न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाये और हर महीने लाखों कमाएं (2024)

एक न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाये? कभी सोचा है अपना खुद का news blog शुरू करने का? आजकल हर कोई अपनी राय public करना चाहता है लेकिन उसके लिए सही Platform का अभाव है। यदि आप मुझ से पूछें तब इसका जवाब है एक News Blog। सही में एक News Blog में आप अपने सभी Opinion को सठिक ढंग से लोगों तक पहुँचा सके।

आप भी अपना खुद का एक online news platform create कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से। कुछ आसान steps का पालन कर आप breaking news, viral stories, और trending topics पे अपनी राय प्रदान कर सकते हैं। वहीं ये Online पैसे कमाने का यह एक बहुत ही बढ़िया तरीक़ा है।

इसमें आप Advertisements और sponsorship से भी extra पैसा कमा सकते हैं। वहीं इससे दूसरे अच्छे bloggers के लिए Job Opportunity भी open होती है। तो क्यूँ ना शुरू करें अपना News Blog?

मैं आपको Detailed guide बताऊँगा की News Blog Kaise Banaye? आपको भी अपनी तरफ़ से थोड़ा बहुत Effort देना होगा, इससे आप भी एक Successful News Blog बना सकते हैं। तो फिर चलिए शुरू करते हैं।

न्यूज़ ब्लॉग क्या होता है?

News Blog ऐसे Blog होते हैं जो की मुख्य रूप से News Content पर Focussed होते हैं। वहीं आप को इन News Blog पर ज़्यादातर News सम्बंधित Articles ही Publish होते हुए नज़र आएँगे। News blogs किसी भी particular topic पे focused हो सकते हैं जैसे की politics, technology, sports इत्यादि। वहीं कुछ News Blog पर आपको कुछ General News भी cover होते हुए नज़र आएँगे।

news blog kaise banaye

News blogs आम तौर से individual bloggers द्वारा चलाया जाता है जो की अपने Interest के हिसाब से अपने News Blog पर News Cover करते हैं। ये News Websites से काफ़ी ज़्यादा अलग हैं, क्यूँकि वो एक ही Site में सभी प्रकार के News को Cover करते हैं।

न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाए?

न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाए ये जानने के लिए आपको नीचे Step By Step प्रक्रिया को पूरा जानना होगा। Hindi news blog शुरू करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत ज़रूर करनी पड़ेगी। लेकिन ये परिश्रम आपको ज़रूर से आगे सफलता प्रदान करने वाला है।

1# Niche और Blog का नाम Finalize करें

सबसे पहले आपको ये तय करना होगा की आपको अपना News Blog को किस Niche में बनाना है। आपको कोई ऐसा Niche चुनना होगा जिसके बारे में आपको पहले से रुचि हो।

किसी दूसरे News Blog को देखकर आपको कभी भी कोई Niche का चुनाव नहीं करना चाहिए। वरना आपको ही आगे चलकर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वहीं Blog का नाम भी कुछ Catchy और Unique अवस्य रखें जो की Users को याद रखने में आसानी हो।

2# सही Blogging Platform का चुनाव

मेरे हिसाब से आपको ज़रूर से WordPress को ही Blogging Platform के हिसाब से चुनाव करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्यूँकि इसमें आपको ज़्यादा flexibility और customization मिलता है।

वहीं इसमें आप अपने ज़रूरत के हिसाब से themes और plugins का इस्तमाल कर सकते हैं अपने Blog को Personalize करने के लिए। बाक़ी आपकी मर्ज़ी, आप कौन से Platform का चुनाव करें।

3# Blog Design और Layout Setup करना

जब आपका platform एक बार ready हो जाए, तो आपको design और layout पर लाम करना शुरू कर देना चाहिए। आपको अपने News Blog के लिए एक professional और attractive blog template का चुनाव करना होगा।

आप widgets का इस्तमाल कर के अलग अलग sections को customize कर सकते हैं। Header और footer में भी आपको अपना blog title, description और links डालना होगा।

4# Logo और Favicon तैयार करें

यदि आप एक custom logo और favicon का इस्तमाल करते हो तब आपका blog भी बहुत ही professional लगने वाला है। Logo का आप अपने blog पर prominently feature करना चाहिए।

वहीं favicon वो छोटा सा icon होता है जो की browser tabs में दिखायी पड़ता है। ये आपके blog को identity प्रदान करता है। Canva जैसे logo maker tools का इस्तमाल कर के आप भी इन्हें design कर सकते हो, ये इतना भी कठिन नहीं है।

5# Content Create करना

अपने News Blog के लिए Content Create करना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है। इसलिए आपको अपने ब्लॉग में हमेशा fresh content डालना चाहिए वो भी regularly। आप हर रोज़ नयी stories लिखते रहना होगा अपने Niche के हिसाब से।

Trending और viral topics पे ज़्यादा Focus करना चाहिए क्यूँकि इन्हें ही सबसे ज़्यादा आपके Viewers सर्च करते रहते हैं। कुछ Plugins ऐसे भी हैं जिसका इस्तमाल कर आप आसानी से अपने Blog पर पोस्ट कर सकते हैं। वहीं आपको अपने post में relevant images और videos डालना होगा बेहतर engagement के लिए।

6# Promote करें

आपको शायद लग रहा हो की एक बार आपने News Publish कर दी तब आपका काम ख़त्म हो जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आपको अपने Blog के पोस्ट को social media में promote भी करता रहना होगा।

जितना ज़्यादा आप content को share करेंगे उतने ज़्यादा लोगों तक वो पहुँच पाएगी। वहीं Social media platforms जैसे की Facebook, Twitter और LinkedIn का इस्तमाल आप कर सकते हैं Article को Promote करने के लिए। Search engine optimization का इस्तमाल कर आप ज़रूर से Traffic को बढ़ा सकते हैं।

जितना ज़्यादा आप अपने Blog पर मेहनत करेंगे उतनी ही जल्दी से आप इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अच्छे Content और promotion से आप अपने Blog को जल्दी popular कर सकते हैं।

न्यूज़ ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें?

न्यूज़ ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें ये बहुतों का बहुत बड़ा doubt है, चलिए हम आपको कुछ Tips देते हैं की कैसे आप News Blog के लिए article लिख सकते हैं :

सही Topic का चुनाव

सही Topic का चुनाव करना एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। बहुतों को ये ही नहीं पता की वो कैसे इसका चुनाव करें। ऐसे में सबसे आसान तरीक़ा है की आपको अपने Niche के सम्बंधित Topic का चुनाव करना चाहिए। इससे आपके audience को वहीं पढ़ने को मिलेगा जिसका उन्हें तलाश है।

News में आप उसी Topic के सम्बंधित Trending Topics को cover कर सकते हैं।

Research करना

आपको अच्छे ढंग से Topics को Research करना होगा और उसके बारे में भी। इसके लिए आपको अलग अलग तरह के Sources से data collect करना होगा। इससे आपके News में authenticity बढ़ेगी।

Outline बनाना

आपको फिर आगे Article की outline बना लेना चाहिए। अपने Article में Intro, body paragraphs और conclusion का structure रखना चाहिए। वहीं इसके साथ आपको Important points या Fact को categorize कर के अलग अलग Section में डालना चाहिए।

Catchy Headline का उपयोग करें

किसी भी News Article की Headline बहुत ज़्यादा matter करती है। उसे पढ़कर ही लोग ये निर्णय लेते हैं की वो आगे की article पढ़ेंगे या नहीं। इसलिए आपको हमेशा से अपने article में interesting और catchy headline का इस्तमाल करना चाहिए।

Fresh Content लिखें

आपको हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए की अपने News Article ज़्यादा Fresh Content में concentrate होने चाहिए। आपको उस हिसाब से article लिखना चाहिए। हमेशा Word limit का ख़ास ध्यान रखना चाहिए।

वहीं article Formal लेकिन simple language में लिखा होना चाहिए जिसे की कोई भी User पढ़कर समझ सके। वहीं यदि कोई facts हो तब उसमें उसका source देना कभी मत भूलो और उसे जितना हो सके Explain ज़रूर करो।

Images या Infographics का इस्तमाल करें

ज़रूरत के हिसाब से आपको अपने Article में Apne relevant images या infographics का इस्तमाल करना चाहिए जिससे की आपका Content ज़्यादा Interesting बन सके। वहीं ये Viewers को ज़्यादा Visually Appealling भी लगती है content के साथ।

Proofread करें

एक बार आपने Article पूरा लिख लिया हो तब आपको उस Article को फिर से दुबारा Proofread कर लेना चाहिए इससे यदि कोई गलती मिल जाए तो वो सुधर सके। Grammar और spelling को भी ज़रूर से check करें। इतना सब करने के बाद ही आपको अपने blog पर article को publish करना चाहिए।

न्यूज़ ब्लॉग बनाने के फायदे?

चलिए जानते हैं की न्यूज़ ब्लॉग बनाने के फायदे क्या क्या हैं:

अपनी Opinions Share करना

आप खुलकर अपने Opinions को लोगों के साथ Share कर सकते हैं। इससे आपको किसी प्रकार का प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं इससे आपका ज्ञान भी धीरे धीरे बढ़ने वाला है।

Online Presence बनाना

आप अपने News Blog के माध्यम से अपनी एक Brand बना सकते हैं। इससे आपकी एक Online Presence बनकर तैयार होगी। वहीं इस Niche में लोग आपको एक Expert समझ सकते हैं और आपको Follow भी करेंगे।

पैसे कमाना

जैसे जैसे आपका Blog पोपुलर होगा, वैसे वैसे आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें Advertisement का उपयोग कर आप भी दूसरों के तरह अपने Blog को Monetize कर सकते हैं।

Networking और Job Opportunities

यदि आप अपने News Blog से प्रसिद्ध होते हैं तब आपका इसमें काफ़ी नाम होने वाला है। आपका ज़रूर से Connection बढ़ने वाला है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके सम्पर्क में आएँगे। वहीं आपका दूसरों के साथ अच्छा connection भी बनेगा।

खुद के काम से Satisfy रहना

चूँकि आप अपने काम से खुश हैं इसलिए आपको अपने कार्य में मेहनत करने में ख़ुशी होने वाली है। वहीं आप खुद भी इसे कर के Satisfy होने वाले हैं। वहीं इस प्रकार की Blogging कर आपको एक Achievement पाने की ख़ुशी मिलने वाली है।

तो दोस्तों, आप भी खुद की एक News Blog शुरू करो और इसे अपने दोस्तों यारों में share करो।

News Blog क्या है?

News Blog एक ऐसा जगह है जहां पर आपको latest news और events के बारे में लिखा जाता है।

News Blog को Popular कैसे बनाए?

News Blog को Popular बनाने के लिए आपको अच्छा और unique content लिखना होगा, SEO सठिक तरीक़े से करना होगा, social media marketing, email marketing पर भी ध्यान देना होगा।

News Blog से Paise Kaise Kamaye?

News Blog से Paise कमाने के कई सारे उपाय है जिनमें Ads, affiliate marketing, sponsored posts, premium membership इत्यादि काफ़ी लोकप्रिय हैं।

आज क्या सीखने को मिला?

आज हमें जानने को मिला की न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाएं। बतायी गयी इन Simple Steps का पालन कर आप भी खुद की online news blog बना सकते हो।

आपको रोज़ नयी नयी Stories डालनी होगी अपने Users के लिए वो भी अपने Niche के हिसाब से। जितना बढ़िया content आप अपने Users को प्रदान करेंगे उतनी जल्दी आपके News Blog की growth भी होने वाली है। ऐसे में आप यदि serious हैं तब आप आज से ही मेहनत शुरू कर देना चाहिए।

आपको हमारे द्वारा दी गयी tips कैसी लगी हमें नीचे comment में अपनी Opinion लिखकर आप बता सकते हैं। मेरी आशा है की आप भी अपने News Blog में अवस्य ही सफल होंगे। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो अवस्य करें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comment (1)

  1. बहुत ध्यान से मैंने समझने का प्रयास किया है! बहुत अच्छे से आप लिखते हो! मेरी भी एक वेबसाइट है हिंदी में ही आपकी ही की तरह मुझे भी आपकी वेबसाइट पे ब्लॉग पोस्ट लिखने का मौका दे! मई भी आपकी वेबसाइट के बारे में लिखूंगा हमारी वेबसाइट चेक करे !

    Reply