आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले मोबाइल पर?

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale: कैसा होगा जब Bank, ATM में जाए बगैर आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से पैसे निकाले? जी हां, यह संभव है आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अब आप अपने पैसे भी निकाल सकते हैं. इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले की जानकारी दी जा रही है।

आधार कार्ड का इस्तेमाल जहां हम अपने कई जरूरी कार्यों के लिए करते हैं, वहीं अब इसका इस्तेमाल आप एक ATM की तरह भी कर सकते हैं. आधार कार्ड से पैसा निकालना एक safe और secure तरीका है सबसे पहले हम यह जानते हैं कि,

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या होना चाहिए?

aadhar card se paise kaise nikale

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए उस विषय में जानते हैं।

  • आपका मोबाइल आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
  • आधार से पैसे निकालने के लिए माइक्रो एटीएम होना चाहिए.

माइक्रो एटीएम क्या है?

माइक्रो ATM, एटीएम मशीन का ही एक छोटा सा रूप है. जो स्वाइप मशीन की तरह ही कार्य करती है जिससे एक बैंक रीमोटली अपनी बैंकिंग प्रणाली के साथ जुड़ा होता हैं।

Micro ATM में fingerprint sensor की मदद से आप पैसे निकालने के साथ साथ किसी के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

संक्षेप में कहें तो यह एक ऐसी मशीन है जिसका निर्माण उन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किया गया है जहां आज भी बैंकिंग सुविधाएं लोगों की पहुंच में नहीं है. और यह तरीका बैंक, एटीएम के बिना भी पैसे निकालने का शानदार विकल्प है।

मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

माइक्रो एटीएम मशीन के उपयोग से भी आप पैसे निकल सकते है. उससे पहले भारत में पहला आधार कार्ड किसका बना था जरुर पढ़ें।

आधार कार्ड से पैसे निकाले जाते हैं

1. सबसे पहले नजदीकी दुकान पर जाएं, जहां माइक्रो एटीएम उपलब्ध है।

2. माइक्रो एटीएम में 12 डिजिट का अपना आधार नंबर दर्ज करें।

3. अब वेरिफिकेशन के लिए आपको बायोमेट्रिक device पर अपने अंगूठे को कुछ सेकंड्स तक टच करना है।

अब आपका अंगूठे scan हो जाएगा और आप को प्रमाणित कर लिया जाएगा।

अंगूठा स्कैन होते ही आपके बैंक खाते में एंट्री हो जाएगी. अब आपके कई सारे बैंक अकाउंट है जो इस आधार नंबर से लिंक है तो उन सभी खातों की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

4. तो आप जिस भी बैंक से पैसे निकालना चाहते हैं उस बैंक को सेलेक्ट करें।

5. बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपके पास दो विकल्प आएंगे. transfer money& Withdraw अगर आप पैसा निकालना चाहते हैं तो Withdraw money ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

6. उसके बाद अमाउंट डालें।

7. कैश आपको हाथों में प्राप्त हो जाएगा. इसी तरीके से आप अगर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो भी आप ट्रांसफर मनी के ऑप्शन को चुनकर पैसे किसी दूसरे के खाते में भेज सकते हैं।

क्या आधार नंबर से पैसे निकाले जा सकते हैं?

जी नहीं, सिर्फ आपके आधार नंबर का पता कर लेने से कोई भी आपके आधार से लिंक बैंक खाते से पैसे नहीं निकाल सकता. यह कुछ ऐसा ही है जिस तरह हम किसी के बैंक खाते का नंबर पता करके खुद को verify किए बिना पैसे नहीं निकाल सकते।

आधार नंबर से पैसे निकालने के दौरान बायोमेट्रिक authentication होता है जिसमें आपको अपनी उंगलियों के निशान fingerprint device में लगाने पड़ते हैं तब जाकर वही व्यक्ति पैसे निकाल पाता है जिसका वह है आधार कार्ड होता है।

घर बैठे खुद अपने आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए
  • आपका खाता आपके बैंक से लिंक होना चाहिए
  • एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए
  • ओटीजी केबल होना चाहिए.
  • एक fingerprint scanner device और साथ में उसी device की RD service App होना चहिए.
  • आप के आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेटेड होने चाहिए. क्योंकि इन उंगलियों से ही आपको प्रमाणित किया जाएगा
  • आपके मोबाइल में एक AePs एप्स होना चाहिए
YouTube video

AEPS क्या है?

NPCI द्वारा शुरू किए गए payment system का नाम है AePS (Aadhaar Enabled Payment system)

बिना बैंक, ATM का चक्कर लगाए बगैर पैसे निकालने का यह Safe और Secure माध्यम है जिसमें आप बिना अपने बैंक की जानकारी शेयर किए बगैर अपने सिर्फ फिंगरप्रिंट के जरिए माइक्रो एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।

AEPS आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने के साथ-साथ आपको कई तरह की सुविधाएं देता है जिनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं

AEPS द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं क्या हैं ?

  1. Cash Withdraw
  2. बैंलेस की जानकारी
  3. फंड ट्रांसफर
  4. Mini statement

तो बस अगर आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप भी AEPS की सुविधा ले सकते हैं आइए जानते

AEPS से अपने आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आजकल मार्केट में कई सारी ऐसी ऐप्स आ चुकी है, जो घर बैठे लोगों को आधार कार्ड से पैसे निकालने का मौका देती हैं. आपको बस किसी भी एक लोकप्रिय company का App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

ऐप से पैसे निकालने या लेनदेन करने के लिए आपको एक id password बनाना होगा. उसके लिए App से ही आप उस कंपनी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

फिर कंपनी द्वारा जब आपको आईडी पासवर्ड दे दिया जाता है तो अब आप Aeps कि इन सभी सुविधाओं को उस ऐप के जरिए ले सकते हैं।

भारत में कई सारी प्रसिद्ध Apps हैं जिन एप्स की सहायता से आप पैसे निकालने, मिनी बैंक बैलेंस चेक करने, इत्यादि सुविधाएं ले सकते हैं. कुछ प्रसिद्ध एप्स के नाम नीचे दिए गए हैं

Aadhar Card से पैसे निकालने का Apps (AePS Enabled Applications)

अब चलिए कुछ ऐसे ही AePS Enabled Applications के बारे में जानते हैं जिनका उपयोग का आप Aadhar Card से पैसे निकाल सकते हैं।

1. CSC DigiPay – AEPS Banking

2. Spice Money Merchant – Aadhar ATM, Money Transfer

3. BHIM-Aadhaar-SBI

4. Paisa Nikal -AEPS, ATM Withdrawal, Money Transfer

5. Pay nearby

तो चलिए जानते हैं कैसे आप इन में से एक ऐप Paynerarby का इस्तेमाल करके कर बैठे आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

Paynearby से पैसे निकालने के लिए जरूरी चीज़ें

Paynearby app से पैसे निकालने के लिए जरूरी चीज़ों के बारे में जानते हैं।

  • मोरफ़ो फिंगरप्रिंट डिवाइस
  • ओटीजी केबल
  • Morpho RD service app

Paynearby से पैसे कैसे निकालें?

1. अपने मोबाइल में Paynearby बाई ऐप डाउनलोड करें।

2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।

3. App की homescreen पर आने के लिए आपको यूजरनेम पासवर्ड डालकर इस App में login करना होगा

4. तो इस ऐप में login करने के लिए आपको पहले Paynearby की id लेनी होगी. यह id तकरीबन 500 से 1,000 के बीच में आती है जिसे आप नजदीकी payneaeby रिटेलर से भी ले सकते हैं।

इसके साथ ही यूट्यूब पर भी कहीं लोग Paynearby बाई की आईडी देते हैं तो वहां से भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।

5. ID प्राप्त करने के बाद username & password से ऐप में login करें।

6. अब आप App की होम स्क्रीन पर आ जाएंगे।

6. अब अपने डिवाइस में OTG केबल कनेक्ट करें, और इस OTG के साथ morpho के फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को अटैच कर दें।

7 अब Aadhar withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें

8. अब यहां स्क्रीन पर morpho डिवाइस का icon दिया गया उस पर क्लिक करें

9. अब स्क्रीन पर आपको कुछ जानकारियां डालनी है!

i) अपना आधार नंबर डालें
ii) बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे.
iii) फिर अमाउंट डालें
iv) अब ग्राहक का मोबाइल नंबर डालें

10. अब next के बटन पर क्लिक कर Scan finger के बटन पर Tap करें।

Morpho डिवाइस पर अपनी उंगली रखें।

इतना करते ही आपके द्वारा किया गया अमाउंट Withdraw हो जाएगा. स्क्रीन पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।

क्या आधार कार्ड से पैसा निकालना सुरक्षित है?

जी हां NPCI द्वारा बनाए गए इस पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना पूरी तरह सुरक्षित कहा जा सकता है. लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों ने इसी प्रोसेस के जरिए अपने आधार कार्ड से बिना बैंक, एटीएम जाए पैसे निकाले?

यह सुरक्षित इसलिए भी है क्योंकि इसमें आपको अपने बैंक नंबर, IFSC इत्यादि की कोई जानकारी नहीं देनी होती. बस वही व्यक्ति पैसे निकाल सकता है जिसके फिंगरप्रिंट स्कैन हुए है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख आधार कार्ड से पैसे निकालने का तरीका पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (11)

  1. क्या इसमेकोई चार्ज भी लगता है और क्या हम इसकी दुकान open कर सकते हैं

    Reply
  2. सर. आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले
    सर. मेरी मदद किजिये

    Reply
  3. Kya aap apani website par meri post add kae sakte hai awps service ki mai aeps ki distributor id free de raha hun
    Agar kar saken to call me 9877613185

    Reply