डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे शुरुआत अपनी करियर की?

क्या आप भी बिलकुल ही नए हैं और आपको नहीं पता की “डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे“। तब आज का यह आर्टिकल बहुत से basics है जिसमें की आपको step-by-step ये बताया गया है की कैसे आप Digital Marketing की शुरूवात कर सकते हैं।

चाहे आप एक नया ब्लॉग शुरू कर रहे हों या फिर आप किसी business को सम्भाल रहे हो, ये comprehensive गाइड आपको ज़रूर से आगे काफ़ी मदद प्रदान करें वाली है। लोगों ने डिजिटल मार्केटिंग को एक बड़ी हवा बनाकर रखा हुआ है। मेरा मानना है की अगर आप इसके Basics को ध्यान से समझें और ये कैसे काम कर रहा है देखें तो आप भी इसे आसानी से कर सकते हैं।

एक बात आपको जितनी जल्दी समझ में आ जाएगी उतनी अच्छी, वो ये की कोई एक मंत्र नहीं है Digital Marketing करने का, बहुत से तरीक़े हैं और strategies भी, आपको अपने लिए ये सोचना पड़ेगा की क्या आपके लिए सही है। वो जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

यदि आप मुझे पूछे की “Digital Marketing Kaise Kare“; तब इसके सीधा और आसान जवाब है इसे सिख कर आप कर सकते हैं। लेकिन ये पूरा जवाब नहीं है। जैसे की आपको पता है की Internet हमेशा से बदल रहा है और दिनबदिन बढ़ भी रहा है। ऐसे में आपको खुद भी Updated रहने की ज़रूरत है।

Digital Marketing Kaise Kare

कोई एक ऐसी Digital Marketing की विधि नहीं है जो की हमेशा काम करती है। मेरे कहने का मतलब यह है की आपको भी अपनी strategy में बदलाव लाना पड़ेगा यदि आपको सबसे आगे रहना है।

सबसे बढ़िया बात यह है की नीचे हमने कुछ ऐसे ही marketing categories और online advertising strategies बताया हुआ है जिन्हें आप एक साथ मिलाकार अपनी goals को प्राप्त कर सकते हैं।

Job RoleSalaryYear of Experience
Digital Marketing Manager6 -18 Lacs3 – 7 years
SEO Specialist4.2 Lacs – 14 Lacs1 – 4 years
SMM Manager2.5 Lacs – 4 lacs0 – 3 years
Search Engine Marketer3 Lacs – 7.5 Lacs0 – 3 years
Content Marketing Manager3 Lacs – 10 Lacs 2 – 5 years
Email Marketer2.5 Lacs – 7 Lacs1 – 5 years

ऊपर दी गयी जानकारी बस एक अनुमान है। ये आपको एक rough idea प्रदान करती है की आपको आज के समय में किस Job Role में कितना वेतन (salary) मिलती है। यह जो Number है, वोह कम और ज्यादा भी हो सकता है।

1. Content Marketing

Search engines को content पसंद है। एक Survey के अनुसार ये मालूम पड़ा की 69% से ज़्यादा लोग video content ज़्यादा पसंद करते हैं text content के मुक़ाबले, जब वो कोई product या service के बारे में जानना चाहते हैं।

उन्हें ऐसे content पसंद हैं जो की सबसे पहले User के Intent को Fullfill कर रही हो, थोड़ी बहुत compelling हो, वहीं इस content में महजूद data निरंतर रूप से Update हो रही हो। यदि आप इस प्रकार की content अपने Blogs या Website में Publish करेंगे तब आपको ज़रूर से एक Search Engine द्वारा Authorative Content समझा जाएगा।

हमेशा कोशिश करें अपने Users को useful content ही create करें और publish करें। आपकी Content आपके Niche से ही सम्बंधित होना चाहिए जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपने target audience तक valuable content पहुँचा सकते हैं। वहीं खुद भी एक brand बन सकते हैं।

लेकिन ये “content,” असल में होते क्या हैं?

जब कोई User Content के बारे में सोचता है, तो उन्हें लगता है की ये केवल एक लिखी हुई content ही होगी। लेकिन ऐसा नहीं है Content के अलग अलग प्रकार भी हो सकते हैं, जैसे की

    • Blogs
    • Newsletters
    • Ebooks
    • Case studies
    • Product guides
    • Social media posts
    • इत्यादि

Content marketing में जो मुख्य कार्य होता है उसमें शामिल है keywords की research करना, articles लिखना, किसी Products या Services की description को improve करना इत्यादि।

ऐसे में Video content आगे चलकर काफ़ी ज़्यादा valuable होने वाली है, इसलिए इसे “content marketing का भविष्य” के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है।

2. SEO (Search Engine Optimization)

SEO एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे की आप अपने Site को ज़्यादा search engine friendly बना सकते हैं, जिससे की आप अपने Website पर organic traffic ला सकते हैं। यह किसी भी digital marketing strategy का एक बहुत ही प्रमुख हिस्सा है। जितनी बधिया SEO आप अपने Website की करेंगे उतना ही बधिया ढंग से वो SERP में वो रैंक भी करेगा, ऐसा Ahrefs ने अपने Site में बताया है।

SEO में मुख्य रूप से दो strategy का काम करते हैं वो हैं On-site और Off-site search engine optimization। यदि आप वाक़ई चाहते हैं SEO सीखना तब आपको दोनों ही चीजों में पारंगत होना होगा।

SEO में जो components सबसे ज़्यादा इस्तमाल किया जाता है उनमें ये शामिल हैं (ऐसे Forbes द्वारा बताया गया है):

  • Keywords
  • Meta tags
  • Content
  • Backlinks
  • Social media
  • Product images

3. SMM (Social Media Marketing)

Social Media Marketing एक ऐसी digital marketing strategy जिसमें की किसी product या service को promote किया जाता है social media platforms पर, और इस प्रकार से content की sharing करने पर ब्रांड के बारे में जागरूकता और विश्वास बढ़ता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की social media marketing में दो प्रमुख प्रकार होते हैं : Paid और Organic। जहां paid social media marketing में आपको पैसों का भुक्तान करना पड़ता है, वहीं Organic वाले में किसी भी प्रकार का कोई निवेश नहीं करना पड़ता है। Paid SMM में result जल्दी आती है Organic की तुलना में।

चलिए अब जानते हैं वो social media platforms जिनमें SMM सबसे ज़्यादा की जाती है :

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • LinkedIn
  • TikTok
  • YouTube

4. SEM (Search Engine Marketing)

SEM यानी की Search Engine Marketing एक Paid Digital Marketing Strategy है जिसमें आपको पैसों का भुक्तान करना पड़ता है। इस विधि का प्रयोग मुख्य रूप से brand की visibility बढ़ाने के लिए की जाती है। इसमें Advertisements को Google or Bing search engines में स्थापित किया जाता है।

चूँकि इसे Targeted Audience को ध्यान में रखकर बनया गया होता है इसलिए इसमें Conversion की ratio बहुत ही अधिक होता है। वहीं काफ़ी कम समय में आपको इसमें परिणाम देखने को मिलता है।

SEM में अपने बिज़नेस के लिए रिलेवंट Keywords पहले ही तय करें ताकि आप उन्हीं पर विज्ञापन दे सकें जिससे आपको अपने निवेश में अधिक मुनाफ़ा हो। ऐसा करना पर आपके Ads targeted लोगों के सामने दृश्यमान होते हैं, जो की आपको चाहिए भी होता है।

5. Paid Ads

Paid ads का इस्तमाल उन लोगों को करना चाहिए जिनके पास निवेश करने के लिए पैसों की कमी नहीं है। इससे आपको बहुत ही जल्द रिज़ल्ट मिलते हैं। वहीं आपको इसमें बहुत ही ज़्यादा traffic मिलता है क्यूँकि आपकी Ads ज़्यादा से ज़्यादा Audience तक पहुँचती है।

वैसे देखा जाए तो ये काफ़ी काम क़ीमती होती है traditional advertising की तुलना में, वहीं आपको बहुत से दूसरे platforms में advertise कर सकते हैं जैसे की Google Ads, Facebook Ads, और दूसरे social media इत्यादि पर।

लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है क्यूँकि इसमें आपको आकर्षक Images और Videos का इस्तमाल करना होता है जिससे आप जल्द ही लोगों को अपने content के तरफ़ आकर्षित कर सकते हैं। Paid Ads का इस्तमाल आप भी कर सकते हैं लेकिन इसे ठीक ढंग से सीखने के बाद।

6. Email Marketing

Email marketing एक बहुत ही उमदा क़िस्म का तरीक़ा है जिसमें आपको email का इस्तमाल करना पड़ता है marketing करने के लिए वहीं आपको अपने User Base का ख़ास उपयोग में लाना पड़ता है promotion के लिए। लेकिन इससे भी पहले आपको आपकी एक email marketing list तैयार करना पड़ेगी जिसका उपयोग आगे चलकर आप कर सकते हैं।

बहुत से लोगों को लगता है की Email marketing आज के समय में मानो ख़त्म हो चुकी है लेकिन मेरा मानना है की ये एक बहुत ही efficient method है आपके digital marketing campaigns के लिए। ऐसा इसलिए क्यूँकि अंत में हमें high-quality leads ही generate करनी होती है।

लेकिन आपको इस बात का काफ़ी ध्यान देना होगा की आपके द्वारा भेजे गए Email का महत्व होना चाहिए, क्यूँकि यदि आप केवल कुछ भी चीजें advertisemnt के तोर पर भेजेंगे तब आपके Users इसे नापसंद करेंगे, जो की आपके लिए सही नहीं है। आप चाहें तो Newsletter के तोर पर प्रत्येक सप्ताह में उन्हें कुछ Productive जानकारी भेज सकते हैं।

इससे वो आपके Newsletter का इंतज़ार करते रहँगे। नीचे मैने कुछ Softwares के बारे में भी बताया हुआ है जिसका इस्तमाल कर आप बड़ी ही आसानी से Email Marketing में सफल हो सकते हैं। आपको हमेशा ये ध्यान देना होगा की आपके audience को आपके तरफ़ से सही Value प्रदान किया जा रहा है या नहीं।

Email serviceFree plan
HubSpot2,000 emails 1,000,000 contacts
Mailchimp1,000 emails 500 contacts
ConvertKitUnlimited up to 300 contacts

Digital Marketing की Success Mantra हैं ये 5 P’s?

Digital Marketing की 5 Ps बहुत ही Simple है जो की हैं: Product, Price, Promotion, Place, और People। ये सभी factors को एक साथ काम करना होता है आपके digital marketing strategies को पूर्ण रूप से सफल होने के लिए।

Product

आपके किसी भी Marketing Strategy में आपका products या services का स्थान सबसे ऊपर होना चाहिए। क्यूँकि इसके लिए ही सब कुछ किया जा रहा है। आपको अपने Audience की ज़रूरतों को समझना होगा और उस हिसाब से आपको अपने Products को तैयार करना होगा। इससे आपके audience को भी वही प्राप्त होगा वो की वो चाहते हैं।

Price

जब बात Price या क़ीमत की आती है तब आपको ये बहुत ही ध्यान से तय करना चाहिए। आपको Market को देखना है, अपने competitors की pricing देखनी है, वहीं अपने audience की paise देने की क्षमता पर भी नज़र रखना होगा। वहीं आपकी pricing strategy constant नहीं होनी चाहिए, बल्कि कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे की आप ज़रूरत के हिसाब से बदल सको।

Promotion

ये बहुत ज़रूरी है की कहाँ और कैसे आप अपने products और services को promote कर रहे हो? Promotions हमेशा paid नहीं होना चाहिए; ये organic भी हो तो आपको बधिया result मिलते हैं। आप चाहो तो अपने niche के influencers के साथ भी promote कर सकते हो अपने brand को और कुछ offer या discounts भी प्रदान कर सकते हो।

इस प्रकार के creative alternatives आपको ज़रूर से मदद करनी वाली है आपके ad budget को line में रखने के लिए और साथ में आपके Brand की awareness बढ़ाने के लिए भी।

Place

जहां पहले marketing केवल बाहर जाकर Physical Location में ही की जाती थी, वहीं आज के समय में ये marketing लगभग बदलकर digital marketing तक पहुँच चुकी है। वहीं अब digitally ही सभी प्रकार के marketing को किया जाने लगा है, जिसके लिए website और mobile applications को इस्तमाल में लिया जाता है।

People

आपको आपके Audience के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। क्यूँकि आख़िर में आपके audience को ही आपके Products और Service का इस्तमाल करना है। इसलिए हमेशा अपने Audience को समझने की कोशिश करना चाहिए।

यदि आप इन पाँचों Ps को समझ लें तब आपको Digital Marketing की इस game में कोई नहीं हरा सकता है। वहीं आपको इन पाँचों Ps को एक साथ ही लेकर काम करना होगा, इससे ही आपको best results मिलने वाले हैं।

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए क्या करना पड़ता है?

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको कुछ चीजों का ज्ञान होना चाहिए, जैसे कि SEO, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, और कंटेंट मार्केटिंग।

घर से डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

घर से डिजिटल मार्केटिंग शुरू करने के लिए, आपको पहले अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होगा, फिर SEO, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, और कंटेंट मार्केटिंग के माध्यम से ऑनलाइन पकड़ बनानी होगी।

क्या आज के समय में Digital Marketing में career बनया जा सकता है?

जी हाँ दोस्तों आज के समय में Digital marketing में career बनया जा सकता है। यह अभी के समय में काफ़ी ज़्यादा ही डिमांड में है और आगे रहने वाला भी है।

आज क्या नया सीखने को मिला?

मेरे हिसाब से ये आप लोगों के मन में जो सवाल था कि “Digital Marketing Kaise Kare“ वो काफ़ी हद तक दूर हो चुका होगा। यहाँ पर ऊपर बतायी गयी तरीक़ों का इस्तमाल कर आप भी आज से ही Digital Marketing की शुरूवात कर सकते हैं। मुझे मालूम है आपको असफलता को लेकर थोड़ी बहुत अभी भी शंक़ा हो सकती है।

लेकिन एक बात समझ लें की जब तक आप चीजों को खुद नहीं करेंगे, आपको हमेशा से ही एक कठिन प्रतीत होता रहेगा। बेहतर इसी में है की आप भी तुरंत ही आज इसे शुरू कर लें। जैसे जैसे आप इसे करते रहेंगे आपको इस Field में और ज़्यादा experience आता जाएगा।

यदि आपको इस विषय में कोई दूसरी जानकारी चाहिए, तब आप नीचे हमें comment में ज़रूर अपने सवाल पूछ सकते हैं। वहीं अगर आप कुछ अपना Suggestion देना चाहते हैं तब वो भी हमें बता सकते हैं। ऐसी जानकारी के लिए हमें ज़रूर से फ़ॉलो कर सकते हैं।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment