Quishing Attack क्या है और QR Code Phishing Attack से कैसे बचें?

Photo of author
Updated:

Phishing attacks के बारे में तो आप सभी ने पहले भी सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं Quishing Attack क्या है? Quishing एक प्रकार का phishing attack होता है जिसमें की QR codes का इस्तमाल होता है text-based links के स्थान पर।

जितनी तेज़ी से दुनिया तरक़्क़ी कर रही है उस हिसाब से cybercrime में भी काफ़ी बढ़ोतरी हुई है। आज के समय के cybercriminals नयी नयी tactics और तरीक़ों का इस्तमाल करते हैं attack करने के लिए। जहां पहले ऐसी cyber attacks को चिन्हित करना आसान था वहीं technology के advance हो जाने से इनके तरीक़ों को पहचानना कठिन हो गया है।

आज के समय के Attackers खुद को up to date रखते हैं latest news और technological trends से, ताकि वे इस जानकारी को हथियार बना सकें और उसके अनुसार अपने phishing attacks को तैयार कर सकें। ऐसे में अभी “QR codes” का इस्तमाल होने लगा है ‘quishing’ attacks के लिए। इसमें QR code का इस्तमाल किया जाता है पीड़ित को fake website तक पहुँचाने के लिए।

आज के इस पोस्ट में, हम article Quishing Attack के सभी पहलुओं को समझेंगे की आख़िर QR Code Phishing Attack क्या है, Quishing Attack से कैसे बचें? तो चलिए शुरू करते हैं।

Quishing Attack का मतलब क्या है?

Quishing एक प्रकार का phishing attack है जिसे की QR code phishing भी कहा जाता है क्यूँकि इसमें लोगों को फ़साने के लिए QR code का इस्तमाल किया जाता है। यहाँ QR code को एक चारे के तरह इस्तमाल किया जाता है किसी user को नक़ली website तक ले जाने के लिए।

Quishing QR Code Phishing Hindi

वहीं बाद में उन्हें फिर चालाकी से फँसाया जाता है किसी malware को download करने के लिए और साथ में उनसे जानबूझकर sensitive information भी माँगा जाता है। Quishing Attack में text-based links के स्थान पर QR codes का इस्तमाल किया जाता है वो भी emails, digital platforms या फिर physical items में।

आप Quishing को एक प्रकार का social engineering technique भी कह सकते हैं जिसका इस्तमाल scammers और cybercriminals द्वारा किया जाता है आपको ठगकर आपसे सभी प्रकार की personal information ले जाने के लिए। वहीं इसमें कुछ malware को जानबूझकर आपके device में install किया भी जाता है।

नामQR Code Phishing Attack
अन्य नामQuishing और QRishing
क्या हैएक प्रकार का साइबर अटैक जिसमे कर कोड्स का इस्तेमाल करके लोगों को धोका दिया जाता है
कैसे होता हैअटैकर्स कर कोड गेनेराते करते हैं जो किसी मालिसियस वेबसाइट या फिशिंग साइट पर रेडिरेक्ट करता है. उसेर्स्लोग जब इन QR Codes को स्कैन करते हैं, तो वे फिशर्स के जाल में फंस जाते हैं
उद्देश्यव्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी चुराना, जैसे बैंक विवरण, पासवर्ड
रोकथामअनजान सोर्सेज से आये QR Codes को स्कैन न करें, QR Code के कंटेंट को चेक करें, और ट्रस्टेड कर स्कैनर अप्प्स का यूज़ करें
सामान्य लक्ष्यआम लोग, ऑनलाइन शोप्पेर्स, और वह लोग जो डिजिटल पेमेंट्स करते हैं

Social Engineering Cyberattacks के प्रकार

वैसे तो cyberattacks कई प्रकार के होते हैं। इन सभी attacks में भी एक ही प्रकार के methods का इस्तमाल होता है, लेकिन इसमें जो अंतर होता है वो ये की कैसे attack को deliver किया जाता है।

Sure, here is the information you provided in a two-column table:

Attack के प्रकारDelivery का तरीका
PhishingEmail
SmishingSMS
VishingPhone Call
QuishingQR Code

QR Phishing Attack कैसे काम करता है?

