आज हम PAN Card क्या है और इससे जुड़े कुछ जानकारी के ऊपर बात करेंगे. दुनिया में जितने भी देश हैं उन सभी देशों में रह रहे लोगों के पास पहचान पत्र होना बहुत जरुरी है क्यूंकि उस पहचान पत्र के द्वारा ही एक व्यक्ति कौनसे देश का वाशी है ये पता लगाया जा सकता है.
हर देश के लोगों के पास अलग अलग पहचान पत्र मौजूद रहता है और ये हमारे रोजमर्रा की ज़िन्दगी में भी बहुत काम आता है. हमारे देश में बहुत सारे ऐसे Card हैं जिसके जरिये यहाँ के लोगों की पहचान होती है जैसे Aadhar Card, Voter Card, Driving license इत्यादि.
वहीँ PanCard के संधर्व में लोगों को ज्यादा पता नहीं है इसलिए मैं आपको सरल भाषा में बनूंगी की पैन कार्ड क्यूँ जरुरी है और इसे कैसे बनायें ? जिसे एक बार पूरी तरह से पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
इन सबके अलावा एक और चीज है जो हमें पहचान दिलाने के साथ साथ bank से जुड़े कामो के लिए बहुत जरुरी होता है और वो है PAN Card. PAN Card क्या होता है और इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी मै इस लेख के जरिये आप को बताउंगी. कृपया मेरे साथ बने रहें.
पैन कार्ड क्या है – What is a PAN Card in Hindi
PAN Card एक unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है. PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है.
PAN Card में 10 digit का alphanumeric number मौजूद रहता है जो income tax department से मिलता है. PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप में बनता है जिसे income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देख रेख में जारी करता है.
PAN Card अपने आमदनी से income tax का भुगतान देने के लिए बहुत जरुरी होता है.
PAN Card में जो नंबर मौजूद रहते हैं वो सभी प्रकार के प्रमुख financial transaction के लिए जरुरी होता है जैसे bank में खाता खोलने के लिए, taxable salary पाने के लिए, धन संपत्ति और गहने खरीदने अथवा बेचने के लिए इत्यादि इन सभी चीजो में PAN Card की जरुरत पड़ती है इसलिए इस Card में account holder की सभी details मौजूद रहती है.
PAN Card आपके debit और credit Card के size का होता है और आपके details जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, जन्म की तारीख, आपका signature और आपका permanent account number और photo के साथ Card पे छपे हुए रहते हैं.
PAN Card का Full Form क्या है?
PAN Card का Full Form है – Permanent Account Number.
पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
Pan Card को हिंदी में स्थायी खाता संख्या कहा जाता है. वहीँ यदि हम अंग्रेजी की बात करें तब इसे “Permanent Account Number” कहा जाता है.
IMPORTANT LINKS | |
---|---|
New Pan Card Registration | Click Here |
Regenerate Online Pan Application | Click Here |
Download Pan Card Form 49A | Click Here |
Required Documents List | Click Here |
Track the Status of PAN Card Application | Click Here |
Check Payment Status | Click Here |
Re-Print PAN Card | Click Here |
Correction in Pan Card | Click Here |
Link Pan Card to Aadhar | Click Here |
Official Website | Click Here |
PAN Card में मौजूद 10 Digit का Alphanumeric Number का क्या मतलब होता है?
मैंने पहले ही बता दिया है की PAN Card में 10 digit का alphanumeric नंबर होता है जिसमे आपकी कई सारी जानकारी छिपी होती है जैसे AAECC6548C.
पहले के पाँच अक्षर english के alphabets होते हैं, अगला 4 digit का नंबर होता है और आखिर में फिर से एक alphabet होता है.
ये सभी अंक के कुछ मतलब होते हैं और ये व्यक्ति के मत्वपूर्ण details को व्यक्त करते हैं. चलिए इन सभी अंको के क्या मतलब होते हैं इसके बारे में जान लेते हैं
1. पहला तिन अक्षर. पहले के तीन अक्षर एक normal alphabetic series के होते हैं जो A से लेकर Z तक alphabet का इस्तेमाल हुआ रहता है जैसे AZT या फिर ZRT जैसे कोई भी तिन अक्षर को मिलाकर रहता है.
