अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन नाम कैसे चुनें?

Photo of author
Updated:

अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम कैसे चुने? कोई भी business सुरु करने से पहले, हम उसका नाम सोचते हैं. जो की आगे जाकर आपकी पहचान बनेगी. उसको branding भी कहते हैं।

Apple या Blackberry का example ले लीजिये. ये दोनों company सुरु होने से पहले लोग इन दोनों नाम को बस एक फल (fruit) के हिसाब से जानते थे. पर अभी Apple और Blackberry एक brand है. अगर आप किसीको Apple बोलोगे, तो वो company का नाम समझेगा. क्यों की ये नाम इतना popular जो हो गया है. Blogging भी एक तरह का business है, और उसको भी branding की जरुरत है।

अगर आप blogging को ले कर serious है और उससे पैसा कमाना चाहते है, तो आपको भी ऐसा एक domain name select करना होगा, जिसे लोग आसानी से याद कर सके और सबसे अलग हो. अपने हड़बड़ी में एक domain name selection कर लिया और कुछ दिन बाद आपको वो पसंद नहिं आया।

अगर आप फिर से एक नया domain लेते है, तो इसका ये मतलब है के, आपको सरे काम पहले से सुरु करना होगा. क्युकी आपका पहला blog गूगल में index हो चूका होगा, और आप अपने सारे मेहनत खो दोगे. आपका दूसरा blog को rank होने से पहले, आपका पहला blog rank हो चूका होगा।

Blogging के सफ़र में आपको बहुत सारे चीज़ सिखने को मिलेगा और ये journey बहुत ही रोमांच भरा है. पर उसकी सुरवात आपको अछे तरह से करना होगा. आज में आपको ये बताऊंगा के आपके blog केलिए एक बेहतर डोमेन नाम कैसा होना चाहिए, जो आपको एक अच्छा brand बनाने में मदद करें।

डोमेन नाम क्या है?

कोई भी website को visit करने केलिए हम जो नाम इस्तमाल करते हैं, उसे domain name कहा जाता है. WWW(world wide web) में हर दिन लाखो, करोडो domain name ख़रीदा जाता है. हर domain name एक IPv4(Internet Protocol) के address में आता है।

domain name kaise chune

जैसे Google के IP address है 216.58.197.78. पर सारे websites का नाम number में याद रखना सम्भब नहिं है. इसीलिए सारे website का एक domain name है, जो की याद करने में आसान है।

http://www.google.com ये एक domain name का format है. यहाँ,

http: Hypertext Transfer Protocol
www: World Wide Web
google: Domain Name
com: Domain Extension

Internet को access करने केलिए बहुत सारे rules होते है. Http वोही rules को follow करता है एक website को access करने केलिए. एक domain name का बहुत सारे Extensions होते हैं, जैसे Popular domain (.com, .net, .org), Countrywise domain (.in, .uk, .us, .pk, etc.) और भी बहुत सारे हैं।

आपको ऐसे ही एक domain name की जरुरत है आपकी blogging journey को आगे बढ़ाने केलिए।

डोमेन नाम कैसा होना चाहिए

आपको मैंने पहले भी बोला है के blog का नाम या domain name बहुत ही important है आपकी success केलिए. तो ये कुछ tips है, जो आपको एक अच्छा और बेहतर domain name selection में मदद करेगा।

1. आपका मुख्य विषय

पहेले आपको ये सोचना होगा के आपकी blog का main topic क्या है, जिसके बारे में आप अपने blog में share करेंगे. वो कोई भी topic हो सकता है, जैसे technology, fashipn, travel, food, cooking, etc. आपको जिसके बारे में सबसे ज्यादा knowledge है, वोही topic चुने।

उदाहरण के लिए, आप technology के बारे में blogging करना चाहते हैं. तो आपका domain name, technology से related कोई word होना चाहिए, जिससे देख कर लोगो को ये पता चले के ये blog technology के बारे main है. कुछ popular technology blogs है जैसे techcrunch, techpp, technorathi, etc।

