Ritesh Agarwal – India’s Youngest CEO की Success Story

इसी लेख में Ritesh Agarwal Biography & Success Story in Hindi के बारे में बात किया गया है. Business करना सबके बस की बात नहीं होती. बिज़नेस करने के लिए बिज़नेस माइंड होना बहुत जरुरी होता है. कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और पूरी निष्ठा के साथ किया हुआ बिज़नेस ही सफल होता है।

और बिज़नस में सफलता पाने के लिए एक आम इंसान को मार्केटिंग का एक्सपीरियंस चाहिए, हर तरह की समस्या का हल निकालने का काबिलियत होना चाहिए, और ये सब चीजों को पूरा करने के लिए इंसान की आधि ज़िन्दगी गुजर जाती है तब जा कर वो एक सफल बिज़नेस मेन बनता है।

लेकिन इसी सोच को झुठा साबित कर हिंदुस्तान के OYO Rooms के Founder और CEO Ritesh Agarwal ने 21 saal की उम्र में ही बिज़नेस में बड़ी सफलता प्राप्त की है. जानिए कैसे? आइये आज इस लेख में रितेश अग्रवाल के कामयाब बिज़नेस मेंन होने के पीछे की असली कहानी के बारे में जानते हैं. यहाँ से आप Short Moral Stories in Hindi पढ़ सकते है।

रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय

Ritesh Agarwal का जन्म 16 November 1993, Bissam Cuttack Odisha में हुआ था. वो एक मध्य-वर्गीय मारवारी परिवार से थे. उनके परिवार में माता,पिता और तिन भाई बेहेंन हैं.बिज़नेस करने की काबिलियत तो उनके रोम-रोम में बस्ता होगा. उनके पिताजी Infrastructure Corporation के साथ मिल कर काम करते हैं और उनकी माँ एक हाउस वाइफ है।

Ritesh Agarwal Success Story in Hindi

रितेश ने अपनी पढाई Sacred Heart School से पूरा किया जो Rayagada Odisha में स्तिथ है. अपनी इंटरमीडिएट की पढाई पूरी करने के बाद रितेश ने आगे की पढाई पूरी करने के लिए Delhi के Indian School Of Business and Finance में दाखिला लिया।

Name (नाम)Ritesh Agarwal
Father’s name (पिता का नाम)Not Known
Mother’s name (माता का नाम)Not Known
Wife (पत्नी का नाम)Wife (पत्नी No
Height5′ 9”
Weight70kg
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Date OF Birth (जन्म की तारिक)16 November 1993
Age (आयु)27
Birth Place (जन्म स्थान)Rayagada, Odisha, India
Zodiac Sign (राशि)Scorpio
Nationality Indian (भारतीय)
HometownBissam Cuttack, Rayagada, Odisha
CollegeIndian School of Business and Finance, Delhi

हालांकि अपनी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी आगे की पढाई पूरी नहीं की और कॉलेज आधे में ही छोड़ दिया. रितेश छोटी उम्र से ही Bill Gates, Steve Jobs और Mark zuckerburg से बहुत प्रेरित थे।

आज के समय में रितेश एक Indian entrepreneur हैं जिन्होंने अपना बिज़नेस career 17 साल की उम्र में शुरू किया जो की बहुत ही कम लोग छोटी सी उम्र में कर पाते हैं।

कैसे हुआ OYO Rooms का जन्म

Ritesh को नई नई जगह घुमने का बहुत शौक था. उन्हें घुमने का मौका बहुत मिला और वो दुनिया में बहुत सी जगह घुमे हैं. और रितेश को ट्रावेल करते करते ठहरने की व्यवस्था करने से जुड़े बहुत सारे मसलों का सामना करना पड़ता था. जैसे कभी उन्हें बहुत सारे पैसे देकर भी बेकार सी जगह रहने को मिलती थी और कभी कम पैसो में ही बहुत अच्छी जगह भी मिल जाया करती थी।

ऐसे ही बहुत सरे अनुभवों ने रितेश को प्ररित किया और उन्होंने ये तय किया की वो अपना एक ऑनलाइन rooms booking कम्युनिटी शुरू करेंगे जिससे की customers को अच्छी सुबिधा के साथ रहने को जगह मिले।

18 वर्ष की आयु में रितेश ने Oravel Stays Pvt. Ltd. शुरू किया. Oravel एक ऐसा start-up platform है जो हर जगह में मौजूद hotels का लिस्ट बनाता है और उनकी booking लोगों के budget में कर उन्हे आधि मूल्य में दिलाता है।

पर कुछ दिन बाद रितेश को ये एहसास हुआ सिर्फ rooms को आधी मूल्य में लोगों को दिला तो देते हैं पर उन customer की सुख सुबिधा को नज़रंदाज़ कर उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं. इसलिए साल 2013 में रितेश ने Oravel Stays का नाम बदल कर OYO Rooms रख दिया जिसमे कम कीमत में आरामदायक rooms के साथ ही customer को हर तरह की सुख सुबिधा का ख्याल रखा जाता है और ब्रेकफास्ट भी दिया जाता है वो भी मुफ्त में।

Ritesh Agarwal का नाम Forbes List “30 under 30” in consumer tech sector में आया है. उनको बहूत सारे awards भी मिले हैं जैसे “Top 50 entrepreneurs in 2013 by TATA First Dot Powered by NEN Awards”, “8 Hottest Teenage startup founders in the World by Business Insider”, “TiE-Lumis Entrepreneurial Excellence Award in 2014”, “ Business World Young Entrepreneur Award in 2015”।

Ritesh Agarwal को अपने business को शुरू करने के लिए बहुत सारे मुश्किलों का सामना करना पडा था. बिज़नेस शुरू करना कोई बच्चों का खेल तो नहीं, बहुत सारी चीजों को ध्यान में रख कर बिज़नेस को शुरू करना पड़ता है।

शुरुआत में रितेश को परेशानियाँ झेलनी पड़ी फिर भी अपने दिल की ख्वाहिशों को पूरा करना था इसलिए वो बिना रुके आगे बढ़ते गए. बिज़नेस शुरू करने के लिया सबसे जरुरी होता है पैसा।

जैसे की पहले ही मैंने ये स्पष्ट किया था की रितेश एक मध्य-वर्गीय परिवार से थे तो पैसे की समस्या तो सबसे बड़ी थी और वो भी एक स्टूडेंट के लिए तो बहुत ही मुश्किल है पैसों का जुगाड़ करना।

उन्होंने Rs 60,000 का जुगाड़ कर 2011 में Oravel की शुरुवात Gurgaon में 1 hotel से की. उनके इस कंपनी को आर्थिक सहायता की जरुरत थी तभी उनको 20 under 20 Thiel Fellowship के बारे में पता चला जो दो साल के लिए 2013 में शुरू हुआ था जिसे Paypal के founder Peter Thiel ने शुरू किया था।

OYO दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी चेन है।
मूल्यांकन – $10 बिलियन डॉलर
मुख्यालय – गुड़गांव, हरियाणा, भारत
व्यापार नाम – OYO रूम्स, OYO होटल और OYO होम्स।
कर्मचारी – आज ओयो दुनिया में 17000 लोगों को रोजगार देता है।
उत्पाद – OYO टाउनशिप, OYO होम्स, OYO छुट्टी होम्स और अधिक।
सीईओ और संस्थापक – रितेश अग्रवाल
OYO की उपस्थिति – भारत, यूएई, नेपाल, जापान,
सऊदी अरब, इंडोनेशिया, चीन, फिलिपिन,
वियतनाम, ब्राजील, मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और अधिक।

इस fellowship के जरिये 20 वर्ष से कम उम्र के 20 इंटरप्रेन्योर को चुना जाता है और उन्हें $1,00,000 की राशी दिया जाता है. इस fellowship के बारे में जानकर रितेश बहुत खुश हुए और उन्होंने इसके लिए आवेदन किया. Fellowship में रितेश को चुन लिया गया।

और रितेश Thiel Fellowship की सूचि में शामिल होने वाले भारत के पहले व्यक्ति थे. इस धन राशी की मदद से रितेश ने अपने OYO Rooms को बहुत ही उची मक़ाम पर पंहुचा दिया।

उसके बाद रितेश को बहुत सारी Venture कंपनी ने धन राशी दे कर उन्हें आर्थिक स्तिथि के लिया सहायता की. सबसे पहले Venture Nursery ने फण्ड दे कर सहायता की, फिर Lightspeed Ventures, Sequoia और भी बहुत Ventures ने मदद की. july 2015 में OYO Rooms को SoftBank ने $100 million धन राशी दी।

नामरितेश अग्रवाल
जन्मदिन16 नवंबर 1993
जनस्थानकटक,ऑडिशा
उम्र (age)27(2021)
net worthUSD$1.1Billion
राष्ट्रीयता (nationality)भारतीय
जाने जाते है(known for)फाउन्डर &सीईओ ऑफ oyo rooms

OYO Rooms की शुरुआत Gurgaon से करने के बाद ये कंपनी पुरे India में 4,000 hotels 160 cities में launch कीया और ये संख्या बढती जा रही है. हाल ही में ये company Malaysia में launch हुआ है।

OYO Rooms के साथ कोई भी hotels partnership कर सकते हैं, partnership करने के लिए hotel के owner को OYO के webpage में जाकर आवेदन करना होता है उसके OYO टीम उस hotel से संपर्क करते हैं और उन्हें कुछ चीजों को बदलने और shares के बारे में समझाते हैं और agreement के बारे में बताते हैं।

रितेश अग्रवाल ने एक OYO Rooms App भी बनाया है जो Android और Windows फ़ोन के लिए है. इस App के जरिये लोग अपनी पसंद और बजट का hotel और rooms बुक कर सकते हैं।

क्या रितेश अग्रवाल शादी हो गया है?

जी नहीं, रितेश जी की अभी शादी नहीं हुई है।

रितेश अग्रवाल का पत्नी का नाम क्या है?

रितेश अग्रवाल अभी तक unmaried हैं।

रितेश अग्रवाल oyo कब शुरू किया था?

रितेश अग्रवाल oyo 2013 में शुरू किया था।

रितेश अग्रवाल का net worth कितना है ?

रितेश अग्रवाल का net worth क़रीब US$1.1billion(8,000 crore रु ) है।

आज आपने क्या सीखा

OYO Rooms का नाम आज India का सबसे बड़ा बजट वाला branded hotel chain के नाम से मशहुर हो गया है और ये सब रितेश अग्रवाल के कड़ी मेहनत का नतीजा है. 21 वर्ष की आयु में India का टॉप बिज़नेस मेन बनना अपने आप में एक मिस्साल की बात है जो करोड़ो लोगों को रितेश से सिखने की प्रेरणा देगा।

About the Author

Sumit Singh

Sumit Singh

मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है। मुझे सूचनात्मक विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मुझे कहानी लेखन, कविता और कुछ कविताओं को लिखने में गहरी रुचि है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (76)

  1. Mere pass ek dashu startup idea hai but mujhe app nahi banana aata. Help me please call me on 9001104310

    Reply
  2. Thanks for the great story. Ritesh Agarwal is the person who is most inspirational for most of the people.

    Reply
  3. oyo ke hotel me rukhe thy port blair me 22.08.2018 ko hamarey ko to free breakfast nahi diya jabki online book kiya tha to usme tha ke breakfast melega.

    Reply
  4. Mere pass startup ka innovative idea hai online trading karna chahta hu.iss se sabko profit hoga but mujhe koi web developing nahi aati.

    So please reply what should I do ?

    Reply
    • You should hire us for web development. If you want to make a website or android app. you can directly contact us. we can help you.
      Hum aapke idea ko web ke jariye logo ke saamne laa sakte hai ek website ya kisi android application ke jariye. aap humse kabhi bhi contact kar sakte hai or mail kar sakte hai anytime, I will help you.

      Reply
      • Mere paas ek bhut acha idea pr mujhe bhi web developing nhi aati.. me pichle bhut dino se pareshan hu, me kuch institute k pass bhi gya pr vo uss level ka nhi sikha pa rhe

        Reply
  5. बहुत ही अच्छी कहानी जो business करना चाहते है उनके लिए| धन्यवाद एडमिन इस कहानी को हम तक पहुँचाने के लिए

    Reply
  6. Oyo rooms ka business model bilkul different comission basis pe kaam ni krta is tarah ka business bina application bnaye kr sakte ho sab

    Reply
  7. good evening mam muge apka ye article bahut acha lga so thanks u mam me apse ye janna chahta hu ki present m oyo room ka head office kha pe

    Reply
  8. I also have an idea about business but I had so many problems, how to start it I have an partner also those who have a knowledge about app developing..

    Reply
  9. I’m proud of Ritesh Agrawal it’s a very very exlent turn which you taken in life & I bless you.
    I found que in mind, media viral his cover story instead of viral his steps his problems, his activity that he faces during start up even how to start app devloping this questions ans solve many problems of upcoming younger enturprinuer in India.
    Thanks for recent government too for motivating youth towards d business.

    Reply
  10. I am very inspire from these story.i am mba student so these story will help me for start my own business.
    Thanks

    Reply
  11. mere pas b ek best plan h..SAYAD MAI INDIA ME PAHLA HU JO YESA PLAN MERE MIND ME AAYA…..aur muje bharosa h a plan 100% sucessful hoga bt mere pas start krne k liye paise nahi h

    Reply
  12. सफलता उन लोगो का खुद इंतजार करती हैं जो उसे पाने के लिये संघर्ष करते हैं।

    Reply
  13. भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

    Reply
  14. I really inspired from Ritesh's success story. I don't know how he make this wonderful company. He is great inspiration for young generation.

    Reply
    • OYO Rooms is the largest company having largest network of hotels.
      It is not only providing services on India, but also in Malaysia.
      Thanks for visiting 🙂

      Reply
      • Hello Sabina mdm
        Is ritesh had same feild of application developing Career if not how he develop his own. Is there any way of financial support or how to find business partner & how to sequre us from froad.
        Please inform me via mail: [email protected]

        Reply
        • I don’t know about every details of ritesh aggrawal business background.if you want to start your own business you have to take risk in your life unless you will never get success ultimately. All the best for your future.

          Reply