JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे?

Photo of author
Updated:

Jio अब एक e-commerce company Jio Mart के साथ Market में उतरने वाला है और इस तरह से वो online grocery market में भी अपना पहला कदम रखेंगे. वहीँ JioMart के launch के बाद, company ने अपनी Operations की शुरुआत भी करने लगी हैं।

शुरुवात में, Jio Mart service केवल उपलब्ध हैं Navi-Mumbai, Kalyan और Thane जैसे इलाकों में और बाद में ये पुरे देशभर में भी फैलने वाला है. ऐसे में Jio ने JioMart Distributor registration भी खोल दिया है company के द्वारा जिससे की interested businessman इनमें खुदको register कर सकें।

JioMart में registration करने के सुविधा सभी लोगों के लिए उपलब्ध हैं जो की एक Jio Mart distributor बनना चाहते हैं. इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ की आप लोगों JioMart Distribution Registration की पूरी जानकारी प्रदान करूँ. ऐसे में अगर आप एक retailer या shop owner है और चाहते हैं business करना JioMart के साथ तब ऐसे में आप लोगों के लिए एक बहुत ही बढ़िया platform JIO MART के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

JioMart Distributor बनने के फायदे क्या हैं?

jiomart distributor registration

ये सवाल आपके मन में जरुर से उठ रहा होगा की आखिर एक JioMart Distributor बनने के benefits क्या हैं? Jio एक बहुत ही बड़ी company है भारत में और वहीँ इसने पुरे telecom industry में एक revolution लाकर रख दिया है।

वहीँ ऐसे में अगर आप एक JioMart distributor बन जाते हैं तब आप एक partner बन जायेंगे भारत के एक fastest-growing company की. वहीँ इसके साथ आपको काफी अच्छी benefits भी प्राप्त होंगी जैसे की high commission वो भी दुसरे JioMart offers और facilities के साथ, high-end technology इस्तमाल करने के लिए और अपने कार्य को सहज बनाने के लिए, GST सम्बंधित मदद, काफी ज्यादा discounts वो भी Jio services पर और ऐसे ही बहुत से अलग सुविधाएँ भी।

JioMart Distributorship के लिए जरुरी Documents क्या हैं?

चलिए अब जानते हैं ऐसे कौन से जरुरी documents हैं जिनकी जरुरत आपको JioMart Distributotship के लिए आपको चाहिए।

  • दो passport size photographs
  • Voter ID या Aadhar card की photocopy
  • Address document
  • Firm certificates
  • PAN Card
  • GST certificate

यदि आप JioMart Distributorship के लिए apply कर रहे हैं तब ऐसे में आप पहले ही ये सभी ऊपर बताई गयी documents को अपने पास इकठ्ठा जरुर कर लें।

JioMart Distributor क्यों बनें?

बहुत से users जो की JioMart का एक partner बनना चाहते हैं, उनके मन में ये सवाल जरुर से आया होगा और इसका जवाब उतना ही आसान है. Reliance Jio बहुत ही प्रसिद्ध है और एक fastest-growing brands भी है, इसके साथ अगर आप business करते हैं JioMart के साथ तब आपको काफी ज्यादा benefits भी मिलते हैं जैसे की एक अच्छी commission।

हम सभी को ये पता है की Mukesh Ambani बहुत ही famous है इसलिए हैं क्यूंकि उन्होंने शुरुवात में काफी सारे services free में प्रदान की थी जैसे की हमें प्राप्त हुआ Jio SIM वो भी unlimited data और calls के साथ पुरे एक वर्ष के लिए. Jio fiber भी individual users के लिए free हो था और इस समय JioMart जो की काफी अच्छी benefits प्रदान कर रही है करीब Rs.3,000 की bonus जब आप इस app में pre-register करते हैं तब।

अगर आपने अभी तक signed-up नहीं किया है JioMart account पर, तब जरुर से आपको इसके लिए sign up कर लेनी चहिये जिससे की आप benefits को claim कर पायें।

JioMart Distributor कैसे बनें?

यदि आप सभी प्रकार के norms को fulfill करते हैं जो की आपको चाहिए Jio Mart dealership प्राप्त करने के लिए और वहीँ आपके पास जरुरत के सभी documents पहले ही मेह्जुद हैं तो ऐसे में आपको register कर लेना चाहिए Jio Mart Distributor के लिए।

यदि आपको जानना है की कैसे आप JioMart Distributor बन सकते हैं तब नीचे दिए गए steps का पालन करें, जिससे की आप आसानी से एक जिओमार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं।

1. सबसे पहले Visit करें official website Clicking Here

2. फिर आपको Click करना होगा “I am interested” button पर।

3. वहीँ फिर सभी आपके personal details जैसे की Name, Firm Name, Email, Address, City, Pincode, और Mobile Number भरना होगा।

4. वहीँ उसके बाद आपको Captcha को Verify करना होगा आगे बढ़ने के लिए।

5. Click करें अब Submit button पर।

6. अब आपको सामने दिखाई पड़ेगा की ये message “Your lead created successfully”

इसका मतलब है की आपने successfully submit कर दिया है आपकी entry वो भी JioMart Distributor के लिए।

JioMart के साथ Business करने से पहले इन चीज़ों का ख़ास ख्याल रखें?

