वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए फ्री इंटरनेट, अपने Vi में Free Data कैसे पाये

Photo of author
Updated:

क्या आप भी जानना चाहते हैं की Vi में Free Data कैसे पाये? यदि आप भी एक Vi User हैं तब ज़रूर से आपको भी ये तलाश ज़रूर होगी की कैसे आप Free में data प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप इसी की खोज कर रहे हैं तब आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।

ऐसा इसलिए क्यूँकि यहाँ पर आपको कुछ ऐसे तरीक़ों से रूबरू कराया जाएगा जिसका इस्तमाल कर आप भी Vi Me Free Data Kaise Paye जान सकते हैं। यदि आप एक Vi customer हैं तब आपको ज़रूर से इन तरीक़ों के बारे में जानना चाहिए जिससे आगे चलकर आपको काफ़ी फायेदा होने वाला है। तो बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं Free Internet कैसे चलाये

Vi में Free Internet कैसे चलाएं

यहाँ पर आप लोगों से ऐसे कुछ तरीक़े साझा की जाएगी जिसका इस्तमाल कर आप भी 1 GB Free में data प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर आपको Jio Free Data और Airtel Free Data की जानकारी मिलेगा।

Vi Me Free Data Kaise Paye

New User, Vi की SIM में 1GB Free Data कैसे ले

यह एक बहुत ही बढ़िया तरीक़ा है Vi free data offer से free 1gb data प्राप्त करने के लिए। यह एक बहुत ही आसान तरीक़ा है first-time VI app registration का। जैसे की आप अपने फ़ोन पर My VI app को download कर register करता है तब आपको 1 GB of free Vi data प्राप्त होते हैं।

vi ki sim me free data kaise paye

अब चलिए जानते हैं की कैसे आप इस free internet को claim कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आपको download और install करना होगा VI app वो भी अपने smartphone पर।
  2. अब आपको Open करना होगा official VI app।
  3. इसके बाद Enter करें अपना Vodafone number और press करें “Register” वाले बटन पर आगे बढ़ने के लिए।
  4. आपके number पर OTP भेज दिया गया होगा।
  5. अब आप OTP को Verify कर लें, फिर home page पर जाएँ।
  6. इसके बाद एक banner आपको दिखायी पड़ेगा जो की offer कर रहा हो 1GB
  7. इस 1 GB की data को प्राप्त करने के लिए आपको उसपर click करना होगा।
  8. फिर Check करें Vi data Internet Balance को *111*2*2#. 

Terms and Conditions

  • यह Offer valid है केवल first time users के लिए ही।
  • Valid registration को ही केवल मान्य किया जाएगा।
  • यह Vi free data 1 GB offer केवल ही ही बार valid है वो भी १ sim/user
  • यह 1GB data केवल valid है next 28 days के लिए ही।
  • यह Data आपको Compatible मिलेगी सभी 2G, 3G, 4G और 5G Devices के साथ।
  • यह Offer आपको उपलब्ध नहीं मिलेगी West Bengal, Kolkata, Kerala, और Bihar के लोगों के लिए। इसलिए इस चीज़ का ख़ास ख़याल रखें।

Paytm Offer से पाएँ Vi 1 GB Free Data 

क्या आपको पता है की आप Paytm के ज़रिए भी Vi 1 GB Free Data प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं की कैसे आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।

PayTM Se Vi Par Free Data Kaise Paye

इसके लिए आपको apply करना होगा coupon HATRICK वो भी एक recharge जो की है Rs. 19 data pack पर, और ऐसा करने पर आपको मिलेगा 100% cashback जो की आपके Paytm Wallet पर credit कर दिया जाएगा। साथ में आपको Vi 1 GB Free Data भी प्राप्त होगा।

देखा जाए तो ये offer बिलकुल ही free है। ये ऑफ़र आप कभी भी ले सकते है, लेकिन भलायी इसी में है की आप इस ऑफ़र को Indian cricket matches के दिन ही लें।

इस offer को लेने के लिए आपको नीचे बताए गए steps का पालन करना होगा।

  • Apply करें coupon code HATRICK
  • फिर 100% cashback पाएँ data recharge पर।
  • यह offer एक महीने में केवल one-time valid है।

Amazon पर Recharge करें और 1 GB की Data Free में पाएँ

ये तो कुछ ही लोग जानते हैं कि Amazon आपको हर महीने Free Mobile Recharge भी देता है। हां दोस्तों, ये सच है, इसमें आपको 100% कैशबैक मिलता है पहले रिचार्ज या बिल भुगतान पर महीने का।

Amazon Se Vi Me Free Data Kaise Paye

आपको अपने Amazon ऐप पर रिचार्ज विकल्प चुनना होगा और फिर Amazon Pay के माध्यम से भुगतान करना होगा। इससे आपको अपने लेनदेन पर 100% कैशबैक, 30 रुपये तक, मिल सकता है। इस ऑफर के साथ आपको 1 GB का डेटा 1 दिन के लिए मुफ्त मिलता है। 

अब आपको ज़्यादा रुकने की ज़रूरत नहीं, नीचे दिए गए स्टेप्स का सठिक रूप से पालन करें।

Step 1: Amazon पर Login करें।

Step 2: फिर जाएँ Amazon Recharge Page पर।

Step 3: आपको वहाँ पर दिखायी पड़ेगी 100% Recharge Offers

Step 4: अब वहाँ पर 1GB Data के लिए 16 रुपये का रिचार्ज करें या 3GB डेटा के लिए 48 रुपये का।

Step 5: आपको इसमें पूरा रिचार्ज राशि का कैशबैक मिलेगा जब आपका रिचार्ज सफल हो जाएगा।

Step 6: अब आप enjoy कर सकते हैं अपने free के 1GB की data.

Vi Free Data Miss Call Number 2025

यहाँ कुछ Vi Free Data Miss Call Numbers हैं जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं Free Data प्राप्त करने के लिए।

NumberOffer
12136510GB of free data
1213632GB of free data per day for 7 days (14GB total)
121249Vi Data Delight offer (up to 2GB of extra data per month)

Vi Data Pack Recharge 2025

निचे टेबल में आपको 2025 में Vi के Data Pack Recharge के बारें में बताया गया हैफ

Price (INR)DataValidity
₹191GB24 Hours
₹292GB2 Days
₹393GB7 Days
₹496GB24 Hours
₹583GB28 Days
₹756GB7 Days
₹824GB14 Days
₹1086GB15 Days
₹11812GB28 Days
₹1518GB30 Days
₹29850GB28 Days
₹418100GB56 Days

क्या Vi सभी को Free Data प्रदान कर रहा है?

Vi ने हाल ही में launch करी है एक “binge all-night offer,” जो की आपको प्रदान करती है unlimited high-speed night-time data वो भी बिना किसी extra cost में।

वोडाफोन में फ्री डाटा कैसे पाएं?

ऊपर दिए गए तारिक से आप वोडाफोन में फ्री डाटा प्राप्त कर पाएंगे।

Vi Free Data USSD Code क्या है?

Vi Free Data USSD Code #111* है जिसके इस्तेमाल से 7 दिनों के लिए 7gb/ 10GB free data दिया जाएगा।

आज आपने क्या सिखा?

आज के इस पोस्ट Vi Me 1GB Data Free Kaise Paye में हमने जाना की कैसे कोई भी Vi user बड़ी ही आसानी से free में data प्राप्त कर सकते हैं। ये ध्यान दें की यहाँ पर बतायी गयी तरीक़े कुछ यूज़र के लिए शायद काम ना करें। ऐसा इसलिए क्यूँकि सभी चीजों की कुछ terms and condition होती है।

अगर आपके मन में वोडाफोन में फ्री डाटा कैसे पाएं को ले कर कुछ सवाल हैं, तब आप उन्हें नीचे comment में लिखकर हमें पूछ सकते हैं। जल्द ही हम उन सवालों के जवाब देने का प्रयत्न करेंगे। ऐसी ही बढ़िया जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को अवस्य फ़ॉलो करें।

Leave a Comment