Keyword क्या है और ये SEO के लिए क्यों जरुरी है

Photo of author
Updated:

Keywords या SEO Keywords ऐसे शब्दों या वाक्यांश को कहा जाता है जो की आपके ब्लॉग या वेब्सायट के कांटेंट में महजूद होते हैं, वहीं इनकी मदद से ही सर्च engine आपके साइट तक पहुँच पाती है। यानी की अपने सर्च रिज़ल्ट में आपके कांटेंट को प्रदर्शित कर पाती है।

यहाँ हम Keyword क्या है और ये SEO के लिए जरुरी है की नहीं उसी के बारे में बात करेंगे. keywords कितने प्रकार के होते हैं. क्या आप इसी सवाल को ढूंडते हुए यहाँ इस लेख में पोहंचे हो, तो आप सही जगह पे आए हैं. क्या आपको पता है आपके सवाल में ही जवाब छुपा है. और आप बोहत बार ये सब्द सुने होंगे “keyword”. आपको बोहत सारे bloggers इस के बारे में बोहत कुछ बताए होंगे।

अगर आप Beginner हैं तो आपके मन और बोहत से सवाल होंगे, घबराने की कोई बात नहीं है. इस लेख के ख़तम होते होते आप सब कुछ सिख जाओगे. लेकिन अगर आप पहले से blogging करते हैं तो आप keyword के बारे में कहीं पढ़े होंगे . आपके blog/website की traffic बढ़ाने के लिए और page को rank करने के लिए कीवर्ड बोहत महत्वपूर्ण हैं।

ये तो आपको पता होगा की आपके blog में 90 से 95 % traffic आपके लिखे हुए 5% post से अति है. ये संभव हुआ उन गिने चुने keywords के इस्तेमाल से, सायद मैंने सही कहा है. तो चलिए जानते  इसके Importance के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में ।

Keyword क्या है – What is Keyword in Hindi

इस सवाल का जवाब यहाँ से सुरु होता है. Keyword एक Phrase या एक sentence है. जिसको आप अपने Article को Describe करने के लिए title में इस्तेमाल करते हो. जैसे “Keyword क्या है” ये एक phrase है, जिसको Blogging या SEO की भाषा में कीवर्ड कहते है.

Keyword Kya Hai

अगर आप Blogging में Beginner हैं तो आपको ये उदहारण अच्छे से समझ में आजाएगा. आपको महात्मा गाँधी के उपर एक Essay लिखना है वो भी हिंदी में. तो सायद आप Google में कुछ इस तरह Search करोगे “Essay On महात्मा गाँधी in Hindi” या फिर “महत्मा गाँधी पर निबंद” और ये दोनों ही आपके Keyword हैं।

ये एक phrase है या post की Title नही बोल सकते हो. जिसके जरिये आप अपने site की Traffic को बढ़ाते हो. जिस Topic उपर आप लिखते हो वो भी एक Keyword है. आपको अगर Seo Friendly Article लिखना है तो आपको एक phrase को Target करना होगा. इसी Target Phrase को ही हम Target Keyword कहेंगे।

आप ये बोल सकते आप कुछ भी Google में Search करते हो और आपको बोहत सारे Queries के Result मिलते है आप इन्हें भी एक एक Keyword बोल सकते हो. अब आपके मन में एक सवाल आता होगा की Article या post में Keyword की क्या जरुरत है. अब आगे हम इस सवाल का जवाब देंगे।

YouTube video

SEO के लिए Keywords का क्या महत्व हैं

On Page SEO बढ़ाने के लिए Keywords का बोहत ज्यादा महत्व है. SEO(Search Engine Optimization), Search Engine Results Page(SERP) में Article का google में Position Set करता है.

SEO में हम एक phrase को Target करते हैं , जिसको “Target Keyword” बोला ज्याता है. आप अगर SEO और Keyword में Confuse हो रहे हैं तो SEO को समझ लो Search Engine Optimization।

आप नया post लिखे हैं, लेकिन अब Google को कैसे पता चलेगा की आपका Article किस topic पे है? और ये संभव है SEO की मदद से आप ये कर सकते हो और content को search engine के लिए optimize कर रहे हो. जिसके बोहत सारे फायदे हैं जैसे आपके Site का traffic बढेगा.

