Processor क्या है और कैसे काम करता है?

Photo of author
Updated:

क्या आप जानते है की ये Computer Processor क्या है (What is Processor in Hindi)? जब भी हम किसी computer के बारे में बात करते हैं तो Processor की बात जरुर हमारे दिमाग में आती है. एक computer किसी processor के बिना मुमकिन ही नहीं है।

हाँ ये बात जरुर ठीक है की किसी किसी processor की efficiency कम होती है तो कुछ की ज्यादा होती है. लेकिन सभी कंप्यूटर के लिए processor होना अनिवार्य है. इस processor के कई नाम है जैसे की CPU, central processor और microprocessor CPU यानि इसका Full Form है Central Processing Unit

यूँ कहे तो ये किसी कंप्यूटर का दिमाग होता है जो सारे गतिविधयों पर नज़र रखे हुए होता है. ये सारे instructions जिसे ये Hardware और Software से पाता है उसे ये handle करता है. देखा जाये तो basically ये एक ऐसा Hardware है जो सारे calculation बहुत जल्दी करता है जब उसे कुछ input मिले तब उसे process करता है और कुछ calculation करने के बाद result निकलता है।

पर क्या आपको पता है की कैसे ये छोटी सी चीज़ इतनी सारी information को अकेले process कर लेती है. तो आज हम इस article Processor क्या होता है और कैसे काम करता है में आप लोगों को में कुछ जानकारी देना चाहता हूँ. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं।

Processor क्या है (What is Processor in Hindi)

Processor कंप्यूटर का एक बहुत ही प्रमुख अंग है. इसे computer का मस्तिस्क भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि computer के भीतर हो रही सारी गतिविधियों की खबर इसके पास होती है, यूँ कहे तो ये ही इन सारी चीज़ों को control करता है. ये एक समय में trillions of Calculation को process कर सकता है।

processor kya hai

ये Software और Hardware के बीच हो रही interpretation को समझ उसे process कर हमें Output देता है. ये सारी devices के अन्दर होता है जैसे Mobile, Tablets, Personal Computers, Laptops. इसे CPU के नाम से भी जाना जाता है।

ये दिखने में एक Square Shaped device है, जिससे की कई metallic, short और rounded Connectors निचे निकले हुए होते हैं. इसे CPU के Socket में ही attach किया जाता है।

बहुत देर चलने के बाद ये थोडा ज्यादा गरम हो जाता है इसी कारण ये heat को निकलने के लिए एक heat sink और Fan इसके ऊपर लगाया जाता है. ये बहुत ही नाज़ुक से चीज़ होती है जिस कारण इसे बड़े ध्यान से Motherboard में लगाया जाता है. ये बहुत से प्रकार के आते हैं जैसे की Intel के Processor i3, i5 और i7 हैं।

History of Processor in Hindi

Intel ने ही दुनिया में सबसे पहले पहला Single-Chip Microprocessor design किया था सन 1971 में. इसे Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था।

ये चिप जिसका नाम था Intel 4004 Microprocessor को कुछ ऐसे ढंग से design किया गया था की एक ही chip में सारे processing function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control को रखा गया था।

धीरे धीरे समय के साथ नयी नयी आविस्कारें हुई जिससे की Computer के डिजाईन में काफी बदलाव आयीं. इनकी कार्य करने की क्ष्य्मता बढ़ गयी और इनकी size कम गयी. अब के दोर में Intel, Processor की दुनिया का बादसाह है. ये हर variety के Processor बनाते हैं लोगों के जरूरतों के अनुसार।

CPU क्या करता है

CPU basically तिन basic काम करता है पहला ये information लेता है, दूसरा ये उसपे कुछ operation करता है और तीसरा calculation के बाद result देता है. लेकिन इन तीनों process को करने के लिए इसे कुछ key Components का use करना पड़ता है।

ALU (Arithmetic and Logic Unit) binary में subtraction और addition करते हैं. इसके साथ वो कुछ logical operation भी करते हैं जैसे AND,NOT and OR, CPU की मदद के लिए।

Control Circuit data traffic को CPU से slower Input/Output devices के तरफ direct करते हैं, ताकि ट्रैफिक का आदान और प्रदान हो सके. Memory Management Unit data के flow को monitor करता है to and from Memory।

Types of CPUs

What is Processor in Hindi

पिछले कुछ वर्षों में CPU के कई प्रकार की आविस्कर हो चुकी है. जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे requirement के अनुसार नए CPU आते गए. पहले processor को पहचानने के लिए number इस्तमाल किया जाता था।

जैसे उदहारण के तोर पे Intel 80486 (486) processor बहुत ही ज्यादा तेज है 80386 processor से. जब से Intel ने Pentium Processor (Technically ये 80586 वाले हैं ) निकला है तब से Processors के नाम कुछ इस प्रकार हैं जैसे Athlon, Duron, Pentium और Celeron।

आजकल तो नाम के साथ साथ इनकी Architecture भी बदल गयी है, आमतोर से अब दो ही प्रकार के Architecture वाले Processor का इस्तमाल काफी किया जाता है जैसे 32 Bit और 64 Bit. इन architecture की बदौलत अब processor की Speed और Capabilities भी काफी बढ़ गयी है।

जैसे AMD Opteron series और Intel Itanium, Xeon Series वाले processor को Server और High-end Station में इस्तमाल किया जाता है. और अगर बात की जाये छोटे device जैसे Smart Phones और Tablets तो वो ARM Processor का इस्तमाल करते हैं. ये processor आम तोर से size में छोटे होते हैं, इन्हें कम Power की जरुरत होती है और ये बहुत ही कम heat पैदा करते हैं।

Processor की Clock Speed क्या है?

इस Clock Speed को clock rate और processor speed भी कहा जाता है. Clock speed उस speed को कहा जाता है जिस speed से microprocessor प्रत्येक instruction को execute करती है या फिर clock का each vibration।

चूँकि CPU को एक fixed number of clock ticks या cycles की जरुरत होती है प्रत्येक instruction को execute करने के लिए. इसलिए जितनी faster आपकी clocks rate होगी, उतनी की faster आपकी CPU भी होगी, या उतनी जल्दी से आपका processor instructions को execute कर सकता है।

Clock Speeds को MHz में मापा जाता है, 1 MHz का मतलब है की 1 million cycles per second, or या फिर GHz, 1 GHz का मतलब है की 1 thousand million cycles per second।

एक general sense में कहें तब जितनी ज्यादा CPU की speed होगी, उतनी ही बेहतर आपका computer perform करेगा. दुसरे components जैसे की RAM, hard drive, motherboard, और number of processor cores (जैसे की dual core or quad core) के ऊपर भी computer speed निर्भर करती है।

ये CPU speed से ये पता चलता है की वो कितने calculations 1 second में कर सकता है. जितनी ज्यादा speed होगी, उतने ज्यादा calculations वो perform कर सकता है, जिससे आपका computer और भी faster run करेगा।

Market में अलग अलग brands के computer processors available हैं, जैसे की Intel और AMD, लेकिन वो सभी समान CPU speed standard का पालन करते हैं, जिससे ये पता चल सके की कोन सा processor कितने speed में run करता है।

Processor में Core क्या है ?

Processor में उनके capacity के अनुसार अलग अलग Core होते हैं. एक सामान्य प्रोसेसर में single core होता है, यानि की वो single cpu होता है. वहीँ Dual Core Processor में दो समान frequency वाले दो processor circuit होते हैं. ये Single Core Processor की तुलना में double speed से काम कर सकता है वो भी बड़ी आसानी से।

फिलहाल Market में अब बहुत से अलग अलग Core के Processor उपलब्ध हैं जैसे की :-

Dual Core में 2 Core
Quad Core में 4 Core
Hexo Core में 6 Core
Octa Core में 8 Core
Deca Core में 10 Core

जिस Processor में जितने ज्यादा Core होगा वह उतना ही सफलता पूर्वक multitasking को पूर्ण कर सकता है।

DESKTOPCore i3Core i5Core i7
No. of cores244
Frequency range3.4-4.2GHz2.4-3.8GHz2.9-4.2GHz
Turbo BoostNoYesYes
Hyper-ThreadingYesNoYes
Cache3-4MB6MB8MB

Processor कैसे काम करता है

Processor के डिजाईन आम तोर से काफी complex होते हैं, और ये company से company बहुत vary करते हैं यहाँ तक की इनकी एक model दुसरे से काफी अलग होती है. अभी मार्किट में दो company जैसे Intel और AMD के processor काफी डिमांड में है।

ये दो कंपनी हमेशा यही कोशिस में लगे रहते हैं की कैसे Processor की performance को ज्यादा बेहतर बनाये वो भी कम जगह और energy इस्तमाल कर. लेकिन इतनी सब architectural differences होने के वाबजूद Processor को मुख्य रूप से चार Process से गुजरना पड़ता है, और तभी जाकर वो instructions को process कर सकते हैं. ये चार process हैं fetch, decode, execute और Write-back. अब में आप लोगों को इन सारे process के बारे में बताऊंगा. ।

