हमने पहले ही बता दिया था के घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए, क्यूँ की दुनिया में सभी लोग पैसे कमाना चाहते हैं. पैसे कमाना के बहुत सारे रास्ते हैं जैसे किसी अच्छी कंपनी में join करके पैसे कमा सकते हैं या अपना खुद का व्यापर शुरू करके कम सकते हैं, या फिर online से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
पैसे कमाने का जरिया चाहे जो भी हो मेहनत सभी कामो में लगती है. और आपको पैसे भी तभी मिलते हैं जब आप मेहनत करते हैं. तो आज के इस बिसय में, में आपसे अपना खुद का कुछ experience share करुँगी और आपको ये बताने की कोसिस करुँगी के क्या आप घर बैठे पैसे कम सकते है? क्या ये इतना आसान है?
हम सभी का बचपन से ही सपना होता है की हम अच्छे से पढाई कर बड़े होकर अच्छी नौकरी करेंगे, पैसे कमायेंगे और अपना और अपने माँ बाप का सपना पूरा करेंगे. लेकिन हमे सच तो तभी पता चलता है जब हम अपनी पढाई पूरी कर लेते हैं और नौकरी करने, पैसे कमाने का असली वक़्त आता है. नौकरी के लिए हम हर जगह interview देते हैं, बहुत ही भाग दौड़ करना पड़ता है. बहुत कोशिसो के बाद भी हमे नौकरी नहीं मिलती तो हम अपना खुद का व्यापर शुरू करने के बारे में सोचते हैं.
बहुत लोगों से सुना होगा की online से पैसे कमाना आसान है. अगर आप browser में जा कर search करते हैं की online से पैसे कैसे कमायें तो आपको बहुत सारे results मिल जायेंगे जहाँ आपको बहुत सारा tips बताया गया होगा की आप अगर ऐसा करेंगे तो आप एक दिन में 100 $, 500 $ कमा सकते हैं वो भी बिना मेहनत के।
यदि आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तब ऐसे में आप ये नीचे के लिंक से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मगर ऐसा बिलकुल नहीं होता, जिन लोगों को online पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं होता वो सच से बिलकुल ही अनजान होते हैं. इसलिए आज मैं आपको यही बताने वाली हूँ की क्या online से पैसे कमाना आसान है?
मेरा जवाब है “नहीं”, online से पैसे कमाना बिलकुल भी आसान नहीं है. online से पैसे कमाने के लिए भी आपको कड़ी मेहनत और लगन की जरुरत है. दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं जिससे आप बिना मेहनत किये ही पैसे कमा सकते हैं।
जैसे किसी कंपनी में job कर पैसे कमाने के लिए भी 8 से 10 घंटे तक काम करना पड़ता है, व्यापर में भी आपको हर वक़्त अपने सूझ बुझ से दिमाग लगा कर काम करना पड़ता है. ठीक वैसे ही online से पैसे कमाने के लिए भी आपको बहुत मेहनत की जरुरत पड़ती है. online से पैसे कमाना बाकि सभी कामो से भी कठीन होता है.रातो रात कोई भी अमीर नहीं बनता, अमीर बनने के लिए बहुत से परेशानी और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
आप ने बहुत सारे popular website और blog के बारे में सुना होगा, आपको क्या लगता है की उनका website और blog कैसे popular हुआ होगा? इसके लिए उन्होंने बहुत परिश्रम, सच्ची लगन और पूरा dedication के साथ रात भर जग कर अपने blog के लिए काम किया है।
बहुत से blog में अपने पढ़ा होगा की आप अपना एक website खोल कर आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता तो India के सभी लोग अपना job छोड़ कर online ही website या blog बना कर पैसे कमाना शुरू कर देते।
इसमें कोई शक नहीं आप online से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अच्छी skill और creativity की जरुरत पड़ती है. अगर आपके पास ये है तो आप मेहनत और सब्र से online से बहुत पैसे कमा सकते हैं।
Online से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक चीज़ पर expert होना बहुत जरुरी है जैसे internet का सही तरीके से इस्तेमाल करने का ज्ञान होना चाहिए, web design के बारे में पता होना चाहिए, English भासा में पढने और लिखने में महारथ हासील होना चाहिए. इन सभी चीजों के बारे में आपको पूरी तरह से ज्ञान है तो आपके लिए online से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं।
अगर आपने आधी अधूरी ज्ञान से ही online पैसे कमाना शुरू कर दिया तो आप ज्यादा दिन इस रास्ते पर टिक नहीं पाएंगे. मै बस इतना ही बताना चाहती हूँ की online से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं इसके लिए आपके पास हुनर, जानकारी और सब्र होना चाहिए. आसा करता हूँ के आप समझ गए होंगे के में क्या समझाना चाहती थी।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख क्या Online पैसे कमाना आसान है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Money Making Online in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post क्या Online पैसे कमाना आसान है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Sir mujhe aap online paisa kmane la tarika btaiye mai aap jo mehanat krne ko kahoge karunga mai dusre ki naukri krke thhak gya hu roj roj ke torcher se please sir reply my your comment
bahut acchi jankari di he apne mam.
Great content I appreciate.
Thanks you.
nice post
hey nyc article
Hello
SUch a great and motivating post
Tanks for sharing
Sir, without investing, we can do online earnings, sometimes we have seen before say no investment starts to demand money later.
Ye, you can earn. But, every business needs some investments.
Hello you are from Hindi. Net you should have to diffRent In your area now you are only blogging think big and do big
1-Sir mera traffic aur page views sirf Facebook par share karne se 300 se zyada h to kya mai apply kar sakti hu google adsense ke liye google search engine se page view or traffic zero hone par koi prblem to nhi hogi na?
2- sir view web version jo blogger me show hota h usko kaise remove kru template change karne k bad bhi remove nhi ho rha
1) Traffic se Adsense ka kuch lena dena nahi hai. Apka content unique hona chahiye.
2) Mobile template ko off kar dijiye.
हा आप अप्लाई कर सकते है जहा तक अप्रूवल का सवाल है मेरे ब्लॉग पर मात्र 8 पोस्ट पर ही अप्रूवल आ गया था जब ट्रैफिक जीरो था.
Thanks
Sir apka Theme konsa hai bahut accha hai ye
Ye Newspaper Theme hai.
Agar apko buy karna hai to yahan click kare: Buy here
Sir mujko to kuch malum nahe h plz help me what is hosting blog how earn mony in bloge
Aap is post ko jarur padhe,
Hosting Kya hai?