आपका article search करने पे google के पहले पेज पे आएगा. इस्से ज्यादा से ज्यादा Visitors होंगे. site का ranking बढेगा. SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको Keyword का इस्तेमाल करना होगा।

अब थोड़ी अंदर की बात करते हैं. अपने Blog post या page को SEO Friendly बनाने के लिए, हमारे पास option है की इन Keywords को कहीं एक जगह Define किया जाये और वही जगह है Meta Description. लेकिन मुझे जितना पता है Algoritm में बदलाव के बाद Google, Keywords को Auto Detect कर रहा है।

Meta Keywords कुछ इस तरह हो सकते अगर हम इस लेख गए लेख की बात करें तो “Keywords in Hindi”,” SEO Tips”. अब agar कोई SEO tips को Search करेगा वो इस पेज पे पोहोंचे गा. जो की गलत है, क्यूंकि यहाँ SEO tips के बारे में इस पेज में है ही नहीं.

User इस पेज से वापस चला जायेगा और इस्से साईट का Bounce Rate बढ़ जाये गा. अब आपके मन में और एक सवाल होगा की ये Keywords पुरे post में कितनी बार Repeat या इन Keywords की Density कितनी होनी चाहिए. इसके बारे में आप अंत में जान जाओगे।

आपके मन में और एक सवाल आता होगा की ये Page Ranking क्या होता है और ये Ranking करता कोन है. तो सबसे पहले तो Ranking ना ही कोई इंसान करता है और नाही कोई Google का Employee करता है. ये सब एक Machine करती है जिसको आप Algorithm भी बोल सकते हो. algorithm एक Step BY Step Process है. जिसमे Decision लेने की ability रहती है।

Ranking का मतलब आपका post Search Engine Results Page (SERP) में कहाँ दिखाई दे रहा है वही page rank है. आप चाहो तो SEMrush site में अपना website का नाम डाल के check कर सकते हैं की आप किन किन keywords को अपने site में rank किये हो. अब जानते है Keyword कितने प्रकार के हैं।

YouTube video

Types Of Keyword Used in SEO

आम तोर पे दो प्रकार के Keyword होते हैं।

1. Short Tail Keyword

Short Tail Keyword में 1 से 3 words होते हैं. इसलिए इसे Short Tail बोला ज्याता है. इसके कुछ उदाहरण देख लो EX- Online पैसे कमायें, Free Ebooks, Free jio phone. आप उपर के तिन उदाहरण में देखे होंगे इन Phrase (Keyword) की Length 3 Words या 3 के अंदर है।

2. Long Tail Keywords

Long Tail Keywords की Length 3 से अधिक होगी. इसलिए इसे Long Tail बोला ज्याता है. इसके कुछ उदाहरण देख लो EX- How to Earn Money Online in Facebook, Whats app से पैसे कमाने के तरीका, 10 दिन में Blogging कैसे सीखें. आप देख होंगे की इन की Length ज्यादा है।

हमेसा कोशीश करें की Long tail Keyword का ज्यादा इस्तेमाल हो. ये आम तोर पर हर Blogger करता है. जब आप Long Tail Keyword का इस्तेमाल करोगे तब Short Tail Keyword भी बड़ी आसानी से rank होने की संभावना है.

“10 Best way to Earn Money Online” इस Keyword में आप देख लीजिये “Earn Money Online” जो Short keyword है, वो भी इसमें अगया है. अब फायदा ये है जब आप बड़े वाले keyword Rank करोगे तो short keyword अपने आप rank होगा।

YouTube video

LSI Keywords

LSI का पूरा नाम है Latent Sementic Indexing ये एक Method है. इसके जरिये आप ये पता लगा सकते हैं की post में इस्तेमाल किये गए Keyword और Content के बिच में क्या Relationship है. आपके page के Content को जब Search Engine bots Crawl करते हैं, जितने भी common सब्द या pharse हैं, उनको Keyword के जैसे Identify करता है. Phrase stuffing को पता लगाने के लिए भी LSI काम करता है।

LSI आपके पेज title के साथ मिलते जुलते प्रतिसब्द को Content के अंदर ढूडता है. जिस्से LSI को ये पता चलता की क्या आप words बार बार कितनी बार किये हो. अपने पेज में Random जगह पे Phrase या title का उपयोग करके आप Search Engine को बेवकुफ़ नहीं बना सकते. इसलिए ये गलती कभी मत करें।

आपके post का Title है “Budget Laptops” है तो जब LSI इस Title के साथ “Related सब्द को content के अंदर Search करता है. जैसे “Less Price Laptop”, “Inexpensive laptop”, “cost effective” जैसे सब्द को search करेगा।

Keyword Density क्या होता है

Keywords का घनत्व भी बोल सकते हो. ये बताता है एक Keyword (Phrase) एक article में कितनी बार मोजूद है. पुरे Text में जितने words हैं, उन words की तुलना में कितनी बार Keyword का इस्तेमाल किया गया है.

एक उदहारण लेलो 100 words हैं उनमे आपका Phrase 3 बार है तो अब Keyword Density हुआ 3%. Searching के मुताबिक High Keyword Density SEO के लिए अच्छा संकेत है. याद रखें अगर आप एक ही Keyword को बार बार इस्तेमाल कर रहें है तो भी गलत है, इसको Keyword Stuffing कहते हैं.

अगर आप एसा करते हो तो आपका page Google Search में दिखाई ही नहीं देगा।

जब भी bots आपके page को crawl करते है तब वो Keywords का crawl करते हैं. इनसे उनको ये पता चल जाता है की आपका पेज कोन से Keyword पे rank किया गया है. अपने पुर लेख का 2% से ज्यादा keyword Density होना चाहिए और हो सके तो 1 से 2 % रखने की कोशीश करें.

Keyword Stuffing से बचके रहना है आपको. Main Keyword पे जितना ज्यदा Focus करेंगे उतना जल्दी आपका page Rank होगा. एक ही Long tail Keyword पे ज्यादा ध्यान दें।

Keyword Placement कहाँ होना चाहिए

Post के सही स्थान पे keyword place करना अपने आप में बोहत बड़ी कला है. और ये कला आपको Blogging करते करते अपने आप मिल जाएगी. तो यहाँ पे कुछ इसके बारे में बात करेंगे

  • Keyword को Title में रखें.
  • अपने पहले Paragraph में Keyword का इस्तेमाल करें.
  • Image Alt Tag में Keyword का प्रोयोग करें .
  • Heading और Subheading (H2 और H3 Tag) का प्रयोग करें.

उपर दिए गए 4 points के बारे में अधिक जानने के लिए हमरे इस लेख को पढ़े Seo Friendly Article. इस लेख को पढने के बाद और video देखने के बाद आपको ये लेख और अच्छे से समझ आ जायेगा।

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्व पूर्ण है हर नए और पुराने Blogger के लिए. अब आपको पता चल ही गया होगा की Keyword क्या है और SEO के लिए Keyword क्यूँ जरुरी है. इसके साथ साथ कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं (long tail keyword और Short tail keyword) ये भी आप जान ही गए.

अब आपको करना क्या है, 4 से 5 अच्छे Keyword Search करलें और उसको Rank करने की कोशीश करें. Google Keyword planner, Uber suggest और SEMrush जैसे Tools का इस्तेमाल करें।

उमीद है ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा “आप जरुर निचे comment कर के बताइए”. अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके.

हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें. कोशीश करें, कुछ नया सीखें और दूसरों को सिखाएं. चलो बनायें Digital India जय हिंद, जय भारत, धन्यबाद।

Leave a Comment

Comments (67)

  1. sir please visit my site myfactstore[.]com kya multi – niches pe adsense nhi milta kya ????
    site me kya problem hai please bataiye sir adsense nhi mil raha

    Reply
  2. thanks for this post …
    ssir me ek bloger banna chata hu. mujhe is ke liye puri jankari chahiye thi , muje lagta hai muje wo sab jankri apki post se mil gayi hai, par fir bhi mujhr kuch confision hai. main ye janan chahta hu ki kya me sir ek hi topic par likh sakta hu, ya topic jyda bhi ho sakte hai. kripa batane ki kripa karen,,,,,,,,,,

    Dhanywad sir……

    Reply
    • Gurdeep ji sunkar achha laga ki aapko blogging ke wisay mein kuch jankaari hamse mili. waise aap kisi bhi topic par blog bana sakte hain, lekin ek hi topic ya category par articles likhne se use google par rank karna aasan ho jata hai.

