लाइक एप क्या है (What is Like App in Hindi)? हाल फिलहाल में आपको ऐसे बहुत से videos social media में viral होते हुए जरुर दिखे होंगे जिनमें की लोगों को आपने फिल्मों की dialogue को lipsing करते हुए देखा होगा.
वहीँ कुछ ऐसे videos भी देखे होंगे जिसमें की कई सारे effects जैसे की superpowers और magic effects का इस्तमाल होता है.
क्या आप जानते हैं की ऐसे Videos बनाने के लिए लाइक एप फनी वीडियो का इस्तमाल किया जाता है. अब सवाल उठा है की आखिर ये Like App क्या होता है? लाइक एप कैसे डाउनलोड करते हैं? Like App कैसे इस्तमाल करते हैं? इत्यादि.
यदि आपके मन में ऐसे ही कई सवाल लाइक एप कैसे चलाया जाता है, Likee App में likes कैसे बढाएं को लेकर उत्पन्न हो रहा है तब आज का यह article जरुर से पढ़ें.
आपको लग रहा होगा की ये सारे गजब के effects के लिए कोई professional video editor या high quality softwares का इस्तमाल हुआ होगा.
लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जी हाँ दोस्तों आप सभी भी ये सारी चीज़ें कर सकते हैं. आप सभी भी ऐसे गजब के videos बना सकते हैं वहीँ ऐसे ही सभी magical effects का इस्तमाल कर सकते हैं. इससे लोगों को आप भी चौंका सकते हैं और अपनी creativity का इस्तमाल कर ऐसे ही कई सारे animation movies जैसे videos बना सकते हैं.
वही आप सोच रहे होंगे की कैसे कोई इन सभी चीज़ों को videos में कर सकता है? इसका जवाब है Like App (जिसका पूर्व नाम Like App). इस app का इस्तमाल कर आप भी ऐसे ही मज़ेदार videos बना सकते हैं और लोगों को अपनी creativity दिखा सकते हैं.
तो फिर चलिए बिना देरी किये लाइक एप कैसे डाउनलोड करें के विषय में वो सभी चीज़ीं जानेंगे जिसका इस्तमाल कर आप भी ऐसे ही videos likee app में बना सकते हैं. वहीँ इसके अलावा आज हम Like App कैसे इस्तमाल करें इस विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे. तो फिर चलिए शुरू करते हैं.
लाइक एप क्या है – What is Like App in Hindi
Like App एक short video creation platform होता है जो की users को allow करता है short creative videos बनाने के लिए. वहीँ उन्हें वो अपने profile के मदद से likee platform में create, share और explore भी कर सकते हैं.
वहीँ अपनी creativity को दिखाकर आप लाखों followers gain कर सकते हैं, जिससे आपकी publicity ज्यादा हो जाएगी.
यह popular short video app आपको एक बहुत ही आसान platform प्रदान करता है जिसमें की आप unique, entertaining videos बना सकते हैं. वहीँ इनमें आप काफी सारे diverse special effects और stickers का इस्तमाल भी कर सकते हैं उसे ज्यादा effective बनाने के लिए.
इसके अलावा यदि आप एक viewer हैं तब भी आप इसमें सभी latest trending videos को explore और discover कर सकते हैं. इसलिए दोनों creators और viewers के लिए Likee App काफी सारे features प्रदान करता है.
लाइक एप किन Platforms (Operating System) पर उपलब्ध है?
Likee App अभी के समय में Google Play Store और iOS App Store पर उपलब्ध है.
लाइक एप कितने भाषाओँ में उपलभ्द है?
Likee App करीब 10 अलग अलग भाषाओं (languages) में उपलब्ध है जैसे की English, Hindi, Tamil, Marathi, Telegu, Gujrati, Bengali, Kannada, Malayalam और Punjabi. वहीँ वो लगातार नयी नयी भाषाओँ को अपने platform के साथ integrate करना चाहते हैं.
लाइक एप का पूर्व नाम क्या था?
Likee App का पूर्व नाम था LIKE Video app.
लाइक एप को किसने बनाया और ये चालू कब हुआ?