1. Fetch

Fetch जैसे की इसका मतलब है किसी चीज़ को लाना. यहाँ Processor Core instructions को retrieve करता है जो की waiting में रहते हैं किसी memory में. पर आजकल के Modern Processor में usually वो instructions पहले से ही wait कर रहे होते हैं Processor Cache में. Processor में एक area होता है जिसे Program Counter कहते हैं जो किसी bookmark के तरह ही काम करता है, जो की processor को ये बात सूचित करता है की कहाँ last instruction खत्म हुई और कहाँ next वाली शुरू हुई.  ।

2. Decode

एक बार instruction Fetch हो गयी तब next process है उसे decode करने का. एक instruction में processor core के कई area होते हैं जैसे arithmetic और जिन्हें processor core को पह्चानना पड़ता है. सभी part में कुछ ऐसा भी होता है जिसे Opcode कहते हैं जो processor को बताता है की क्या करना है उस instruction को इस्तमाल कर के. एक बार Processor ये पहचान ले की उसे क्या करना है तब वो अपने आप ही सारे चीज़ें कर लेता है।

3. Execute

इस step में Processor को पता होता है उसे क्या करना है, और वो actually उसे कार्यकारी करता है. यहाँ actually में क्या होता है ये इस बात पर निर्भर करता है की इसमें Processor Core का कोन सा area use में आता है और इसमें क्या information डाला जाता है. उदहारण के तोर पे Processor किसी arithmetic operation करने के लिए ALU का इस्तमाल करता है. माने की ये operation ALU के भीतर ही होता है. ये unit दुसरे input और output से जुड़ा होता है ताकि ये अपना काम को आसान कर सके और finally हमें हमारा रिजल्ट सही समय में दे सके।

4. Writeback

ये आकिर स्टेप भी कहा जा सकता है जैसे की इसका नाम है इसका काम भी समान है जो की आकिर में पहले किये गए तीनों कार्य का result को memory में प्लेस करता है. ये पता करना की आकिर में output गया कहाँ ये depend करता है की उस समय कोन सी application run हो रही है।

पर ये आम तोर से processor के register में ही होता है क्यूंकि इसकी जरुरत बहुत ही ज्यादा होती है तो quick access के लिए इस यहाँ रखा जाता है।

ये पुरे Process को Instruction Cycle कहा जाता है. जैसे जैसे हम तरक्की कर रहे हैं वैसे वैसे हमारे पास और भी बेहतर Processor आ रहे जो की बहुत ही ज्यादा Fast और powerful हैं. हमारी CPU को कुछ इस प्रकार बनाया गया है की ये बहुत किसी भी कार्य को divide कर देता है ताकि इसे जल्दी से जल्दी process कर सके. और नए आविष्कारों से ये बिलकुल संभव भी लगता है।

Processor की जानकारी

निकट के भविष्य में हमें और भी बेहतर Processor देखने को मिलेंगे. क्यूंकि आजकल सभी Processor की company इसी बात में ज्यादा ध्यान दे रही है की कैसे कम समय में ऐसी Processor  डिजाईन कर सकें जिसे की कम Space और कम शक्ति में भी operate किया जा सके. और ये ज्यादा से ज्यादा efficient हो. अगर हम पहले ज़माने की Processor को आज की design से compare करें तो हम काफी हद तक इस mission में successful हो चुके हैं और उम्मीद है की future में इससे भी ज्यादा efficiency वाली Processor बना सकेंगे।

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Processor क्या है (What is Processor in Hindi) और कैसे काम करता है के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इस  Computer term के बारे में समज आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

आज आपने क्या सीखा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख Processor क्या है (What is Processor in Hindi) और कैसे काम करता है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (68)

  1. Heartly Thank you so much.and your easily explanation in post. i like that please i request you creat on post topics about of python,or linux operating system.i waiting for that.