      Reply
  3. Namskar
    Chandan bhai me Devnandan from jharkhand, babadham se hun.
    Me bhi aapke jesa blogging karke paise kamana chahta hun bro but mujhe samajh nhi aata hai ki seo kya hota hai kese article ranking hota extra. To plzzz mujhe thoda help kijiye ki kese me suruaat karun
    Kon sa blog platform achha hota hai mujhe free me start Krna hai aur earning bhi Krna hai. Kyunki mere pass ab internet ke siway aur koi kaam nhi man lgta hai krne ka. So PLZZ help me bro.

    Reply
  4. sir मेने 10 पोस्ट लिखी उसमे से 4 पोस्ट इंडक्स हुई है बाकी 6 पोस्टोको में 10 15 दिन से इंडेक्स करने की कोसिस कर रहा हू Discovered – currently not indexed लेकिन इंडेक्स नही होती plzz help

    Reply
  5. Hi… Chandan Bhai AP ka article mujhe bhut achha laga, mujhe bhi blogging karna hai par mujhe kuch smjha nhi aa RHA agar AP Meri help kare to mujhe bhut khusi hogi JB AP k pas tym mile to mujhe se jarur bat kare ye Mera no.9131849814 hai plz mujhe se bat kare mujhe AP se bhut kuch sikhna hai.. thanks for this article.

    Reply
  6. Agar hindi mein article likhna ho to focus key phrase bhi hindi mein rakhna hota hai kya Aur seo title bhi hindi mein likhna pdta hai??aur meta description?

    Reply
  7. Agar ham content hindi mein likh rahe hai to kya Focus Keyphrase SEO Title aur headings bhi hindi mein likhna jaroori hai???

    Reply
  8. Hi Dear,My name is Abdul Rahman, I am from Mumbai. I have started blogging since 1 month back. i have a knowledge of computer & smart devices eg. mobile, tablet & applications. My problem is in writing post, i mean my wording & formatting are not better to write post about topics. so i take the content from other website, modify them & put into my post. is this method ok? Because end of the day i am worried that my blogs will create copyright issue. Please suggest me to write tech post or from where i have to take content. or any good method. also i want to know about SEO setting to rank my post in google. It would be great pleasure for me if you help me. Thanks

    Reply
  9. Hello, Thank you so much for sharing this blog with us. It provides a collection of useful information. You obviously put a lot of effort into it.

    Reply
  10. Bhaisab ek help chahiye. Main kuch din se yoast ka sitemap use kar raha tha. par ranking ka koi naam hi nahi le raha tha. Ab maine use deactive karke google xml sitemap install kiya aur google pe submit kiya, Kya mere problems solve honge?

    Reply
  11. Really awesome and Indepth guide on keyword research. Good job bro! I always love reading your blog posts they provide great value to users.

    Reply
  12. यह मेरे लिए नई जानकारी है आज तक मैंने तो इस पर ध्यान ही नहीं दिया था। बताने के लिए आपका धन्यवाद।

    Reply
  13. Appki ye post padhkar bhut achchi lagi. Hindime.net ki mene kafi post padhi hai aur isse website se mene bhut kuch sikha hai. Thanx hindime.net.

    Reply
  14. Sir, me ek post me said bhut Keyword use kiya tha ,Google Spam ke bare me khuch lekin fb page me wo post ko rakha tb Spam bata raha tha to iska solution kya hai?

    Reply
  15. wordpress blogger ke liye- yost seo plugin me focus keyword set karna hota hai vo keyword short tail keyword hi rakhna hota hai ya fir long tail keyword bhi set kar sakte hai???? answer plz….

    Reply
  16. Sir bahut achha hai aapka article..Mera ek question tha haam YouTube or Google search ke madad se full SEO ke bare main Sikh sekte hai… please email Mai reply ki jiye.. aapka reply ke intezar korta hoo…

    Reply
  17. thankss very good information…maine ek blog bnaya h Kya aap mujhe bta skte ho main kha wrong hu ki mera post google pe nhi aa rha…jab domain nhi liya tha 2-3 rd page tk aa jate the…pls mere blog me dekh k btaiye na.

    Reply
    • Hello Sarabjeet ji, maine aapko blog dekha hai bahut hi achha hai, aapke doubt ke liye aap humse अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply
  18. Hello sir
    Aapne keyword dencity, kyeword kya hai. ke bare me bahut badiya information di hai.
    Mera apse ek sawal hai.Sir mene aaj ek article publish kiya free stock iamges sites ke liye jiska target keyword tha “Free High Quality Stock Images” is keywrod ko mene article me 800 word me 9 bar repeat kiya hai. fast pragrap, aur jagah bhi, aur related keyword bhi use kareh hai sath me. Likin yeah search result me first rank per nhi aha rha hai.

    So me chata hu. Aap ek bar me is artilcle me ko dekhe mene kha kha mistake kari hai.

    i hope aap meri help karenge. Aur mene article comment website me add kara hai.

    Reply
  19. Sir mere blog me karib 10+ article hai or mene sab ko khud hi likhake post kiya hai fir bhi 40% copyright aata hai kya karu

    Reply
    • अगर आपको लग रहा है की आपके content Unique है और आप ने बिना copy के लिखे हैं तो कोई बात नहीं, जैसे हैं वैसे रहने दे. और वैसे आप copy right कहाँ से check कर रहे हैं.

      Reply
  20. Bhai Mujhe AMP Ka Funda samjh me nahi aata hai, jaise Use karo Traffic Down hota hai. Maine iske bar me internet par bahut search kiya Koi article nahi Mila, Agar apke pass Koii Idea ho to batao AMP Use Indexing ko kaise Fast kare

    Reply
    • Agar apki site ki speed achha hai to apko AMP ki koi jarurat nahi hai.
      Agar fir bhi aap use karna chahate hai to wo time lagta hai index hone mein.

      Reply
    • सुक्रिया, सुशिल जी, उमीद है आपको Blogging संभंदी और SEO संभंदी सारे जवाब आपको मिल रहे हैं. आप ब्लॉग्गिंग SECTION में जाके और भी बोहत कुछ सिख सकते हैं.

      Reply
    • धन्यबाद राज, आप हमरे blog को Regular पढ़ते हैं और आपको अपने ब्लॉग के लिए keyword पर जरुर ध्यान दे.

      Reply
  21. Sir, aapne ne achhi jankari di. So thanks but ek question hai ki ek post pr kitna keyword density hona thik rahega?

    Reply
    • sarik भाई क्या आप पूरा keyword क्या है और keyword density कितनी होनी चाहिए अंदर पढ़े नहीं क्या, ये भी पोस्ट में बताया गया है. फिर भी बता दूँ 1% से 2% होना चाहिए.
      ये देखें

      Reply
        • सुक्रिया सारिक, उमीद है आपको आपके blog संभंदी सारे सवालों के जवाब मिल रहे है, आप facebook पेज पे भी contact कर सकते है.

          Reply
  22. sir site me https kaise enable karte hai kya iske liye paise dene hote hai ya free me hota hai kisi setting se

    Reply
    • आपको SSL certificate खरीद के उसको Hosting में Install करना पड़ता है.

      Reply
  23. hi sir नमस्कार मेरे google map submission में kuchh problem जो की एक error fault है, वो वेबसाइट एक php program पर बनाई गयी है, उसमे error fix problem है, submission pending दिखा रहा है .

    Reply
    • भाई आपका सवाल थोडा डिटेल में दें, समझ नहीं अरहा है.

      Reply
  24. bro apne Keywords ke bare me bahut detail me samajaya hai .isse har kisi ko keyword ke bare me jo sawaal hai dur ho jane chahia thanks for sharing

    Reply
    • सुक्रिया दोस्त हमारे Hindime.net का मकसद ही यही है की Blogging और SEO की पूरी जानकारी आपको मिले और अगर आप और कोई सवाल पूछना चाहते हो पूछे.

      Reply