Like App से पैसे कैसे कमाए?

Photo of author
Updated:

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे Blog Hindime.net में स्वागत है. जैसे की हमने पहले ही Like App क्या है और इसमें कैसे sign up करें के विषय में जानकारी प्रदान कर चुके हैं।

यदि आपने हमारे उस post को नहीं पढ़ा है तब आपको जरुर से उसे एक बार पढ़ लेना चाहिए. वहीँ काफी request आने पर हमने इस नए post “Like App से पैसे कैसे कमाए” में कुछ बहुत ही आसान तरीकों का खुलाशा किया है।

इन तरीकों का इस्तमाल कर आप भी Likee App जैसे video app से आसानी से कुछ पैसे जरुर कमा सकते हैं. यदि आपको लगता है की लाइक एप पर पैसे कैसे कमाए जानकारी जरुरी है, तब तो आपको जरुर ही यह लेख एक बार पढना आवश्यक है. तो फिर चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं।

लाइक एप की जानकारी हिंदी में

Like App एक short video creating app है जिसका इस्तमाल कर कोई भी user अपने मन मुताबिक एक बेहतरीन video create कर सकते हैं. वहीँ इसके लिए आपको technical knowledge का होना बिलकुल भी अनिवार्य नहीं होता है।

इस app में आपको काफी सारे ऐसे नए features प्रदान किये जाते हैं जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से professional video बना सकते हैं वो भी कुछ seconds के भीतर में।

इस app ने इतने कम समय में इतनी ज्यादा publicity हासिल कर दी है की इसे बहुत से मूवी कलाकार जैसे की शाहिद कपूर, दिशा पटानी, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर और सपना चौधरी भी इस्तमाल करते हैं. आज के समय में TikTok app को अगर कोई challenge प्रदान कर रहा है तो वो है Like App।

वहीँ आपको सुनने में थोडा ताज्जुब लग सकता है की आप Like App से पैसे भी कमा सकते हैं. यदि आपको जानना है कैसे तो पोस्ट को पूरी अच्छी तरह से पढ़ लें और बताई गयी तरीकों को आजमाना न भूलें।

लाइक एप से पैसे कैसे कमाए

लाइक एप में पैसे कैसे कमाए? चलिए अब जानते हैं की कैसे आप लाइक एप से सच में मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं

Like App Se Paise Kaise Kamaye Hindi

1. विडिओ पोस्ट करें #tag लगाकर

यदि आप Likee App इस्तमाल कर रहे होंगे तब आप सभी ने जरुर से ये देखा होगा की Likee Videos के निचे में आपको बहुत बार #tag देखने को मिला होगा।

अब आप सोच रहे होंगे की इन HashTag (#tag) का असली मकसद क्या होता है. तब इसका जवाब है की hashtag से ये पता चलता है की वो video किस category का है और उसमें creator ने क्या जाहिर करना चाहा है।

ऐसे में बहुत से companies ऐसे भी होते हैं जो की अपनी नयी product launch करने के लिए नए नए #tags का इजात करते हैं जो की उन्ही से सम्बंधित होता है. ये वो अपने brand की promotion और publicity के लिए करते हैं।

वहीँ वो इन hashtag के ऊपर इनाम भी रखते हैं. यानि की जिस creator को सबसे ज्यादा likes या comments मिलते हैं video पर जिसमें की ये HashTag का इस्तमाल होता है, उन्हें वो company इनाम के रूप में पैसे प्रदान करती है. जैसे की $50 या $100

अब ऐसे competition में वही winner होता है जो की सबसे पहले वो नयी hashtag वाली video बनाकर upload करता है. ऐसे में उसे सबसे ज्यादा likes मिलती हैं. इसलिए यदि आपको भी इसमें बड़ा prize जितना है तब आपको सबसे पहले नए Hashtag पर video बनाना पड़ेगा।

Like App का नया Hastag पता कैसे करें सबसे पहले?

अब चलिए जानते हैं की कैसे आप सबसे पहले hashtag का पता लगायें।

इसके लिए आपको सर्च बार में like india पेज को सर्च करना है, फिर आपके सामने ये like india पेज खुल जाएगा. उस like india के profile में आपको बहुत से hashtag दिखाई पड़ जायेंगे, अब आपको उनमें से सबसे ऊपर वाला को चुनना है. वही hashtag पर आपको अपनी वीडियो upload करना है।

एक बात आप जान लें की आपको यहाँ पर बहुत से #tag मिलेंगे, लेकिन आपको अपने इच्छा अनुसार ही tag पर video submit करना है. मतलब की जिसमें आपकी रूचि हो।

2. आप Live Streaming से पैसे कमा सकते हैं

जैसे की मैंने पहले ही बता दिया है की hashtag से आप पैसे कमा सकते हैं वहीँ आप GoLive से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको live आना पड़ेगा।

लेकिन ये GoLive का option सभी users के पास नहीं होता है, जब आप 35 levels complete कर लेते हैं उसके बाद ही आपको Live आने का permission मिल जाता है।

इसमें पैसे कमाने के लिए आपको live आना होता है उसके बाद आपको कुछ ऐसा perform करना होता है जो की आपके viewers को पसदं आये. यदि आपका performance उन्हें पसदं आता है तब वो इसके लिए आपको gift सेंड करते है. वहीँ आप उन gift रुपये में बदल सकते हैं।

एक जानकारी जो में आपको देना चाहता हूँ की ये gifts free नहीं होते हैं बल्कि इन्हें पैसे देकर खरीदना होता है. कहीं तभी जाकर आप इसमें gift send कर सकते हैं।

3. Likee India contest मे हिस्सा लेकर पैसे कमाए

इस ऐप से पैसा कमाने का अगला जरिया है कि आप इसमें कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं एवं आपको वायरल वीडियो बनाना होगा।

