क्या आपको पता है की India में Bitcoin कैसे खरीदें (Buy Bitcoin in India)? क्यूंकि मुझे बहुतों ने ये प्रसन्न किया था की आखिर कैसे वो Indian currency में Bitcoin खरीदें। तो आज मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को इस विषय में पूरी जानकारी दे दूँ की भारत में Bitcoin कैसे खरीदें। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, अभी के दोर में लोग Share market की जगह Bitcoin में ज्यादा निवेश कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं।
Bitcoin ने बहुत ही कम समय में अपना बहुत ज्यादा विस्तार कर लिया है। जब ये पहली बार विस्व के बाज़ार में आया था तो ये सबसे पहला Cryptocurrency था. इसकी value इतनी ज्यादा नहीं थी। और ये decentralized currency होने के कारण इसमें लोगों की आस्था सुरुवात में इतनी ज्यादा नहीं थी।
आप सभी को शायद ये पता नहीं होगा लेकिन Bitcoin India में legal है. अब आप India में Bitcoin खरीद और बेच सकते है वो भी Indian rupees में। तो आज में आप लोगों को India में Bitcoin कैसे खरीदे के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं।
बिटकॉइन क्या है?
Bitcoin एक Virtual currency और Crptocurrency है. जैसे बाकि currencies होते है Rupee, Dollar इत्यादि ठीक उसी तरह Bitcoin भी एक digital currency है। ये बाकि currencies से बिलकुल अलग है क्यूंकि Bitcoin को ना ही हम देख सकते हैं ना ही उसे पैसों की तरह छू सकते हैं।
Bitcoin का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है जैसे हम सब internet का इस्तेमाल करते हैं और उसका भी कोई मालिक नहीं है ठीक उसी तरह Bitcoin भी है।
बिटकॉइन कैसे खरीदें – How to Buy Bitcoin in India
चलिए जानते हैं की बिटकॉइन कैसे खरीदें? अब तो आप Bitcoin के विषय में बहुत कुछ अंदाजा लगा चुके होंगे की ये आखिर क्या है और क्यूँ इसकी प्रसिद्धि दिनबदिन बढ़ रही है।
आप bitcoin की खरीदारी सोने के जैसे ही खरीद सकते हैं वो भी Indian currency में. तो चलिए जानते हैं की भारत में ऐसे कोन से Websites हैं जहाँ से हम बड़ी आसानी से Bitcoin खरीद सकते हैं वो भी अपने ही मुद्रा में।
आपके सहूलियत के लिए मैंने इनकी popularity के हिसाब से इनको लिस्ट कर दिया है जिससे की आपको इनके बारे में जानने में आसानी होगी. यहाँ इन websites में आप बड़ी आसानी से इनकी मेह्जुदा कीमत देख सकते हैं वो भी Real time में।
SL.No | Crypto Exchanges |
1. | Wazirx |
2. | Unocoin |
3. | Zebpay |
4. | CoinDCX |
5. | CoinSwitch |
6. | ProBit Global |
अब हम इनके बारे में पुरे details में जानेंगे। ताकि आपको इनके बारे में समझने में कोई दिक्कत न हो।
1#. Wazirx
Wazirx अभी के समय में भारत के सबसे पसंदीदा और ज़्यादा इस्तमाल किया जाने वाला क्रिप्टो करेन्सी exchange है। इसमें कोई भी बड़ी ही आसानी से क्रिप्टो currency ख़रीद और बेच सकता है। वहीं इसकी UI काफ़ी शानदार और सहज है इस्तमाल करने के लिए। वहीं इसमें भी आपको बहुत से नए features देखने को मिलते हैं।
Features:
1. Accessible Across Platforms – WazirX trading platform को आप कई अलग अलग प्लाट्फ़ोर्म में access कर सकते हैं। फिर चाहे वो Web, Android smartphones, Apple iOS mobiles, Windows और Mac systems ही क्यूँ न हो।
2. Range of Cryptocurrency – इसमें आप क़रीब 100+ cryptocurrencies pair में ट्रेड कर सकते हैं USDT के साथ। USDT असल में एक Tether USD currency होता है जो कि 1:1 backed होता है US dollars के द्वारा।
3. Speed Transaction – इनकी platform बहुत ही stable है और इसकी क़ाबिलियत है की ये आसानी से करोड़ों की तादाद में transactions को smoothly हैंडल कर सकता है।
कैसे खरीदें
यदि आपको Bitcoin या कोई दूसरा crypto currency खरीदना है तब आप Wazirx की website पर जाकर खरीद सकते हैं।
Note : – अगर Referral Code मांगे तो ” x62d4j95 ” का इस्तमाल जरुर करें।
2#. Unocoin
Unocoin एक बहुत ही friendly website है जिसका की इस्तमाल कोई भी कर सकता है. इससे आप बड़ी आसानी से bitcoin खरीद और बेच सकते हैं. Unocoin में ऐसे बहुत से features हैं जो की इसे दूसरों से अलग बनती है।
Features:
1. Zero % fees – भुगतान विधि के रूप में बिटकॉइन को स्वीकार करने के लिए Unocoin ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं लेता है
