Mobile Number की Location का पता लगाने के लिए 6 Best Android Apps

Photo of author
Updated:

Mobile number की location पता करना है? कैसे करे? अक्सर लगभग सभी के phone पर देखा गया होगा की उनके phone पर गलत numbers से phone आते हैं या फिर कोई अनजान व्यक्ति जान बुझकर अलग अलग नंबर से लोगों को परेशान करता है।

खाश कर के ऐसी परेशानी लड़कियों को ज्यादातर झेलनी पड़ती है. ऐसी अवस्था में ज्यादातर लोग अपने phone नंबर को बदल देने का निर्णय लेना ही सही समझते हैं. उस एक गलत नंबर से phone आने की वजह से लोगों को कितनी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

जैसे-जैसे Mobile phones में नए-नए technology का इस्तेमाल किया जा रहा है वैसे-वैसे ही लोगों की जिंदगी भी बदल रही है, उनके लिए मुश्किल काम भी आसानी से हो पा रहा है. पेहले हमारे लिए इस बात का पता लगाना बिलकुल ही नामुमकिन था की जो व्यक्ति गलत नंबर से phone करके परेशान कर रहा है आखिर वो है कौन, कहाँ का है और क्यूँ परेशान कर रहा है।

लेकिन आज के युग में हम इस बात का पता आसानी से लगा सकते हैं वो भी अपने smartphone की मदद से. कैसे? अपको इस सवाल का जवाब चाहिये तो ये लेख आपके लिए है Mobile Number की location का पता कैसे लगायें?

Mobile Number की Location Free मालूम करे – Best Android Apps


Internet पे बहुत से ऐसे applications मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल कर हम उन numbers से आ रहे phone call का details पता कर सकते हैं जैसे की नंबर की GPS location के साथ साथ उस नंबर का मालीक का नाम, operator का नाम और भी बहुत सारी जानकारी आपको इन apps के द्वारा मिल सकती है।

Mobile Number Ki Location Pata Karna Hai

Numbers का पूरा detail पाने के लिए कौनसे best apps का इस्तेमाल करना चाहिये इसके बारे में आज आपको इस लेख से पता चल जायेगा. हो सकता है की बहुत से लोग इनमे से एक apps का इस्तेमाल अपने smartphone पर भी कर रहे होंगे। यहाँ से किसी को लोकेशन कैसे भेजें जौर पढ़ें।

इन सभी apps का इस्तेमाल आप किसी भी देश में रहकर कर सकते हैं, भारत के अलावा ये apps बाहार देशों में भी अच्छे तरीके से काम करता है. अगर आपको भी Mobile number की location पता करना है, तो इन apps के इस्तेमाल करने का एक सबसे बड़ा फायेदा है की आप अपने ही चोरी हुए या घूम हुए mobile का पता लगा सकते हैं।

1. Truecaller

Truecaller app unknown नंबर से आने वाले calls का पता लगाने का सबसे बेहतरीन android app है. इस app का विज्ञापन आपने TV पर भी देखा होगा. इस app की ख़ास बात ये है की ये unknown नंबर की details के साथ साथ आपके phone और SIM में save किये गए नंबर का भी details देती है. numbers के details जानने के बाद आप उस नंबर को block भी कर सकते हैं ताकि उस नंबर से आपके phone पर दुबारा कभी call ना आ सके. हाल ही में इस android app में एक और नया features add किया है जिसका नाम है ‘Transliteration’, इस features की मदद से users उस नंबर की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त कर सकते हैं।

Download Now

2. Mobile Number Call Tracker

Mobile Number Tracker की मदद से आप सभी तरह के incoming calls का details पा सकते हैं फिर चाहे वो अनजान नंबर से आ रहा हो या फिर आपके contact list से आ रहा हो. ये एक ऐसा application है जो आपको unknown नंबर का location Google Map पर भी दिखाता है जिससे आप उस नंबर का exact location जान पाएंगे की वो नंबर कौन से सहर का है और कौनसे operator का है।

इसके अलावा ये app भी आपको numbers block करने की सुविधा देता है. इस app की खासियत ये है की ये बिना internet connection के भी काम करता है और users को पूरी जानकारी देता है।

Download Now

3. Mobile Number Locator

Mobile Number Locator एक और recommended android app है जिसका इस्तेमाल कर हम unknown नंबर और known नंबर दोनों की location के बारे में पता लगा सकते हैं. इस app के जरिये आप अपने परिवार जन के बारे में पता कर सकते हैं की वो इस वक़्त कहाँ मौजूद हैं।

इस app के history में सभी numbers के details save हो कर रहते हैं, उन details को हम चाहे तो delete भी कर सकते हैं. इस app का इस्तेमाल भी आप offline रहकर कर सकते हैं. ये app बहुत ही कम देशों में काम करता है और जल्द ही ये सभी देशों में काम करना शुरू कर देगा।

Download Now

4. Foursquare

Foursquare android app एक और बेहतरीन app है जो mobile number की location का पता लगाने के साथ साथ आपके आस पास के जगह में मौजूद restaurants, कपडे की दुकान, coffee shop, होटल जैसी चीजों के बारे में भी जानकारी देता है. नयी नयी जगहों का पता आप आसानी से इस app के जरिये लगा पाएंगे और अपने दोस्तों के साथ इन जगहों पर जा कर समय बिता सकते हैं।

