- Jio कभी-कभी नए ग्राहकों को आकर्षित करने या मौजूदा उपयोगकर्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए मुफ्त डेटा प्रचार प्रदान करता है।
- Free data promos अक्सर विशिष्ट रिचार्ज प्लान से जुड़े होते हैं।
- Free Jio data प्राप्त करने के लिए आप दोस्तों को Jio पर refer, MyJio ऐप इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।
- विशेष अवसर: छुट्टियों या आयोजनों से जुड़े सीमित समय के free data offers पर नज़र रखें।
क्या आप भी जानना चाहते हैं की आख़िर Jio में फ्री डाटा कैसे पाये, तब आपको ये आर्टिकल ज़रूर से पूरा पढ़ना होगा। यहाँ पर हम आज ऐसे कुछ तरीक़ों के बारे में जानेंगे को कि बहुत ही कारगर हैं और जिनके इस्तमाल से आप भी फ़्री में JIO के डेटा को प्राप्त कर सकते हैं।
इस बात से कोई दोराहे नहीं है की रिलायंस जियो (Reliance Jio) आज देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है। कुछ ही सालों में इस स्थान पर पहुंचने के पीछे की वजह पर ध्यान दिया जाए तो वो ये है कि जियो ने हमेशा अपने यूजर्स के आराम और उनकी सुविधा को प्राथमिकता दी है। एक समय ऐसा भी था जब JIO काफ़ी सस्ते में लोगों को डेटा प्रदान किया करता था।
इसलिए जो लोग Jio यूजर है, और इतने महंगे प्लान नहीं ले सकते है, उनके लिए यहां जिओ में फ्री डाटा कैसे पाये 2025 ट्रिक दिया है। जिससे लोग बिना रिचार्ज किये इंटरनेट बिल्कुल मुफ्त में चला सकते है। तो चलिए आज के पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जिओ सिम में फ्री डाटा कैसे पाये जान लेते है।
अपने Jio SIM पर मुफ्त डेटा कैसे प्राप्त करें?
Jio कभी-कभी प्रचार के माध्यम से मुफ्त डेटा प्रदान करता है, खासकर कुछ रिचार्ज प्लान के साथ। संभावित रूप से मुफ्त डेटा प्राप्त करने के अन्य तरीकों में दोस्तों को Jio पर रेफ़र करना, MyJio ऐप के Jio Engage प्रोग्राम में भाग लेना, या विशेष ऑफ़र का लाभ उठाना शामिल है।
Jio फ़ोन में Free Internet कैसे चलाएं
Jio फ़ोन में फ्री इंटरनेट चलाने के लिए आपको Data यानी MB की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप जिओ फ़ोन में फ्री में ले सकते है। आपको शायद ये झूट लग रहा होगा। लेकिन ये पूरी तरह से सच है। आप चाहे तो Vi Free Data और Airtel Free Data की Code यहाँ पे देख पाएंगे।
वैसे तो बहोत से ऐसे App वेबसाइट है, जो कुछ task के बदले फ्री में Data provide करने की दवा करती है, लेकिन उनमें से 90% fake होती है। यक़ीन मानिए आज में जिसके बारे में बताऊँगा वो बिलकुल ही टेस्टेड चीजें है जो की आप भी आज़मा सकते हैं।
इसलिए आज मैं आपको बिना रिचार्ज के नेट कैसे चलाएं ट्रिक दिया हु, जो 100% working है। जिसे इस्तेमाल करके जिओ फ़ोन में फ्री data आसानी से ले सकते है। उससे पहले Free Internet Kaise Chalaye जरुर पढ़ें।
Jio Me Free Data Kaise Paye 2025
अगर आपको जानना है के Jio Me Free 1GB Data Kaise Paye, इसका तरीका आपको यहाँ बताया गया है।
स्टेप 1. सबसे पहले जिओ फ़ोन में My jio App डॉनलोड कर ले। यदि पहले से है, तो उसे एक बार update जरूर कर ले।
स्टेप 2. अब jio app में सबसे ऊपर More के ऑप्शन पर क्लिक कर दे, फिर JIO ENGAGE ऑप्शन ढूंढ कर उसपर क्लिक कर दे।
स्टेप 3. उसके बाद आपके सामने एक नई पेज खुल जाएगी जहां नीचे Trending category या कही भी Oreo Play Pledge का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आप क्लिक कर दे। कुछ इस तरह
स्टेप 4. अब आप PLEDGE के ऑप्शन पर क्लिक कर दे, उसके बाद 100MB से लेकर 1Gb तक free jio internet data आपके जिओ सिम में Add हो जाएगी।
