Freedom 251 के बारे में आप सबने सुना ही होगा. ये अभीका चलने बाला सबसे सनसनी खबर है. आखिर ये 2-3 दिनों में इनती चर्चे में क्यों है? Freedom 251 is real or fake or a scam? ये है दुनिया का सबसे सस्ता smartphone।
बस smartphone कहने से नहिं होगा, ये है सबसे सस्ता 3G smartphone जो बस 251 Indian rupees में उपलब्ध है. इसी phone को नॉएडा की ऐक कंपनी ने बनाया ई, जिसका नाम है ring bells. ये Wednesday(बुधवार) के दिन लांच हुआ था, और तबसे लोग उसे खरीदने के लिए पागल है।
February 18 के सुभे 6 बजे से इसका online registration इसकी official website पे सुरु हुआ और देखते ही देखते हर second लगभग 6 लाख लोग इसी website को access करने के बजाय से website crash हो गया.
आखिर में 18 तारीख़ का selling असफल रहा. Website में ये notice दे दिया गया था के 24 घंटें के अन्दर वोह अपनी server को improve करके फिर से sell करेंगे. आज, यानि 19 February, इसकी site चालू है, पर सब कुछ ठीक से काम नहिं कर रहा. बहुत सारे कौसिसो के बाद मै एक आर्डर करने में सफल हुआ हूँ।
पर अभी केलिए आपको पैसे देने की जरुरत नहिं है. एक बार Register करने के बाद, 24 घंटे के अन्दर वोह आपके email address में payment के details भेजेंगे. पहले तो ये option था के आप कितना भी handset मंगा सकते है, पर अभी उसमे भी limitation हो गया है।
आप एक email address में बस एक ही order कर सकते हैं. ये तो था Freedom 251 से जुड़े कुछ खबरे, तो चलिए जानते है के Freedom 251 is real or fake or a scam के बारे में. उससे पहले जान लेते है के क्या है इसी फ़ोन की खासियत।
Freedom 251 Mobile Specifications
Operating System: Android 5.1 Lollipop
Display: 4 inches TFT-LCD, WVGA display with 480 x 800 pixels
Camera : Rear 3.2MP, Rear 0.3MP
Processor: 1.3 GHz, Quad Core
RAM: 1GB
Internal Memory: 8GB
Expandable: 2GB with micro SD card
Connectivity: 3G, WiFi, GPS, Bluetooth, FM Radio
Battery: 1450mAh Li-Ion
Freedom 251 is Real or Fake or a Scam?
ऊपर दिए गए सारे features को देख के आपको पता चल ही गया होगा के ये smartphone कैसा है, और ये कोई real फ़ोन नहीं है – ये पूरा fake फ़ोन है. हमारे देश में जहाँ 3G पैक बहुत महेंगी आता है, ये उससे भी कम दाम में आ रहा है, तो इसके ऊपर believe कर पाना थोडा मुस्किल है. India का सबसे सस्ता 3G phone करीब Rs. 2000 के आस पास में मिल रहा है. वहां ये फ़ोन इतना सस्ता कैसे हो सकता है।
Freedom 251 का मतलब ये नहिं के ये आपको Rs. 251 में ही मिल जायेगा, phone को order करते time Rs.40 extra लेते हैं as a shipping charge. तो कुल मिला के हो गए Rs. 291. ये आपको कुछ ज्यादा कम नहीं लग रहे! इसके लिए आपको payment पहले करना होगा, और ये नहीं है के आप order करते ही 1 week के अन्दर आपको deliver हो जायेगा।
Company ने कहा है के 2016, June के last तक ये सबके पास deliver हो जायेगा. ये site में ना ही कोई login का सुबिधा है ना ही कुछ ज्यादा जानकारी. तो क्या guarantee है के ये सच में deliver होगा।
4 महीने के बाद सायद ये किसी को याद भी ना रहे के उसने कभी Rs. 251 में एक smartphone order किया था. मान लीजिये के इसी sell के दौरान 50 lakh लोग इसके लिए register करते है, तो Rs. 250 के हिसाब से- 250 x 50Lakh = 125 Crore।
सायद Rs. 251 किसके लिए कोई बड़ी किमत नहिं है, पर company के लिए ये बहुत बड़ा deal है. Company ने ये भी कहा है के इसमें Indian Govt. का दूर दूर तक कोई link नहिं है. तो ये सोचने की गलती ना करें के ये आपको भारत सरकार से मिल रहा है. बड़े बड़े company जो नहिं कर सके, 3 महीने पहले सुरु हुआ एक company ये कैसे कर सकता है. हाँ मान लीजिये कर भी लिया, तो Chinese companies सारें क्या बेवकूफ है. अगर इतनी सस्ते में 3G smartphone बन पता, तो वोह पहले ही बना लेते. में ये नहिं कहता के ये कोई scam है, पर हम इतने बेवकूफ भी नहिं के कुछ खरीदने से पहले एक बार भी ना सोचे।
ये फ़ोन पूरी तरह से fake फ़ोन है, कृपया कभी भी सस्ते के चक्कर में अपने मेहनत के पैसे न गवाएँ।
Phone launch होने के बाद बहुत लोगो ने इससे test किया है और उनका कहना हे के, ये फ़ोन इतनी price में बहुत ही अच्छा है. इसकी design Apple के iPhone से पूरी मिलती है. आप कह सकते है के ये उसकी copy है. इसकी सारे icons भी Apple से copy किया गया है।
अगर आपको ये smartphone लेना ही है, तो उससे पहले इसके बारे में कुछ जान लीजिये.
1. अब असली बात यह है की site में Thursday के दिन बड़ी problem आगई
2. और freedom251.com का Server down हो गया तो Ring bells ने ये बताया की Friday के दिन site फिर से चलेगी, इसका ये मतलब site को visit करते रहें |
3. Ring bells ऐक बहुत बड़ी branded company है मै ये नहीं बता सकता पर mobile बोहत सस्ता है
4. फिर भी 251 में कोई भी mobile मिल जाये अच्छी बात है |
5. ये freedom 251 mobile आपके घर के address पे 30 may 2016 के अन्दर आपके पास पोहंच जाये गा
6. पर कोई Return policy नहीं है |
Freedom 251 mobile कैसे Order करें
Freedom 251 की online sell February 24 तक खुला है, और अगर आप उसे खरीदना चाहते हैं तो इसको follow करिए.
1) अपनी computer या mobile में freedom251.com site को खोलें
2) “BUY NOW” button पे click करें |
3) Confirmation page में Rs.40 shipping charges add होगा.
4) Shipping address देने के बाद, “Term and Conditions” को Accept करके, “ORDER NOW” button के उपर click करें.
5) उसके बाद आपको एक Confirmation message आएगा,
Dear Your Name.
Thank You for placing your order. This is sincerely appreciate your clear understanding that for every unique email id you may register one phone only.
We will email you the link for payment within 48 hours to your registered unique email id [email protected] to complete your purchase.
इसका ये मतलब है के आपको 48 hours के अन्दर payment करने का details आपकी email address पे आएगा.आप एक email पे एक ही mobile order कर सकते है. अगर आपको order करना है तो 1-2 से ज्यादा order ना करें. आखिर में ये ना हो के आपके पैसे चले जाये और mobile ही ना आये.
ध्यान दें इस फ़ोन को कभी भी ऑर्डर ना करें।
Sir ji ? Jab hm aapki post pe comment krte h to hmari photo sow nhi hoti h…..to hm apni photo kese lgaye….plz reply
Uske liye apko http://gravatar.com me account banana hoga.
Aap usme jis email se account aur photo denge, usi email comment me dene se photo show karega.
Thanks sir j
Most welcome 🙂
Veri nice post ……
Supperrrr!!!
I am proud of you bhaiii…
Thank You dd…