2. Simple Intergration – आप बड़ी आसानी से अपना business Unocoin के साथ integrate कर सकते हैं.
3. 0% Volatility Risk – अगर Bitcoin की कीमत में कुछ उतार चड़ाव होती है तो आप Bitcoin रख सकते हैं या फिर उसे तुरंत बेच भी सकते हैं.
4. No Chargebacks – अगर आप Unocoin का इस्तमाल कर रहे हों तो आपको कोई charge back नहीं देनी पड़ती है.
5. OTC Trading (Over the counter)
6. Auto Sell Bitcoin
7. Netki – आप अपना खुद का Bitcoin address तैयार कर सकते हैं जिसे की कोई भी पढ़ सकते है
8. 2 step Authentication ज्यादा security के लिए
कैसे खरीदें
यदि आपको Bitcoin खरीदना है तब आप Unocoin की website पर जाकर खरीद सकते हैं।
Note : – अगर Referral Code मांगे तो ” U124697 ” का इस्तमाल जरुर करें ताकि आपको आसानी से Rs.200/- का bitcoin मिल जाये।
3#. ZebPay
Zebpay बहुत ही user friendly website है जिससे आप आसानी से bitcoin खरीद सकते हैं. Zebpay की पहुँच बहुत सारे vendors के साथ है जिससे की ये ज्यादा सुविधा प्रदान करती है।
Features:
1. आप Bitcoin की मदद से अपने mobile और DTH में top up भी भर सकते हैं.
2. आप Amazon, Flipkart और MakeMyTrip की आप voucher खरीद सकते हैं जिससे की आपको 10% तक बचत कर सकते हैं.
3. Fastest तरीका है जिससे की आप Bitcoin खरीद सकते हैं.
4. ये बहुत ही ज्यादा secure भी है.
5. Market में सबसे lowest price.
6. App का इस्तमाल कर आप मोबाइल से भी खरीद सकते हैं।
कैसे खरीदें
यदि आपको Bitcoin खरीदना है तब आप Zebpay की Android Application पर जाकर खरीद सकते हैं।
Note : – अगर Referral Code मांगे तो ” REF77839482 ” का इस्तमाल जरुर करें ताकि आपको आसानी से Rs.100/- का bitcoin मिल जाये।
4#. CoinDCX
CoinDCX एक cloud-based mobile और desktop क्रिप्टो करेंसी स्टोरेज और एक्सचेंज app है जिसका मुख्य फोकस हमेशा सुरक्षा, गति और सुविधा के ऊपर होता है। अभी के सभी में ये पूरी दुनिया के लगभग 187 देशों में से ज्यादा में उपलब्ध है और वहीँ इसमें करीब 850000+ active users भी शामिल हैं।
coindcx.com आपको किसी भी क्रिप्टोकरेंसी और टोकन को बिना किसी प्रतिबंध और सीमा के सुरक्षित रूप से खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने, उपयोग करने और संग्रहीत करने की अनुमति प्रदान करता है।
Features:
1. Low Cost
2. इसमें Exchange Trading fees भी काफी काम है.
3. एक साथ बहुत से क्रिप्टोकरेंसी की trading कर सकते हैं.
4. क्रिप्टोकरेंसी को अपने वॉलेट पर रख आप उससे passive इनकम कर सकते हैं. जिसे की स्टाकिंग कहा जाता है।
CoinDCX ने ETH, BNB, TRX और EOS ब्लॉकचेन के सभी टोकन को एकीकृत करके डिजिटल संपत्ति का उपयोग करने में रुचि रखने वाले सभी के लिए 5000 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी और टोकन उपलब्ध कराए।
इसमें आप केवल अपने वॉलेट में क्रिप्टोकरेंसी को रोककर एक निष्क्रिय आय अर्जित कर सकते हैं, तथाकथित स्टेकिंग। स्टैकिंग वर्तमान में 6.12% APY के साथ ALGO क्रिप्टोकरेंसी के लिए उपलब्ध है।
5#. CoinSwitch
CoinSwitch बहुत ही नया website है। ये बहुत ही आसान interface वाला है जिसे कोई भी इस्तमाल कर सकता है. ये एक ऐसा website है जो की real time में rupee और bitcoin में trading की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ आप bitcoin की खरीदारी भी कर सकते हैं।
Features:
1. Low Cost
2. Free Transfers
3. Trading fees भी बहुत कम लगभग 1% वो भी taxes को मिलाकर
4. Quick Withdrawals
5. आप बहुत ही काम amount का transaction भी कर सकते हैं
6. Highly Secure होता है
6#. ProBit Global
यदि आप Bitcoin को cash के जरिये खरीदना चाहते हैं तब आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा option होगा की आप ProBit Global का इस्तमाल करें. यहाँ Bitcoin खरीदने के बहुत सारे options मेह्जुद हैं जिससे की आप अपने मन मुताबिक bitcoin खरीद सकते हैं।
दुसरे websites की तुलना में यहाँ Bitcoin की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है लेकिन अगर आप Bitcoin किसी भी कीमत में खरीदना चाहते हों तो आपके लिए ProBit Global बहुत ही सही option है।
यहाँ एक ध्यान देने वाली बात यह है की कोई भी खरीदारी जिसे आप cash या नगद में करना चाहते हों उसे public places में ही करें ताकि इससे आपकी security भी बनी रहे. यहाँ आप Bitcoin को market की कीमत से ज्यादा में भी बेच सकते हैं जो की एक मुनाफे वाला deal है।
Documents जिसे भरना बहुत जरुरी है
यदि आप Bitcoin खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक prescribed procedure का पालन करना पड़ेगा।
बिटकॉइन की कीमत कितनी है?
अगर हम Bitcoin की कीमत की बात करें तो आज की तारिक में 1 Bitcoin की कीमत लगभग 39,05,947 INR (Indian Currency) के करीब है. ऐसा बिलकुल भी नहीं है की अगर आपको Bitcoin खरीदना है तो आपको पूरा एक Bitcoin खरीदना है।
यहाँ समझने वाली बात यह है की Bitcoin की सबसे छोटी unit है Sathoshi और एक Bitcoin = 10,00,00,000 sathoshi के करीब होता है।
जैसे Indian currency में 1 रूपए = 100 पैसे होते हैं, वैसे ही 10 करोड़ sathoshi मिलकर 1 Bitcoin होता है. जिसका मतलब ये भी है की आप 1 Bitcoin को 8 डेसीमल तक तोड़ सकते हैं. उदहारण स्वरुप आप 0.0001 bitcoin की खरीदारी या बिक्री दोनों कर सकते हैं।
क्या हम भारत में बिटकॉइन 1000 रुपए में खरीद सकते हैं?
जी हाँ दोस्तों, आप भारत में बिटकॉइन 1000 रुपए में खरीद सकते हैं।
बिटकॉइन प्रतिदिन कितना बढ़ता है?
बिटकॉइन प्रतिदिन कुछ प्रतिशत बढ़ता भी है और कमता भी है। इसका सही से कोई हिसाब नहीं है।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें (How to Buy Bitcoin in India) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को भारत में Bitcoin कैसे खरीदें के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
आपको यह लेख भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदें कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
मेने 2018में बिटकॉइन खरीदी थी और उसके बाद आज तक मेरी बिटकॉइन को चेक नही कर पाया हूं लेकिन अब चेक करना चाहता हूं की मेरी बिटकॉइन की क्या अपडेट है,क्या कीमत है क्या बैलेंस है आदि
मेरे पास BTC ID है
Plz गाइड करें केसे चेक करूं
Bitcoinebuy
Thanks
Sir your no plese
सर मुझे अपनी बिटकॉइन वॉलेट कंपनी बनानी है क्या करना पड़ेगा
ji utna idea to mujhe bhi nahi hai.
Sir m indain hu bitcoin but krta hu toh mujhe koi problem ho skti h kya
Ese kise withdrawal kya jata hi
Agar m bitcoin kharida to uske sell hone par kya wo amount mere account m indian Rs m transfer hoga ki nahi
Ya firr……. Explain me
Sir bitcoin kaise kharidenge…aur isme hum 500 rupaye se chlu kr skte hai kya
ha aap 100 rs se bhi shuru kar skte hai
Dear sir,
Please reply agar mene bitcoin me invest kiya to or kuch samay bad muche phayada huya to to Jo phayada hoga usme Se kuch sarkar KO bhi Dena hoga or kitna
bitcoin is now illegal
Mini Bitcoin binary use karna chahta hu
mujhe puri details chahiye thi sir bitcoin ki.
kaise help batayiye
Thanks a lot for great information, however now Zebpay has closed their operations for India. Good Read. Keep up the great work
Bitcoin kharidne ke liye paisa kahan jama karen
Bitcoin kharidne ke liye paise apko exchanges me jama karne honge.
Bitcoin ke bare jankari mili india me ban hone k karon isko lekor kuch kahna nahi cahta hu. Umir h jankari apse milte rahegi thanks
Great PRABHAJAN JI
YOU HAVE A GOOD KNOWLEDGE
AND
YOU MAY JOIN OBTANIX.COM AND EARN IN CR CR RUPEES .
JOIN WITH ME AT MY ID IS (KOTILLYA ) AND EARN MORE AND MORE
THANKS OR CONTECT E AT 9001366807
Thanks Ji.
SR PLZ YE COMENT KO DELETED KR DIJIYE PLZ
KYONKI IS NUMBER KI SIM MERE PAAS H OR LOGO KE BAHUT PHONE ATE H .
MAIN PARESHA N HO GAYA
MUJE IN CRIPTO KE BARE ME KUCH NHI PATA
PLZZZZZZ
hi sir hum indian rupees kitne se investment kr saktey hain kitne bitcoin
Hi sir
Bitcoin 1 satoshi ki kemat kitni h ?
Kitna say chalu Kar saktay Kisi Kay sath hi ya akelay bhi
Agar maine bitcoin kharid liya to uski kimat Jo Indian market me hai vo mere account me kaise ayegi .
Hello Ritik ji, agar aap bitcoin ko Unocoin ya Zebpay mein bechenge tabhi uski INR value aapke bank account par aayegi agar aap apne account ko bank account se link kiye hue honge tabhi.
Kya bitcoin account banane waqt pan card name and bank a/c holder name same hona chahiye?
Hello Md Chand ji, han ye jaruri hai.
1 bitcoin kitne ka mil skta hai ?
Hello Rajneesh ji, abhi 1 bitcoin ki kimat lagbhag Rs.11,10,942 hai. Zebpay mein.
Thanks for sharing
Hum indian rupees kitne se investment kr saktey hain
Hello Anil ji, aapke budget ke anusar aap Bitcoin mein invest kar sakte hain.
अगर हम इन्वेस्ट करे तो वो लोकल मार्केट मैं उसका इस्तेमाल कैसे करे?और इसको लीगल है की. नहीं ये कैसे चेक कर सकते है?और भी डिटेल बताए प्लीज.
Hello Rahul ji aap Bitcoin ko local market mein invest istamal nahi kar sakte hain. Aur shayad ye Indian Government ke anusar abhi legal nahi hua hai.
hallo farind me 50000 invast kfmru to kitna munafa honga
Hello Akash ji, Bitcoin mein labh aur hani ka koi gurantee nahi hai isliye ye keh pana muslkil hai. Aap investment se pehle thoda research karen aur sahi samay mein hi bitcoin khariden.
nice post sir…bitcoin ko sell kaise kare,
Hello yash ji, Bitcoin ko sell karne ke liye aap Zebpay और Unocoin ka istamal kar sakte hain.
Hello
Sir such a great and informative article about how to buy Bitcoin in India. Thanks for sharing
Thanks ji.
Thanks for sharing with us.