अब इस जिओ फ़ोन में 1GB डाटा फ्री कैसे पाये को इस्तेमाल करके अपने जिओ फ़ोन में फ्री इंटरनेट आसानी से चला सकते है।
Jio Free Data Miss Call Number 2025
Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए बस अपने फोन से 1299 डायल करें और फोन कनेक्ट होने के बाद 2 रिंग जाने के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके जिओ नंबर पर एक 1GB से 10GB डेटा मुक्त में दे दिया जाएगा जो पूरी एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ।
Jio Data Pack Recharge
दूसरे तरीक़े के बारे में बताऊँ तब, यदि आपके पास पूरी Plan रिचार्ज के लिए पैसे नहीं है, तो आप अपने Jio फ़ोन में Data pack रिचार्ज करके फ्री में जिओ इंटरनेट चला सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
स्टेप 1. सबसे पहले आप My Jio App ओपन कर ले। उसके बाद Recharge के ऑप्शन पर Click कर दे।
स्टेप 2. उसके बाद आप 4G Data Vaucher के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 3. अब आपको यहां ₹11, ₹21, ₹51, ₹101 का data vaoucher plan दिखेंगे, आप अपनी मर्जी अनुसार रिचार्ज करवा सकते है!
₹11 | 1GB |
₹21 | 2GB |
₹51 | 6GB |
₹101 | 12GB |
आप इस तरह से बिना प्लान रिचार्ज करवाये जिओ में फ्री इंटरनेट चला सकते है। और यह दोनों जिओ में फ्री डाटा कैसे पाये 2025 100% working है। ध्यान दें कि ये रीचार्ज pack समय समय पर बदल दिया जाता है कम्पनी के द्वारा।
ध्यान दें: Jio के मुफ्त डेटा ऑफ़र अक्सर बदलते रहते हैं। सबसे up-to-date promotions के लिए MyJio App या Jio वेबसाइट देखना सबसे अच्छा है।
Jio Me 5G Unlimited Data Kaise Paye
Jio अभी अपने users को 5G Unlimited Data दे रहा है। उसके लिए आपके निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1# Device Compatibility Check करें
पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका smartphone 5G-ready हो। अधिकतर नए smartphones, जैसे latest iPhones और Android devices, 5G को support करते हैं। अगर आपको sure नहीं है, तो अपने device की user manual देखें या manufacturer की website पर जाएँ।
2# SIM Card Upgrade करें (अगर ज़रूरत हो तो)
Jio के existing 4G SIMs आम तौर पर 5G के साथ compatible होते हैं, लेकिन अगर आपका SIM बहुत पुराना है, तो आपको नया 5G SIM card की ज़रूरत पड़ सकती है। Jio store या authorised retailer पर जाएँ और 5G SIM card प्राप्त करें, अपने KYC documents लेकर जाएँ।
3# MyJio App Download करें
अगर आपने अभी तक नहीं किया है, तो Google Play Store या Apple App Store से MyJio app download करें।
4# MyJio App में Log In करें
App को खोलकर अपने details के साथ log in करें।
5# Jio 5G Welcome Offer देखें
अगर आपको ‘Jio Welcome Offer‘ का banner दिखता है, इसका मतलब है कि आप इस offer के लिए eligible हैं।
6# ‘I’m Interested’ पर Tap करें
अगर ये option दिख रहा है, तो इस पर Tap करें।
7# Process पूरा करें
उसके बाद, ‘Done’ पर tap करें। आपको notify किया जाएगा अगर आप trial offer के लिए eligible हैं।
8# Device Settings में 5G Enable करें
Phone के settings में जाएँ, ‘Mobile Network’ select करें और फिर ‘Preferred Network Type’ choose करें। ‘5G’ select करें अगर available हो। Enable होने के बाद, status bar पर 5G का symbol दिखाई देगा, जो दिखाता है कि 5G services आपके device पर active हैं।
9# Phone Restart करें
सब ख़तम हो जाने के बाद, अपने smartphone को restart करें ताकि settings effect में आएँ।
क्या आप Jio Emergency Data Voucher के बारे में जानते हैं?
अगर आप एक जियो यूजर हैं तो हम आपको बता दें कि जियो एक सुविधा ऑफर करता है, जिसे ‘जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर’ के नाम से जाना जाता है।
ये डेटा वाउचर उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है, जिनका इंटरनेट अचानक खत्म हो गया हो और उनके पास डेटा रिचार्ज करने के पैसे नहीं हैं. इस वाउचर के तहत आपको जियो लोन पर डेटा देता है।
वाउचर इस्तेमाल करने का यह है तरीका
अगर आप भी जियो के जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ‘माइ जियो ऐप’ खोलें, मेनू में जाएं और वहां ‘मोबाइल सर्विसेज’ के ऑप्शन पर टैप करें।
यहां आपको ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ दिखाई देगा, उसे सिलेक्ट करें, फिर ‘गेट इमरजेंसी डेटा’ पर क्लिक करें और इसके बाद ‘ऐक्टिवेट नॉव’ पर टैप करें। इस तरह आपको जियो की तरफ से 2GB डेटा लोन के तौर पर मिल जाएगा।
ऐसे चुकाएं पैसे
ये आपको ज़रूर से जानना होगा की, इस डेटा लोन के पैसे चुकाने का क्या ऑप्शन है। 2GB डेटा के लिए आपको 25 रुपये की कीमत चुकानी होगी। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ‘माइ जियो ऐप’ खोलें, ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ पर क्लिक करें, फिर ‘प्रोसीड’ पर जाकर ‘पे’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आप अपने लोन का भुगतान कर सकेंगे।
इस तरह आप जियो से तब डेटा का लोन ले सकते हैं जब आपको बहुत जरूरत हो और उस समय आपको ये 2GB इंटरनेट फ्री में दे दिया जाएगा। इसका भुगतान आप बाद में कर सकते हैं। आपको बता दें कि जियो की ये सेवा खास प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है।
क्या जियो में फ्री डाटा मिल सकता है?
Reliance Jio ने MyJio ऐप के साथ साझेदारी की है और उन्होंने MyJio ऐप के एंगेज सेक्शन में ‘Say it with Oreo’ गेम लॉन्च किया है। उपयोगकर्ताओं को बस गेम में पंजीकरण करना होगा और उन्हें तत्काल मुफ्त 400 एमबी डेटा दिया जाएगा। अगर आपके पास ओरियो प्ले पैक कोड हैं तो आप फ्री जियो रिचार्ज के साथ-साथ 1 जीबी तक फ्री डेटा जीत सकते हैं।
जियो फोन में फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं?
Jio 5G Welcome Offer से आप फ्री इंटरनेट चला सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Jio Me Free Data Kaise Paye के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Jio Me Free Data Kaise Le के बारे में समझ आ गया होगा।
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।
यदि आपको मेरी यह लेख Jio फ़ोन में फ्री Data कैसे पाएं हिंदी में से आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
भथ जड बंद होतो त भो रस डडय
Thanks
Free recharge
1 जीबी डाटा दे प्लीज
Data
Hi
1gb dati
1GBfree please
Mujhe 1 Gb data chahiye
1GBFREE
2gb data
Free jio sim network
Please give me 1 gb
1GB data please fridge
Free 1GB data my jio app Free inter 1GB deta chaiye
Jio sim h
SK shajan
Padta hu
India
India
Free data
Free data
Hello
Hi
1GB data chahie urgently
Mone vidrole
1GB deta chaiye
Jio sim h
20 जीबी डाटा फ्री देने की कृपा करें
10 gibi data free jio me
10GB
Free internet kare please
Free internet
Please 1gb data
Please 1gb data free do
Tumara nen Kya he
Hi
Moj
109999
22
बॅले
Data deda
2gb data
Recharge my phone
Only data