आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

Aadhaar Card Download: क्या आप जानते हैं आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं? जरूरत पड़ने पर कभी भी उसका प्रिंट निकाल सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे और इसके लिए क्या क्या आपके पास होना चाहिए?

आधार कार्ड देश के नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. आधार हमारी पहचान है जिससे यह प्रमाणित होता है कि हम इस देश के नागरिक हैं. इसलिए दैनिक जीवन में इस दस्तावेज का उपयोग आईडेंटिटी प्रूफ के कई कार्यो के लिए होता है. चलिए जानते है : –

aadhar card download kaise kare hindi

E Aadhaar Online Download के तीन तरीके

आधार कार्ड डाउनलोड करने के मुख्य रूप से तीन तरीक़े होते हैं :-

  • आधार कार्ड नंबर के द्वारा (By Adhaar Number)
  • एनरोलमेंट नंबर के द्वारा (By Enrollment Number)
  • वर्चुअल आईडी के द्वारा (By virtual ID)

Key Point of E Aadhaar Download Online 2023

योजना का नामE Aadhaar Download Online  
विभागभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  
लाभार्थीभारतीय नागरिक  
डाउनलोड की प्रक्रियाऑनलाइन  
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/  

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

आधार कार्ड डाउनलोड करने के बहुत से तरीके मेह्जुद हैं, वहीँ इस article में हम सभी महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में जानेंगे step by step जिसके द्वारा की आप आसानी से अपना आधार card download कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं की कैसे आप आधार नंबर से आधार कार्ड download कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आप UIDAI की अधिकारी वेबसाइट में विजिट करें।

2. अब साइट के होम पेज में दिए Download Aadhaar के विकल्प को चुनें।

3. एक नया पेज खुलेगा जिसमें i have सेक्शन में Aadhar के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

4. और फिर नीचे 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें।

5. फिर Masked Aadhar कार्ड का चेक बॉक्स दिया गया है अगर आप आधार नंबर को Hide करना चाहते हैं तो इस Checkbox पर क्लिक करें, अन्यथा रहने दें।

6. फिर नीचे दी गई image को देखते हुए Captcha fill करें।

7. और send OTP बटन पर क्लिक कर दीजिए।

8. आपके मोबाइल पर प्राप्त हुए ओटीपी को यहां दर्ज करें।

9. फिर एक ऑनलाइन सर्वे आधार कार्ड का दिया गया है इसमें कोई भी Answer सेलेक्ट करें।

10 अब Verfiy & Download के बटन पर Tap करके आधार कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

Enrollment ID से Aadhar Card Download कैसे करे?

आधार कार्ड बनाने हेतु आवेदन करने के पश्चात आपको एक Slip मिलती है. जिसमें 14 डिजिट की एनरोलमेंट id लिखी होती है, इस एनरोलमेंट आईडी के जरिए अपने आधार नंबर को भूल जाने पर भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं क्या है प्रक्रिया?

1. UIDAI website पर आए।

2. Download Aadhar के ऑप्शन पर Tap करें।

3. एक नया पेज ओपन होगा जिसमें I have enrollment ID के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

4. फिर नीचे दिए कॉलम में 14 अंकों की एनरोलमेंट आईडी दर्ज करें।

5. फिर ठीक नीचे date& time को भी Enter करने का ऑप्शन आएगा. तो अपनी स्लिप में दी गई Date & Time के अनुसार यहां जानकारी भर दीजिए।

6. अब नीचे दिए गए image को देखकर Captcha code डालें और send OTP के बटन पर क्लिक करें।

7. अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को टाइप करें

8. फिर download Aadhar के विकल्प पर क्लिक करें।

9. इस तरह आपका आधार कार्ड कुछ ही सेकंड में डाउनलोड होकर आपके पास आ जाएगा।

र्चुअल आईडी के द्वारा E Aadhaar Download कैसे करे?

1.इसी तरह आप  वर्चुअल आईडी से  भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

2. इसके लिए आपको सबसे पहले Official Website पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको “डाउनलोड आधार” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

3. इस पेज पर आपको Virtual आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीचे 16 अंको का वर्चुअल नंबर डालना होगा।

4. इसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा। फिर send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5. इसके पश्चात् आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको ENTER A OTP पर क्लिक करके भरना होगा।

6. आगे फिर “Take a Quick Survey” कम्पलीट करे और लास्ट स्टेप में “Verify and Download” पर Click करे. कुछ समय के बाद आधार डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा।

जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद पासवर्ड क्या डालें?

अगर आप आधार नंबर या किसी भी तरीके से आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उस फाइल को ओपन करने का प्रयास करते हैं. आधार कार्ड दिखाने से पहले आपको पासवर्ड screen पर Enter करना होता है।

यह पासवर्ड आपके नाम और डेट ऑफ बर्थ से ही मिलकर बना होता है. जिसमें आपके नाम के शुरू के 4 कैरेक्टर कैपिटल होने चाहिए मान लीजिए आपका नाम है Saurabh और डेट ऑफ बर्थ है 1960 तो तो पासवर्ड होगा SAUR1960

नाम या जन्म तिथि से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है?

आधार नंबर भी भूल गए हैं और enrollment id भी नहीं है तो फिर भी एक और तरीका है आधार कार्ड को डाउनलोड करने का वह है नाम या जन्म तिथि।

इस तरीके को फॉलो करके आप अपने मोबाइल में अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं. और फिर आधार नंबर से अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं तो क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया समझते हैं।

1. दिए गए लिंक से uidai के इस पेज पर जाएं।

https://resident.uidai.gov.in

2. यहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें कुछ डिटेल्स भरनी है अपना आधार नंबर मोबाइल पर पाना चाहते हैं तो पहले आप Aadhar number के ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।

3. फिर अपना पूरा नाम जैसा, आधार कार्ड में है वही दर्ज करें।

4. फिर नीचे मोबाइल, ईमेल आईडी में से किसी एक कॉलम में अपना मोबाइल नंबर डालें या फिर ईमेल डालें।

5. अब captcha को वेरीफाई करने के लिए नीचे दी गई इमेज को देखते हुए कैप्चा भरें।

6. Send OTP के बटन पर क्लिक करें।

7. अब नया पेज ओपन होगा और कुछ ही सेकंड में आप को एक मैसेज की नोटिफिकेशन आएगी जिसमें एक code दिया गया होगा उस कोड को आपको यहां एंटर करना है।

8. और फिर login के बटन पर क्लिक करना है।

9. इतना करते ही कुछ ही सेकंड में आपके नंबर पर आपको एक आधार नंबर भेजा जाएगा।

अब आपको जो यह आधार नंबर मिला है इसका इस्तेमाल करके आप आधार नंबर से ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक जानकारियां

कुछ ऐसी जानकारी भी है जो की बहुत ही आवश्यक है आपको जानने के लिए यदि आप अपना Aadhaar Card डाउनलोड करना चाहते हैं तब।

  • मोबाइल में ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। आपको अपना आधार नंबर याद होना चाहिए

अगर यह दोनों ही चीजें आपके पास हैं तो आप अपने आधार कार्ड को कहीं भी कभी भी प्राप्त कर सकते हैं तो आइए आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे होता है?

अगर आप सुरक्षा की दृष्टि से बिना आधार नंबर के आधार कार्ड को जनरेट करना चाहते हैं तो फिर आप Masked आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे आप Masked आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

1. यूआईडीआई की वेबसाइट पर जाएं।

2. स्क्रीन पर My Aadhar के टैब में Download Aadhar के विकल्प को चुनें!

3. अब यहां अपना आधार नंबर डालें।

4. फिर नीचे यहां Masked Aadhar का एक checkbox दिया गया है इस पर tick करें।

5. कैप्चा वेरीफाई करें।

6. फिर Send otp बटन पर क्लिक करें।

7. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें

8. फिर download Aadhar के बटन पर क्लिक करके masked Aadhar को डाउनलोड कर लीजिए।

Unique Identification Authority of India एप लिस्ट एण्ड डाउनलोड लिंक्स :-

क्रम संख्याएप का नामगूगल प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक्सएप्पल स्टोर डाउनलोड लिंक्स
1mAadhaarClick hereClick here
2Aadhaar QR ScannerClick hereClick here

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करे?

वर्तमान में अगर आपको अपना आधार कार्ड मोबाइल से या पीसी में ऑनलाइन डाउनलोड करना है तो मोबाइल नंबर आप के आधार से लिंक होना जरूरी है अगर ऐसा नहीं है तो आप आधार डाउनलोड नहीं कर सकते।

1. तो आधार को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए आधार केंद्र पर जाएं

2. आधार नंबर को अपडेट करने के लिए फॉर्म आपको मिलेगा इस फॉर्म को भरें, जिसमें मोबाइल नंबर दर्ज करें

3. साथ ही अपने बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए आंखों, अंगूठे के निशान को भी अपडेट कराएं।

4. उसके बाद आपसे ₹50 का चार्ज आधार केंद्र द्वारा लिया जाएगा और आधार कार्ड आवेदन की स्लिप मिल जाएगी।

5. और कुछ ही दिनों में आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा तो फिर आप अपने आधार कार्ड को भी ऊपर बताइ गई प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाएगा पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (2)