब आप नीचे comment लिखकर हमें बता सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे blog को ज़रूर से फ़ॉलो करें। हम आपको कभी निराश नहीं होने देंगे। धनयवाद।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment