आप में से बहुत लोगों ने NEFT का इस्तमाल पैसे भेजने के लिए पहले किया होगा लेकिन क्या आपको NEFT क्या है (What is NEFT in Hindi) के बारे में सही जानकारी है? क्यूंकि bank के नियम दिनबदिन बदलते रहते हैं इसलिए इन सभी विषयों में updated जानकारी होना बहुत ही जरुरी है।
जबसे online banking या internet banking आया है तब से लोगों का बैंकों में जाना एक तरह से बिलकुल ख़त्म हो गया है वो अब घर बैठे ही अपने सारे काम कर लेते हैं. इससे उनके समय का ज्यादा नुकसान नहीं होता है और वो सहजता से काम कर लेते हैं।
Online Fund Transfer करने के मुख्य तीन उपाय है जो की हैं NEFT, RTGS और IMPS. इनमें से आज हम NEFT के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे. तो अगर हम NEFT की बात करें तो ये एक ऐसा माध्यम है online पैसे भेजना का जिसके द्वारा हम आसानी से एक account से दुसरे account को online पैसे भेज या पा सकते हैं।
तो इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को भी NEFT क्या है, ये कैसे काम करता है और इससे हमें क्या फायेदे हैं के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और NEFT क्या होता है के बारे में जानते हैं।
NEFT क्या है – NEFT in Hindi
NEFT एक ऐसा तरीका है, जिसके इस्तमाल से किसी भी bank के माध्यम से किसी दूसरे bank में खाता धारक को पैसे भेजा जा सकता है। NEFT का full form होता है National Electronics Fund Transfer या इसे हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण” भी कहा जाता है।
ये एक देशव्यापी electronic fund transfer system है जिससे पैसे को एक bank account से दुसरे bank account में आसानी से और सुरक्षित रूप से भेजा या प्राप्त किया जाता है।
सभी NEFT settlements को batch-wise format में संचालित किया जाता है. इसमें पैसों को इस system के माध्यम से पुरे भारतवर्ष में सभी NEFT-enabled banks में individual basis में भेजा जाता है।
कोई भी NEFT transfer को प्रारंभ करने से पहले बैंक का IFSC Code रहना बहुत जरुरी है इसके साथ दुसरे details जैसे की bank account number, bank branch, account holder name का होना भी बहुत जरुरी होता है।
इस फण्ड ट्रान्सफर की प्रणाली को आरबीई (RBI) के द्वारा संचालित किया जाता है. जिसकी शुरुआत सन 2005 से हुई थी. NEFT भारत में बैंक के ग्राहकों को ये सुविधा प्रदान करता है जिससे की बैंक का ग्राहक बहुत ही सहजता से किसी दूसरे NEFT enabled बैंक खाते को अपनी पूंजी हस्तांतरण कर सकता है. ये बहुत सुरक्षित भी होता है।
NEFT प्रणाली के जरिए Fund Transfer वास्तविक समय के आधार पर नहीं होते हैं बल्कि NEFT सप्ताह के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे के दौरान होने वाले 23 सेटलमेंट के साथ आधे घंटे की बैच (batch) में पैसों का हस्तांतरण तय किया जाता है। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को, रविवार को या सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी कोई सेटलमेंट (settlement) नहीं होती है।
NEFT की सुविधा मुख्य रूप से दो प्रकार किया जाता है एक है Offline mode जो की बैंकों की शाखाओं में किया जाता है और दूसरा है Online Mode जिसे online बैंकिंग द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध है और बैच में की जाती है।
एनईएफटी के द्वारा होने वाले समय की बचत और आसान प्रक्रिया के कारण से यह बहुत लोकप्रिय है क्योंकि इसमें लेनदेन को online बैंकिंग द्वारा बहुत आसानी से किया जा सकता है. देखा जाये तो NEFT दुसरे उपायों जैसे RTGS और IMPS से थोडा भिन्न है. जहाँ RTGS और IMPS में आपका भेजा गया पैसा तुरंत सामने वाले के बैंक खाते में credit हो जाता है. वहीँ NEFT में बैंक द्वारा निर्धारित time-table में ही आपका पैसा सामने वाले को मिलता है।
NEFT से पैसे ट्रान्सफर करने का समय (NEFT Timing in Hindi)
जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि आप NEFT के द्वारा 24 घंटे और पूरे सप्ताह पैसे नहीं भेज सकते हैं, यह 24*7 काम करने वाली सर्विस नहीं है। आप NEFT के द्वारा कुछ निश्चित समय के अन्दर ही फंड ट्रान्सफर कर सकते हैं।
नीचे हमने एक टेबल के माध्यम से आपको NEFT के काम करने के घंटे तथा छुट्टी के दिनों के बारे में बताया है। इस लिस्ट को ध्यान से पढ़ें जिससे आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की कोई असुविधा देखने को नहीं मिलेगी।
दिन(Day) | NEFT के काम करने का समय |
---|---|
सोमवार | 8 AM To 7 PM |
मंगलवार | 8 AM To 7 PM |
बुधवार | 8 AM To 7 PM |
गुरुवार | 8 AM To 7 PM |
शुक्रवार | 8 AM To 7 PM |
शनिवार | 8 AM To 1 PM |
रविवार | बंद |
बैंक की छुट्टी | बंद |
सरकार छुट्टी | बंद |
दूसरा और चौथा शनिवार | बंद |
NEFT का full form क्या होता है?
NEFT का full form होता है National Electronics Fund Transfer।
NEFT को हिंदी में क्या कहते हैं?
NEFT को हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण” कहा जाता है।
NEFT की शुरुवात कब हुई थी?
NEFT की स्थापना नवम्बर 2005 में Institute For Development And Research Banking Technology (IDRBT) के द्वारा की गयी थी. NEFT को मेन्टेन Reserve Bank Of India (RBI) के द्वारा किया जाता है।
Step By Step NEFT Transfer Procedure in Hindi
यहाँ पर मैं आप लोगों को NEFT के दो अलग अलग procedure के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा।
Online Procedure NEFT के लिए
Online के माध्यम से funds transfer करने के लिए निचे दिए गए steps का पालन करें :-
Step 1
सबसे पहले अपने net banking account पर login करें. अगर आपके पास net banking account न हो तब आप उसे अपने bank के website के माध्यम से register भी कर सकते हैं।
Step 2
उसके बाद आपको beneficiary को payee के हिसाब से add करना होगा. यहाँ beneficiary का मतलब है की वो जिसको आप पैसे transfer करना चाहते हो. और ऐसा करने के लिए आपको Beneficiary के कुछ details भी भरने होंगे ‘Add New Payee’ section में, जो की हैं :
Step 3
एक बार payee add हो जाये उसके बाद आपको NEFT को Fund Transfer mode के हिसाब से चुनना होगा।
Step 4
अब आपको account select करना होता है जहाँ की आपको पैसे transfer करने हैं, यहाँ आपको payee select करना है, उसके बाद amount enter करना है जितना की आप चाहते हो transfer करना और फिर remarks (optional) add करते हैं।
Step 5
फिर submit के ऊपर click करना होता है।
Offline Procedure NEFT के लिए
Step 1
सबसे पहले bank को जाएँ।
Step 2
वहां NEFT/RTGS form भरें. उसके बाद ये following details अपने beneficiary के विषय में उस form में प्रदान करें :
Step 3
उसके बाद अपने भरे हुए form को submit कर लें जो की आगे वो authorize कर सकें पैसे transfer करने के लिए ।
कैसे NEFT कार्य करता है?
यहाँ पर मैंने आपको NEFT transfer के generic process को समझाने की कोशिश करी है, लेकिन ये बारीकियां अलग अलग banks में vary कर सकती हैं, फिर भी ये process लगभग समान होता है।
1. जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की कैसे आपको Online या Offline mode के माध्यम से form को details में भरना होता है, beneficiary के विषय में पूरी जानकरी प्रदान करनी होती हैं. इसके साथ कैसे बैंक उसे authorize कर आगे process करती हैं।
2. इसके उपरांत आपके bank एक message issue करते हैं और फिर उसे उनके NEFT Service Centre को भेज देते हैं।
3. NEFT इस message को forward करता है आपके bank से NEFT Clearing Centre तक जो की National Clearing Cell के द्वारा operate किया जाता है और इसके साथ ये एक हिस्सा है Reserve Bank of India का Mumbai में और उसे ये include कर देता है next available branch of transaction में।
4. इसके बाद NEFT Clearing Centre सारे funds transfer transactions को sort करता है उसके banks के हिसाब से और उन entries को कुछ इसप्रकार से सजाता है की जिससे जिस बैंक पर आपके पैसे जाने होते हैं वो बिलकुल आसानी से sort हो जाएँ. NEFT Service Center उसके बाद messages पाते हैं जहाँ की उन्हें सारी entries sorted मिलती हैं, इसके साथ उन्हें NEFT Clearing Centre से भी पैसों के विषय में messages मिलती हैं, जहाँ उन्हें funds को receiver के account पर पैसे भेजने का निर्देश होता है।
NEFT Transfer के Fees और Charges
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की recipient bank आपको कोई भी fees charge नहीं करती हैं NEFT transaction के लिए. लेकिन एक sender, के लिए sending bank उन्हें charge करती है NEFT Transaction के लिए. ये कितनी charge करती हैं उसके विषय में आपको निचे जानकारी मिल जाएगी।
Transaction Amount | NEFT Charges |
Amounts Rs 10000 तक | Rs 2.50 + Applicable GST |
Amounts Rs 10000 से ऊपर और up to Rs 1 lakh तक | Rs 5 + Applicable GST |
Amounts Rs 1 lakh से ऊपर और up to Rs 2 lakh तक | Rs 15 + Applicable GST |
Amounts Rs 2 lakh से ऊपर और up to Rs 5 lakh तक | Rs 25 + Applicable GST |
Amounts Rs 5 lakh से ऊपर और up to Rs 10 lakh तक | Rs 25 + Applicable GST |
Note: ये charges समय समय पर बदलती रहती हैं. इसलिए NEFT भेजने से पहले अपने Bank से सलाह लें।
NEFT Transactions की Timings
यदि अभी के समय की बात करें तो NEFT hourly batches में काम करती हैं इसलिए ये service centers operational hours के बिच काम करती हैं जो की है (8:00 AM से 7:00 PM normal weekdays में और 8 am से 1 pm तक Saturdays में)।
इसके साथ 8 से 6 batches होते हैं एक के बाद एक काम करने के लिए. इसलिए पैसों को transfer किया जाता है Monday से Saturdays तक (बस महीने के 2nd और 4th Saturday को छोड़कर) 8:00 AM से 6:30 PM तक. इसके अलावा NEFT transactions public और bank holidays में भी कार्य नहीं हो पाता है।
Public Holidays जब NEFT Transactions को complete नहीं किया जा सकता है कुछ इसप्रकार हैं Republic Day, Good Friday, Annual Closing of Banks, RBI’s Annual Closing of Accounts, Ramzan Id (Id-ul-Fitr)/Ratha Yatra, Independence Day, Dasara / Vijaya Dashami और Muharram।
NEFT के द्वारा कौन Fund Transfer कर सकते हैं?
कोई भी Firm, Individual, Corporation NEFT का इस्तमाल कर सकता है एक Bank Account से किसी दूसरे Bank Account को Fund Transfer करने के लिए लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की उनका उस Bank Branch में Bank Account होना चाहिए और उस Bank Branch में NEFT Facility भी Enable/Available होनी चाहिए।
इसके अलावा ये भी जानें की आपके पास Bank Account का होना अनिवार्य नहीं है. यदि किसी का Bank Branch में Bank Account न भी हो और तब भी यदि वो NEFT के द्वारा Fund Transfer करना चाहता है तो NEFT Instruction Slip को Fill करके Fund Transfer किया जा सकता है. लेकिन NEFT के द्वारा इस प्रकार से Fund Transfer करने के लिए एक Transaction में अधिकतम 50,0000 रूपए तक का Amount ही Transfer किया जा सकता है।
NEFT के द्वारा कौन Fund Receive कर सकते हैं?
ये काम ऐसे Individual, Firm, Corporation जिनका Bank Branch में Bank Account हो तो वे सभी NEFT के द्वारा Send किए गए Fund को Receive कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए Beneficiary Customer का उस Bank Branch में Bank Account होना अनिवार्य है जिसमें NEFT Facility Enable/Available हो।
NEFT के क्या Benefits है
अब चलिए NEFT के क्या Benefits के बारे में जानते है।
Top Banks जो NEFT facility उपलब्ध करते हैं
चलिए जानते हैं भारत के उन सभी Top Banks के बारे में जो की NEFT facility उपलब्ध करते हैं :-
ICICI NEFT | Central Bank of India NEFT |
SBI NEFT | Bank of Baroda NEFT |
Punjab National Bank (PNB) NEFT | Union Bank of India NEFT |
HDFC NEFT | Axis Bank NEFT |
Indian Overseas Bank (IOB) NEFT | Syndicate Bank NEFT |
NEFT में कितना समय लगता है?
सारे fund transfer transactions को batch-wise format में process किया जाता है और पैसों को 2 working days के भीतर credit कर दिया जाता है.
क्या IFSC code का होना सभी NEFT transactions के लिए अनिवार्य है?
इसका जवाब है हाँ. IFSC code का होना बहुत ही जरुरी है कोई भी NEFT Transaction के लिए.
क्या सभी banks पर NEFT facility होती हैं ?
नहीं. सभी banks पर NEFT की सुविधा नहीं होती है.
एनईएफटी कैसे काम करता है?
ये सारी जानकारी की कोन से banks NEFT-enabled हैं, ये सारी जानकारी आप Reserve Bank of India (RBI) की website से प्राप्त कर सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को NEFT क्या है (What is NEFT in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को NEFT के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं।
मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख NEFT क्या होता है? और ये कैसे काम करता है? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
sir mere account me neftinward dwara paise. aaye. h ye kaun bheja hoga
NEFT ki jankari ke liye thanks
sir ; ek prsna mera hai ki kya sunday ko maine 4 baje subah neft kiya hai to sunday ko pahuch sakata hai kya ?
Bank me cll krke puch lijiye sir bank ka toll free number Google se mil jayga
Very Very Nice
SIR TOMMOROW WE WILLSEND MONEY BUT TILL DATE BENIFICERY ACCOUNT NOT BE CREDIT .PLZ ADVISE ME
Nai Goverdhan sahu NEFT KIYA 03.45 PM KO lekin paisa credit nhi huwa jiske karan mughe bhhut jayada pareshani ka samana karna pad raha hai
I transfer money to other Bank account by NEFT process dated 18/05/2020. My NEFT transaction is successful but party account number is not reflected with my money yet.
Respected sir
I transfer money to other Bank account by NEFT process. My NEFT transaction is successful but party account number is not reflected with my money.
I want to know, Maximum Time settle the transaction….
hlo sir plz tell me i have not received my money from axix bank neft to my paytm payment account
Its very useful informaiton,
My question is if I want to transfer Rs. 200,000/- from PNB A/C to SBI AC but i have not online service of PNB. Can I use NEFT Service of Indian Overseas Bank through NEFT Form offline service, if yes then how much amount transfer and how much time take to money transfer in beneficiary account.
Thanks
Manmohan Singh Negi
thank’s sir for very knowladge.
Mujhe yeh jankari bahut achhi lagi main internet pe bahut baar alag alag tarah se khozne ki kosis ki aur mila bhi lekin aapka post mujhe bahut achha laga ..
Kafi kuchh sikhne ko mila…
I m Sushil
I live at Delhi in Adarsh Nagar
Welcome Sushil ji. Hame khusi hui ki aapko kuch sikhne ko mila. Keep reading.
Sir meane 4.30 baje sbi se hdfc mea neft kiya without add benificy name ifc code account number bhi dala but ab tak mere dusre account me paisa nahi aya but amount cut kaya 2.5 gantey ho gaye kitne time aur lagega please help
Praveen ji, iske liye aapko receipt ke sath bank se sampark karna hoga, yadi ho gaya tab aap ignore kar sakte hain.
M Ravi aapki is jankari se bhaut acha laga so thanks
Thanks Ravi ji.
Sar mane online cilam kya tha 8 ko setted dekha rha hai le money account me nahi aai sai ktana
Sir,Mera student credit card se loan issue hua h, government ne Mera fee college ke account me npci ne rtgs ke dwara Kiya,jiska mere pas payment successful ka msg bhi aya,lekin college ke account me payment nahi aya,3month ho Gaya h,ab Kya kare,.Manoj
iske liye aapko corresponding bank ke sath sampark karna hoga aur sath mein aapko unhe us message ko bhi dhikhana hai.
Enet ki puri information chaiye.
Sir meri maa khaata madya bihar gramin bank Me hai mai apne account se paise transfer karna chahta hu lekin kisi upi app Me Bank ka naam nhi aata kya karu
To aap neft se kariye.