2. लोकप्रिय डोमेन की copy ना करें

कुछ लोग ऐसे भी होते है जो popular domain name में कुछ जोड़ कर अपना एक नया domain name बना लेते हैं. वो लोग ये सोचते हैं के अगर ये नाम popular है तो मेरा नाम भी popular हो जायेगा; पर असल में ऐसा होता नहिं. अगर आप दुसरो के पहचान से आपना पहचान बनाना चाहते हैं तो आपका पहचान बनेगा, पर थोडा बहुत।

जैसे हमारा blog का नाम hindime.net है, और आप इसी नाम को change करके allhindime रख लेते हैं, तो इसका ये मतलब नहिं के जितना लोग इसी blog को पसंद करते हैं आपको भी उतना करें. आपका ना कुछ हटके और सबसे अलग कोना चाहिए, जिससे आपका एक नया पहचान बने।

3. हमेशा Top Level Domain (TLD) ही खरीदें

Top Lavel Domain में ये फाईदा है के लोग उससे आसानी से याद कर पाते हैं. अगर आप अपनी blog को सारे country के लोगो केलिए बनाना चाहते हो तो .com, .net या फिर .org खरीदें. .com सबसे best और popular है, क्यूँ की लोग ज्यादातर कोई भी domain का नाम पहले .com में ही सोचते हैं।

अगर आप उसको बस अपने country तक ही सिमित रखना चाहते हैं तो आप कोई भी countrywise domain choose कर सकते है, जैसे .in, .uk, .us, etc. .co.in, .co.us भी countrywise domain है, पर ये इतना popular नहिं है।

4. 3 शब्दों से ज्यादा नहीं

अगर आप एक रेगुलर Internet यूजर है तो अपने ये notice किया होगा के, जीने भी popular websites है सबका नाम 2-3 शब्द होती है. ये कोई compulsory नहिं के आपका नाम भी 2-3 words में ही हो. आप ज्यादा भी कर सकते है. पर छोटा नाम याद रखने में आसान होता है।

कोसिस करें के आपकी domain name 12 letters के अन्दर हो. hindime, 5 letters में है, जो की सबसे बढ़िया है।

5. गूगल का इस्तमाल करें

आपकी blog जिस topic में है, उसी topic की words उसे करें, और उसके लिए Google का इस्तमाल करें. आप Google से आसानी से अपने topic से related blog को search कर सकते हैं।

जिससे आपको पता चल जायेगा के आप जिस तरहा का blog बनाना चाहते हैं, उस तरह का और कितने blogs हैं, और उनका नाम कैसा रखा गया है. इससे आपको domain name selection में मदद मिल जायेगा।

Google से आपको ये जानकारी मिल जायेगा के लोग क्या search करते हैं. अगर अपने आपकी blog का नाम कुछ search keywords के ऊपर दिया तो और भी अच्छा है. इससे आपको visitor लेन में मदद मिलेगा।

6. बोलने में आसान हो

ये जरुरी नहिं के आपकी blog 2-3 words में ही हो और आप अपने topic से related words ही उसे करें. आपको बस ये ध्यान रखना होगा के अपने जो नाम select किया है, उसे लोग आसानी से याद कर सके।

Labnol.org जो की India का सबसे popular Technology blog है, उसका कोई meaning ही नहिं है. पर ये छोटा है और याद रखने में आसन है. आप चाहे तो ईसी तरहा का कोई unique name ले सकते हैं।

7. सबसे Important – थोडा समय दें

ऐसा नहिं है के आपके दिमाग में कुछ आया और आप झट से उसी नाम का domain name खरीद लिए. आपको कोई भी नाम रजिस्टर करने से पहले कमसे कम 100 बार सोचना चाहिए, ता कि आगे चलके आपको उसी नाम से कोई परेशानी ना हो।

बहुत लोग ऐसे भी होते है जो एक domain name खरीद लेट है और कुछ दिन blogging के बाद उसको change करने का सोचते हैं. ये भी सच है पहले पहले मैंने भी बहुत बार ऐसा किया है. तो मेरी ये सलाह है की, जो गलती मैंने किया है, वो आप ना करें।

अगर आप भी अपना blog शुरू करना चाहते हैं और कौन सा नाम रखोगे, उसे ले के confuse हो, तो आप मुझसे पूछ सकते हैं. में हमेसा आपके help करने के लिए तेयार हूँ।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख ब्लॉग के लिए डोमेन नाम कैसे चुने जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Domain Name Selection in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post डोमेन नाम कैसा होना चाहिए पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (134)

  1. 1) भाई मैं यह जानना चाहता हु की, मैं domain में किस type के keywords को यूज़ करू ताकि मुझे Copyright का कोई दिक्कत न हो, जैसे कि मान लीजिए मैं Graphics design से रिलेटेड ब्लॉग के लिए डोमेन ले रहा हु, तो उसमें मैं graphic, Art, design, 3d और Artist आदि जैसे keywords को अपने domain में ऐड कर सकता हूं?

    2) कई सारे Brands अपने Domain में इस तरह के keyword को ऐड करते है और उन्होंगे ऐसे keyword को ऐड कराने के बाद में Trademark भी कराया है, तो क्या कॉपीराइट की दिक्कत नही होगी?

    3) मैं यह भी जानना चाहता हु की domain में किस तरह का keyword यूज़ किया जा सकता है?

    Reply
  2. Hello sir, Main Domain ko lekar jyada Confuse hu, Main Blogging karna cahta hu. lekin koi domain select nhi kar pa raha hu. main cahta hu ki sari category aa jaye aisa domain ka naam batao sir

    Reply
  3. मेरे ब्लॉग का नाम seobetterto है क्या ये नाम किसी ब्लॉग या website का copy hai

    Reply
  4. mai confused hu ki konsa domain name rakhu
    mera website technology like website designing ,java, app, etc se related hai
    please help

    Reply
  5. Hello sir
    mai ek bhi blogger banna chahti hu business ya fame ke liye nii bass apne ek soch apne thoughts duniya se share karne ke liye mere pas koi support karne vala guidance nii plzz support for me…

    Reply
  6. भाई में हिंदी में एक रिव्यु ब्लॉग शुरू करना चाहता हूँ जिसमे मैं किसी वेबसाइट ओर साथ मे किसी बुक का रिव्यु या समीक्षा कर सकूं तथा साथ मे हिंदी में हिस्ट्री का ब्लॉग भी बनाना चाहता हूँ क्या ye सब एक ब्लॉग में आ जायेगा ओर मैं डोमेन नाम इंग्लिश me चाहता हूँ।इस बारे me मुझे कोई टिप्स दें।

    Reply
    • दोस्त, खुद से decide करो कि आप अपने user को कैसे attract कर सकते हो, कोई दूसरा आपके लिए ब्लॉग नाम सोचेगा तो आप वैसे भी ब्लॉग में प्रोफेशनल नही बन पाएंगे।
      इसलिये आप खुद सर्च करे और अपने नाम को ब्रांड बनाये

      Reply
  7. हेलो दोस्तों ,
    क्या आप सब घर बैठे Income के बारे में सोच रहे है। या आप कोई Business करना चाहते है पर आप सोच नहीं पा रहे है। इतना ही नहीं दोस्तों आपको और भी बहुत सारे Articles हमारे Website – Softincome.In पर मौजूद मिल जायेंगे। तो आप एक बार जरूर हमारे इस वेबसाइट पर Visit करे।

    Reply
  8. Sir aapka blog lekhan bahut achchha h, and sir Mai bhi relationship/family management pr lekh likhne hetu blog banana chah rha hoon. To kya “Rishta.com” ya “Surista.com” domain hetu Shi hoga.

    Reply
  9. Maine aapke kafi page padh daale hai….
    Mera bus yahi sawal hai…google se image ko lekar maine full edit karke use naya look diya hai kafi material usme daale hai…kya ye bhi copyright me aayva…ya nahi…pls ise bataiye…
    Ye rahi meri website…mera web space se related hai…to kya ye naam accha hai mere carieer ke liye aacha ho sakta.
    Thank you
    Hindime

    Reply
  10. मैंने तीन साल पहले यह ब्लॉग बनाया था जिसका नाम jeevanamrat.com था 2 -3 दिन पहले हमने इसका domain चेंज कर .in ले लिया मैंने मोटिवेशनल , inspritional, लाइफ स्टाईल ,से रिलेटेड 5oo आर्टिकल्स भी इस ब्लॉग पर डाल रखें है परन्तु views नहीं आ रहे है मुझे क्या करना चाहिए ? क्या आप मुझे सलाह दे सकते है ? मैं ब्लॉग का नाम बदलना चाहती हूँ | कृपया मुझे उचित सलाह प्रदान करें |

    Reply
  11. Sir,
    Mai funny jokes me blog likhna chahta hu. But word to jokes me km rhti h, to kya AdSense approve kr sakti h

    Reply
    • एक page मे कम से कम 50 -100 जोक्स डालो तो वर्ड्स बघितल बढ़ेंगे

      Reply
  12. Main ek Naya block user hun . mujhe jyada knowledge Nahin hai iske bare mein isliye aapse poochh raha hun. Ki ek Naya blog ka domain name rakhna chahta hun singing Kaise sikhen is topic per domain name bataiye please.

    Reply
  13. When something is free, YOU are the product
    Because of this fact a platform such as Blogger or WordPress.com can shut you down at any point, with no warning and no way to recover your content. A minor indiscretion such as using an image without the right consent can have your site deleted and no way to challenge it.

    No Customization
    Usage of ALL the free plugins and features are very limited. And if you want to customize your free theme to make it stand out from the crowd, then just forget it. You can’t do this on WordPress.com (free version of WordPress)

    Reply
  14. Accha bhai mai ek website banana chaheta hu jo ki startup ke upar hogi jisme naye business kaise shuru kare machine kaha se le is tarah ki jaankari di jayegi to usse related domain kya lu aur website blogger par sahi hai ya wordpress par

    Reply
  15. मैं पर्यावरण और लेखन पर ब्लॉग बनना चाहती हूँ तो किस तरह का डोमिन नेम रखूं

    Reply
    • Preeti ji, khusi hui ki aap bhi blogging karne mein interested hain. Paryawaran aur lekhan mein yadi aap blog banayengi tab aapko usi ke related hi naam chunna hoga, isse aapke blog ki brand value badhegi sath mein logon ko ye yaad bhi rahega. waise aap koi short sa domain choose karen jise padhne mein suvidha ho.

      Reply
  16. प्रिय सर , मुझे अपने ब्लॉग पर लिखते हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया रोजाना 2 पोस्ट लिखता हूँ, लेकिन अभी वह ब्लॉग्स्पॉट.कॉम पर ही, अगर अब नया डोमेन लेंगें तो क्या शुरू से गूगल ब्लॉग को इंडेक्स करेगा

    Reply
    • नहीं.
      आप जब डोमेन ऐड कर देंगे तो सारे पुराने पोस्ट नए लिंक में redirect हो जायेगा.

      Reply
  17. बढ़िया पोस्ट लिखते हो आप, हमें भी आपकी ब्लॉग्गिंग से काफी कुछ सिखने को मिला है.

    Reply
  18. sir,
    pichhae 2 mahino se aapke blog se bahot jankari mili hai.
    thank you.
    sir muze chhoti chhoti motivational story likhneka shouk hai.
    kya mai blogging kar sakta hu.
    please bataye.
    aur thoda samay ho to mai aapse baat karna chahata hu.

    Reply
    • Domain ka matlab hona jaruri nahi hai.
      Aap Labnol ye beebom ke dekh lijiye. Par branding ke liye ek acha naam hona jaruri hai.

      Reply
  19. mera nam aman kumar mishra hai or mai educational blog banana chahata hu jisme history geography economics or jaise subject shamil hai kaya is kshetr ,me safal hone ka chanc hai mai upsc ke teyari karata hu
    kirpya iske bare me hame bataye
    aapki pratikriaya ki pratiksha kar rha hu

    or kya aapki tarh blog banane ke liye progaraming languge shikhna jarui hai mujhe nhi ata

    Reply
    • Apka idea bahut badhia hai, par pehle apko competition dekh lena chahiye.
      Agar isi tarak ka pehle se hi blog hai to log apke blog kyu padhnge? Apka isa jawab bhi dhundna hai.
      Aur blog banane ke liye koi programming ki jarurat nahi hai.

      Reply
    • Hello Kankan ji, mujhe khusi hui ki aapko mera post achha laga, jarur aap ek blog bana sakte hain. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply
  20. Sir…maine domain name to le liye par blog nahi bana pa raha hu..jab new blog create karte hain to invailid bata raha hai sir..pls. help me

    Reply
    • Hello Sanjay ji, अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
      जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply
  21. मैने आपकी आर्टिकल पढ़ी बहुत अच्छी लगी। मैं जोक्स की एक bloog बनाना चाहता हूं क्या नाम राखू बाद कन्फ्यूजन है jokesmaster.in कैसा रहेगा। कृपया बताएं।

    Reply
    • हेल्लो Niraj जी, हमें अच्छा लगा की हमारी articles आपको पसंद आई. वैसे Blogs के बारे में अगर आपके कुछ सवाल है तब आप हमारे community में पूछ सकते हैं. link है https://ask.hindime.net/

      Reply
  22. Hi sir thanks for this helpful information sir mujhe (Accounts) ke related blog banana hai. Aur( costing )ke related.. to ky mujhe 2 domain name se karna hoga.. kyu ki dono subject different hai..

    Reply
  23. Sir mere baike repair ki shop he mene website to banali lekin sir mrei website
    Kkautoswm googal+
    Kkautoswm facebook
    Yese khulti he

    Reply
  24. Dear sir,
    i am ram vishwakarma . i want make the shopping site. and domain name shopgreen.com sir but sir I am very poor and my father is a little former please help the some hint of my future,,,,,,jay shree krishna

    Reply
  25. sir maine himachalgreenvalley ke name pr blog banaya hai ab me iska domain name lena chahata hun plz suggest karein

    thanks

    Reply
  26. Hi Chandan mainey ek apna blog banaya hai Jo ki – Lahakari.blogspot.com se khulta hai.is me mainey abhi tak kuch dala nahi hai.darasal me main ek sanstha she jurey sadayo me massage lele ke liye banaya hai.use popular karney ke liye mujhey kya karna hoga.jankari dengeye. Dhanyabad.

    Reply
  27. Hello Sir, I want to make a google account as the custom domain name. Then how to make it. I m confused. What to put in the First name and last name, my name or or blogs name?

    Reply
  28. भाई जान
    मै नया ब्लॉग व वेब साईट बनाना चाहत हू और मानवता के गिरते स्तर पर
    लिखना चाहता हू सो मुझे कैसा डोमीन लेना चाहीये
    ब्लॉग- वेब साईट-होस्टिगं बनवाने के लिये (हिन्दी साईट का नाम)बताने की
    कृपा करे धन्यवाद.
    राजाराम

    Reply
  29. Jaise mai apna site name nirajphotos ke name se banana chahta hun to aap mukhe ek esi tarah ka site create kar ke batayen.

    Reply
  30. Mujhe koi company ko lekar site nahi babana hai, mai sirf apna photos ko google site se jodna chahta hun aur usi ko lekar mai ek site banana chahta hun taki koi bhi mera site google pe daale to use meri photos dikhe, to mai sabse pehle kya karu ki mera site ban jaaye, aur kisi prakar ka paisa bhi kabhi kharch na ho .Please help me sir.

    Reply
  31. chandan bhai mera ek blog hai gajab ki duniya ke naam se aap isko check kar ke baataye ki kya isame koi bhi kami hai to . agar isame koi bhi kami hai to kya hai aur usame kya sudhar kiya jaye ki taki

    Reply
  32. hyy sir aap ke is article me acha suggestion mila but sirr yaha likha h name chota hona chahiye but jese ki mene mere blog ke liye naam socha h- ( live-stay-with-us) so me kya kru is ko use kru ya nhi . plzz suggest me.

    Reply
    • Isme koi masla nahi hai.
      Par hyphen ka use na kare. Meine isiliye chota kaha hai ke wo yaad rakhne me aasaan hota hai.
      Par agar apka jo naam hai wo bhi unique hai aur yaad rakhne me aasaan. Aap ise use kar sakte hai.

      Reply
  33. sir koi blog ka address bataye technology ke bare me please hme email kare ek domain name because main jitna name dall raha hu de raha hai not avvailable this p blog address mera email hai [email protected]

    Reply
    • Kya Aap kuch keywords denge, jiske related aap apni blog banana chahate hai?
      Jaise Android, iOS, tech, hindi, etc.

      Reply