    Reply
  2. processor kese kaam karta hai iska ek diagram bna k dikha sakte ho plz sir plz my qureay is solve plz sir thank you

    Reply
  3. आप लोगों की मदद करने के लिए हमने एक हिंदी फ़ोरम की शुरुआत की है। इसमें आप अपने सभी सवाल पूछ सकते हैं, वहीं इसका जवाब फ़ोरम में स्तिथ मेम्बर्स और हम देंगे जिन्हें की उस विषय में जानकारी होगी। चूंकि सभी सवालों का जबाव कॉमेंट में देना संभव नहीं है इसलिए ये हमारी एक कोशिश है आपको मदद प्रदान करने की।

    https://ask.hindime.net/

    वहीं इस फ़ोरम में कैसे ज्वाइन करना है उसकी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

    https://youtu.be/XuRw7nqswxY

    Reply
  4. First laptop ka processor intel i3, GHz 2.4 h or Second laptop ka processor intel i5, GHz 1.6 h to Kon se laptop ka processor achha h

    Reply
  5. 80286,80386 and 80486 MICROPROCESSOR ke baare me uska architecture,working flow or sabhi designs ke baare md batayeYe GATE and UPSC and engineering students ko is sabse kathin subject ko samjhne me asaani hogi

    Mera 7 December 2018 ko last back paper h jo abhi tak clear nahi hua h.

    Help me

    Reply
  6. Thnxx sir you are doing a great job for our country by giving such a useful information about modern technology to youth….thnxx a lot…keep it up…we have proud on you.

    Reply
    • Such a great compliment from your side Ankit, it means a lot to us. Hoping to continue our work of educating Indian in their native language. Jai Hind.

      Reply
  7. Sir अगर आप हर topic पे एक general example and कोर(question) लेकर भी समझायेंगे तो ये सोने पे सुहागा वाला काम करेगा

    Reply
  8. thank’s bhai
    you will be a great person of the world. I wish you will do more and more hard word. and get more sucess in your life

    Reply
    • Hello Sanjeev, Processor ya use CPU भी कहा जाता है वो Hardware है और वहीँ OS (Operating System) एक Software है. Processor बहुत सारे chips के मिलने पर बना है और वो एक fixed काम करता है जो की है computation. वहीँ OS आपके Computer की booting और managing का काम होता है. यदि CPU दिमाग है तब OS उसकी आत्मा है.

      Reply
  9. aap jo microprocessor application ke bare me batai hai kya aur bhi jankari mere g mail id pr de saktey hai aapki bahut hamare upr kripa hogi sir pleass sir

    Reply
    • हेल्लो Sonali जी, आगे आपको इनके बारे में और भी articles देखने को मिलेंगे.

      Reply
  10. Bhai yaar ik baat to batao ki in sab processor ki biometric yani history to bata dete kyu ki aaj hi coaching me bataya gya tha

    Reply
    • Hello Anash ji, mein aapko bata dun ki yadi kisi processor mein biometric sensor laga hua hai to usme aapke biometic ki data save ho jati hai, nahi to sabhi processor mein biometric ki history save nahi hoti.

      Reply
  11. motherboard me processor ka 4 pin power plug lagane se woh start nahi hota hai. bas halka sa blink hota hai lekin processor ka 4 pin power plug nikalne par pura mother board start ho jata hai jese led, fan, etc. KYA kharabi hai aur kya karei

    Reply
  12. सच मे आप की जानकारी मुझे बेहद अच्छी लगी मैं हिंदी में आर्टिकल सर्च कर रहा था लेकिन मुझे हर जगह इंग्लिश में ही मिल रहा था लेकिन यह लेख मुझे बहुत पसंद आया!!

    Reply
    • Dhanyawad Aadil ji, mujhe khusi hui ki aapko mera article Processor क्या है और कैसे काम करता है? pasand aaya. Meri hamesha yahi chesta rehti hai ki kaise achhe jankari aap logon ko pradan karun.

      Reply
    • Dhanyawad Rajendra ji, mujhe khusi hui ki aapko mera article Processor क्या है और कैसे काम करता है? pasand aaya. Meri hamesha yahi chesta rehti hai ki kaise achhe jankari aap logon ko pradan karun.

      Reply
  13. Bhai bhut hi badhiya jankari v puri detail ke sath itni badhiya jankari dene ke liye dhanyvaad me kl se hi apke blog se juda hoon aap ye image kahaan se lete ho

    Reply
    • Dhanyawad Raj ji, mujhe khusi hui ki aapko mera article Processor क्या है और कैसे काम करता है? pasand aaya. Meri hamesha yahi chesta rehti hai ki kaise achhe jankari aap logon ko pradan karun. Image ke liye aap Pixabay try kar sakte hain, yahan royalty free hai. Baki sab creative thinking hai image banane ke. aapko image editing thodi bahut aani chahiye achhe picture banane ke liye. Dhanyawad.

      Reply