Contest में भाग लेने के लिए आप अपने लाइक एप के dashboard ओपन करिए फिर मैसेज के ऊपर क्लिक करिए और फिर contest के ऊपर क्लिक करिए।

और फिर Go के ऊपर क्लिक करके आप contest में भाग ले सकते हैं, लेकिन यहां पर आपको कॉन्टेस्ट के हिसाब से ही वीडियो बनाना होगा एवं साथ ही सही तरीके से hashtag का चुनाव करके एक कवर टाइटल देना है और फिर वीडियो को पब्लिश कर देना है।

समय-समय पर likee india के तरफ से कई बार contest organised किया जाता है, अगर आप इस कॉन्टेस्ट में जीतते हैं या फिर टॉप-10 में भी होते हैं तो आपको बहुत सारे महंगे गिफ्ट मिलता है।

4. आप अपने खुद के प्रोडक्ट को Likee app पर बेच सकते हैं

Like app पर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर वीडियो बना सकते हैं, उदाहरण के लिए अगर आप पेंटिंग बेचते हैं तो आप पेंटिंग के ऊपर एक ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते हैं।

अगर आप के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आता है तो आप का प्रोडक्ट उसी हिसाब से बिकने की संभावना होती है।

लाइक एप से पैसे कमाने के नए तरीके

चलिए अब कुछ ऐसे तरीकों को समझते हैं जिन्हें इस्तमाल कर आप आसानी से Likee App से पैसे कमा सकते हैं।

1. Sponsorship से पैसे कमाए

Sponsorship का खेल सभी social media platform में चलता है. यानि की जहाँ पर सबसे ज्यादा traffic (या यूजर) होते हैं वहीँ अक्सर brands अपनी और अपनी products की promotion करती हैं।

वहीँ ऐसे promotion करने के लिए उन्हें सही creators की तलाश रहती हैं जिनके पास की लाखों की तादाद में followers हो. और उन्हें वो अपनी products की promotion के लिए sponsorship प्रदान करती है. इन sponsorship में अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं creators को।

2. Likee App में Crown से पैसे कमाए

Likee App में बड़े creators को crown प्रदान किये जाते हैं.चलिए इन crown के विषय में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं।

तो दोस्तों Likee App में मुख्य रूप से 3 Crown होते हैं।

K1 Crown Likee App में : दोस्तों जिनके पास K1 Crown होती है उन्हें Rs.30000 Plus सैलरी मिलती है. इसलिए यदि आपको k1 Crown मिलती है तब इससे आप भी अच्छा खासा कमा सकते हैं।

K2 Crown Likee App में : वहीँ जिनके पास K2 Crown होती है उन्हें per month Rs.17000 तक की Earning हो जाती है।

K3 Crown Likee App में : अब जिन लोगों के पास K3 Crown होती है उनके Rs.3500 तक की earning हो जाती है।

3. Contests में हिस्सा लेकर

यदि आपको Likee App के contests में हिस्सा लेना है तब इसके लिए आपको जाना होगा।

Main Dashboard – Messages – Contest

वहीँ Go के ऊपर click कर आप Contests में हिस्सा ले सकते हैं. याद रखें की आपको Contest के reqirements के हिसाब से आपका video तैयार करना है. एक बार Video बन जाये तब आपको सही HashTag का इस्तमाल करना है और साथ में Cover Title भी देना है. आखिर में इसे publish कर देना है।

एक बार आप Contests complete कर लेते हैं तब उसकी prize money आपको मिल जाती है।

Likee App Me Crown Se Paise Kaise Kamaye?

बड़े बड़े क्रिएटर्स को likee ऐप द्वारा क्राउन दिया जाता है, यह क्राउन भी Creators के लेवल के हिसाब से अलग-अलग होते हैं।

जैसे कि केवल k1 Crown जिन क्रिएटर्स को मिलता है उनकी सैलरी 30,000 होती है जबकि crown K2 पाने वाले क्रिएटर को हर महीने लाइक ऐप ₹17,000 देती है। जबकि k 3 crown को 3500 तक like App से मिलता है। तो अगर आपको भी लाइक  ऐप में क्राउन मिल जाता है तो आप इस ऐप से अच्छी खासी Earning कर सकते हैं।

Likee App की Minimum Withdrawal Limit कितनी होती है?

Likee App की Minimum Withdrawal limit होती है $20.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख लाइक एप से पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को लाइक एप से पैसे कमाने के तरीके के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post लाइक एप में पैसे कैसे कमाए पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (28)

  1. बहुत ही बढिय़ा जानकारी शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद।

    Reply
  2. Aaj kal Google Search Console Me Breadcrumbs Ka Issue Chal Raha Iske Baare Me Na To YouTube Par Ya Google Me Information Hai Plz Chandan Bhai Breadcrumbs Ke Bare Me Bataye

    Reply
  3. सर आप से कैसे contact कर सकते है
    बस 10 minutes के लिए।

    Reply
  4. Bhai mujhe koi image copyright checker tool ya Fir website bataiye… Mujhe kisi khaas bande ne Bataya hai ki aapko is baare me pata hai. Pls reply.

    Reply
  5. Well Mai in tariko Ko apply kat Raha hu Abhi 100 rs hi kama paya hu.

    Ummid hai jaldi hi kuch bada kar paunga.

    Technicalsk par Mai bhi aisi information online earning k regarding post karta hu. Mera blog bhi jarur dekhe.

    Reply
  6. Maine aapke bahut saare topics vali lekh padhe hai aur hamesha hi padhta rhta hu. Aapke ye articles bahut helpful rhte hai mere liye. Aapke is blog site se maine bahut kuchh sikha hai. Thanks.

    Reply