Likee App को एक Singapore-based company BIGO Technology ने बनाया है. इन्होने अपने short video app LIKE को re-brand कर उसका नाम Likee रखा है.
- TikTok क्या है और टिक टॉक वीडियो कैसे बनाएं
- फेसबुक क्या है और कैसे चलाते हैं
- ट्विटर क्या है और किसने बनाया है
वहीँ इसके Publisher का नाम है : BIGO TECHNOLOGY PTE. LTD.
Likee App को कुछ वर्षों पहले ही चालू किया जा चूका है लेकिन उस समय ये उतना popular नहीं था, लेकिन समय के साथ साथ ये भी धीरे धीरे TikTok के जैसे ही popular होता जा रहा है.
LIKEE में “E” क्यूँ Add किया गया? E का मतलब क्या है?
LIKEE में E बहुत बाद में add किया गया है. ये E को ऐसे ही add नहीं कर दिया गया है बल्कि इसमें E का भी कुछ विशेष महत्व है.
E तिन अलग अलग aspects को दर्शाता है
Everyone (प्रत्येक) इन्सान इसमें आसानी से amazing videos create कर सकते हैं.
Explore करें एक wider world (दुनिया को) और साथ में capture करें special moments को.
Encounter करें नयी, inspiring users के साथ वो भी इनके Nearby feature के साथ.
लाइक एप के फ़ीचर
चलिए अब Likee App के features के विषय में जानकारी प्रदान करते हैं.
– Brand new Makeup + Micro Surgery features, जो की आपको कुछ seconds में बेहतरीन makeup प्रदान करती हैं.
– एक tool जिसमें की आपको काफी सारे special effects, हजारों की तादाद में stickers, और magical emoticons इत्यादि प्रदान करते हैं.
– Cutting-edge Music Magic filters, जिससे की आप exclusive Music Videos बना सकते हैं special effects के साथ.
– Smart features जैसे की Hair Color, 4D Magic, Superpowers, जो की आपको अपने phone से blockbuster videos शूट करने में मदद करते हैं.
– Supreme, ऐसा fastest production tool जो की आपके photos को blockbuster movies में तब्दील कर देता है वो भी केवल कुछ seconds के भीतर में.
– Video dubbing, जिसमें बहुत से popular movies के काफी सारे dubbing script का collection मेह्जुद होता है, जिससे आप किसी भी movie के star बन सकते हैं.
– नयी और high-quality original video content से आप काफी नहीं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
– एक innovating magical LIVE broadcasting platform, जिसमें आपको आपको एक unique interactive gameplay और gift effects देखने को मिल सकता है.
– “Nearby” feature से आप नए दोस्तों से अपने locality में मिल सकते हैं.
– एक global short video creation platform, जहाँ पर सभी creators के पास equal chance होता है अपनी popularity को बढ़ाने का और साथ में आप billion video views पा सकते हैं. वहीँ आप जल्द ही एक internet sensation बन सकते हैं.
लाइक एप डाउनलोड करना है?
लाइक एप कैसे डाउनलोड करें? वैसे तो आप इस App को या तो Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर Apple App Store से.
चलिए आज जानते हैं की कैसे आप इसे अपने Andorid Phone में download कर सकते हैं.
1. पहले अपने Mobile पर playstore को open करें. उसमें type करें like App. Download Like App
2. अब आपके सामने like App दिख जाएगा
3. जिसे की आपको click कर इनस्टॉल करन होता है.
4. एक बार install हो जाये तब आप उसे open कर इस्तमाल कर सकते हैं.
लाइक एप में अकाउंट कैसे बनाये – How to Create Account in Like App
यदि आप भी Like App में account बनाना चाहते हैं तब सबसे पहले आपको इस app को अपने phone में download करना होगा. उसके पश्चात ही आप Likee App में account बना सकते हैं.
1. Likee App Download कर लेने के बाद जब आप इसे open करेंगे तब आपको सबसे पहले language select करने का option दिखाई पड़ेगा. जहाँ पर आप अपने पसंदीदा language को select कर सकते हैं. वहीँ इसके बाद उसे confirm भी कर लें.
