2025 IPL Ticket कैसे Book करे, Online और Offline

Photo of author
Updated:

क्या आप भी इस बात से परेशान हैं की आख़िर IPL Ticket Kaise Book Kare? तब में आपको ये बताना चाहता हूँ की आप IPL टिकट दो तरीक़ों से ख़रीद सकते हैं, पहला है ऑनलाइन तरीक़े से और दूसरा है ऑफ़्लाइन तरीक़े साथ।

ऑनलाइन तरीक़े की बात करूँ तब आप कुछ website से टिकट ख़रीद सकते हैं। इन website में शामिल हैं BookMyShow, Insider.in, TicketGenie, EventsNow और Paytm। इसमें आप आसानी से बिना कहीं जाए भी टिकट ख़रीद सकते हैं। साथ में बहुत से जगह में आपको इसमें डिस्काउंट भी मिलते हैं। वहीं ऑफ़्लाइन तरीक़े में आपको स्टेडीयम के टिकट काउंटर पर जाना होगा टिकट ख़रीदने के लिए। बाक़ी आपके ऊपर है आप कौन से तरीक़े का इस्तमाल करना चाहते हैं. 

तो आज के इस आर्टिकल में हूँ इन दोनों की तरीक़ों के बारे में जानेंगे की आईपीएल की टिकट कैसे ख़रीदें। तो बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं।

IPL 2025 Ticket की क़ीमत कितनी होगी

अब जबकि IPL शुरू होने वाला है, ऐसे में दर्शकों को ये जानना बहुत ज़रूरी लगता है की वो कहाँ से IPL टिकट ख़रीद सकते हैं। आपको भी अगर ये जानना है तब आप बिलकुल ही सही जगह पर आए हुए हैं. 

ipl ka ticket kaise book kare

यहाँ पर आपको IPL टिकट सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की गयी है। इसके साथ आपको IPL टिकट के बारे में भी बतायी गयी है। वहीं आपको ऑनलाइन और ऑफ़्लाइन तरीक़ों के बारे में बताया गया है. IPL 2025 tickets prices हमेशा समान नहीं होती है क्यूँकि ये स्टेडीयम की capacity आयर उसके लोकेशन के ऊपर निर्भर करता है। IPL 2025 Ticket अलग अलग टीम के लिए अलग अलग होती है।

वहीं पूरी जानकारी आपको नीचे पोस्ट में प्रदान की जाएगी।

NameIndian Premier League (IPL) 2023
AuthorityBoard for Control of Cricket in India (BCCI)
SponsorTATA
Teams10
Matches74 Matches
IPL T20 Tickets 202325 February 2023
IPL T20 Start Date 202331 March 2023
IPL T20 Finale Date 202321 May 2023
IPL T20 Ticketing Partner 2023PayTM, BookMyShow, Insider
IPL T20 Venue 2023Wankhede Stadium, MA Chidambaram Stadium, PCA Stadium, Eden Gardens, Uppal Stadium, M. Chinnaswamy Stadium, Arun Jaitley Stadium, Sawai Mansingh Stadium
Official Websiteiplt20.com

Online IPL Ticket Kaise Book Kare

अब चलिए जानते हैं की आप IPL Online टिकट कैसे खरीदें। उससे पहले आईपीएल लाइव कैसे देखे जरुर पढ़ें।

  1. सबसे पहले आपको website पर जाना होगा जहां से आप IPL टिकट ख़रीद सकते हैं i.e। BookMyShow.
  2. अब उस website पर Log In करना होगा (अगर आपका अकाउंट महजूद नहीं हो तब आपको पहले Sign Up करना होगा )
  3. फिर आपको जाना होगा sports tab पर और Click करना होगा IPL 2025 (Coming soon) पर
  4. फिर चुनें match जिसे की आप देखना चाहते हैं > Select करें stand > फिर चुनें आपका Seat और फिर confirm करें टिकट की संख्या
  5. अब आगे बढ़ें checkout पर और फिर पूर्ण करें payment, जिसके लिए आप इस्तमाल कर सकते हैं आपका Credit Card, Debit Card या PayPal.
  6. अगर payment ठीक से successful को, तब आपको SMS और E-mail के ज़रिए confirmation मिल जाएगा.
  7. इसे आपको प्रिंट आउट निकालना है और उसे counter पर दिखाकर आप IPL tickets निकलवा सकते हैं.
  8. अगर आपने IPL tickets की home delivery option का चुनाव किया हुआ है, तब आपके घर तक उसे पहुँचने में क़रीब 3 से 4 दिन लग जाएँगे.

Link For IPL Ticket Booking Online 2023

IPL Tickets 2023 Official Websiteiplt20.com
BookMyShow IPL Ticket Booking 2023bookmyshow.com
Buy IPL 2023 Tickets @ PaytmPaytm.com

IPL Teams की Tickets कितनी होती है?

यदि आप भी एक IPL fan हैं और IPL टीम की टिकट की क़ीमत जानना चाहते हैं तब आपको नीचे की table से इस विषय में पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपके लिए मैंने सभी जगहों की पूरी जानकारी प्रदान की हुई है।

IPL Team NameIPL Tickets 2025
Chennai Super Kings – CSKTicket की क़ीमत होती है Rs 900 – 1200 INR
Delhi Capitals – DCTicket की क़ीमत होती है Rs 750 – 14500 INR
Sunrisers Hyderabad – SRHTicket की क़ीमत होती है Rs 400 – 4000 INR
Kolkata Knight Riders – KKRTicket की क़ीमत होती है Rs 400 – 800 INR
Kings XI Punjab – KXITicket की क़ीमत होती है Rs 950 – 8500 INR
Rajasthan Royals – RRTicket की क़ीमत होती है Rs 500 – 15000 INR
Royal Challengers Bangalore – RCBTicket की क़ीमत होती है Rs 1750 – 35000 INR
Mumbai Indians – MITicket की क़ीमत होती है Rs 800 – 8000 INR
लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG)Ticket की क़ीमत होती है Rs 900 – 8000 INR
गुजरात टिटनस (GT)Ticket की क़ीमत होती है Rs 850 – 8000 INR

आईपीएल की टिकट ऑनलाइन किन वेब्सायट से ख़रीदें?

आईपीएल की टिकट ऑनलाइन आप इन website से ख़रीद सकते हैं। इन website में शमील हैं BookMyShowInsider.inTicketGenieEventsNow और Paytm

IPL 2025 की Estimated Ticket Price

यहाँ पर हम जानेंगे की आख़िर इस वर्ष TATA IPL 2025 की Estimated Ticket Price कितनी होने वाली है।

SeatsIPL Ticket Price
Block C1, D1, F1, G1, H1, K1.Rs. 500
Block B1, D2, E1, F2, G2, H2, J1, L1Rs. 500
Block FRs. 100
Block C & KRs. 1,000
Block LRs. 1,600
Block BRs. 2,200
Block CLUBHOUSE UPPERRs. 3,200
Block CLUBHOUSE LOWERRs. 10,000

IPL Ticket Price 2023 Stadium Wise

IPL Ticket की कीमत 2023 उस स्टेडियम पर भी निर्भर करेगी जहां मैच हो रहा है। अगर स्टेडियम में क्षमता कम है तो टिकट के दाम ज्यादा होंगे और अगर स्टेडियम में क्षमता ज्यादा है तो टिकट के दाम कम होंगे। नीचे दी गई तालिका अनुमानित आईपीएल टिकट की कीमत 2023 स्टेडियम के अनुसार दर्शाती है।

Stadium Wise PriceIPL 2023 Ticket Price Range
Wankhede Stadium, Mumbai (Maharashtra)Rs. 900 – Rs.37,000
MA Chidambaram Stadium, Chennai (Tamil Nadu)Rs.1,200 – Rs.10,000
PCA Stadium, Mohali (Punjab)Rs.900 – Rs.30,000
Eden Gardens, Kolkata (West Bengal)Rs.500 – Rs.18,000
Uppal Stadium, Hyderabad (Telangana)Rs.500 – Rs.20,000
M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru (Karnataka)Rs.2,000 – Rs.20,000
Arun Jaitley Stadium, DelhiRs.800 – Rs.19,000
Sawai Mansingh Stadium, Jaipur (Rajasthan)Rs.600 – Rs.17,000

Stadium से IPL Ticket कैसे खरीदें?

