अपने मोबाइल में टीवी कैसे चलाये?

Photo of author
Updated:

आप के घर में तो आप TV का इस्तमाल करते ही होंगे. तो बात यह आता है के मोबाइल में टीवी कैसे देखे? टीवी एक बहुत ही बढ़िया entertainment source होता है. घर बैठे ही आपको देश दुनिया की सभी खबरों से रूबरू कराता है.

लेकिन ये TV सभी stationery या static device होते हैं. इसका ये मतलब है की इन्हें एक ही जगह में स्थापित करना होता है इसे देखने के लिए.

बार बार इन्हें एक जगह से दुसरे जगह में लेने आने में बहुत तकलीफ होती है. यही इसकी सबसे बड़ी चिंता का विषय है. एक TV शौकीन होने के नाते मुझे तो बहुत तकलीफ होती है क्यूंकि अगर मैं अपने कमरे में इसे देखना चाहूँ तब में ऐसा नहीं कर सकता हूँ. बल्कि मुझे TV वाले स्थान में ही आना होगा.

ऐसे में अगर कुछ ऐसा हल निकल जाये जिससे में जहाँ में चाहूँ वहां पर TV देख सकूँ तो कैसा रहेगा. जी हाँ दोस्तों ये बिलकुल ही possible अभी के समय में.

mobile me tv kaise chalaye

यदि आपको भी मेरे ही तरह TV देखना पसंद हैं तब आपको यह article Mobile में TV कैसे देखें बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा क्यूंकि इसमें में आप लोगों को कुछ ऐसे Best Free Android Live TV Apps के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने Mobile से ही बड़े आराम से TV देख सकते हैं.

यहाँ इस article में आपको दो तरीकों के बारे में बताऊंगा की कैसे Internet के इस्तमाल से और बिना internet के इस्तमाल के भी कैसे हम Mobile का इस्तमाल कर TV देख सकते हैं.

ख़ास इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Android Mobile पर Free TV कैसे देखें के विषय में जानकारी प्रदान करूँगा जिससे आप भी मेरे ही तरह अपने शौक को कहीं पर भी और कभी भी पूरा कर सकते हैं.

तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं, मोबाइल में फ्री में टीवी कैसे देखें.

मोबाइल से टीवी में कैसे देख सकते हैं?

अगर आपको अपने मोबाइल में टीवी देखना है तब आपके पास एक Android SmartPhone होना चाहिए, उसमें अच्छा internet connetion और साथ में Free Andorid TV Application जिसे आप Google Playstore से भी download कर सकते हैं.

अच्छा internet से मेरा कहने का ये मतलब है की वो 3G या 4G होना आवश्यक होता है. जितना अच्छा आपको Speed होगा उतनी ही बेहतर quality से आप TV का आनंद उठा सकते हैं.

वैसे ऐसे कई Apps हैं जो slow इंटरनेट स्पीड में भी अच्छी क्वालिटी से टीवी दिखाते हैं. इसके लिए आपको बस ऐसे Apps को Google PlayStore से Download करना होता है, उसे install करना होता है और finally Internet On करके TV देखना होता है.

इन Free Apps में कई बार आपको अपना Free Account भी बनाना पड़ता है, इसके इस्तमाल के लिए. जिसके बाद आप free में TV देखे सकते हैं. कुछ Mobile TV Apps subscription based होते हैं मतलब की आपको channels देखने के लिए पैसों का भुक्तान करना होता है.

वहीँ कुछ बिलकुल ही free होते हैं. आगे इस article में आप लोगों को कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसका इस्तमाल कर आप free में अपने Mobile पर TV देख सकते हैं.

मोबाइल से टीवी देखने के लिए क्या-क्या चाहिए?

अगर आप अपने Mobile का इस्तमाल कर उसमें TV देखना चाहते हैं तब इसके लिए आपके पास कुछ ऐसे चीज़ों का भी होना चाहिए जिससे आप ये काम आसानी से कर सकें. वैसे ये सभी चीज़ें free में उपलब्ध होते हैं.

१.  मोबाइल फ़ोन. (SmartPhone जिसमें Android Os के लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए )

२.  इंटरनेट (अच्छी internet की speed मतलब की 3G या 4G)

३.  टीवी देखने के Andorid Application (ये free application होते हैं)

Best Live TV Apps 2025

Mobile में TV कैसे देखे, Top Best Free Android Live TV Apps के विषय में जानकारी.

1. Hotstar

Hotstar टीवी देखने के लिए सबसे best App है. इसे आप free में Google Playstore से download कर सकते हैं. ये बिलकुल ही free app हैं. इसमें आप अपने मन पसंद की चैनल देख सकते है और साथ ही मूवी भी देख सकते हैं.