2. अब आपको आपका फ़ोन नंबर माँगा जायेगा, जहाँ पर आपको अपना 10 डिजिट का फ़ोन नंबर enter करना होता है. वहीँ आपको Sign UP/ Log in with Phone वाला option पर आपको click कर देना होगा.
3. अब आपके entered mobile number पर एक OTP Code आएगा, जिसे आपको verification box में भरना होता है और फिर confirm पर click करना होता है.
4. अब आपको Account Created Successfully का message सामने में दिखाई पड़ जायेगा.
बिना Mobile Number के लाइक एप में अकाउंट कैसे बनाये
अगर आप अपने Mobile Number का इस्तमाल नहीं करना चाहते हैं और Likee App में account बनाना चाहते हैं. तब ऐसे में आपको अपने फेसबुक, गूगल अकाउंट या फिर इंस्टाग्राम से इसमे लॉगिन कर सकते है.
इसके लिए आपको Log in With Facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है. वहीँ इससे आप अपने Facebook Profile पर enter हो जाते हैं. वहीँ फिर आपको एक message दिखाई पड़ेगा जिसमें की like app से आपकी facebook profile को access करने की permission देने के लिए permission माँगा जायेगा.
इसे जैसे की आप allow कर देते हैं तब आप successfully Likee App में logged in हो जाएंगे.
Likee app में leaderboard का क्या मतलब होता है?
Like app में Leaderbord वो Board है जहाँ पर पिछले दिन के Highest Videos Likes पाने वालों के नाम mention होते हैं. इससे आपको पता चल जाता है की Like App की Top Profiles कौन सी हैं.
Note Leaderbord प्रत्येक 24 घंटों में एक बार बदलता है.
लाइक एप की ID कैसे बनाए?
एक बार आपने Likee App को अपने Phone में install कर लेने के बाद, आपको इसमें sign up करना होता है अपने फ़ोन नंबर और ईमेल ID के इस्तेमाल से.
जब आप अपनी Registration प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं तब आपकी LIKE app ID बनकर तैयार हो जायेगी.
मेरा like app ban हो गया है चल नहीं रहा है? कैसे Likee App को फिर से चालू करें?
यदि आपका भी Likee app ban हो गया है तब आपको फिर से नया Likee App account बना लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्यूंकि Likee Company में अगर आपकी पहुँच नहीं है या फिर अगर आप एक popular creator नहीं हैं तब आप अपने likee account को फिर से चालू नहीं कर सकते हैं.
Likee app की पहली ID कैसे मिलेगी?
यदि आपने भी अपने Likee App की id खो दी है या आप भूल गया है तब इसमें आपको फिर से नयी ID बनवानी होगी.
लाइक एप कैसे चलाते है?
अब जबकि आप यह Likee app का इस्तमाल कर रहे हैं, तब ऐसे में आपको इसे इस्तमाल करना भी जरुर से आना चाहिए.
अब में आपको ये बताऊंगा की आप कैसे Likee App का इस्तमाल कर सकते हैं. वहीँ इसे app के मदद से आप अपनी magic video कैसे create कर सकते है इस विषय में हम अब जानेंगे.
अब जबकि आपने Likee App को install कर चूका है, वहीँ इसमें आप sign up कर login भी कर चुके हैं. ऐसे में जब आप app को खोलते हैं तब सामने आपको एक screen दिखाई पड़ेगी जिसमें कुछ option भी दिखाई पड़ेंगे.
चलिए ऐसे ही options के बारे में जानते हैं.
- Your profile icon
- Follow
- Popular
- Nearby
- Latest
- Global
- Notification bell
Your Profile icon
इस Profile Icon में आप अपनी profile picture को लगा सकते हैं. यह एक छोटा सा icon होता है जो की आपके profile के बारे में दर्शाता है. इसी icon को दुसरे users भी देख सकते हैं.
Follow
Follow button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो सभी video दिखाई पड़ेंगी जिन्हें की आपने डाले हुए हैं. वहीँ इसके साथ आपको कुछ video recommended भी दिखाई पड़ेगी.
Popular
इसमें आपको सभी popular video दिखाई पड़ जाएगी.
Nearby
ये बहुत ही ख़ास feature हैं जिसमें आपको आपके करीब के creators के videos दिखाई पड़ेंगे.
Latest
यह पर आपको latest video देखने को मिल जाती है. वहीँ अगर आप latest video देखना चाहते हैं, तब popular button कर click करके भी इन्हें देख सकते है.
Global
अगर आपको दूसरे देश की video देखना चाहते है तब आपको वो सभी videos इस Global button पर मिल जायेगा.
Notification bell
जैसे की नाम से पता चलता है की आपको जब किसी भी प्रकार का Notification प्राप्त होता है जैसे की Likes, Comments इत्यादि. तब इस notification bell पर आपको उनके विषय में जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
मुझे Likee app पर crown चाहिए और like भी चाहिए?
यदि आपको Likee App पर crown चाहिए तब इसके लिए आपको बढ़िया से बढ़िया videos बनाना होगा. क्यूंकि crown एक प्रकार का gift item होता है. वहीँ इसे केवल एक user दुसरे user को gift कर सकता है.
वहीँ Likee APP में ज्यादा likes पाने के लिए आपको leaderboard में आना होगा, क्यूंकि इसमें ही सबसे ज्यादा पोपुलर लोग आते हैं. वहीँ सभी की निगाहें हमेशा leaderboard पर ही होती है.
Likee app diamond hack कैसे करें?
यदि आप भी Likee App में सबसे ज्यादा diamond प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इसके लिए कोई भी hack करने की जरुरत ही नहीं है. वहीँ internet में आपको कई सारे hacking tool मिल सकते हैं diamond hack करने के लिए लेकिन गलती से भी इनका इस्तमाल unlimited diamond hacks के लिए न करें. इससे आपका account ban हो सकता है.
आपको सबसे ज्यादा videos बनाना होगा trending hashtags पर और उन्हें ज्यादा interesting करना होगा. वहीँ publish करते समय public के जगह में Private choose करें.
इससे आप maunally आप अपने सभी friends को आपके नए videos की notification भेज सकते हैं. जिससे आपकी सबसे ज्यादा likes बढ़ने के ज्यादा संभावनाएं हैं.
लाइक एप का customer care number क्या है और इनका office कहाँ पर है?
इन्हें आप नीचे बताये गए email id में संपर्क कर सकते हैं. वैसे इनका कोई भी customer care number उपलब्ध नहीं है. वहीँ इनका office Singapore में स्तिथ है. लाइक एप टोल फ्री नंबर.
Marketing & Business E-mail | [email protected] |
Public Relations E-mail | [email protected] |
PGC Verification E-mail | [email protected] & [email protected] |
Creator Query E-mail | [email protected] |
Feedback E-mail | [email protected] |
Company Address | 391B Orchard Road Ngee Ann City Tower B #15-05 to 08 Singapore (238874) |
Like App में diamonds और beans का मतलब क्या है?
चलिए जानते हैं की Likee App में Diamonds और Beans का क्या मतलब होता है.
Diamonds – Gifts होता है, rose के तरह
Beans – US Dollars होते हैं.
लाइक एप पर fans और like कैसे growth करे?
यदि आपको अपने Likee App पर fans और likes बढ़ाना चाहते हैं तब इसके लिए आपको निरंतर नए नए trending hastags पर videos बनाना होगा. साथ में सभी चल रहे competition का हिस्सा बनना होगा.
वहीँ ज्यादा से ज्यादा लोगों को follow करना होगा जो की अभी नए हैं इससे वो आपको like back कर सकते हैं.
लाइक एप पर Account Banned क्यूँ होता है?
बार बार report किये जाने पर Like Account बन हो सकता है. कोई भी illegal activities न करें.
मेरा like app account banned कर दिया गया है मुझे चालू करना है please help करें?
अगर आपकी पहुँच बड़े Liker से नहीं है तब इसे चालू करना बहुत ही difficult हो जाता है.
