Airplane Mode क्या है और क्या काम आता है?

Photo of author
Updated:

एयरप्लेन मोड क्या है? आप सभी ने अपने SmartPhone पर Flight Mode का option जरुर से देखा होगा. वहीँ यदि आप ज्यादातर Flights या विमान का इस्तमाल सफ़र के लिए करते हैं तब तो आपने शायद इसका इस्तमाल काफी बार किया भी होगा।

ऐसे में बहुत से लोगों को लेकिन ये नहीं पता की आखिर में ये फ्लाइट मोड होती क्या है और इसका इस्तमाल कहाँ पर और क्यूँ किया जाता है? यदि आपको भी इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है तब चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्यूंकि आज हम इस article के जरिये फ्लाइट मोड क्या है के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।

वैसे Flight Mode या जिसे की Airplane mode भी कहा जाता है एक बहुत ही काम की चीज़ होती है. इसके काफ़ी सारे उपयोगिता भी हैं. बस इसके विषय में जानकारी न होने के कारण हम इसे सही जगह पर और सही तरीके से इस्तमाल नहीं कर पाते हैं।

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को भी Airplane Mode in Hindi के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान की जाये जिससे की आपको इसे और बेहतर रूप से समझने और इस्तमाल करने में आसानी हो. तो फ़िर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड क्या होता है?

एयरप्लेन मोड एक ऐसा मोड होता है जो स्मार्टफोन या टेबलेट का वायरलेस सुबिधा बंद कर देता है. वैसे एयरप्लेन मोड मुख्य रूप से उल्लेख करता है स्मार्टफोन्स को।

Airplane Mode Kay Hai Hindi

जब आप Flight mode की setting को turn on करते हैं, usually plane icon को tap कर, airplane mode turns off कर देती हैं cellular voice और data connection को आपके phone में. अक्सर ये Wi-Fi और Bluetooth को भी disable कर देती है।

फ्लाइट मोड को एयरप्लेन मोड क्यों कहा जाता है?

Flight Mode को “airplane mode” कहा जाता है क्यूंकि इन्हें design किया गया है आपके device को safe रखने के लिए जब आप flight में सफ़र कर रहे होते हैं. हमारी Phone के भीतर स्तिथ radios emit करती हैं electromagnetic interference. ये interference से Plane की equipments और उसके operation पर इससे असर पड़ती हैं. वहीँ Federal Aviation Administration (FAA) के हिसाब से, इससे जमीन पर स्तिथ cellular towers की service पर भी बाधा पहुँच सकती है।

एयरप्लेन मोड क्या काम आता है?

ये सवाल शायद बहुतों के मन में होगा की आखिर ये Airplane Mode या Flight Mode असल में करती क्या है? आप चाहें जिस किसी भी device का इस्तमाल कर रहे हों — एक Android phone, iPhone, iPad, Windows tablet, या किसी दुसरे की — airplane mode या Flight Mode को activate करने पर ये disable कर देती है कुछ hardware functions को. इनमें शामिल हैं :

1. Cellular: आपकी device cell towers से communicate करना बंद कर देता है. जिससे परिणाम स्वरुप आप न तो किसी को Voice Call और SMS कर सकते हो और न ही आप Mobile Data का इस्तमाल कर सकते हैं. साथ में आप किसी भी प्रकार का Voice Call और SMS दूसरों से receive भी नहीं कर सकते हैं।

2. Wi-Fi: आपका phone बंद कर देता है scanning करना निकटवर्ती Wi-Fi networks को और उनके साथ Join होने के लिए attempt करना भी बंद कर देता है. वहीँ अगर आप पहले से ही किसी एक Wi-Fi network के साथ connected हों, तब ऐसे में आप तुरंत ही उससे disconnected हो जाते हैं।

3. Bluetooth: Airplane mode disable कर देती है Bluetooth को, जो की एक wireless communication technology होती है जिसका इस्तमाल ज्यादातर लोग अपने Wireless Headsets को associate करने के लिए करते हैं।

4. GPS: Airplane mode या Flight Mode disable कर देती है GPS-receiving functions, लेकिन ये केवल कुछ ही devices में. ये समझने में थोडा confusing और inconsistent लग सकता है. Theory में, GPS थोडा अलग होता है बाकि दुसरे technologies के हिसाब से, ऐसा इसलिए क्यूंकि एक device जिसमें की GPS On हो वो केवल सुन सकता है उन GPS Signals को जो की वो receive करता है, वहीँ ये कोई भी signals को transmit नहीं करता है. इसके वाबजूद भी, कुछ aircraft regulations allow नहीं करते हैं GPS-receiving functions का इस्तमाल करने के लिए।

जब airplane mode को enable किया जाता है, तब आपको एक airplane icon जरुर से दिखाई पड़ेगा आपके device के notification bar पर, जो की appear होता है top bar पर आपके Android devices, iPhones, और iPads में. आप अपने devices का इस्तमाल कर सकते हैं वो भी aircraft पर — जब वो takeoff और landing कर रहा हो तब भी — जब तक की आपके device में airplane mode enabled हो. इससे आपको उन्हें पूरी तरह से Power Off करने की कोई भी जरुरत नहीं है।

एयरप्लेन मोड का इस्तमाल करना क्यों जरूरी होता है?

बहुत सारे देशों में Phones का इस्तमाल करना वो भी Planes में बिलकुल ही मना है. चलिए इसके पीछे का कारण समझते हैं. एक typical phone या cellular-enabled tablet हमेशा communicate करती रहती है काफ़ी सारे cell towers के साथ और वहीँ वो उनके साथ एक connection बनाये रखना चाहती है वो भी हमेशा. अगर towers ज्यादा दूर हो जाये तब, ऐसे में phone या tablet को अपनी signal को boost करना पड़ता है जिससे की वो towers के साथ सही तरीके से communicate कर पाए।

इस प्रकार की communication interfere करती है एक airplane के sensors के साथ और इससे potentially काफ़ी सारी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं sensitive navigation equipment के साथ।

इसलिए सरकार नहीं चाहती हैं की ऐसी कोई भी दुर्घटना घटित हो. वहीँ सच्चाई तो ये है की modern equipment काफ़ी ज्यादा robust होती हैं. वैसे Phones से transmissions में काफ़ी दिक्कतें तो होती हैं लेकिन इससे plane आसमान से गिर नहीं जायंगी अगर कुछ लोग airplane mode enable करना भूल जाएँ तब।

एयरप्लेन मोड के इस्तमाल से आप Battery Power Save कर सकते हैं

Airplane mode काफ़ी ज्यादा काम की चीज़ होती है अगर आप नीचे स्थल भाग में ही होते हैं तब भी, जो की काफ़ी ज्यादा मदद करती है आपके device की battery power को save करने के लिए।

Devices में स्तिथ radios काफ़ी ज्यादा मात्रा से power की खपत करती हैं, जिसका इस्तमाल कर वो cell towers के साथ communicate करते हैं, scanning और connecting होने के लिए आस पास के Wi-Fi networks के साथ, वहीँ incoming Bluetooth connections के साथ connect होने के लिए, और कभी कबार आपके location को check करने के लिए via GPS।

Airplane mode को activate करने पर इससे सभी प्रकार की radios disable हो जाती है. वहीँ ध्यान रहे की इससे आपकी incoming phone calls और SMS messages भी block हो जाएँगी, लेकिन यह एक बहुत ही बढ़िया battery-saving tip भी है अगर आप सच में अपना battery save करना चाहते हो तब।

एयरप्लेन मोड में आप Enable कर सकते हैं Wi-Fi और Bluetooth को

Wi-Fi को कुछ airplanes में allow किया जाता है बल्कि अब तो बहुत से aeroplanes में in-flight Wi-Fi भी प्रदान की जाती है. वैसे तो airplane mode को enable करने पर ये हमेशा disable कर देती है Wi-Fi को।

वहीँ ज्यादातर devices में, आप re-enable कर सकते हैं Wi-Fi को जब आप airplane mode को turn on करते हैं तब. वहीँ दुसरे radio signals अब भी blocked होते हैं, लेकिन आप चाहें तो connect हो सकते हैं Wi-Fi networks के साथ।

क्या होगा अगर आप अपने Phone को फ्लाइट मोड में नहीं रखते हैं जब आप Aeroplane में सफ़र कर रहे होते हैं?

वैसे अगर आप अपने phone को airplane mode या flight mode में नहीं रखते हैं एक flight के दौरान, तब इससे आप शायद कुछ pilots और air traffic controllers को दिक्कत प्रदान कर सकते हैं. लेकिन इससे flight को उतना ज्यादा नुकशान नहीं होगा, लेकिन दिक्कत जरुर आएगी।

ये आपने जरुर महशुस किया होगा की जब भी कोई Phone मेह्जुद हो किसी एक audio system के पास तब उसमें से ख़राब आवाजें आती है. एक phone की radio emissions काफी ज्यादा strong हो सकती है, up to 8W; जिससे की noise पैदा होता है parasitic demodulation के कारण।

Wi-Fi signal काफी ज्यादा weak (100mW) होते हैं GSM की तुलना में उनके peak पर, और इनसे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।

ये एक प्रकार की common courtesy होती है. जिसमें अगर आप अपने Phone को Flight Mode में switch कर देते हैं, तब ऐसा कर आप सच में अपना कर्तव्य करते हैं Flight Crew के तरफ और उन्हें उनके कार्य करने में मदद करते हैं. इसलिए Flight Mode activate करना एक सच्चे नागरिक की पहचान है

क्या Airplane Mode पर फ़ोन तेज़ी से चार्ज होता है?

जी हाँ Airplane Mode पर फ़ोन तेज़ी से चार्ज होता है।

क्या Airplane Mode पर हम फ़ोन पर इंटर्नेट का इस्तमाल कर सकते हैं?

जी नहीं, Airplane Mode पर हम फ़ोन पर इंटर्नेट का इस्तमाल नहीं कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख एयरप्लेन मोड क्या है (What is Airplane Mode in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को एयरप्लेन मोड क्या काम आता है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post फ्लाइट मोड क्या है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (9)

  1. Jab ham apne ghar par hee hote hain , aur baar baar aasmaanee bijlee tej tej karhak rahee ho, tab hamko apnaa mobile phon aeroplane mode par kar lenaa chaahiye. To phir mobile par bijlee naheen gir saktee hai. Kyaa ye baat sahee hai ???

    Reply
    • Ji nahin, is baat mein koi satyata nahin hai. Lekin han agar aap land phone ka istamal kar rahe hon tab aapko bijli ka jhatka lag sakta hai.

      Reply
  2. मेरा एक ब्लॉग है,काफी समय हो गया,समय समय पर,कुछ महत्वपूर्ण और समय की जरूरत के अनुसार लिखता भी रहता हूं। फिर भी ब्लॉग की प्रगति कुछ खास नहीं है।
    आपसे सलाह की अपेक्षा है।

    Reply
    • Abhishek ji, Blog par unique articles likhen aur ek hi prakar ya category ke articles likhen jisse ki aapko unhe rank karane mein aasani hogi.

      Reply
  3. बहुत अच्छा लेख है।
    काफी कुछ पहले से मालूम है और कुछ नया भी सीखा।
    लेखक महोदय को सादर धन्यवाद

    Reply