सॉफ्टवेयर की उपयोगिता

सॉफ्टवेयर के बारे में हमने पहले ही बहुत कुछ जान चुके हैं. यदि नहीं पता तब आप ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं. अब जब बात सॉफ्टवेयर की उपयोगिता की आता है, ऐसे में आपको ये जानकर आश्चर्य लग सकता है लेकिन ये सच है की सॉफ्टवेयर की उपयोगिता ढेर सारी है. आप खुद ही देख सकते हैं की जहां पर भी हार्डवेयर का इस्तमाल होता है उसे ऑटमैटिक्ली चलाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तमाल ज़रूर से होता है।

फिर भी आप लोगों के सहायता के लिए यहाँ पर मैंने कुछ प्रमुख सॉफ्टवेयर की उपयोगिता के बारे में बताया हुआ है. आप लोगों की आसानी के लिए उपयोगिता को भी मैंने अलग अलग हिस्सों में बाँट दिया है. पूरी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

software ki upyogita

वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर की उपयोगिता

  • ये users अनुमति प्रदान करता है डॉक्युमेंट्स तैयार करने के लिए जिसमें की text और graphics दोनों ही महजूद होते हैं. 
  • User चाहे तो आसानी से characters की आकृति और माप बदल सकता है किसी डॉक्युमेंट headlines और headings में.  
  • Characters की रंग बदल सकता है.
  • ये यूज़र को सक्षम करता है टेक्स्ट को व्यवस्थित करने में.
  • Word processing software यूज़र को allow करते हैं clipart इन्सर्ट करने के लिए. 
  • साथ में ये यूज़र को allow करते हैं drawings, diagrams, और photographs को एक डॉक्युमेंट में डालने के लिए.   

स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर की उपयोगिता

  • यूज़र को allow करते हैं डेटा को व्यवस्थित करने के लिए rows और columns में, जिससे की आसानी से calculations किया जा सके.  
  • डेटा को व्यवस्थित करती हैं rows और columns में, जो की allow करती हैं letters को प्रत्येक column को पहचानने में और numbers वो भी प्रत्येक row को पहचानने में. 
  • यूज़र को allow करती है अपने खुद के formulas enter करने के लिए जिससे की calculations perform किया जा सके.
  • अब इनसे आसानी से worksheet की किसी भी प्रकार की गलतीयों को सुधारा जा सकता है.    

डाटा मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर (DBMS) सॉफ्टवेयर की उपयोगिता 

  • यूज़र को allow करती है एक डेटबेस को create, access, और manage करने के लिए. 
  • एक user चाहें तो डेटा को add, change, और delete कर सकता है database में.  
  • डेटा को Sort और retrieve भी कर सकता है database से.  
  • डेटाबेस में डेटा का उपयोग करके फॉर्म और रिपोर्ट बना सकते हैं.
  • यूज़र को allow करता है tables collect करने के लिए जो की rows के हिसाब से व्यवस्थित होते हैं.

प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर की उपयोगिता

  • यूज़र को allow करती है डॉक्युमेंट तैयार करने में जिसका इस्तमाल ग्रूप में ideas, messages, और दूसरे information communicate करने के लिए किया जा सकता है. 
  • ये software प्रदान करती है बहुत सी अलग अलग layouts प्रत्येक individual slide के लिए. 
  • Title slide, two- column slide, और slide वो भी clipart के साथ इस्तमाल कर सकते हैं.  
  • एक बार presentation पूर्ण हो जाए एक user के द्वारा, फिर वो चाहे तो slides की print out ले सकते हैं handouts के तोर पर. 

डिस्टेंस लर्निंग सॉफ्टवेयर की उपयोगिता

  • ये स्टूडेंट्स को Allow करती है दुनिया के किसी भी स्थान पर रहकर पढ़ायी करने के लिए. वो कहीं से भी अपनी ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते हैं.
  • इनकी मदद से centralized training sessions की बड़ी मात्रा में airfare, hotels, और  meals का खर्च को कम किया जा सकता है. 

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख सॉफ्टवेयर की उपयोगिता जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को सॉफ्टवेयर टूल्स की उपयोगिता के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post उपयोगिता सॉफ्टवेयर से सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comment (1)