वहीँ आप [email protected] पर उन्हें ईमेल भेज सकते हैं. लेकिन बहुत ही कम chances हैं की आपका account और एक बार चालू हो जाये. इसलिए नयी account बनाना ही सबसे बेहतर विकल्प है.
Likee video के लिए कोई auto liker app है?
अभी फिलहाल ऐसा कोई auto liker app नहीं है. और जो है वो इस्तमाल करना सही नहीं है. और जो भी है उसे इस्तमाल करना सही नहीं है क्यूंकि इससे आपके account ban होने की ज्यादा chances हैं.
Likes कैसे बढाएं?
Likes बढ़ाने का सबसे अचूक और सरल उपाय है likes के बदले में likes. लेकिन इसमें आपको ज्यादा popular creators को like नहीं करना है बल्कि आपको नए creators को like करना होता है. क्यूंकि इसमें likes बढ़ने के ज्यादा उम्मीद होती है.
Like App पर लाइक कैसे बढायें in hindi
Video अपलोड करते समय Public न करके आप Private choose करें. वहीँ आपको अपने सभी friends को manually अपने नए Like Videos की notification भेजनी है. इससे आपको तुरंत ही बहुत सारे likes मिल सकते हैं.
Like app में 1.19k का मतलब क्या होता है?
Likee App में 1.19k का मतलब है 1190. यहाँ पर k का मतलब है हज़ार.
Like app के पैसे कहा से निकाले?
Likee App से पैसे निकलने के लिए आपके पार लगभग 10500 beans = $50 होना चाहिए. इतने beans होने के बाद ही आप Like App से withdrawl कर सकते हैं.
लाइक एप पर वीडियो कैसे बनाएं
Like app पर अगर आप अपना video बनाना चाहते हैं तब इसके लिए आपको पहले video icon पर click करना है और यहाँ पर आपको कुछ options दिखाई पड़ सकती है. चलिए इन्हें options को समझते हैं जो की आपकी मदद करेंगे video बनाने में.
- Select music
- Shoot first
- From Album
- 4D magic
- Face stickers
- Music magic
- Dialogue acting
Select music
आपको जिस प्रकार का music या song चाहिए अपने videos बनाने के लिए उसी के हिसाब से आपको music option select करना होता है.
Shoot first
यदि आप कोई नया video बनाने वाले हैं तब आपको इस option का चुनाव करना होता है.
From Album
अगर आपको कोई ऐसा video upload करना चाहते हैं जो की पहले से ही gallery पर मेह्जुद होता है. तब उसके लिए आप Album से उस video को choose कर upload कर सकते हैं.
4D magic
जैसे की नाम से ही पता चलता है की इसमें आप magic video बना सकते है. बस इसके लिए आपको अपना कैमरा को on करके acting करनी है और बाद में आप magic video editing में जरुरी बदलाव कर सकते हैं.
Face stickers
Face Stickers का इस्तमाल कर आप अपने चेहरे पर अलग अलग प्रकार के stickers लगाकर नया look प्रदान कर सकते हैं. वहीँ video बनाते समय में भी आपकी जरुरत के हिसाब से आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं.
Music magic
इसमें आपको बहुत से प्रकार के music magic filter मिल जाते हैं. इसका इस्तमाल आपको अपने video में magic effect डालने में कर सकते हैं. ये देखने में काफी रोचक होती है.
Dialogue acting
इसमें पहले से ही बहुत से movies के dialogue होते हैं, बस आपके पसदीदा dialogue का चुनाव कर आप उसपर acting कर सकते हैं.
वहीँ चूँकि ये dialogue काफी मज़ेदार होती है वहीँ आप यहाँ पर अपनी creativity दिखा सकते हैं और video को ज्यादा interesting बना सकते हैं. साथ में इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
App में आपको अपने front camera या फिर rear camera जिसमें भी आपको videos बनानी है उसका इस्तमाल कर बेहतरीन videos बना सकते हैं. साथ में videos की editing भी कर सकते हैं उसमें effects डालकर.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख लाइक एप क्या है और लाइक एप पर वीडियो कैसे बनाएं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को What is Like App in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post लाइक एप कैसे डाउनलोड करें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.