Neft ki bari m jankari k lay thanks
Sir AJJ 16:25 ko neft kiya but Abi tk money receive nahi hua please help
सर क्या मैं NEFT
के माध्यम से विदेश में पैसा ट्रांसफर कर सकता हूं
ji nahi gurpreet ji, ise kewal bharat ke bhitar hi bhej sakte hain.
Sir axis bank se hdfc bank main transfer kya tha sunday ko lakin abi tak out nhi hoe par scuffle da msg aa gaya aur AC se amount ve nhi katya
Bhai mera 1.3.2019 ko sattled hua but abhi tk paise nahi aye kb tk aa jate hai
Aap ek baar apne bank se sampark karen.
sir 19/02/2019 ko ham NEFT kar sakte h
Thank you so much sir.
Your sincerely.. bhasker
pandey
Sir mere account m 01-02-2019 Friday ko Neft hua tha but abhi tak 03-02-2019 tak paisa account m nhi aaya kya kre pls help
Acha hoga aap ek baar bank me sampark karen.
Bhai aap ka neft kiya huaa pasa dusre khate me aaya ki nhi
Best h
Best of luck
very nice and useful
Sir Mene bhi pf ka fom bhara tha to 24 December ko seteld higya h or pese abhi tak ni aya
Kya neft form online bhar sakte hai yadi ha to kaise
Aap Internet banking ke madhyam seyah kar sakte hai.
kafi acchi tarike se bataya aapne
Neft sa paisa kitna dar ma aa jata hai
Maximum 24 hours, waise ye bahut jald bhi ho jata hai bas holidays na hon bich mein.
Nice Yaar
Thanks….
Sir ji mene bank Gaya tha magar bank wale bol rahe h ki aap unse baat karo ab me NEFT walo se kese baat karu sir mujhe ples sir meri help Karo NEFT costomar care number dedo sir
Raju ji, NEFT ek banking service hoti hai. Aur jab aapne NEFT ki hogi aapko koi reference number jarur mila hoga, wahi reference number aapko bank mein dikhana hoga. Aur iske alawa aap jinhe neft bhenjen hai unse contact kijiye aur puchiye ki kya unhe paise mile hai ki nahi. NEFT ki koi customer care nahi hoti hai. Aaapko Bank manager se baat karni hogi. Sath mein NEFT ki receipt lena na bhulein.
Sir Mera pf NEFT me 12/09/18 KO settled hogaya hai sir kitne din me paise account me ayege
Raju ji, NEFT instant payment hain phir bhi kabhi kabar ye 24 se 48 ghante bhi laga deta hai. Baki holidays mein thoda jyada samay bhi lag sakte hain. behtar hoga apne banks se sampark karen.
Bahot aachi post likhe hai aur full step to step info diyi hai sir…..thank you
Thanks Yadav ji.
Thnku for sharing this
sir mera sbi me account nahi hai aur mai kisi other ke sbi account me paisa bhejna chahtu hu to kya mai jama form bharkar uske account me paisa bhej sakta hu…
ji aap jarur kar sakte hain.
Sir Maine अपना पीएफ का फार्म भरा था,
और उन्होंने मैसेज किया कि आपका Npaisa NEFT settled कर दिया गया,,,,,27 march
Ab हमे लगता है कि एनएफटी में समय लगेगा ,,तो कितना समय लग सकता है
Wo 8 jyada se jyada 8 hours ke andar ho jata hai
Mera Bank of india ka account hai par abhi tak Benificiary account add nahi hua hai account add hone ke kitna time lagta hai mere account me abhi tak add nahi hua hai.
Kuch hi ghante lagte hai.
सर मैं blogging में इंटरेस्ट रखता हूँ और बहुत से ब्लॉगर यह कहते है की जो इन्टरनेट पर पहले से है उस टॉपिक पर लिखने से ट्रैफिक मिलने के चांस कम है तो सर हम अपने ब्लॉग पर कुछ ऐंसी जानकारी लिखने का आईडिया कहाँ से लायें जिससे हम उस तरह की पोस्ट को लिख सके जो इन्टरनेट पर कम हो या नहीं हो
Apko uske liye research karna padega. Me bahut jald in sabke baare me video banane wala hun.
verry helpful blog
Very nice and useful.
Thanks Durgeshwari ji, mujhe khusi hui ki aapko mera post NEFT क्या है और पैसे कैसे भेजे pasand aaya.