Quishing Attack में जो मुख्य hook का इस्तमाल होता है वो होता है “QR codes“। इन्हीं QR codes का इस्तमाल लोगों को फ़साने के लिए किया जाता है। जब आप अपने Smart Device से इन QR code को scan करते हैं तब ये आपको link कर देता है किसी malicious websites के साथ या फिर आपको prompt करता है कोई file download करने के लिए।

जैसे ही आप ऐसी file download करते हैं जो की ख़ास तोर से design की गयी होती है आपके online activities को monitor करने के लिए, आपके sensitive details को चुराने के लिए या फिर आपके device के ऊपर सम्पूर्ण access प्राप्त करने के लिए, तब अपने आप ही आप इनके चंगुल में फँसते जाते हैं।

अब उनके पास आपका पूरा access होता है और वो जैसे चाहें आप से वो कम करवा सकते हैं। एक बात आपको जाननी होगी की ये Malicious websites हुबहू वैसे दिखते हैं जैसे की एक Original Website दिखायी पड़ती है। असल में ये जानबूझकर ऐसी Site का निर्माण करते हैं।

QR Code Phishing Attack से कैसे बचें?

अब जब की आपको Quishing Attack के विषय में मालूम पड़ गया है चलिए अब जानते हैं की कैसे आप खुद को Quishing Attack से बचा सकते हैं।

  • कभी भी किसी अपरिचित source से QR code को scan न करें।
  • अगर आपको कहीं किसी trusted sources के via कोई QR code प्राप्त होती है तब आपको एक बार ज़रूर से उसे दुबारा confirm कर लेना चाहिए।
  • खुद को हमेशा alert रखें phishing campaigns से, जो की आपको किसी प्रकार की urgency या फिर appeals वाले emotions प्रदान करती है जैसे की sympathy या डर या शौक़ आदि। .
  • आपको ऐसी website से दूर रहनी चाहिए जो की केवल HTTP का इस्तमाल करती है HTTPS के स्थान पर।
  • कभी भी किसी unfamiliar या shortened links पर click न करें।
  • ऐसी QR code से बचें जो की आपको ऐसी site पर ले जाते हैं जो की आपको आपके personal information, login credentials या payment के बारे में पूछती हैं।
  • अपने Passowords को समय समय में बदलना चाहिए जिससे आप खुद को ज़्यादा secure रख सकते हैं।
  • हमेशा दूर रहे किसी भी प्रकार के apps या files को download करने के लिए वो भी QR codes के इस्तमाल से, बल्कि आपको हमेशा trusted app store या website से ही ऐसा करना चाहिए।
  • अपने दोस्तों, परिवार वालों को इस QR Codes से हो रहे cyber crimes के बारे में अवगत कराओ।

क्या Quishing Attack से हमारे Privacy को ख़तरा है?

जी हाँ, Quishing Attack से आपका पूरा privacy इन attackers के पास चला जाता है।

खुद को QR Phishing Attack से कैसे बचाएँ?

आप खुद को QR Phishing Attack से बचाने के लिए ऊपर दी गयी सभी जानकारी का पालन कर सकते हैं।

आज क्या सीखने को मिला?

आज आपको जानने को मिला Quishing Attack (QR Code Phishing Attack) क्या है? उम्मीद है आपको ये सभी जानकारी ज़रूर से पसंद आयी होगी। ये आज के समय में काफ़ी ज़्यादा महत्वपूर्ण है क्यूँकि लोगों का इससे काफ़ी नुक़सान हो रहा है। इसलिए यदि आप इसके बारे में जननेग तब आप भी दूसरों को इस विषय में बता पाएँगे।

यदि आप भी ऐसी ही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको भी इस blog को अवस्य से follow करना चाहिए। इससे आप भी खुद को जागरूक रख सकते हैं। तो चलिए मिलते हैं आपसे एक नयी जानकारी के साथ, तब तक के लिए हंसते रहें मुशकराते रहें।

Leave a Comment