हर वर्ष IPL के matches एक उत्सव के तरह मनाए जाते हैं। साल का यह वक्त कैसे गुजर जाता है मालूम ही नहीं पड़ता है। लेकिन टिकट ख़रीदने वक्त काफ़ी लम्बी लाइन लगानी पड़ती है। क्यूँकि हर कोई को सही समय में टिकट ठीक से नहीं मिलते हैं। ऐसे में IPL Tickets ख़रीदने के लिए स्टेडीयम में स्तिथ टिकट काउंटर को भी जा सकते हैं. 

दर्शकों की सुविधा के लिए Stadium locations को mention कर दिया गया है Google maps में, जिससे की कोई भी आसानी से पहुँच सकते हैं। आप चाहें तो map के ज़रिए भी इन तक आसानी से जा सकते हैं।

Ticket counters आपको नीचे दिए गए venues में मिल जाएँगे IPL 2025 के लिए

Sl. No Stadium
1Inderjit Singh Bindra Stadium
2Barsapara Cricket Stadium
3Rajiv Gandhi International Cricket Stadium
4Holkar Cricket Stadium
5Sawai Mansingh Stadium
6M। A। Chidambaram Stadium
7Eden Gardens Kolkata
8Wankhede Stadium
9Arun Jaitley Stadium
10M। Chinnaswamy Stadium

IPL Tickets की क़ीमत कितनी होती है?

IPL Tickets की क़ीमत अलग अलग टीम के लिए अलग अलग होती है। वहीं इसकी क़ीमत ₹340 (Delhi Capitals) से लेकर ₹8000 (Mumbai Indians) या उससे ज़्यादा भी जा सकती है.

यदि IPL मैच किसी कारणवस नहीं हो पाता है तब क्या होता है?

यदि IPL मैच किसी कारणवस नहीं हो पाता है बिना एक भी बल की डिलिव्री के ही। तब ऐसे में सभी दर्शकों को ticket price (booked online or offline) refund कर दी जाती है.

IPL Tickets कैसे ख़रीदें?

IPL Tickets आप ऑनलाइन या ऑफ़्लाइन दोनों ही तरीक़ों से ख़रीद सकते हैं। ऑफ़्लाइन के लिए आपको stadium ticket counter पर जाना होगा, वहीं ऑनलाइन आप BookMyShow से ख़रीद सकते हैं।

IPL टिकट ख़रीदने के लिए आपकी आयु कितनी होनी चाहिए?

IPL टिकट ख़रीदने के लिए आपकी आयु कम से कम ३ वर्ष या उससे अधिक की होना चाहिए। वहीं यदि आपकी आयु इससे कम है तब आपको अपने अभिभावक के साथ आना अनिवार्य है।

क्या में अपनी IPL Tickets कैन्सल कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप चाहें तो अपनी online booked IPL tickets कैन्सल कर सकते हैं वो भी मैच के शुरू होने के ३ घंटे पहले ही। लेकिन अगर आपने स्टेडीयम से टिकट लिया है तब आप उसे कैन्सल नहीं कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी दूसरे के साथ इक्स्चेंज कर सकते हैं जिनके पास नहीं है।

क्या में IPL Tickets स्टेडीयम से ख़रीद सकता हूँ?

जी हाँ, आप चाहें तो आसानी से IPL Tickets स्टेडीयम से ख़रीद सकते हैं stadium ticket counter जाकर।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आईपीएल का टिकट कैसे बुक करे जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को IPL Teams की Tickets कितनी होती है विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post IPL Tickets Stadium से कैसे ख़रीदें हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (4)