Download Now

5. Phone Locator

Phone Locator एक छोटा सा application है जो आपके smartphone में बहुत कम जगह लेता है और ये app आपको unknown नंबर की location को अलग अलग view में दिखाता है जैसे satellite view, hybrid view और standard view. ये views आपको उस नंबर का सही location पता करने में काफी मदद करते हैं।

Download Now

6. Prey

Prey एक free web service है जिसका इस्तेमाल नंबर tracking के साथ साथ mobile, laptop और desktop computer का monitoring करने के लिए भी किया जाता है, खासकर जब electronic device चोरी हो गया होता है तब उसका पता आप इस app के जरिये लगा सकते हैं।

उस device का पता लगाने के लिए आपको पहले से ही इस app को अपने devices में installed कर रखना पड़ता है ताकि जब कभी भी आपका device घूम हो जाये या चोरी हो जाये तो आपको prey की website में जाकर sign in कर एक text message भेज कर prey app को device में activate कर सकते हैं।

उसके बाद जब भी आपका चोरी हुआ device internet से connect होगा तब prey server आपके device को detect कर आपको उसका location भेज देगा जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका device कहाँ है।

Download Now

आज आपने क्या सीखा

आपको मालूम हो गया होगा के Mobile number की location पता करना है? ये सभी apps Mobile number की location का पता लगाने में काफी मदद करती है और आप इन apps को बिलकुल free में अपने smartphone में install कर सकते हैं।

आशा करती हूँ की आपको ये लेख पसंद आये और अगर आप ने अब तक इनमे से किसी भी apps का इस्तेमाल नहीं किया है तो जरुर कीजिये या फिर इनके अलावा भी आप कोई और app का इस्तेमाल नंबर की location का पता लगाने के लिए करते हैं तो हमारे साथ जरुर share करें।

Leave a Comment

Comments (62)

  1. फोन करने बाला कितनी दूरी से बोर रहा है अक्सर लोग घर के नज़दीक से फोन करते है बताते है बम्बई बिहार कलकत्ता सिम भी रोड पर बिना आई डी के ही ले लेते है और एटियम नंबर पूछते है सिम किसी दूसरे के नाम होती है बात करने बाले का पता नही चल पाता है ये सब कैसे पता करे। अथवा एप बताए।

    Reply
  2. सब के सब बकवास है किसी से भी किसी नंबर की करंट लोकेशन नही मिलती है

    Reply
  3. Mobile number se uski cureent location koi aap nahi batata ki abhi wo kaha pe hi aisa koi aap hi to share karein aur uski jankari de.

    Reply
    • Comment:esa koi app ho to mujhe bhi btaye jisse kisi ka pta laga sake ki wo is time kaha he
      current location ki jankari mil sake esa app btaye

      Reply
  4. HELLO…
    ,KYA KISI KA SIM KA LOCATION GALAT BHI DIKHA SAKTA HAI
    KYU KI MERA MOBILE OR SIM DONO PASS ME HONE KE BAWJOOD BHI DUSRE JAGAH TRACE ME BATAYA HAI

    Reply
  5. Hi mam aapka WhatsApp number mill sakta Hai mujhe aapse computer ke baare me knowledge chaiye Maine DCA aur Copa course Kiya Hai please mujhse dhoda knowledge dijiye

    Reply
    • Hello Suraj ji, Contact details provide karna hamare company policy ke khilap hai. aapki jo bhi doubts hain aap अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply
  6. Madam ye btaoo, ki main kisi se bat krta hu, pr mujhe uske no pr ye janna hai ki mere shiwa aur kis no se usko call aata hai jisse wo jada der tk bat krti hai, please juldi btaoo.

    Reply
  7. मुझे खुशी है कि आपने हमें जानकारी बांटी पर यह सब पूरी तरह खराब एप्लीकेशन है

    Reply
  8. Hi madam aapne iss article mein joh download now ka button istemal kiye hai uske liye konsa code/plugin ka istemal kiye hai please bataye

    Reply
  9. Mera mobile chori Ho Gaye or uska original paper hai nhi to wo mobile ko hm kaise khoje police station ME complain nhi kr sakte koki wo original paper magte h to wo mobile kisi vi khoj sakte hai… Plz reply

    Reply
  10. hlo mem, i’m moti lal saini from jhunjhunu(raj.)
    aapne shi kha ki real location police hi pta kr skti hain.
    kyoki phir police ke pas or koi kam bhi nhi hoga na. u are right mem .
    mene bahut try kiya ki kisi ko trace kese kre?
    aaj solution mil gya

    Reply
  11. agar deleted whtsp msg ka backup h to wo kaha store hota h aur hm deleted msg ko usi ke mo pr dekhne ke liye kya karna hoga

    Reply
    • Police ke alawa koi bhi correct location ka pata nahi de sakta.
      Ye sab apps bas itna batate hai ke ek number kaun si state ki hai aur uska network provider kya hai.

      Reply