Rs.500 और Rs.1000 का नोट अब भारत में नहीं चलेगा

Photo of author
Updated:

हमारे देश का हाल तो हम सब जानते हैं, यहाँ अधिकतर काम पैसे लेकर किया जाता है और ये काम न जाने कितने सालों से चलता आ रहा है जिसके कारण हमारे देश का एक गरीब व्यक्ति और गरीब होता जा रहा है और अमीर व्यक्ति और अमीर होता जा रहा है.

मेहनती और इमानदार आदमी वक़्त पर सरकार को टैक्स चूका कर देश के तरफ अपनी कर्तव्य को निभाता है, लेकिन इस देश में ऐसे इमानदार लोग बहुत कम देखने को मिलते हैं. जो लोग सर्कार को टैक्स नहीं देते और वो पैसे बचाकर अपने पास रखते हैं असल में वो काला धन के समान होता है.

हमारा देश इस काले धन की वजह से ही विकाश नहीं कर पा रहा है. सर्कार हमसे टैक्स इसलिए लेती है ताकि वो हमारे देश को बेहतर कर सके लेकिन अगर हम ही इस काम में उनका साथ नहीं देंगे तो हमारा देश कैसे विकास की और बढेगा।

भ्रस्टाचार दीमक की तरह हमारे देश को खोखला कर रहा है इसलिए इस समस्या से लड़ने के लिए भारत सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है. देश को भ्रस्टाचार और काले धन से मुक्त कराने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 8 नवम्बर को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया की मध्य रात्रि से हमारे देश भर में कहीं भी 500 और 1000 रूपए का नोट अब नहीं चलेगा।

ये फैसला सुनकर यक़ीनन सभी लोग चिंतित हो गए होंगे क्यूंकि 500 और 1000 रूपए का नोट सभी के पास मौजूद होगा अगर वही नहीं चलेगा तो लोग अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए खर्च कैसे करेंगे. घबराने की कोई जरुरत नहीं है प्रधानमंत्री जी ने इसके लिए भी एक हल बताया है जिसके बारे में मै आपको इस लेख में बताने वाली हूँ।

भारत सरकार का भ्रस्टाचार के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम

500-2000
Source: www.india.com

8 नवम्बर 2016 की मध्य रात्रि के बाद से आप सभी के पास जितने भी 500 या 1000 के नोट हैं उनका इस्तेमाल अब आप नहीं कर सकेंगे क्यूंकि ये नोट अब बंद कर दिए गए हैं. इन नोटों की जगह अब आपको 500 और 2000 के नए नोट देखने को मिलेंगे.

और जो बाकि नोट हैं जैसे 100, 50, 20, 10 ,5 , 1 और सभी तरह के सिक्के का इस्तेमाल आप normal तरीके से कर सकते हैं जैसा की आज तक आप करते आये हैं।

सरकार का ये फैसला असल में काले धन और नकली धन से मुक्त कराने के लिए है. यानि की काला धन के रूप में मौजूद 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट जिस व्यक्ति के पास होगा उसका कोई मूल्य नहीं होगा वो सिर्फ एक कागज के टुकड़े के समान रह जायेगा. इसलिए भारत और इस भारत के लोग जो भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें सरकारके इस फैसले से ताकत मिलेगी जिसके मदद से हमारा देश भ्रस्टाचार और काले धन से मुक्त हो जायेगा।

इस फैसले से यक़ीनन सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन इस समस्या से लड़ने के लिए लोगों को कम से कम तकलीफ का सामना करना पड़े इसके लिए सरकार ने व्यवस्था भी की है।

Rs.500 और Rs.1000 रूपए के पुराने नोट के साथ क्या करें

प्रधानमंत्री जी ने 500 और 1000 रूपए के नोट के बंद होने के साथ साथ एक और बात बताया है की 9 नवम्बर को सारे bank और ATM बंद रहेगें और 10 नवम्बर को कोई कोई जगह में bank और ATM दोनों बंद रहेगा.

यानि की लगभग दो दिन तक bank बंद रहेगा इसलिए तब तक आप उन पैसों के साथ कुछ भी नहीं कर सकते.लेकिन इन दो दिनों के बाद आपके पास में जितने भी 500 और 1000 के नोट होंगे उन सबको आप bank में ले जाकर deposit कर सकते हैं या फिर आप उन पैसों को exchange भी कर सकते हैं।

deposit की बात करें तो 10 नवम्बर से लेकर 30 दिसम्बर 2016 तक आपके पास 500 और 1000 रूपए की जितनी भी धन राशी है जैसे 500, 1000, 5000, 10000 या फिर उससे भी ज्यादा जितना भी पैसा है तो कोई दिक्कत नहीं है, उन पैसों को bank में लेकर जाइये और अपने account में deposit करवा दीजिये.

यक़ीनन लाखों लोग अपने पैसे deposit करवाने या exchange करवाने के लिए bank में जायेंगे तो इस वजह से आपके bank में काफी भीड़ होगी इसलिए आप bank के अलावा जिस व्यक्ति का post office में account है तो वो व्यक्ति वहां जाकर भी पैसे deposit कर सकता है।

जिनका account post office में नहीं है तो वो सिर्फ अपने पुराने नोट exchange कर सकते हैं इसके लिए उन्हें अपना ID proof दिखाना होगा जैसे PAN card, Aadhar card, Election card, Ration card इत्यादि, इनके बिना आप पैसे deposit नहीं कर सकते. अपने पैसे bank या post office में deposit कर लीजिये उसके बाद आपका पैसा आपके account में आ जायेगा.

फर्क सिर्फ इतना ही होगा की अगर आपका पैसा दो नंबर का हुआ तो वहां पर आपको टैक्स देना पड़ेगा और अगर वो पैसे आपकी मेहनत की कमाई का है और आपने उसका टैक्स दिया हुआ है तो इसमें आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है।

Transactions से जुडी जरुरी बातें

1. अपने पुराने 500 और 1000 का नोट bank में या post office में exchange कराना है तो उसमें एक सीमा रखा गया है की आप एक दिन में सिर्फ 4000 रूपए तक का exchange करवा सकते हैं और ये सिर्फ शुरुआत समय के लिए है जहाँ आप 10 नवम्बर से लेकर 24 नवम्बर तक करवा सकते हैं, 25 नवम्बर के बाद से 4000 की सीमा को बढ़ा दी जाएगी।

2. ATM से पैसे निकालने के लिए भी सीमा तय की गयी है की आने वाले दिनों में आप एक ATM card से सिर्फ 2000 रूपए तक की धन राशी प्रति दिन निकाल सकते हैं. कुछ दिन के बाद इसमें भी बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

3. अगर आप bank में जाकर counter से पैसे निकालना चाहते हैं तो वहां आप एक दिन में 10000 रूपए की धन राशी निकाल सकते हैं और एक हफ्ते में सिर्फ 20000 तक की धन राशी निकाल सकते हैं उससे ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

4. अगर हम बात करते हैं बाकि जगहों पर transactions के बारे में तो जैसे किसी भी तरह की online payment, Net banking, cheques, DD, Fund transfer की जाती है तो इन सभी चीजों में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आप आराम से online payment अपने credit या debit card के जरिये कर सकते हैं जैसे की आप पहले करते थे उसमे किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगायी गयी है।

5. ऐसे तो दो दिन तक banks और ATM बंद रहेंगे और क़ानूनी तौर पर 500 और 1000 रूपए के नोट भी बंद हो जायेंगे लेकिन अगर कुछ ऐसी परिस्थति हो जाती हैं जहाँ पर लोगों को पैसे की सख्त जरुरत पड़ सकती है तो उस स्तिथि में आपके पास जो पुराने 500 और 1000 के नोट हैं तो आप अस्पताल, petrol pump, CNG Gas station, railway ticket booking, flight ticket booking, bus ticket booking counter में इन पैसों का इस्तेमाल सिर्फ इन दो दिनों तक कर सकते हैं।

6. ऐसे लोग जो इस समय सीमा के अन्दर मतलब 30 दिसम्बर 2016 तक पुराने नोट किसी भी कारण से अगर जमा नहीं करा पाये तो उनको 500 और 1000 के पराने नोट को बदलने का एक आखरी मौका भी दिया जायेगा. ऐसे लोग RBI के office में अपने धन राशी को declaration form के साथ ID proof और पैसा जमा ना कर पाने का कारण बता कर 30 मार्च 2017 तक जमा करवा सकते हैं।

भारत में पहली बार नोट बंदी कब हुई थी?

भारत में पहली बार नोट बंदी अंग्रेज सरकार ने सन 1946 में की थी। इसके बाद 1978 में भी नोटबंदी की गई थी

मोदी सरकार द्वारा भारत में नोट बंदी कब हुई?

मोदी सरकार द्वारा भारत में नोट बंदी 8 November 2016 को हुई थी।

आज आपने क्या जाना

तो ये थी 500 और 1000 रूपए का नोट जो अब भारत में नहीं चलेगा उससे जुडी जानकारी. इस विषय से जुडी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप comment कर पूछ सकते हैं, अगर ये लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर share करें।

Leave a Comment

Comments (118)

  1. Mere pass 500. 1000 k note abhi b h kya bo change ho sakte h
    Becouse main 23October2016 ko doha Qatar aa gya tha tb se aaj tk main return nhi hua hun
    Please aap mujhe batao ki bo note change ho sakte h ya phir aap please mujhe koi rasta to batao

    Reply
    • Hello Sohan ji, aap abhi aur notes ko badal nahi sakte hain. aur iske wisay mein kisi ko na batayen kyunki inhe rakhna abhi crime hai.

      Reply
  2. Hello sir main 23 October 2016 ko doha Qatar aa gya tha to uske baad main india abhi tk nhi aya hun mere pass abhi bhi india ki currency 500. 1000 k note hain kya bo change ho sakte hain mere pass 23 October 2016 ka proof hai ki main doha chla gya tha to 8 November ko modi ji ne currency band kr di thi
    Aap mujhe batao ki jo mere pass old currency h bo change kaise hogi
    Please please

    Reply
  3. सबीना जी कल हमारे घर में सूट के साथ 500 के 3नोट मिले ह अब हम क्या करे जी जयपुर कोण जाए जी

    Reply
  4. Madam apka information helpful hai. Please thoda clear information dijiye. Mera swal hai ki agar mai apne papa ke pf ka 100000 apne a/c me transfer kiya hai.aur kitna transfer karne se tax nahi lagega.

    Reply
  5. Mere pass 500 ke 2 purane notes Hai,, kya yis note ko ab Bank me Jama kiya jaa sakta hai kya,, aaj 16 jan 2017 ho gya hai…..

    Reply
  6. Good Morning sir ,

    Mere pass 500 ka 8 note hai kya ab vi exchanges ho sakta h ya jama ho sakta hai ham Dubai me hu

    Reply
  7. Thank you yese bate share karne ke liye . ISS SE bahut log ka pareshaan hata hai Abhi kya purane note change ho payega .Uska limitation kya hai ,

    Reply
  8. Kai log keh rahe hai 15 Tarik se pehle 500 or 1000 ke note bank me deposit karwana hoga nai to 15 Tarik ke bad bank me nai liye jayege kya ye such hai

    Reply
  9. Mam kab tak hum Apne hi paishe ko nikaal nahi payenge I mean to say pehle hum jitna cahe hum nikaal sakte the to 30 DEC ke baad hum jitna cahe nikaal sakte hai ki nahi

    Reply
  10. Mere pass 140000 rup hai mene ccod acu.44000 jama kiye or anye bank me 49000 jama kiye 0r baki Rupy.jama karva sakte ho ya naha

    Reply
  11. Sabina ji main apse mafi chata hu aapko bar – bar pareshan karne ke liye , main aap se ek sawal or puchna chata hu ki agar mere 2 account hai to kya main dono account me 2.5 lakh , 2.5 lakh jama karwa sakta hu kya

    Reply
  12. bohot hi…helpful information h sabhi k liye .
    aur bohot achhi sonch h aapki…
    Isi sonch k zariye main bhi kuch sikh paunga…

    Thanks for sharing info.

    Reply
  13. I m a businessman my daily txn is 15000se 20000 tak h bo bhi neft se karni hoti h ab m 500 ya 1000 ke kitne note jama kara sakta hu

    Reply
  14. Mera name hemlata he me ye janna chati hu k kya me ab bank se 24000 hajar rupay ak sath check duwara nikal sakti hu agar nikal sakti hu to mujhe uske liy kya krna hoga pls tell me my ansher

    Reply
    • Nahi.
      Aap abhi keliye itna rupaye ek saath withdraw nahi kar sakte.
      Par koi koi bank ye subidha bhi dete hai. Aap ja kar apke bank me puch lijiye.

      Reply
  15. I am income tax payee. I deposit 2.5lakh wife account And 1.20lakh for own account. Please clear my suspense. debit any taxes for bank & it departement.

    Reply
  16. Kya mai aj 10000 JMA karke kal whi paise nikal sakti hu ar kya mai ek bank me dubra 4000 rupy exchenj nhi krna skti you help me Sabina ji

    Reply
  17. Apka article muje acha lga.Q..1.mera ek sawal h..ki..ager mera account SBI m..h..to kya mai kisi or bank..se bhi..exchange..kar sakta hu..bina account k…Q..2..ager mene bank..se 10000 rupay nikal leye to kya mai..usi din ATM se bhi pese nikal sakta hu

    Reply
  18. मानलो किसी के खाता मैं
    4 से 5 लाख रुपया पहले से जमा है
    इसमे किसी प्रकार से कोई दिक्कत तो नही hai
    जैसे टैक्स वगैरा मैं

    Reply
    • Koi v vyakti apne account me jitne chahe amount deposit kar sakta hai lekin agar apka amount 2.5 lac se jyada hoga aur aap ne income tax nahi bhara hoga to Apka amount se tax ke saath saath penalty ka bhi paisa katega.

      Reply
  19. hello sabina jii.. mene saurabh bhai ki prblm padhi.. M ye pu6na chahta hu ab inke paas 500-1000 k kafi cash hoga to inhe bank me deposite krne me tax begara ki prblm nhi hogi…

    Reply
  20. Bahut Bahut shukriya, bahut hi achi or helpful jankari hai is article se bahut fayda hoga un logo ko jise confusion tha, sari confusion dur ho jayegi is article se, realy bahut acha lagta hai jab apki article ati hai bahut hi achi or jankari se bhari hoti hai,
    Thanks.

    Reply
  21. I am saurabh garg i am belong a poor family. I am a worker Mene apne 16 saal ki kamai apne pass hi rkhi thi jiska mene koi bhi hisab nhi joda tha ab me kya karu me nmene sara paisa sister ki Shadi ke liye joda tha ab me kya karu

    Reply