अब चलिए जानते हैं की आपको किन चीज़ों के ऊपर ख़ास ख़याल रखना चहिये यदि आप चाहते हैं Business करना वो भी JioMart के साथ तब :

1. यदि आप एक Jio distributor बनना चाहते हैं तब ऐसे में ये जरुरी है की आप इस प्रकार की distribution business अब कर रहे हों वो भी एक renowned brand के साथ।

2. आपके पास जरुरत की infrastructure मेह्जुद होनी चहिये यदि आप JIO के साथ business करना चाहते हैं तब।

3. Interested firm के पास जरुरत की infrastructure और finances होना आवश्यक है।

4. वहीँ distributor के पास जरुरत की equity मेह्जुद होनी चहिये market में और वहीँ उनका एक अच्छा relationship होनी चाहिए दुसरे retailers के साथ।

5. ऐसे में local sales team आपके पास आकर आपको approve कर देंगी एक distributor के रूप में अगर आपके पास सभी वो सभी onboarding norms मेह्जुद हों जो की एक distributor को fulfill करनी चहिये।

Jio Mart की Franchise Registration क्या है?

ये माना जाने लगा है JioMart काफ़ी जल्द ही एक tough competition प्रदान करने वाला है अपने प्रतिद्वंद्वियों को जिनमें शामिल हैं Amazon, Flipkart और BigBasket. अभी के समय में Jio पूरी तरह से lead कर रहा है telecom industry को, ऐसे में भले ही Jio ने इस sector में late entry की हो, इसके वाबजूद भी market experts का मानना है की JioMart आने वाले समय में एक बहुत ही बड़ा impact डालने वाला है online grocery market में।

वहीँ यदि आप सोच रहे हों एक JioMart franchise बनना तब ऐसे में आपको ऊपर बताई गयी steps का जरुर से पालन करना हो जिससे की आप आसानी से एक हिस्सा बन सकते हैं दुनिया की एक बहुत ही बड़ी company की।

JioMart Dealership | Jio Mart Franchise Registration कैसे करें?

JioMart धीरे धीरे एक बहुत ही hot topic बन रही है खासकर भारत में और सभी चाहते हैं JioMart dealership पाना. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Jiomart अब केवल उपलब्ध है तीन markets में, जो की हैं Navi-Mumbai, Thane और Kalyan. एक बार Jio Mart ने अपना प्लेटफार्म launch कर दिया तब, आप भी चाहे तो अपने products को बेच सकते हैं जैसे की आप Amazon और Flipkart में करते हैं।

वहीँ यदि आप भी interested हैं JioMart franchise registration या dealership प्राप्त करने में तब आपको follow करना होगा ऊपर बताई गयी steps को और वहीँ बा भूलें की आपको खुदको register करना होगा JioMart पर. ये नयी grocery platform असल में connect करती हैं offline stores को online platform के साथ जिससे की sellers को मुनाफा हो सकें अपने बिक्री में।

JioMart की Tagline क्या है?

जियो मार्ट  JioMart की tagline दी गयी है “Desh Ki Nayi Dukaan”.

Jio Mart का नंबर क्या है?

अगर आप जिओ मार्ट से कुछ Order करना चाहते है तो उसका नंबर है – +91 88500 08000.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जिओ मार्ट Distributor कैसे बनें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को jio mart registration के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post जिओ मार्ट Franchise Registration कैसे करे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (25)

  1. Great Content . Aap logo ki article Dekh Kar padh kr mujhe bhi inspiration mila. Mai bhi koshish krunga article likhne ki.

    Reply
  2. मुझे मेरे productos jio mart पर रजिस्ट्रेशन करना है सर हमें कया करना है

    Reply
  3. Bahut dhanyawad sir ji kaafi acche se xplen kare ke liye AAP kaafi aage badoge bhagwan aap ko kush rakhe

    Reply
  4. Kya sirf Delivery karne ki franchise mil sakti hai? I have complete team of delivery boys in my area.. Please suggest

    Reply
    • आप लोगों की मदद करने के लिए हमने एक हिंदी फ़ोरम की शुरुआत की है। इसमें आप अपने सभी सवाल पूछ सकते हैं, वहीं इसका जवाब फ़ोरम में स्तिथ मेम्बर्स और हम देंगे जिन्हें की उस विषय में जानकारी होगी। चूंकि सभी सवालों का जबाव कॉमेंट में देना संभव नहीं है इसलिए ये हमारी एक कोशिश है आपको मदद प्रदान करने की।

      https://ask.hindime.net/

      वहीं इस फ़ोरम में कैसे ज्वाइन करना है उसकी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

      https://youtu.be/XuRw7nqswxY

      Reply
  5. Jio ko ye service Jio Chat se hi chalani chahiye thi usse log Jio Chat bhi use krte Jio ab puri make in India nahi rahi so sad

    Reply
  6. Mujhe bhe nyi nyi chijo Ka shok h or nya km Lene ki isliye mujhe bhe distributior banaya Jaye mere pass or bhe distributior ship h

    Reply