2. चौथा अक्षर. चौथा अक्षर Card के धारक के स्तिथि के बारे में वर्णन करता है. ये इस Card का सबसे महत्वपूर्ण अक्षर होता है जो एक व्यक्ति के स्तिथि की पहचान बताता है.
ये चौथा अक्षर अधिकांस PAN धारकों के नंबर पर अक्षर “P” रहता है जिसका मतलब “person” होता है. दुसरे 9 अक्षर जो चौथे character का वर्णन करते हैं वो इस प्रकार हैं
A – Association of Persons
B – Body of Individuals
C – Company
F – Firm
G – Government
H – Hindu Undivided Family
L – Local Authority
J – Artificial Juridical Person
T – Trust
3. पांचवा अक्षर. अगर PAN Card personal है तो पांचवा अक्षर person का last नाम या surname का पहला letter होता है जैसे Pratik Jain नाम है तो PAN Card के नंबर पर पांचवा अक्षर “J” होगा.
और अगर PAN Card किसी trust, organization, company, government इत्यादि के लिए है तो उसके नाम के पहला letter पांचवा अक्षर में होता है.
4. छः से लेकर नौ अक्षर. ये चार अक्षर 0001 से लेकर 9999 तक चार random numbers होते हैं.
5. दसवाँ अक्षर. PAN Card का आखरी अक्षर वर्णमाला के जांच अंक होता है जो बाकि के 9 characters को लेकर एक फार्मूला के द्वारा उत्पन किया जाता है.
PAN Card क्यों जरुरी है?
1. PAN Card में photo, नाम और signature होता है इसलिए इसे पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. इसका प्रमुख उपयोग tax भरने के लिए होता है. बिना PAN Card के आपको tax में ज्यादा भुगतान भरना पड़ सकता है.
PAN Card के unique number की मदद से income tax department एक व्यक्ति के द्वारा किये गए सभी transactions को link करता है और उनपर नजर रखता है ताकि tax की चोरी को रोका जा सकता है.
3. ये सिर्फ tax भरने के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी ज्यादा मूल्य की transactions के लिए ज़रूरी होता है.
Job करने वाले व्यक्ति को PAN Card की सबसे ज्यादा जरुरत होती है जिससे उन्हें भुगतान भरने में आसानी होती है.
4. आज कल सभी बैंकों में भी खाता खोलने के लिए PAN Card की आवश्यकता होती है.
5. PAN Card आयकर में हर प्रकार की गड़बड़ियों या दिक्कतों से बचाता है.
6. घर बनाने के लिए property खरीदते वक़्त या बेचते वक़्त भी PAN Card की जरुरत होती है. गाड़ियाँ खरीदते समय में भी इसकी जरुरत होती है.
7. अगर आप NRI हैं तो आप PAN Card की मदद से आसानी से property खरीद सकते हैं और इस देश में अपना business भी शुरू कर सकते हैं.
PAN Card कैसे बनाये?
पहले PAN Card in hindi के लिए सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही apply कर सकते थे लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है, कोई भी व्यक्ति, company, organization इत्यादि PAN के लिए apply कर सकते है.
NRI व्यक्ति यानि की जो इस देश का नागरिक नहीं है वो भी PAN Card के लिए apply कर सकते हैं.
इसके लिए apply करना बहुत ही सरल है इसे app दो तरीके से बनवा सकते हैं पहले या तो आप खुद ही income tax department के website incometaxindia.gov.in या tin-nsdl.com या utiitsl.com में जाकर PAN Card बनाने के लिए form भर सकते हैं.
और दूसरा आप चाहे तो आपके सहर में मौजूद सेवा केंद्र पर जा सकते हैं जहाँ PAN Card बनवाए जाते हैं.
PAN Card बनवाने के लिए 107 रुपये का शुल्क लगता है या फिर इससे अधिक भी लग सकता है कई जगहों पर 150.200 तक पैसे लिए जाते हैं.
अगर आप online PAN Card के लिए apply कर रहे हैं तो आपको Net banking की जरुरत पड़ेगी या फिर आप credit Card या debit Card से भी payment कर सकते हैं.
और अगर आप बाहार किसी केंद्र से PAN Card बनवा रहे हैं तो आप पैसे नगद में दे सकते हैं.
PAN Card के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक नम्बर दिया जाता है जिससे आप पता कर सकते हैं की आपका PAN Card बनने के प्रक्रिया का status क्या है और वो आपके पास कितने दिनों में पहुँच जायेगा.
अब चलिए जानते हैं की PAN Card बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत होती है :-
Passport Size Photo
दो Recent passport size photo की ज़रूरत होती है।
जन्म का प्रमाण (Proof of Birth)
इसके लिए आप अपना birth certificate, marriage certificate, metric certificate, passport, driving license में से कोई भी एक दस्तावेज की photo copy का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Identity Proof
इसके लिए आप Voter Card/ passport/ driving license/ pension Card/ Aadhar Card/ ration Card इत्यादि में से एक दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Address Proof
इसके लिए आपको electricity bill/ driving license/ passport/ aadhar Card/ telephone bill इत्यादि में से एक दस्तेवेज की जरुरत पड़ती है.
ध्यान रहे की सारे जरुरी दस्तावेज A4 size page में होने चाहिये और उन सभी को photo के साथ साथ self attested करना बहुत जरुरी है, self attested मतलब खुद का signature.
हमारी भारत सरकार जल्द ही PAN Card को भी Aadhar Card की तरह सभी सरकारी कामों में आनिवार्य कर देंगे इसलिए आपके पास ये Card का होना बहुत ही जरुरी है.
PAN Card Status कैसे Track करें?
PAN application status, processing status, delivery status इत्यादि को आसानी से Online check किया जा सकता है.
अगर आपकी PAN card को UTI के माध्यम से apply किया गया है, तब एक UTI coupon number जो की 10-digit वाला number होता है उसके द्वारा PAN Card का Status को track किया जा सकता है.
इसमें वो व्यक्ति खुदकी PAN का status को track कर सकता है केवल 7 दिनों के बाद ही जब उसने इसकी application को भरी हो NSDL और UTI के द्वारा.
PAN Card Acknowledgement Number क्या होता है, इसे कैसे प्राप्त करें ?
जब भी कोई applicant successfully अपना PAN Card application submit करता है, तब ऐसे में एक unique 15-digit code generate होता है और वो उस applicant को allot कर दिया जाता है.
इसी number को ही PAN card acknowledgement number कहा जाता है. इसका इस्तमाल कर आप अपने PAN card generation/update की status को track कर सकते हैं.
वहीँ इस acknowledgement number का इस्तमाल ePAN card को download करने के लिए भी होता है. लेकिन ये आपको एक महीने के उपरांत ही करना होगा, आपके new/updated PAN card के issue होने के बाद. वहीँ इसके लिए आपको दोनों NSDL और UTIITSL website का इस्तमाल कर सकते हैं.
मेरा पैन कार्ड चेक करने की विधि
PAN application status को track करना काफी short और simple प्रक्रिया है. चलिए इस चेक करने की विधि को समझते हैं.
एक बार जब आप apply करते हैं एक PAN card या update/correct misinformation के लिए अपने PAN में, तब आपको एक acknowledgement number प्राप्त होता है, जिसका इस्तमाल आप अपने PAN application या PAN Card Correction Status को चेक करने के लिए कर सकते हैं.
आप चाहें तो PAN card status को check कर सकते हैं नीचे बताई गयी किसी भी Site पर.
UTI Portal
https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward
या
NSDL Portal
https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
कैसे PAN Card Status चेक करें PAN या Coupon Number के माध्यम से वो भी UTI Website पर
नीचे दी गयी steps का पालन कर आप आसानी इ PAN Card application status को check कर सकते हैं :
1) Click करें tracking page पर PAN card के UTI site पर http://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/
2) फिर Enter करें Application Coupon Number या अपने Existing PAN को
3) उसके बाद Enter करें Captcha Code और submit
4) एक बार आपने submit button पर click कर देने के बाद, आप अपने PAN Status को जान सकते हैं UTI के माध्यम से.
कैसे PAN Card Application Status को चेक करें Acknowledgement Number से वो भी NSDL Portal पर
यहाँ पर मैंने कुछ steps बताएं हैं जिन्हें पालन कर आप PAN Status जान सकते हैं NSDL पर :
1) सबसे पहले open करें Track PAN Status page को NSDL website पर. जिसके लिए आपको इस link को click करना होगा
मेरा पैन कार्ड चेक करने का वेबसाइट
2) फिर चुने “PAN – New/Change Request” Application Type section में
3) अब आपको 15 digit acknowledgement number भरना होगा निर्देशित जगह पर
4) फिर Captcha code enter करें
अब आप submit button पर click कर सकते हैं और आपके सामने screen पर PAN का Status display हो रहा होगा.
बिना acknowledgement number के कैसे PAN card status चेक करें ?
TIN-NSDL ने काफी नए और आसान तरीके बनाये हैं applicants के लिए जिससे की वो आसानी से PAN card status online चेक कर सकते हैं.
ये portal users को allow करती है PAN card application status करने के इए वो भी बिना acknowledgement number के ही.
इसमें आपको अपना PAN card status check करने के लिए केवल name और date of birth की ही जरुरत होगी. वहीँ आपको नीचे बताई गयी steps का पालन करना
होगा.
मेरा पैन कार्ड चेक करने का वेबसाइट
1) सबसे पहले Visit करें TIN-NSDL portal को
2) Select करें “PAN – New/Change Request” वो भी Application Type section पर
3) फिर Select करें Name sectionम जिससे आप check कर सकते हैं PAN card status without acknowledgement number
4) अब आपको Enter करना होगा अपना Last Name, First Name, Middle Name और Date of Birth (जन्म तिथि)
5) फिर click करें “Submit” button पर जिससे आपको PAN status प्राप्त हो जायेगा.
क्या पैन कार्ड केवल इंसानों का बनता है?
पैन कार्ड केवल किसी इंसान का ही नहीं बनता बल्कि पैन कार्ड किसी कारोबार, बिजनेस, उद्योग, विभाग, सरकार, मंत्रालय, एकीकृत हिन्दू परिवार और किसी भी संस्था का भीबनता है।
पैन कार्ड पर कुल कितने अंक होते हैं?
पैन कार्ड नंबर कुल 10 अंकों का होता है जिसमे 6 अंगेजी के अक्षर होते हैं और 4 अंक होते हैं।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पैन कार्ड क्या है (What is PAN Card in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को PAN Card कैसे बनाये के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post PAN Card क्या होता है हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
जानकारी अच्छी लगी बहुत सरल शब्दों का प्रयोग किया गया है
Apply to pan card
बहुत ही अच्छी जानकारी दिया आपने
Nice information
Nice post
pan card ke bare me puri janakari de di hai apne. mujhe bahut hi achha laga apka post padhkar
Pan card ko internet se khud bnane se
transection charge kitna lagega?
मेरा पैनकार्ड ऑनलाइन निकाल लिया हूं पर ओरिजनल पैनकार्ड मेरे एड्रेस पर कब तक आ जाएगा
Hello dear sir/mam..
pan card par signature nahi hoga to kuch problem to nahi hogi na..
Pen cad oni no bnana chahta hoo
Sikandar Raj
Altmash
PAN card high school ki marksheet wale name se hi banwana h, mai ye puch rha tha ki high school marksheet jaisa name h bilkul usi name se PAN card ban jyega..
Uske liye apko aadhar card me wesa nam krwana hoga jaisa apki high school ki marksheet me hai uske bad hi aap apna pan card bnwa skte hai
Pan card me office adress me kya fill karna hai plz help me
Subham ji, Official address matlab ki jahan par aap kaam karte hain us office ka address. yahan par aap apna present address bhi de sakte hain.
App khudka address de sakte ho
Pan card ki jankari ka liya apko thank u
Sukriya Kabil ji, Aise hi hamara support karte rahen.
Mam mera age 17 years 6 month kya mera pan card ban jayega
Apko 18 years ka hona jaruri hai.
apka pan card ban skta hai or har jagah many bhi hoga lekin 18 years hone ke bad apko pan card ko update krwana hoga
आप ने अछि जानकारी दी आप बता सकते है कि पासपोर्ट कैसे बनाया जतः है कहा पर जकर हम पासपोर्ट बनने में क्या क्या लग्गेगा
Mam_mera account open ho gya h or ATM card agya h but mere college ke exam aane ke Karen mene ATM pin generation nhi kr paya or six months ho gye h please help me
Apko fir se bank jaan hoga.
Thank you sabin mam pen card ki jaankari Dene ke liye
Thank you mam for PAN Card Information. By Vijay kumar.
bataye sir help me
Awesome post..
सर मुझे महिला .बचत गट का pan कार्ड निकालांना हे तो मे किस टाईपसे निकालू Trust , body of induval, co-opretive , firm प्लीज़ हेल्प मी
Pan card kitne din me Bankar ghar as jata h ya isko banne me kitna samay lagta h
ye jyada se jyada 15 se 20 din lag jata hai.
Bahut hi khub..
Bahut hi acche se aapne mujhe sab steps samjha diye aapka bahut dhyanawaad
Thanks.
Mam Har Bar Aap ki post Kholne ke liye kya karu
Aap humare Telegram channel ko join kar sakte hai.
मै एक mlm कम्पनी शुरु करने जा रहा हू मुझे कम्पनी के नाम से पैन कार्ड बनाना है कौन से दतावेज लगेगें
Siddhart ji, iske liye aap unke online website par jakar application fill kar sakte hain wahan par aapko documents ki janakri mil jayegi.
Super hai.
Batane ke liye thanks
Thanks ..mujhe jo bat janna thi wo yha se PTA chal gyi
PAN कार्ड का अंतिम अक्षर किस फॉर्मूले से उत्पन्न होता
AND
किसी कंपनी, फर्म, संगठन, ट्रस्ट इत्यादि के पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या फॉर्मेलिटी और क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
Ajay ji antim ke aksharon ko randomly generate kiya jata hai. Company ke liye yadi aap pancard banwana chahte hain tab aapko Form 49A ko bharna hoga.
आपको इसके लिए thanks
Hello sir.
Maine ek pan card apply kiya tha.aur sare document jo by post bhejne the,kisi karanbas mai 15 dino ke andar nhi bhej paya..
To kya mera pan card application cancel ho jayega.
Aur agar cancel hota h to kya mujhe refund kiya jayega …
Reply please…
Wo apko usnke site me check karna chahiye.
Mai student hun aur Maine Pan card banwa liya hun lekin main to abi student hun to kya mujhe tax dena hoga kya???????
Bina income ke tax ki jarurat nahi hai.
Aap aise hi bana sakte hai.
Nice..broo.
I:phone kya hai???
Hello Dude, thanks.
Sabina ji mai agr pan card online banata hu to mujhe mera sare document ke photocopy kaha jama karna padega plz bataye
Online upload karna hoga.
please reply karo realy ye account hai
mam ye banaya kaise jayega pan card
Aap online ya fir offline bana sakte hai
Thank you mam
mam meko pan card bnana h usme photo ka background white hi hona chahiye.or usme income ki jagah no income kr de to pese fr b 50 hazar s jada nikal slte he ki nhi.
pan card banane ke liye kitna umar (age) hona chahiye
18 years hona jaruri hai.
Man,kya pan card student v banba sakte h ya sirf job krne wale ya business man.mai Maine study complete KR Li h or filhal koi job nhi h to kya Mera v pan card ban Sakta hai
Tank you ap ki es kment se bhut kuchh sikhne ko mila he thank you very much
Welcome
Thankyou mem bahut hi achhe se aur vistar se jankari Dene ke liye Mai koti koti Dhanya wad .
Thanks, Rahul.
Thanks mam
Wow आप वाकई में बहुत achchha कर रही हें . जो जानकारी हमे नहीं थी अपने हमे प्रोविडे कि थैंक्स वंस मोर |
Welcome
Comment: Thank you maim .
aapki ye post mujhe bahut achchhi lagi
mujhe bahut kuchchh seekhane ko mila
Welcome.
Mujhe achha laga ke aap PAN Card ke baare mein kuch jan paye.
Good
thankyou very much mam i have one problems where to submit pan card online riecipt please tell me
to be a lot of thanks by me for shareing your knowledge.
My pleasure..
Thank You Ma’am for this useful information, i have one question. i lost my original PAN card and i don’t even have a xerox copy of it so how can i get or apply for new PAN card?
Aap PAN Card ki website pe ja kar iske liye apply kariye.
sabina g i wanna change my sign and father’s name .how to change it on my PAN card..
i like your all post.
thanks you
You can request for a correction at myutiitsl.com
Bahut Achhi Jankari Thi
——-Thanks———
Thank you mam. PAN Card ke bare me jankari dene k liye dhanywaad. Apka post bahut hi simple sabdo me likha hai jisse har kisi ko samjh me ati hai
Welcome Kaptan
jankari dene ke liye very very thank u mam aap mujhe roj aik-aik karke tips dijiye mam koyonki mai apne manjil hasi kar saku.
thank u mam
Jarur.
Aap bhi humare post ko share karte rahiye.