Truecaller क्या है और कैसे काम करता है?

एक आम user को हमेशा सभी calls लेने में तकलीफ होती है क्यूंकि बहुत बार कुछ unwanted calls भी होते हैं जिन्हें हम उठाना पसंद नहीं करते हैं. हम में से बहुत से users को ये नहीं पता है की Truecaller क्या है और Truecaller कैसे काम करता है?

इसमें ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम जिस app के विषय में जानेंगे वो हमारी इसी परेशानी को दूर करने वाला है. जी हाँ दोस्तों इस परेशानी का आसान सा जवाब है की “Truecaller” एक ऐसा mobile application है, जो की एक worldwide number lookup service भी है।

इसका मतलब की आप इस app का इस्तमाल करके किसी भी Mobile number के owner के विषय में जान सकते हैं उन्हें बिना call किये ही. यदि आप एक Smartphone यूजर है तब आपने जरुर ही Truecaller का इस्तमाल किया होगा. Truecaller एक ऐसा unique app है जो की ऐसा experience deliver करता है जो की पहले की phonebook apps के limitations के परे है।

ये लोगों को दुसरे contact information खोजने में मदद करता है जो की based होते हैं name और number के. इसमें users को किसी incoming calls को identify करने के लिए या block करने के लिए आपको calls को receive करना नहीं पड़ेगा।

इसलिए आपको कभी भी इस service को छोड़ना नहीं होगा सही contact को पाने के लिए. Truecaller एक idea था दो engineers का जो की कुछ नया करना चाहते हैं, technology के field में. आज ये लगभग 70 देशों में से भी ज्यादा में फैला हुआ है।

इस बेहतरीन app के विषय में बहुत ही कम लोगों को पता है इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Truecaller से क्या होता है और ये कैसे काम करता है के विषय में जानकारी प्रदान करूँ जिससे आपको भी इसकी बेहतरीन features का इस्तमाल करने में आसानी हो. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और Truecaller App हिंदी में में जानते हैं।

Truecaller App क्या है?

Truecaller एक ऐसा mobile application है जिसे की पूरी दुनियाभर के users के द्वारा एक number lookup service के तोर पर इस्तमाल किया जाता है. इसका काम ही है की Users को incoming calls की सभी जानकारी प्रदान करता है।

Truecaller Kya Hai Hindi

Truecaller की main principle होती है Sharing. यदि आप अपना Phone number share करते हैं तब बदले में आपको भी दूसरों के phone numbers के विषय में जानने का मौका मिलता है। यहाँ से पढ़िए Truecaller से Location कैसे पता करे?

इसमें millions की तादाद में users voluntarily अपना contact share करते हैं Truecaller app के साथ और एक global crowdsourced phone directory का निर्माण करते हैं. ये आपको किसी के साथ भी जान पहचान बनाने में मदद करता है, चाहे वो pre-paid phones ही क्यूँ न हो।

इसलिए आप जिसे भी खोजना चाहें चाहे वो locally हो या globally, Truecaller आपको उस contact की खोज करने में मदद करता है।

Truecaller का इतिहास

Truecaller को develop किया है True Software Scandinavia AB ने, जो की एक privately held company है Stockholm, Sweden का. जिसे की Alan Mamedi और Nami Zarringhalam के द्वारा सन 2009 में स्थपित किया गया।

Truecaller ने अपना सफ़र Blackberry smartphones से किया 1 July 2009 में. उसमें एक बड़ी success के बाद, Truecaller ने दुसरे smartphone platforms के लिए इसे release किया, जो की थे Android और iPhones(IOS) सन February 2014 में, Truecaller को $18.8 million की funding प्राप्त हुई Sequoia Capital से, और उस समय उनकी existing investor था OpenOcean, इससे company को और अधिक develop होने में मदद मिली।

बाद में इन्होने ये announce किया की वो एक partnership रखना चाहते हैं Yelp के साथ, जिससे वो Yelp की API data का इस्तमाल कर सकें business numbers को identify करने के लिए जब कोई एक smartphone में call करता है तब।

वहीँ 7 July 2015 में Truecaller ने अपना SMS app भी launch किया केवल India में. और उसका नाम रखा TrueMessenger. True messenger enable करती हैं users को SMS messages के sender को identify करने के लिए. इस launch से company भारत में अपना user base बढ़ाना चाहती थी. ऐसे ही धीरे धीरे ये विश्व के करीब 70+ देशों में फ़ैल चुके हैं।

Truecaller कैसे काम करता है

YouTube video

वैसे इस App में ऐसे बहुत से features हैं जिनके विषय में शायद आप न भी जानते हों. इसलिए चलिए इसके विषय में कुछ अधिक जानते हैं।

1 – Excessive Spam Calls से हमें बचाता है

यह app automatically ही spam और fake calls को detect कर लेता है और उन्हें users तक पहुँचने तक रोकता है. जब भी आपको कोई spammer call करता है तब आपका screen automatically ही red में बदल जाता है और एक warning आपको दिखने लगता है. ये वही numbers होते हैं जिन्हें की कई लोगों ने spam का tag दिया हुआ होता है।

जब कोई unknown person आपको call करता है, तब यह app उस caller का name show करता है अगर वो available हो इनके phone number directory में. आप चाहें तो उनके details का request कर सकते हैं अगर उनके directory में न उपलब्ध हो. यह app automatically ही एक notification send करेगा उस user को details के लिए, अगर वो user आपके notification को reject कर देता है तब आप उसके details को प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

3 – Auto Detection करता है

ये app केवल उन numbers को detect नहीं करता है जो की आपके contact list में save होते हैं. बल्कि ये सभी numbers जो की किसी website में होते हैं, या किसी सोशल मीडिया में होते हैं जैसे की WhatsApp या facebook messenger में भी, उन्हें बस click कर आप Truecaller में उन सभी numbers को identify कर सकते हैं।

4 – इसकी Wide Caller Directory होती है

Truecaller की PC version न केवल आपके locality के numbers को detect करती है बल्कि ये international number को भी detect करती है. साथ ही यह app identify कर सकती है national और international numbers और उनके सभी available information को भी detect कर सकती है।

5 – Smart Dialer होती है

आप इस app का इस्तमाल कर direct calls भी कर सकते हैं, आपको contacts diary तक जाने की जरुरत ही नहीं है. इसके अलावा ये आपको available users के status भी प्रदान करती है जो की available होते हैं calls receive करने के लिए।

6 – बहुत से Languages support करती हैं

Truecaller एक wide range की languages को support करती है. इसलिए आप इस app का इस्तमाल कर सकते हैं अगर आप English न भी समझते हों. निचे मैंने एक list mention की है सभी languages की जिसे की यह app support करता है :

English, Croatian, Arabic, Czech, Dutch, Finnish, Danish, French, German, Hebrew, Hindi, Greek, Indonesian, Traditional Chinese, Ukrainian, Japanese, Korean, Italian, Malay, Norwegian Bokmål, Polish, Portuguese, Romanian, Russian, Simplified Chinese, Swedish, Thai, Turkish, Vietnamese, Spanish.

Truecaller की Professional Features

Truecaller दोनों Free Version और Premium version में उपलब्ध होता है. जहाँ free version बिलकुल ही free होता है, वहीँ Premium version में users को कुछ subscription fees देना होता है. Premium Version में Truecaller account में एक Pro badge show करता है user profile में. साथ में आप 30 contacts request तक इसमें पा सकते हैं एक single month में. इसके अलावा आपको और ads बिलकुल ही नहीं दिखाई पड़ेंगे।

Truecaller पे Photo कैसे लगते है

Truecaller का User Interface बहुत ही आसान है. ये Truecaller profile ही आपका दरवाजा है पुरे दुनिया में enter करने के लिए. साथ में इसमें Profile के सभी changes को बड़ी आसानी से steps को follow कर कोई भी User कर सकता है।

1. आपके personal profile में, जो की ‘Me’ tab में आपको दिखाई पड़ता है, आप वहां पर आसानी से अपना profile और background photo add कर सकते हैं, अपना नाम edit कर सकते हैं, address add कर सकते हैं, website add कर सकते हैं, और अपना social media accounts भी add कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ contact करने के लिए. उदाहरण के लिए आप अपना Photo को add अपने phone memory से photo चुनकर कर सकते हैं या internet से भी photo चुन सकते हैं।

2. आप चाहें तो ये सभी information को Truecaller में manually भर सकते हैं या अपने Truecaller account को अपने social account में connect कर सकते हैं, इससे वो automatically ही सभी information collect कर सकते हैं।

Truecaller use करने से कोई खतरा है क्या?

https://www.youtube.com/watch?v=wvxlijRovUs

इसका एक आसान सा जवाब नहीं है क्यूंकि कुछ हद तक Safe है भी और कुछ हद तक Safe नहीं भी. कुछ समय पहले की बात करूँ तब news में ये खबर आई की Truecaller की Database encrypted नहीं है. इसलिए अगर कोई इसके database को hack भी करले, तब वो आसानी से सभी users के information और उनके contacts को पा सकते हैं।

Truecaller एक बहुत ही outdated WordPress का इस्तमाल कर रहा था अपने content management के लिए. जिसके कारण Syrian Electronic Army (ISIS hackers) ने उनके database को hack कर लिया था. इसलिए सुनने में आ रहा है की अब उन hackers के हाथों में हमारी सभी की personal data मेह्जुद हैं. इसलिए बीच में सरकार ने Truecaller को uninstall और delete करने के लिए भी कहा था।

इसके साथ इनकी privacy policy भी बड़ी अजीब है. वो users’ contact को अपने business के लिए इस्तमाल कर सकते हैं. जो की एक user के लिए सही नहीं है क्यूंकि उसे ये पता भी नहीं चलता की उसका information कहाँ और कैसे इस्तमाल हो रहा है।

ये साफ़ तोर से लोगों के pricacy policy का violation है. इसलिए Truecaller का इस्तमाल मेरे नज़र से सही नहीं है. वैसे अगर आप install करने के दौरान सभी conditions को देख कर करें तब आप कुछ हद तक अपने privacy को बजाय रख सकते हैं।

Truecaller को किसने बनाया है?

Truecaller को develope किया एक Swedish company ने जिसका नाम है True Software Scandinavia AB. यह एक privately held company हैं Stockholm, Sweden की जिसे founded किया था Alan Mamedi और Nami Zarringhalam ने सन 2009 में।

क्या Truecaller बिना Internet के भी चल सकता है?

Truecaller बड़ी आसानी से बिना Internet के भी आपके device में कार्य कर सकता है. एक बार caller को identify किये जाने पर Truecaller के द्वारा, Truecaller बिना internet के भी आपके लिए उस caller को identify कर देगी।

Truecaller में Profiles कैसे Verify किया जाता है?

Truecaller में Profiles को verify manually किया जाता है. इस काम के लिए Truecaller की अपनी एक community हैं जिसका काम होता है सही profiles की पहचान करें और उन्हें एक “Verified” badge प्रदान करें. इससे spammers के लिए fake profile बनाना बहुत ही कठिन हो जाता है Truecaller में।

Truecaller के फायदे

वैसे Truecaller के बहुत सारे advantages हैं जिनके विषय में चलिए जानते हैं।

  • इस app में unwanted calls और messages को block करने का options होता है.
  • Truecaller बिना internet के भी किसी भी device में कार्य कर सकता है.
  • जब आपने Truecaller कर लिया और install कर लिया तब automatically ही आप अपने regions के top spammers से छुटकारा पा चुके हैं.
  • आप उन सभी callers को block कर सकते हैं जो की उनके numbers को hide करते हैं और आपके identity को display नहीं करने देते हैं.

Truecaller के नुकसान

वैसे Truecaller के बहुत सारे Disadvantages हैं जिनके विषय में चलिए जानते हैं।

  • सबसे बड़ी disadvantage है वो ये की ये आपके सभी contact numbers, यहाँ तक की messages को भी access कर सकता है।
  • साथ ही वो Users के सभी information को भी इक्कठा करता है और समय पड़ने पर उन्हें अपने business के लिए इस्तमाल कर सकता है, ऐसा में नहीं कह रहा हूँ बल्कि उनके pricacy policy में ऐसा लिखा हुआ है. इससे users की prrivacy खतरे में हो जाती है.
  • Free Version में limited features के साथ साथ advertisement भी show करता है जो की समय आने पर irritating हो जाता ह

Truecaller किन किन Platforms में उपलब्ध है?

Truecaller प्राय सभी Platforms जैसे की Android, BlackBerry OS, iOS, Series 40, Symbian s60, Firefox OS, BlackBerry, और Windows Phone में इस्तमाल के लिए उपलब्ध है.

Truecaller को किसने develop किया है?

Truecaller को develop किया है True Software Scandinavia AB ने।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Truecaller क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Truecaller in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख Truecaller कैसे काम करता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (19)

  1. Hello sir ,turecaller use karne por email kaa all message vi turecaller mei send hoti hei kia?turecaller use timr phehele joo data delet kia jatahei boo vi recovery hoti hei kia?

    Reply
  2. क्या आप मुझे ये बता सकते हैं, की true caller history में जब देखते हैं तो गोल box में जहाँ फोटो bhi show होता हैं वहाँ green colour में जो duration यानी कि (m ya h) ।
    m तो minute होता है।
    h का hour होता हैं।
    सवाल मेरा यह हैं कि क्या इसका मतलब होता हैं?

    Reply
  3. Truecaller pe both sides on a call show hota ha ya kuch ya jis be dial kiya hota ha sirf vo hi on a call show krta ha plz clear

    Reply
    • भारत का कोई ऐप्प है जो trucaller के जैसे क
      काम करता हो

      Reply
  4. Truecaller ke bare me aapne bahut acche se samjhaya or aapke likhne ka tarika mujhe bahut pasand aaya

    Reply