डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे, जानिए सीखने के 5 सबसे अछे तरीके

बहुतों को ये मालूम ही नहीं है डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें? जहां आज का दौर digital बन चुका है वहीं digital marketing जैसे skill का होना लगभग सबके लिए आवस्यक हो चुका है। डिजिटल मार्केटिंग आज के दौर में बहुत ही ज़रूरी स्किल है, चाहे आप नौकरी करते हों या अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हों।

मुझे मालूम है की आप में से ऐसे में बहुत से लोग होंगे जिन्हें डिजिटल मार्केटिंग का महत्व तो पता है लेकिन Financially उतना अच्छा न होने के कारण वो सोचते हैं की वो Digital Marketing नहीं सिख सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ऐसे बहुत से उपाय हैं जिससे की आप Free में भी डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते हैं।

यदि आप ये जानना चाहते हैं की Digital Marketing Kaise Sikhe तब आप कुछ कोर्सेस कर सकते हैं, यूट्यूब से free में सीख सकते हैं, इसके सम्बंधित किताबें पढ़ सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग्स पढ़कर भी इसे समझ सकते हैं। यक़ीन मानिए डिजिटल मार्केटिंग आज की दुनिया में काफी महत्वपूर्ण है। डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए की जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट पूर्ण रूप से पढ़ना होगा। चलिए शुरू करते हैं।

Digital Marketing Kaise Sikhe 2024 – तरीके

डिजिटल मार्केटिंग सिखने के बहुत तरीके है; कुछ फ्री में और कुछ पैसे खर्च करके। यदि आप भी बिलकुल ही नए हैं Online Money Making की दुनिया में और ये जानना चाहते हैं की Digital Marketing Kaise Sikhe, तब आपको नीचे हमने कुछ उपायों के बारे में बताया है, जिससे आप भी आसानी से खुद Digital Marketing सिख सकते हैं।

Digital Marketing Kaise Sikhe

निचे टेबल में आपको Digital Marketing सिखने का जरिया और उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे या नहीं बताया गया है।

PlatformsFree/Paid
YouTubeFree
BlogsFree
BooksPaid
Offline CoursesPaid
Online CoursesBoth

#1. YouTube

यक़ीन मानिए YouTube से बेहतर कोई भी प्लाट्फ़ोर्म नहीं है free में डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए। यदि आप एक beginner हैं तब आप कुछ Popular Digital Marketer के YouTube Channel को Subscribe कर ये ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

माना कि YouTube पर बहुत से video महजूद हैं लेकिन आपको केवल सर्च करना होगा ‘Digital Marketing Course In Hindi’ इससे आपको बहुत से video recommend किए जाएँगे। इनमें से जिन video में सबसे ज़्यादा engagement होगा आपको वही विडीओ देखना है।

शुरूवात में आप इन सभी YouTube Videos से फ्री में डिजिटल मार्केटिंग काफ़ी बढ़िया ढंग से सीख पाएंगे। कुछ डिजिटल मार्केटिंग से संबधित YouTube Channels, जैसे की HMJ, Amit Tiwari, Brian Dean, इत्यादि।

#2. Blogs

कुछ ऐसे Niche Blogs भी महजूद हैं जो की केवल डिजिटल मार्केटिंग के सम्बंधित ही आर्टिकल पब्लिश करते हैं। आपको इन सभी blogs को फ़ॉलो करना होगा, या हो सके तो bookmark भी कर सकते हैं।

इससे आपको digital marketing के बारे में सभी प्रकार की basics clear हो जाएगी। वहीं आप यूट्यूब के अलावा यहाँ से भी बेजतर ढंग से डिजिटल मार्केटिंग के सभी core concepts सीख सकते हैं। यहाँ पर आपको जो भी सीखने को मिलेगी आप उन सारी चीजों को खुद अपने skills को बढ़ाने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं। कुछ लोकप्रिय डिजिटल मार्केटिंग ब्लोग्स है, ShoutMeHindi, HindiMe, इत्यादि।

#3. Books

यदि आप पूरी तरह से डिजिटल मार्केटिंग शुरूवात से सीखना चाहते हैं तब आप इन्हें Digital Marketing Books से आसानी से सिख सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए ये किताबें आपकी बहुत मदद कर सकती हैं।

इन किताबों से आपको Digital Marketing का पूरा ज्ञान मिल जाएगा। अपनी मार्केटिंग skill डेवलप करने के लिए ये किताबें बहुत ही फायदेमंद हैं। यहाँ इस Digital Marketing की किताबों में आपको बहुत से effective तकनीक सिखायी गयी हैं जिसमें शामिल है SEO, Social media marketing, blogging इत्यादि। कुछ डिजिटल मार्केटिंग बुक्स है, Digital Marketing Guide, Be A Social Media Millionaire, SEO Made Easy, इत्यादि।

#4. Offline Courses

अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग सिखने एक बेहतरीन environment चाहिए तो आपके लिए Offline Courses सबसे बेहतरीन है। अगर आप किसी institue से Digital Marketing सीखते है तो आपको, Practical Sessions, Mentorship, Projects और Certificate बहुत आसानी से मिल जायेगा।

Practical Sessions और Projects आपको इसे समझने में और apply करने में ज्यादा काम आएगा।

इसके लिए आपको अपने शहर में कोई ऐसा कोर्स ढूंढना होगा, या फिर आप Google पर “Digital Marketing Institute Near Me” सर्च करके भी ढूंड सकते है।

#5. Online Courses

अभी का टाइम जब भी कुछ सिखने को मन करता है, तो सबसे अच्छा तरीका Online Courses. जहाँ डिजिटल मार्केटिंग Offline Course में आपको Fees बहुत ही ज्यादा पड़ जता है, वहां Online Course से आप बहुत कम कीमत में सिख सकते है।

भारत में आपको कई सारे websites मिल जायेंगे, जहाँ आपको experienced professionals डिजिटल मार्केटिंग सिखाते है। ऐसे ही कुछ भरोशेमंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स है, Udemy, Coursera, edX, Simplilearn, और IIDE – The Digital School.

Udemy में आपको यह Free औ Paid दोनों options मिल जायेगा। आपको यदि Free में लेना है तब आपको थोड़ा research करना पड़ेगा, क्यूँकि बहुत बार इन course के instructer जब नयी course launch करते हैं तब वो कुछ 100% Discount Coupoun भी मुफ़्त में देते हैं।

फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें?

आप वेबसाइटों जैसे कि Google, Udemy, Great Learning, और Hubspot पर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते हो।

डिजिटल मार्केटिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका Online Cources.

डिजिटल मार्केटिंग सीखने में कितना खर्चा आता है?

अगर आप ऑनलाइन कोर्स के जरिये डिजिटल मार्केटिंग सीखते है तो आपको ₹5000-₹1000 और अगर ऑफलाइन सीखते है तो ₹20000-₹50000.

डिजिटल मार्केटिंग सीखने में कितना समय लगता है?

डिजिटल मार्केटिंग सीखने में एक से तीन महीने का वक्त लग जाता है।

आज आपने क्या जाना?

मुझे लगता है की आपको अब तक ये मालूम पड़ ही गया होगा की “Digital Marketing Kaise Sikhe“। यहाँ मैंने दोनों Free और paid तरीक़ों के बारे में आपको बताया हुआ है। आप अपने हिसाब से किसी भी तरीक़े का चुनाव कर सकते हैं। मेरी मानें तो आपको पहले Free वाले तरीक़ा का चयन करना चाहिए।

एक बार आपने अपनी basics clear कर ली फिर आप advanced strategies और tools के मदद से digital marketing को ओर भी बेहतर ढंग से सिख सकते हैं। वहीं सीखी गयी जानकारी को अमल में भी ला सकते हैं।

यदि आपको हमारा कांटेंट पसंद आता तब नीचे comment में अपनी opinion को लिखकर हमें साझा कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें अवस्य ही subscribe करें।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment