1 USD = 1 INR !
ये तो हम सभी को पता है की 1 dollar का value हमारे देश में आज के वक़्त में Rs.69 है. जैसे हमारे भारत में एक रूपए की कीमत होती है ठीक उसी तरह बाहर देश यानि की US में 1 dollar की कीमत उतनी ही होती है।
लेकिन फर्क बस इतना होता है की हम भारत में 1 रूपए देकर कुछ भी नहीं खरीद सकते उसका value बिलकुल भी नहीं है मगर 1 dollar की कीमत US में बहुत है उतने पैसे में लोग अपने लिए खाने पिने के चीज खरीद सकते हैं।
ऐसे में हमारे देश का हर एक नागरिक चाहेगा की 1 रूपए की कीमत 1 dollar के जितना हो जाये, मगर अगर सच में हो गया तो फिर क्या होगा? इसीके ऊपर आज मै बताने जा रही हूँ की 1 rupee जब 1 dollar होगा तब India में इसका क्या असर होगा?
मान लेते हैं की कभी ऐसा चमत्कार हुआ की 1 रूपए की कीमत 1 dollar जितनी हो गयी तो क्या होगा? ऐसा हुआ तो हमारा देश अमीर हो जायेगा, गरीबी मिट जाएगी, कोई भी इंसान कभी भी भूखा नहीं सोयेगा और किसी के पास भी पैसे की कमी नहीं होगी।
ये सुनने में कितना अच्छा लगता है ना?
पर क्या वाकई में ऐसा होगा जब 1 रुपार की कीमत 1 dollar जितना हो जायेगा. जैसे हर सिक्के के दो पेहलू होते हैं वैसे ही इस सवाल का जवाब के भी दो पेहलू हैं. अगर 1 रूपए की कीमत 1 dollar जितना हो गया तो हमे इससे फायेदा भी होगा और नुकसान भी. सबसे पहले फायेदे क्या होगा हम ये जान लेते हैं.
1 Rupee = 1 Dollar होगा तो क्या फायेदा होगा?
1) सबसे पहला जो फायेदा होगा हम सबको वो ये की India में सारा सामान हमें अभी के मुकाबले सस्ते दामों में मिलेगा क्यूंकि हमारे देश में ज्यादा प्रतिशत सामान जो हम अपने रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में इस्तेमाल करते हैं वो बाहार देशों से आते हैं और 1 रूपए की कीमत 1 dollar जितना हो गया तो हम जो भी सामान बाहार देशों से खरीदते हैं उसके लिए भारत सरकार को कम दाम देने पड़ेंगे।
जिसका मतलब यही है की अगर सर्कार उन सामानों को कम दाम में खरीदेंगी तो वो सामान हमे कम दाम में बेचेगी भी. और इससे हमारे देश में मेहेंगाई भी कम हो जाएगी।
2) Branded चीजें भी हम सस्ती दामों में खरीद सकते हैं जैसे की iPhone जो हमारे देश में सबसे ज्यादा दामों में बिकती है वो हम सिर्फ 600 रूपए में खरीद सकेंगे. क्यूंकि US में इसका दाम है 600 dollar और अगर 1 rupee=1 dollar हो गया तो हम सिर्फ 600 रूपए में iPhone ले सकेंगे।
3) जैसे की मैंने पहले ही कहा की भारत में बहुत सी चीजें बाहार देश से खरीदी जाती है उनमे से एक है petrol जो बाहार देश से लायी जाती है. तो अगर 1 rupee =1 dollar हो जाता है तो imports सस्ती हो जाएगी और petrol भी हमें सस्ते दामों में मिलेगी।
Petrol सस्ता होने के वजह से transportation का खर्च भी कम हो जायेगा. हम जितने चाहे उतने चीज बहार देश से ले सकेंगे और हमारा देश में किसी भी चीज की कमी नहीं रहेगी।
1 rupee = 1 dollar हो जाने के वजह से हमे ये सभी फायेदे होंगे, बस हम सबको यही तो चाहिये- मेहेंगाई कम हो जाये, सारी सुख सुविधा मिले वो भी कम पैसे में. ये सब फायेदे देख कर हर कोई चाहेगा की 1 रूपए की कीमत 1 dollar जितनी हो जाये।
4) अगर ऐसा हो तब import prices बहुत ही सस्ते हो जायेंगे, फलस्वरूप petrol prices भी काफी सस्ती ह जाएगी, जिससे सस्ते transportation हो जाते हैं cost of goods की पुरे देश में।
मगर रुकिए ! ये तो सिर्फ मैंने फायेदे के बारे में बताया है नुकसान के बारे में जानना तो अभी बाकि है. तो चलिए इससे होने वाले नुक्सान के बारे में जान लेते हैं।
1 Rupee = 1 Dollar होगा तो क्या नुकसान होगा?
1) जिस तरह हम कुछ चीजें बाहार देश से खरीदते हैं उसी तरह हमरे देश से भी कुछ चीजें बाहार देश को बेचीं जाती है. अगर 1 rupee = 1 US dollar हो जाता है तो वोही चीजें जो हम बाहार देश को बेचते हैं वो उनके लिए मेहेंगा साबित होगा।
तो कोई भी बाहार का देश हमारे देश से सामान ज्यादा पैसे दे कर क्यूँ खरीदेगा? वो वोही चीजें दुसरे देश से लेना चाहेगा जहाँ वो चीजें हमारे देश से कम दामों में मिल सकती है. इस कारण से हमारे देश में exporting होना बंद हो जायेगा।
ऐसे स्तिथि में बहुत लोग सोचते हैं की हमे दुसरे देशों से सामान खरीदने की क्या जरुरत है? हम स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करेंगे जो हमारे देश मी ही बनती है. ऐसा करने से भी हमें कोई फायेदा नहीं होगा क्यूंकि अगर हम बाहार के देशों से सामान नहीं खरीदेंगे तो बाहार के देश भी हमसे सामान नहीं खरीदेंगे जिससे हमारे देश की उन्नति कभी नहीं होगी. हम जहाँ हैं वहीँ रह जायेंगे।
2) हमारे देश में foreign investment होना बंद हो जायेगा. Foreign country हमारे देश में investment करते हैं उसका भी एक मुख्य कारण है की यहा उन्हें labour cost ज्यादा नहीं देना पड़ता है और कम पैसों में उन्हें काम करने वाले employee मिलते हैं. लेकिन अगर 1 INR = 1 USD होता है तो foreign countries हमारे देश में invest करना बंद कर देंगे क्यूंकि labour cost ज्यादा हो जायेगा और वो दुसरे देशों में invest करने का फैसला लेना बेहतर समझेंगे।
Foreign investment ज्यादातर हमारे देश के IT और service sector में की जाती है और हमारे देश की 60% GDP का योगदान इन्ही sector से होती है और हमारे देश की आबादी के 27 % लोगों को employment भी इन्ही sector से मिलती है, जो की पूरी तरह से बंद हो जाएगी क्यूंकि foreign country हमारे country में invest करना बंद कर देंगे।
जैसे की मान लीजिये एक अच्छे भारतीय engineer को काम करने की salary एक महीने में Rs 75000 मिल रही हैं और उसी के जितना होनहार engineer लड़के को foreign country में वही काम करने की salary $3000 एक महीने में मिल रही हैं।
तो 1 USD = 1 INR के हिसाब से भारतीय engineer के एक महीने की तनख्वा 75000 dollar हो जाएगी तो कोई भी foreign country हमारे देश के engineer को उतने पैसे क्यूँ देगी जब की वो सिर्फ 3000 dollar देकर अपने ही country के engineer को अपने कंपनी के लिए रखेगी।
3) हमारे देश में लोग घर के कामों के लिए बाई(maid) रखने के बजाये मशीने रखने लगेंगे क्यूंकि हम काम करने के जितने पैसे एक बाई को देते हैं जैसे की मान लीजिये 4000 रुपये देते हैं जो उस वक़्त ये रक़म 4000 dollar के समान हो जायेगा, तो उससे कम दाम में हम मशीने खरीद सकते हैं जो सिर्फ 1000 dollar में हमें मिल जाएगी।
इन सभी कारणों से लोगों को job मिलना बंद हो जायेगा और हमारे देश में बेरोज़गारी बहुत बढ़ जाएगी।
4) Tourism में Reduction होना :-
अगर Dollar की value ज्यादा हो जाएगी तब tourist भी याना आना कम कर देंगे. क्यूंकि जहाँ पहले उन्हें India सस्ता लगता था लेकिन अब costly लगने लगेगी।
5) TAXES में कमी होगी :-
क्यूंकि Foreign companies अपने setup को यहाँ से बाहर ला जाएँगी. वो अपने investment भी वापिस लेने लगेंगे, जिससे हमारे सरकार के tax पर बुरा असर पड़ने वाला है. ऐसा इसलिए क्यूंकि यदि कोई production नहीं होगा तब tax भी नहीं आएगा जिससे government के पास पैसा भी नहीं आएगा।
Service sector हमारे GDP में करीब 60% तक योगदान प्रदान करती है और 27% तक employment प्रदान करती है भारत में. ऐसे में अगर 1 Dollar समान हो जाये 1 INR के साथ तब जो Investment IT Sector और Service Sector में होता था वो एकदम से बंद हो जायेगा।
अब जब की 1USD= 1INR है तब क्यूँ एक company किसी employee को USD 75,000 या Rs.75,000 per month pay करेगी जब वो एक employee उसी काम के लिए USD 3000 या Rs.3000 pay कर सकते हैं. इससे Eventually लोग अपना job loose करेंगे और unemployment में बढ़ोतरी होगी।
जब पैसे हमारे देश में आयेंगे ही नहीं तब इससे इससे हमारे देश में economic slowdown दिखाई पड़ेगी. Job की Outsourcing भारत में पूरी तरफ बंद हो जाएगी।
Companies जो की अभी India में हैं वो फिर भारत से बाहर जाने लगेंगे क्यूंकि ये उनके लिए profitable नहीं होंगे. ऐसे ही एक situation हुआ था India में सन 2007-08 जब dollar करीब Rs.40 के आसपास था , लेकिन तब imports बहुत ही बढ़िया थे. लेकिन वहीँ BPO और IT Sectors को बहुत ही नुकशान हुआ।
1 Rupees = 1 Dollar को लेकर लोगों में क्या अंधविश्वास होता है ?
अक्सर लोग ये सोचते हैं की यदि 1$ = Rs.75 हो तब US economy हमसे 75 × stronger (गुना) होती है, लेकिन ये असल में सही नहीं है।
एक बात समझ लें की किसी देश की currency का यदि value high है तब इसका ये मतलब नहीं होता है की उस country का economy भी उतना ही ज्यादा strong हो. उदाहरण के तोर पर हम अपने पडोशी देश Bangladesh की ही बात कर लेते हैं, उनकी 1 BDT का मूल्य होता है = 1.4 Yen के बराबर।
तब तो Bangladesh का economy Japan की तुलना में ज्यादा strong होना चाहिए. लेकिन असल में तो ठीक उल्टा होता है।
वैसे RBI इतनी ज्यादा चिंतित नहीं होती है dollar और rupees को लेकर इसकी ऊपर निचे होना जायज सी बात है. वैसे बहुत ज्यादा fluctuation अच्छी बात नहीं किसी भी economy के लिए।
सन 1947 में 1 Dollar= 1 ruppes था इसका मतलब है की उस समय हमारा productivity कम था US की तुलना में और साथ में inflation भी बहुत ज्यादा था।
Indian currency एक रात में तो बदल नहीं सकती है बल्कि इसके लिए हमें अपने productivity और production को भी बढ़ाना होगा।
एक बात तो हम सभी को मानना होगा की 1 Rupee = 1 USD किसी भी developing या growing country के लिए affordable नहीं है।
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों हमने यहाँ होने वाले फायेदे और नुकसान के बारे में जाना जिससे हमे यही पता चलता है की अगर 1 rupee 1 dollar के समान हो गया तो हमारे देश की उन्नति कभी नहीं होगी और इसमें फायेदे से ज्यादा हमें नुक्सान ही होगा।
मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को 1 Dollar= 1 ruppes समान होगा तब क्या होगा के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे।
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह post अगर 1 Rupee = 1 Dollar हुआ तो India में इसका क्या असर होगा? पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
ऐसा हो जाए तो बहुत अच्छा है क्योंकि सब कुछ सस्ता मिलेगा और इसके बावजूद सब लोग मतलब जैसे बाहर ही देश से समान मंगाते हैं उसके लिए भी अच्छी अपने इंडिया में भी सब कुछ सस्ते मिलेंगे और सब लोग को कोई परेशानी नहीं होगी गरीब अमीर का पता नहीं चलेगा कौन गरीब है कौन है अमीर ए सब सामान सब कुछ यूज़ कर सकता है
To fir America or Bharat ki economi brabar he Kya mem
Aap America Jake dekho fir Bharat ki tulna Karna America Bharat see itna aage Kyo he Ray de mem
Nirmal ji ismein ye bataya gaya hai ki agar hum dono ki currency saman ho gayi tab kya hoga.
Bharat men ruppe ke braver dollar ka rate bahut jayada ho jaya
Kya Aap Blogspot Post par Ads kese Lagaye Ye Bata sakti Ho
Aap Google kar lijiye bahut saare jawab mil jayega.
Baat ye nahi hai jaisa aap bol rahi hai agar dollar rupees ke barabar ho jaata hai toh india me sabhi ke paas wo facility hogi jo kuch logo ke paas hai actual me hamare paas hai hi kya jo hum export kare wahi chote mote product. Main jo expensive products hai wo hai electronic and security products jise bharat puri tarah se bahar se import karta hai jis par kisi desh ki economic power depends karti hai jiske liye america puri tarah se saksham hai. Agar india me kuch aisa hoga tab koi nuksaan nahi kyu ki iske liye bahut paisa lagta hai aur kisi desh ke paas agar ye nahi hai toh use har haal me import karna hoga yahi india ki kami hai. Agar india ke pass ye sab hai toh har desh import karega chahe uski kimat kitni bhi ho. Aur yahi har desh ki taraki ka formula hai. Aur jab maal bikega toh foreign exchange apne aap daud kar aayega. Isliye isme india ka keval fayda hai nuksaan ka toh sawal hi nahi utha…
Ya right am kaushal dubey hii sr Aapse kuch ray chahiye plz help me plz
Fir bhi bhartiya sarkar INR ko badhana kyo chahti hai?
SABINA JI CHINA K CURRENCY k BARE MAIN AAP KI KYA RAI HAI
AAP KE BAAT SE TO CHINA K HALAAT TO BHAHUT KHARAB HOTE
kya muje apse IBAN OR SWIFT CODE MILAGA
Hello Shivam ji, Swift code aapko bank se milega.
Nyc post & userful..
Shukriya apka bahut acchi jankari di apne mem…
Ma’am mai economics ka student hu aur maine aapke is post ko padne k bad humari class me professors k sath apki post par discussion kiya, lekin sir ne kaha ki apne jo benefits btaye aur jo disadvantage btaye vo lagu nahi honge
Tearcher’s ne bus itna kaha ki India America jaisa super power ban jayenga
Plz post likhne se pehle thoda expert k sath contact krke reasearch kijiye
software engineer bana ka lia BCA and NIIT ka bad kya kara
क्या सच ऐशा होगा
Hello Ashish ji, kyun nahi aisa bhi ho sakta hai.
Bahut interesting post hai…
koi asar nhi padega india pe india aor powerful hoga aaj jo America hai wo india hoga aor rhi baat empolyment aor investment ki to duniya me bhut grib desh hai india bhi whan investment karega employe bhi saste milenge jo cheeje india me nhi milti wo bhi milengi
Are iskelea hame kuch niyam apnane hoge . hame kheti ka utapan badhana hoga . hame viksit hona padeka assa. Karne ke baad rupya doller ki tarah kam karega asan hi.
Apke jankari ke liye Dhanyawad… Hame behat achchha laga yah padh kar…
India kei rupay Dollar mei change hojaega kyaa yeh Bhabisya mei Sambhab hei ?
Agar India me utna production ho aur hume dushre desho se kuch import karne ki jarurat naa pade to ye ho sakta hai.
Jabardast लेखक …..मेरा एक सवाल है अमेरिका पे क्यों असर नही हो रहा है फिर वो तो आमिर है देश या फिर यूरो के बारें में क्या कहना है………..
यूरोप se export kar lenge…..
Kyun ki jyadatar chiz wahan pe mil jata hai aur unko import karna nahi padta
Comment: उम्दा जानकारी
I think y r wrong if the ruppes high than our economy get strong.
Please
Rply. I m waiting
Dollar rupay mein koi farak nahi rahega to hum ko bahar jaane Ki jarurat hi nahi hai Hum Ko bahar se Saman mgane ki jarurat nahi padegi
Jo chiz humare yahan nahi hai, use to import karna hi hoga
Rupye our dollar ka mulya ak saman kb tha kripya jankari the
Before independence of India
To phir America or Katar and kubet me sath aisa kyo nahi hota
Sabina di 1rupee=1dollar hone se jade nuksan hai lekin agar 1rupee=1 DOLLAR raghega to hame bade note use karne ki jarurat nahi padeji .shyad aapko pata hoga 2000 ya 500 jo note INDIA me chal rahai lagbhag 2000 ke 1 note print karne ka kimat 6.14 rupee hai .2Question> hum jitne note rakhege utna hi paper waste hoga lekin 1ruppe ka value 1 dollar ke equal raghega to jyada note print hone ke paisse bhi bachge.what is your opionion about this.
Humare desh me ise hone me time lagega.
Kyun ki hum jyadar chiz bahar se import karte hai. Agar dollar aur rupee same ho gaya to humara bahut nuksaan hoga.
Khuda kare a is a ho jaye India me garibi door ho jaye I love my india
Vry nyc post bhot aCHA SMJHAYA Aapne
Thank you.
very good information given by u
Thanks 🙂
आप की जानकारी जानदार है
शबीना जी
Dhanyabad
Mujhe Toh Bilkul Nahi Lagta Ki Aisa Kabhio Hoga Bhi Par Jankari Bahut Achhi Hai Thanks
Hona bhi nahi chahiye. Nahi to India ki economy me bahut effect padega.
Bahut acha jankari diya apne mujhe bahut acha laga uske liye dhanyawad
Sukriya Narendra ji.
Sabina ji what is bit coin please give me details
1917 में एक रुपया 13 डॉलर के बराबर था
Yeh to ek sapne jesa hain. Isse bloggers ko hi nahi balki india me raeh rahe sabhi nagrik ko benefit hi hoga !!!
badiya jankari hai
Shukriya rohaan.
सबीना जी, आप के वैबसाइट पर font कोनसे हैं? क्रिपिया उसके बारे मे information देंगे तो हमें खुशी होगी। मे ये वाले फॉन्ट अपने हिन्दी वैबसाइट पर use करना चाहूँगा। – आप के replay का इंतज़ार रहेगा। – धन्यवाद
Kurale font hai.
Very nice mam sahi jankari k liye sukriya
Shukriya ayasha.. keep visiting
BAHUT ACCHE SE BATAYA APNE VERY NICE POST>
Thanks Hina 🙂
Nice sir post bahut achha hai merihindijankari.in check karke batao kaise hai plz
Apne bahut badhia jankari diya hai.
Keep it up 🙂
very nice post
Thanks Vishal 🙂
Blogging ke zariye lakho rupaye kamane vale Google adsense se paise kamane vale bloggers ki income par kya asar padhega is baat par bhi ek roshni daliyega. – very nice article.
Jarur Paresh ji.
Bloggers ka to bahut fayeda hoga.