आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करे?

Photo of author
Updated:

अगर आप ऑनलाइन घर बैठे जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड किसके नाम से है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं. क्योंकि यहां आपको आधार कार्ड किसके नाम से है? जानने का आसान तरीका बताया जाएगा.

आप के आधार कार्ड में नाम सही है या नहीं? यह चेक करना चाहते हैं या फिर अगर आपने किसी आधार कार्ड में अपना नाम Update करवाया है, ऐसे में आपको जरुर से अपने नाम को आधार कार्ड में जांचना पड़ सकता है. वहीँ ऐसी जगह में आपका नाम Update हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आप आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

aadhar card kiske naam se hai

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आमतौर पर आधार अपडेट करने के 7 से 15 दिनों के भीतर आधार अपडेट हो जाता है. अगर आधार कार्ड में नाम बदले हुए इतना समय हो चुका है तो फिर Aadhar की आधिकारिक वेबसाइट है UIDAI जिसके माध्यम से आप किसी भी आधार कार्ड में नाम को Online चेक कर सकते हैं, वहीँ आप 2 मिनट से भी कम समय के भीतर नाम का पता लगा सकते हैं. यहाँ आज के इस Article “आधार कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करे” में हूँ इसी विषय में जानेंगे.

आधार कार्ड में नाम पता करने के लिए किन जरुरी चीज़ों की जरुरत होती है?

आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद नाम चेक करने के लिए जरूरी चीजें

  • एक मोबाइल या कोई दूसरा device जैसे की Computer या Laptop
  • इंटरनेट
  • Enrollment ID

Enrollment ID से आधार कार्ड किसके नाम पर है पता करे

यहाँ पर हम ये जानेंगे की कैसे आप केवल Enrollment Id के जरिये आधार card में नाम देख सकते हैं.

1. सबसे पहले आप uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

2. यहां आपको My AADHAR के टैब में Check Aadhar Status का ऑप्शन मिलेगा, उस पर Tap करें.

3. आधार अपडेट करवाते समय आपको एक रिसिप्ट मिली होगी जिसमें 14 अंकों की Enrollment id दी गई होती है. 14 digit के enrollment ID को डालें और साथ ही उस रिसिप्ट में दिए Date & Time को भी select करें.

4. उसके बाद यहां Captcha दिया गया है उस केपचा को fill करें.

5. और अंत में check status के बटन पर क्लिक कर दें.

6. बस स्क्रीन पर आधार कार्ड होल्डर का नाम Show हो जाएगा. और इस तरह आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड में नाम Update हुआ है या नहीं. साथ में इस प्रक्रिया में आधार कार्ड भी जनरेट हो जाएगा आप एक क्लिक में उसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें?

अगर आपने पहले से ही अपना आधार कार्ड बनाया हुआ है और यदि आप चेक करना चाहते हैं आधार कार्ड में मेरा पूरा नाम सही है या नहीं? इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना होगा.

1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट अपने मोबाइल में ओपन करें.

2. अब आधार कार्ड डाउनलोड पेज पर जाएं. https://eaadhaar.uidai.gov.in

3. इस पेज पर आने के बाद i have Aadhar Number के ऑप्शन को select करें.

4. अब आपको अपने आधार कार्ड में दी गई 12 अंकों की Digit को Enter करना होगा.

5. फिर उसके बाद नीचे दिए Captcha को ध्यानपूर्वक देख कर भरें.

6. अब अंत में Send OTP के बटन पर क्लिक कीजिए.

7. आपने अपने आधार कार्ड में जो नंबर रजिस्टर किया गया है, उस पर एक OTP आएगा उस OTP को डालें.

8. अब स्क्रीन पर सर्वे में कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे, उनमें से किसी भी ऑप्शन को Select कर लीजिए.

9. और अंत में Verify Download के बटन पर क्लिक कर दीजिए.

10 अब आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा.

आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद इस फाइल को ओपन करें और आपसे एक पासवर्ड पूछा जाएगा यह पासवर्ड आपके नाम के 4 characters और डेट ऑफ बर्थ के आधार पर बना होता है.

जैसे अगर आपका नाम है Himanshu और डेट ऑफ बर्थ आपकी 1960 है तो पासवर्ड होगा HIMA1960

जैसे ही पासवर्ड डालकर आप इसे ओपन करते हैं तो आप के आधार कार्ड की पूरी डिटेल आपके सामने show हो जाएगी. जिसमें आपका नाम आधार कार्ड एड्रेस इत्यादि स्क्रीन पर Show हो जाएगा. तो साथियों यह था तरीका आधार कार्ड को डाउनलोड करने का.

आधार कार्ड में Enrollment Slip खो जाए तो क्या करें?

अगर आप ने हाल ही में अपना आधार कार्ड बनवाया है या फिर उसमें अपडेट कर कुछ Changes किए हैं. तो फिर आप इस स्लिप में दी हुई Enrollment ID से वह जानकारी अपडेट हुई है या नहीं चेक कर सकते हैं?

परंतु अगर यह खो जाए तो भी आप घबराएं नहीं, नीचे हम Steps बता रहे हैं जिससे आप उस इनरोलमेंट नंबर को दोबारा आप पता कर सकते हैं.

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर आएं.

1. अब My Aadhar के टैब में Retrive Lost UID/EID के ऑप्शन पर क्लिक करें.

2. इस पेज में दो विकल्प आएंगे आधार नंबर और इनरोलमेंट ID तो यहां पर आप Enrollment ID को सेलेक्ट करें.

3. उसके बाद यहां आप अपना पूरा नाम डालें!

4. अपना मोबाइल या ईमेल Enter करें.

5. और सबसे नीचे Captcha वेरीफिकेशन के ऑप्शन में Captcha Code को डालकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें..

6. अब अगले चरण में आपके मोबाइल या ईमेल पर जो OTP आया है उस OTP को Enter कर वेरीफाई करें.

7. बस इतना करते ही वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाएगी. और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर आपको इनरोलमेंट आईडी मिल जाएगी.

जिसका इस्तेमाल करके आप फिर से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर आधार कार्ड में से अपना नाम चेक कर सकते हैं.

URN नंबर से आधार कार्ड में अपना नाम चेक कैसे करे?

आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद आप जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाते हैं. 14 नंबर का URN नंबर आपको भेजा जाता है जिसके जरिए आप आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं? आधार का स्टेटस जान सकते हैं.

1. सबसे पहले आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके UIDAI के इस पेज पर जाएं.

2. अब यहां 12 अंकों का अपना आधार नंबर डालें.

3. नीचे वाले कॉलम में 14 अंकों का URN नंबर डालें.

4. कैपचा (Captcha) भरें.

5. फिर अंत में Check status के बटन पर क्लिक करें

6. आधार कार्ड का स्टेटस show हो जाएगा जिसमें आप अपना नाम तथा अन्य जानकारियां देख सकते हैं.

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें? अब आप जान चुके होंगे. हमें आशा है यह जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी तो इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करना ना भूले.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Enrollment ID से आधार कार्ड में नाम कैसे देखें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post आधार कार्ड किसके नाम पर है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Comments (24)

    • मिलेगा भाई, थोड़ा wait करो। आप चाहें तो अपने आधार कार्ड का स्टैटुस भी चेक कर सकते हैं।

      Reply
  1. राज्य बिहार जिला अररीया ब्लॉक जोकीहाट ग्राम पंचायत डूबा वार्ड संख्या 7 पिता का नाम महफूज जन्मतिथि 01/01/1982/

    Reply