2. YuppTV

बात जब Mobile पर टीवी देखने की हो तब हम YuppTV App को कैसे भूल सकते हैं. इस app की जो सबसे अच्छी quality हैं वो ये की आप slow internet में भी इसे देख सकते हैं.

इसमें भी आप अपने मनपसंद शो के साथ मनपसंद फिल्मे भी देख सकते ह. इसे भी hotstar के जैसे ही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

3. Jio TV

अभी के समय में ही जिओ, ने users को फ्री टीवी का ऑफर दिया है. Jio TV में आपको 350 से ज्यादा Channel मिलते है इसके अलावा आपको यहाँ 15 से ज्यादा भाषा भी मिलती है. यही इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं.

इस Jio TV के popularity के वजह से इसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसे आप प्ले स्टोर या My Jio App से Download कर सकते हैं.

4. ZEE5

ZEE5 – Movies, TV Shows, LIVE TV & Originals की app भी काफ़ी पोपुलर है इस कैटेगॉरी में। इसमें लोगों के मनोरंजन के लिए काफ़ी फ़िल्म और सिरीज़ आपको देखने को मिलेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता हूँ की, इस app को अब तक 10 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसकी सुविधाओं का लाभ उठाया है। यदि आप भी इस भागदौड़ की जिन्दगी में मनोरंजन की तलास में है, तो ZEE5 App आपके लिए काफी अच्छा है।

5. Ditto TV

Ditto TV एप्प भी फ्री टीवी देखने के लिए एक बहुत ही Best App है. ये App में channels देखने के लिए आपको कुछ Channel Sunscribe करना पड़ता हैं, लेकिन subscription Charge बहुत सस्ता होता है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

6. nexGTv

nexGTv App भी ऑनलाइन टीवी देखने का ऑफर करती हैं. यहाँ पर आप अपने मनपसंद के चैनल, मूवी, फ्री में देख सकते हैं. इसके साथ इसकी quality भी बहुत अच्छी होती है. ये भी free app होता है.

साथ में आप इसे Google Playstore से download कर सकते हैं फ्री में.

इन Apps का इस्तमाल कर आप अपने मोबाइल फोन पर टीवी चला सकते हैं.

बिना इंटरनेट के मोबाइल में टीवी कैसे चलाये?

Internet के इस्तमाल से तो हम अपने Mobile में बड़े है आसनी से TV देख सकते हैं. लेकिन अगर आपके mobile का internet ख़त्म हो जाये तब आप कैसे Mobile में TV देख सकते हैं.

बहुत समय में हमारा data का speed कम हो जाता है जिसके चलते videos रुक रुक के चलता है. आपको कैसा लगेगा अगर में कहूँ की आप अपने mobile में Tv देख सकते हैं बिना internet के ही.

जी हाँ दोस्तों आप ये कर सकते हैं TV Tuner Dongle के इस्तमाल से. और अपने Android Mobile को आप Offline Tv के तरह इस्तमाल कर सकते हैं.

बिना Internet के TV Channel देखने के लिए क्या क्या चाहिए?

mobile ko tv se kaise connect kare

1. इसके लिए आपका Smartphone OTG USB Support करना चाहिए.

2. साथ में आपके पास TV Tuner Dongle भी होनी चाहिए. Mobile को Offline TV के हिसाब से देखने के लिए.

3. इसके साथ बिना Internet के TV देखने के लिए आपके पास TV-On-Go Doordarshan India App होनी चाहिए.

Buy OTG Cable

TV Tuner Dongle कहाँ से खरीद सकते हैं?

 bina internet ke mobile me tv kaise chalaye

यदि आप अपने लिए TV Tuner Dongle खरीदना चाहते हैं तब इसे आप Online Amazon या किसी दूसरी Flipkart sites से खरीद सकते हैं. इसका मूल्य 800 से 1000 रूपए होते हैं.

Buy TV Tuner

TV Tuner T2 Dongle से मोबाइल को Connect कैसे करें?

यदि आपको TV Tuner Dongle से अपने Mobile को connect करना है तब आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा.

1.  सबसे पहले आपको TV-On-Go Doordarshan India App को अपने Android Mobile में download कर install करें.

2.  अब अपने Mobile में Tv Tuner T2 Dongle को लगायें.

3.  फिर आखिर में Tv-On-Go app को TV Tuner Dongle के साथ connect कर लें.
इन steps को follow करने से आप अपने mobile में Free में बिना internet के TV चला सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा?

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को मोबाइल में टीवी कैसे चलाये के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Mobile में TV कैसे देखे Free में के बारे में समझ आ गया होगा.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा.

यदि आपको मेरी यह लेख mobile ko tv se kaise connect kare अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment